Sunday, September 21, 2014

आखिर तक पढ़ना 
⏰1 मीनट लगेगा
एक बालक अपने
माँ-बाप की खूब सेवा किया करता था
💞उसके दोस्त उससे भी कहते कि
अगर इतनी सेवा तुमने
भगवान की की होती तो तुम्हे
भगवान मिल जाते !
लेकिन इन सब चीजो से
अनजान वो अपने
माता पिता की सेवा करता रहा !
एक दिन उसकी माँ बाप की
सेवा-भक्ति से खुश होकर
भगवान धरती पर आ गये !
उस वक्त वो बालक अपनी
माँ के पाँव दबा रहा था !
🌲भगवान दरवाजे के बाहर से बोले-
दरवाजा खोलो बेटा
मैं तुम्हारी माता-पिता की सेवा से
💖प्रसन्न होकर तुम्हे
🌳वरदान देने आया हूँ !
💞बालक ने कहा -
इंतजार करो प्रभु
मैं माँ की सेवा मे लगा हूँ !
भगवान बोले -
देखो मैं वापस चला जाऊँगा!
बालक ने कहा -
आप जा सकते है
भगवान मैं सेवा बीच मे
🌲नही छोड़ सकता !
कुछ देर बाद
🌳उसने दरवाजा खोला तो
क्या देखता है
भगवान बाहर खड़े थे !
भगवान बोले -
लोग मुझे पाने के लिये
कठोर तपस्या करते है
पर मैं तुम्हे सहज ही मे मिल गया
💖पर तुमने
मुझसे प्रतीक्षा करवाई !
💞बालक ने जवाब दिया -
हे ईश्वर जिस माँ बाप की सेवा ने
आपको मेरे पास आने को
मजबूर कर दिया
💕उन माँ बाप की सेवा बीच मे छोड़कर
मैं दरवाजा खोलने कैसे आता !
यही इस जिंदगी का सार है !
🌲जिंदगी मे हमारे
माँ-बाप से बढ़कर कुछ नही है !
🌳हमारे माँ-बाप ही
हमे ये जिंदगी देते है !
यही माँ-बाप अपना
पेट काटकर बच्चो के लिये
अपना भविष्य खराब कर देते है
इसके बदले
हमारा भी ये फर्ज बनता है कि
हम कभी उन्हे दुःख ना दे !
उनकी आँखो मे
💖आँसू कभी ना आये
चाहे परिस्थिति जो भी हो
💞प्रयत्न कीजियेगा!


धन्यवाद दोस्तों
 आपका आभारी रहुगा 

. . . . . एक प्यारी सी कविता . . . . .

              " वक़्त नहीं "

हर ख़ुशी है लोंगों के दामन में,
पर एक हंसी के लिये वक़्त नहीं.

दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िन्दगी के लिये ही वक़्त नहीं.

सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं ..

सारे नाम मोबाइल में हैं ,
पर दोस्ती के लिये वक़्त नहीं .

गैरों की क्या बात करें ,
जब अपनों के लिये ही वक़्त नहीं.

आखों में है नींद भरी ,
पर सोने का वक़्त नहीं .

दिल है ग़मो से भरा हुआ ,
पर रोने का भी वक़्त नहीं .

पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े, की
थकने का भी वक़्त नहीं .

पराये एहसानों की क्या कद्र करें ,
जब अपने सपनों के लिये ही वक़्त नहीं

तू ही बता ऐ ज़िन्दगी ,
इस ज़िन्दगी का क्या होगा,
की हर पल मरने वालों को ,
जीने के लिये भी वक़्त नहीं ....

Nazar aur Naseeb ka Kuch Aisa Ittefaq hai
ki.......

Nazar Ko Aksar Wahi Cheez Pasand Aati Hai Jo Naseeb Mein Nahi Hoti !!
 aur
Naseeb Me Likhi Cheez Aksar Nazar Nahi Aati...


BEAUTIFUL LINE
"Kismat Pehle Hi Likhi Ja Chuki Hai ....
to
Koshish Karne Se Kya Milega?"
.
Best Answer ever :-
"Kya Pata Kismat Mein Likha Ho
 ki
"KOSHISH SE HI MILEGA"...

