Sunday, October 5, 2014

एक बार एक कसाई बकरी को काट
रहा था और बकरी हंस रही थी ..

तब कसाई ने कहा-मैं तुझे मार रहा
हूँ तो तू हँस क्यों रही है ?

तब बकरी ने ऐसा जवाब दिया की
कसाई के हाथ से तलवार छूट गयी

बकरी ने कहा-मैं तो अपनी पूरी
ज़िन्दगी घास खा कर रहती हूँ,

तब भी मुझे इतनी दर्दनाक मौत
मिल रही है,मैं तो उस इंसान का
नसीब सोच के हँस रही हूँ

की जो मुझे काट कर खाता है
उसका क्या होगा ??

    भगवान महावीर स्वामी
    !! जीओ और जीने दो !!

No comments:

Post a Comment