Sunday, October 5, 2014

लड़के को स्कूल में बहुत डाँट पड़ी
घर आ के उसने ऊपर देखा और बोला -
है भगवान .. इस टीचर कि जुबान कट जाये ...
.
दूसरे दिन लड़का स्कूल गया ..
तो पता चला टीचर कि जुबान कट गई
.
अगले दिन किसी लड़के से लड़ाई हो गई
घर आया और ऊपर देखकर बोला
है भगवान ..इस सुनिल के हाँथ तोड़ दे ...
.
अगले दिन बच्चा फिर स्कूल गया
तो देखा के सुनिल के हाँथ में प्लास्टर बंधा था ...
.
एक दिन लड़के के बाप ने लड़के को किसी बात पर
ठोक दिया ..
लड़के ने ऊपर देखा और रोते हुए कहा ..
है भगवान मेरे बाप को उठा ले .. हर बात पर
लतियाता रहता है
.
लड़का अगले दिन स्कूल से वापस घर आया ..
देखा तो उसके बाप को कुछ नहीं हुआ था ..
.
लड़का -: मा कहा है ..
.
बाप - : आज पड़ोस वाले खान अंकल कि डेथ
हो गई है
तो उनके यहाँ गई हैं ...
जिसको समझ में आया share
बांकी लोग POGO देखो

No comments:

Post a Comment