Zindagi Main Kuch Khona Pade To Yeh Do Lines Yaad
Rakhna.....!!!!!
"Jo Khoya Hai Us Ka Ghum Nahi!
"Lekin Jo Paaya Hai Wo Kisi Sey Kam Nahi!
Jo Nahi Hai Wo Ek Khawab Hai
Aur
Jo Hai Wo Lajwab Hai.........

Nice Line....
Insan kheta Hai k Paisa Aye To ,
Mai Kuchh Kar K Dikhau,
Aur
Paisa Kheta Hai K Tu Kuchh Kar K Dikha To,
Mai Aau.

कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय कुछ लोग

आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं।


घर पर खेत में खड़ा बच्चा आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देखकर उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय हवाई जहाज का पायलट खेत ओर बच्चे को देख घर लौटने का सपना देख रहा होता है।

यही जिंदगी है। जो तुम्हारे पास है
उसका मजा लो।

अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो
अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन
सिर्फ गरीब बच्चे ऐसा करते दिखाई देते हैं।

अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी बिना सिक्युरिटी के नजर आते।

परन्तु जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।

अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ सबसे सफल होती।

जबकि इनके तलाक होते हीं रहते हैं

इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी सभी के लिए खुबसुरत है...
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ...
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...

सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं हैं...

साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल हो रहा था...

प्रोफेसर ने 1 चूहे के लिए एक तरफ केक और दूसरी तरफ चुहिया रख दी...

चूहा फ़ौरन केक कि तरफ लपका

दूसरी बार केक को बदल के रोटी रखी...

चूहा रोटी कि तरफ लपका

कई बार फ़ूड-आइटम्स बदले मगर चूहा हर बार फ़ूड कि तरफ भागा.

प्रोफेसर: so students, its proved कि hunger is bigger need than girls.....

इतने में लास्ट बेंच से रणछोर दास छांचड़ बोला: सर, 1 बार चुहिया बदल के भी देख लो, हो सकता है वो उसकी "बीवी" हो...😆
                              


: इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन मे बस जाए,सांस भी लो तो खुश्बू उसी की आए, प्यार का नशा आँखो पे ऐसा छाए, बात कोई भी हो,पर नाम उसी का आए


 इश्क के सहारे जिया नहीं करतेगम के प्यालों को पिया नहीं करतेकुछ नवाब दोस्त हैं हमारेजिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते



 बिकता है गम इश्क के बाज़ार में लाखों दर्द छुपे होते हैं एक छोटे से इंकार में हो जाओ अगर ज़माने से दुखी तो स्वागत है हमारी दोस्ती के दरबार में


दोस्त को भूलना ग़लत बात है. उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है. अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है, अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा -""क्या बात है"


LuV STORY OF DOCTOR:

I was in 12th
She was in 12th
I love her - she love me    

I got MBBS
She got BCOM                              
 I was doing MBBS
She got MBA

I was preparing 4 MD entrance
She got married💔

I m doing MD
She's d mother of 2 children

I got PH.D
Her daughter is in 1st stndrd,

I became DOCTRATE
Hr daughtr passd 10th,

I hav joined job.
Hr Daughtr joined College.

The Greatest irony-
Today is my ENGAGEMENT
& Her daughter also got married today
.
Agle Janam Sala Commerce hi Lunga....!


FORWRD 2 all
 "C0MMERCE" studnts N Make them realise " C0MMERCE IS BETER THAN SCIENCE." 😝😝😝👌👌👌👌👌👌🔜🔜

