Saturday, December 6, 2014

--------हंसना मना है---------

एक मारवाड़ी का परीक्षा पेपर चल रहा था।
मैडम बहुत सख्त थी इसलिए नकल मारने का कोई
मौका नहीं दे रही थी।
मारवाड़ी ने एक पर्ची मैम को दी, तो मैडम पूरे पेपर के दोरान
कुर्सी पर ही बैठी रही।

सबने खूब नकल मारी।
सभी बच्चों ने पूछा:" अरे ! मारवाड़ी तूने पर्ची में ऐसा क्या लिखा था? . .

मारवाड़ी बोला :- मेने लिखा था "मैडम
जी आपकी सलवार पीछे से फटी हुई है। ....

नोट---
बाजरी की रोटी खाओ और दिमाग तेज पाओ
जय मारवाड़
जय राजस्थान 😆😆😆😆😆😆😆

No comments:

Post a Comment