Saturday, December 6, 2014

 गम के तूफा ने हमें भी ना छोड़ा ,
हमने तेरा हाथ तो छोड़ा मगर दिल नही तोड़ा ,
आँखे भीगी नही तो क्या ,
मगर दिल पसीज ही गया ,
तुम चले गये ,हमें छोड़ कर ,
मगर तेरी यादों ने हमें नही छोड़ा ||



लोग कहते हैं ज़मीं पर
किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह
किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता……….!!
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता……..!!
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत
ना होती
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम
जैसा नहीं मिलता…!!



 चाँद ने चांदनी को याद किया
रात ने सितारो को याद किया
हमारे पास न तो चाँद है न चांदनी
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया ………….

No comments:

Post a Comment