मस्जिद तो हुई हासिल हमको,
खाली ईमान गंवा बैठे ।

मंदिर को बचाया लड भिडकर ,
खाली भगवान गंवा बैठे ।

धरती को हमने नाप लिया,
हम चांद सितारों तक पहुंचे ।

कुल कायनात को जीत लिया,
खाली इन्सान गंवा बैठे ।

मजहब के ठेकेदारों ने..
आज फिर हमे युं भडकाया ।

कि काजी और पंडित जिन्दा थे,
हम अपनी जान गंवा बैठे ।

😛😛😛 चला सुखी होऊया 😛😛😛

😛 रोज दहा ते तीस मिनिटे मोकळ्या हवेत चाला आणि हो! अगदी सुहास्यवदनाने.
😛 रोज किमान दहा मिनिटे स्तब्ध…शांत राहा. एका जागी! शांत!
😛 रोज ७ तास शांत झोप काढा. शांत झोप…सुखाचा मूलमंत्र!
😛 जगताना तीन गोष्टी नेहमी लक्षात ठेवा, स्फूर्ती, उत्साह आणि दिलदारी.
😛 रोज थोडे तरी खेळा. मनोविनोदन होईल.
😛 गेल्या वर्षापेक्षा मी थोडीतरी अधिक पुस्तके वाचीन असा निश्चय करा.
😛 खूप मुबलक पाणी प्या. पाणी म्हणजे जीवन!
😛 फळे, फळभाज्या, पालेभाज्या असे शेतातले, बागेतले, डोंगरावरले पदार्थ रोज पोटात जाऊ देत. थोडे समुद्रातलेही! तन सुखी तो मन सुखी!
😛 जरूर लक्षात घ्या की सकाळचा नाश्ता राजासारखा, जेवण राजकुमारासारखे नि रात्रीचे जेवण मात्र भिकाऱ्यासारखे असावे! म्हणजे काय राव? नाश्ता दमदमीत. दुपारची जेवण राजस; पण रात्रीचे जेवण मात्र अगदी अगदी थोडे, पुरते तेवढेच. कारण झोपेत कुठलीच शारीरिक हालचाल नसते.
😛 रोज ध्यानधरणा करा. प्रार्थना करा. आपल्या धावपळीच्या, दगदगीच्या जीवनांत तेच एक इंधन आहे जे सुख-शांती-समाधान देईल.
😛 जागेपणी स्वप्न बघा. त्याचा ध्यास घ्या. त्यांच्या पूर्तीसाठी प्रयत्न करा.
😛 खूप आनंदी राहा. हसून खेळून, मिळून मिसळून! आप चंगा… तो जग चंगा.
😛 एक नियमच करून टाका. रोज मी किमान तीन लोकांच्या ओठांवर स्मितहास्य फुलवेन.
😛 आपले चैतन्य, आपली बहुमोल ऊर्जा लोकांबद्दल वायफळ बोलण्यात, त्यांची कुचेष्टा करण्यात वाया घालवू नका.
😛 ज्या गोष्टी आपल्या अखत्यारित नाहीत, ज्या परिस्थितीस तुम्ही बदलू शकत नाही त्याबद्दल दुःख करीत बसू नका. त्यापेक्षा माझे वर्तमान कसे सुधारता येईल, ते पहा.
😛 ७० वर्षांवरील वृद्ध माणसे आणि ६ वर्षांखालील छोटी मुले यांच्यासमवेत दिवसातील थोडातरी वेळ नियमित घालवा. वृद्धांना जगण्याची उमेद द्याल नि छोट्यांकडून ऊर्जा घ्याल!
😛 हे जीवन फार छोटे आहे. दुसऱ्याचा हेवा, मत्सर, द्वेष करण्याइतके खचितच मोठे नाही.
😛 स्वतःचा फार गंभीरपणे विचार करू नका. इतरांना तुमची काही पडलेली नाही. ते तुमचा इतका विचार अजिबात करीत नाहीत.
😛 भूतकाळातील अप्रिय घटना विसरून जा. आपल्या जोडीदाराला त्याच्या भूतकाळातील चुकांसाठी टोकणे, चटकन लागेलसे बोलणे, टोचत राहणे सोडून द्या. त्यामुळे आपला जोडीदार पुन्हा पुन्हा दुखावला जाईल आणि आपले वर्तमान बिघडेल. त्याचे काय हो! सो? लॉक द पास्ट, एन्जॉय द प्रेझेंट!
😛 रोज विद्यार्थी शाळेत जातात. जीवन ही आपली शाळा समजा. एनी प्रॉब्लेम? अहो तो बीजगणिताचा तास समजा. एखादा प्रॉब्लेम नाही सुटला तरी तास संपतो! संपते ना? पण त्यातून आपण काहीतरी धडा शिकतोच! तसेच जीवन आहे. काही समस्या सुटत नाहीत; पण त्यातून मिळालेल्या धड्याने आपण शहाणे होतो हेही नसे थोडके!
😛प्रत्येक वेळी तुम्हीच कसे जिंकणार? इतरांनाही थोडी संधी द्या .
😛 दुसऱ्याच्या आयुष्याशी आपली तुलना नको. त्याचे वरवरचे सुखविलास पाहून मत्सरग्रस्त होऊ नका. तो आतून काय 'भोगतोय', काय 'सोसतोय' ते तुम्हास कोठे ठाऊक आहे?
😛 क्षमाशस्त्र ज्याचे हाती त्यास काय तोटा? आनंदाच्या वाटा शोधा आनंदाच्या वाटा!…क्षमाशील झालात की सुखाची रांगोळी आपल्याच दारात!…
😛 दुःखाचे, तणावाचे दिवस आहेत? संपतील राजा! परिस्थिती कायम बदलत राहाते. लाल सिग्नल नंतर हिरवा येतोच की!
😛 तुमच्या आयुष्यातला सर्वोत्तम काळ अजून यायचा आहे! हे धरा मनी. पहा… कसे आशादायी नि प्रसन्न वाटेल.
😛 तुमचे कुटुंब तुमचा सर्वात मोठा आधारस्तंभ आहे. त्यांना प्राधान्य द्या.
😛 काय वाटेल तो पसंग येवो! धैर्य सोडू नका. उठा, उत्तम वेश परिधान करा व धैर्यांने जगास सामोरे जा.
😛 तुमचा आत्मा सुखी आहे! मग तुम्ही दुःखी? का? कशासाठी? सुखी राहा.
😛 हे सारं आवडलं ना? मग आपल्या आवडत्या मित्रांना कळवा जरूर! मला हा सुखाचा संदेश माझ्या आवडत्या मित्रानेच पाठवलायजो मी आवडत्या वाचकांपर्यंत पोहोचविलेला आहे..
बी हॅप्पी! 
If u can convince a female in less than 5 minutes then she is ur mom.

If u can convince a female in 15 minutes then she is ur sister.

If u can convince a female in 30 minutes then she is ur daughter.

If u can convince a female in 1 hour then she is ur girl friend.

If u can convince a female in 3 hour then she is ur lover.

And ultimately

If u can't or don't get a chance to convince a female then she s ur wife.


 मनुष्य कितना मूर्ख है |
प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
.........और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
क़दर किरदार की होती है,
वरना...
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है

एक गाँव में एक चौधरी के बेटे छेदामल की बड़ी मुश्किल से 40 वर्ष की आयु में 20 वर्ष की लड़की से शादी हो गयी.

शादी के बाद छेदामल जी दुल्हन को घर ले आये किन्तु दुल्हन छेदामल के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी यहाँ तक की नाम भी नहीं. और

अगले दिन दुल्हन घूंघट लटकाए शरमाई हुई बैठी थी और मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई.

एक बुजुर्ग औरत आई, घूंघट उठाया और बोली - "बहु तो ठेर सोहनी हैं पर छेदा बड़ा हैं"
दुल्हन चौंकी, सकुचायी पर चुप रही

दूसरी औरत आई, घूंघट उठाया और बोली - "बहु तो सोहनी हैं पर छेदा बड़ा हैं"
दुल्हन फिर चौंकी, सकुचायी पर चुप रही

तीसरी औरत आई, घूंघट उठाया और बोली - "बहु तो चोक्खी हैं पर छेदा बड़ा हैं"
दुल्हन गुस्सायी और "हूं हूं हूं "

चौथी औरत आई, घूंघट उठाया और बोली - "बहु तो चाँद का टुकड़ा हैं पर छेदा बड़ा हैं"
दुल्हन गुस्सायी और "हूं हूं हूं हूं हूं हूं "

पांचवीं औरत आई, घूंघट उठाया और बोली - "बहु तो बढ़िया हैं पर छेदा बड़ा हैं"

दुल्हन ने घूंघट उतार कर पीछे फेंका और जोर से गुर्रायी - "छेदा बड़ा हैं ! छेदा बड़ा हैं !! छेदा बड़ा हैं !!! "

और लहंगा सर तक ऊपर उठा के बोली - "गौर से देख लो अभी तो सील भी नहीं टूटी"

Day 1

👦: Dad aapko mere school bulaya hai
👨: kya hua?

👦: Math teacher ne pucha 7x9 kitne
 main bola 63
👨: toh...
👦: tab usne pucha 9x7.. Kitne
👨: to chutiye isme kya antar hai?
👦: maine bhi usko yahi pucha
👨:😳

Day 2:
👦: Dad aap mere school gaye they
👨: Na
👦: OK good kyuki mera zym teacher b aapse mikna chahta hai
👨: ab kya hua😞😞
👦: usne mujhe pehle kha apna right hand uthao, fir left hand, fir right leg or fir left leg...
👨: To ab kya tu apne lode pe khada hoga?
👦: Maine bhi same yahi kaha
👨:😳

Day 3
👦: Dad aap mere school gaye k nahi?
👨: Nhi kyuy?
👦: 😡 mujhe nikal diya gya hai..
👨: ab kya kar dia beta tune?
👦: mujhe aaj principle k office bulaya gya.. Maine dekha waha mere math teacher, zym teacher or hamari dance teacher bhi khadi thi...
👨: dance teacher kya waha Ma chuda rahi thi?
👦:😝 maine bhu ander ghuste hi ye pucha....

रोजी एक बदसूरत लड़की थी, उसका कभी कोई बायफ्रेंड नहीं बना. जिससे उसे बहुत टेंशन थी . तो वो मदद के लिए पंडित के पास गयी।
पंडित उसे समझाने के लिए बोला - रोजी ,इस जन्म में तो तेरा कल्याण नहीं हो सकता, पर मरने के बाद तेरी सारी इच्छाएँ पूरी होंगी।
रोजी बहुत खुश हुई और उसने मरने का फैसला किया और पास के ही फ्लाई ओवर से कूंद गयी,

किस्मत से वो केलो🍌🍌 से भरे एक ट्रक में गिरी और बेहोश हो गयी, जैसे ही उसे होश आना शुरू हुआ, उसने आस पास हाथ फिराया ,मारे ख़ुशी के बड़बड़ाने लगी- एक एक करके आओ प्लीज एक एक करके....

सास ने नई-नवेली बहू
को घर की व्यवस्था
समझाते हुए कहा,
"देखो, मैं इस घर की
गृहमंत्री हूं,
लेकिन साथ ही
वित मंत्रालय भी
संभालती हूं...
तुम्हारे ससुर घर के
विदेशमंत्री है।
मेरा बेटा और तुम्हारा पति
आपूर्ति मंत्री है
एवं मेरी बेटी और तुम्हारी ननद
योजना मंत्री है...
अब तुम ही बताओ,
तुम कौन-सा विभाग
लेना पसंद करोगी...?"
-
-
-
-
-
बहू ने मुस्कुराते हुए
तपाक से जवाब दिया:
जी,
मैं तो विपक्ष में बैठूंगी...

Dost kya khoob, Wafaon ka sila dete hain..
Har naye mor pe, Ek zakham naya dete hain..

Tum se to khair, Ghadi bhar ki mulaqat rahi..
Log sadiyon ki rafaqat ko Bhula deti hai..



Kaise mumkin hai, Dua bhi na ho, Aur Dil bhi jale..
Chot parti hai to Patthar bhi Sada Dete hai..

 Kon Hota Hai, Musibat mein, Kisi ka aye dost..
Aag Lagti hai toh Patte bhi Hawa deti hai..

 Jin pe hota hai bahut, Dil ko bharosa Tabish..
Waqt parne pe wohi log daga dete hai..

यह जिस्म तो किराये का घर है…
एक दिन खाली करना पड़ेगा…||
सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ …
रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा…।।
वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी
समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा…||
मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी…
सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा…||
ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू…
एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा…||

A female secretary got an expensive pen as a gift from her boss.

She sent him a 'Thank you note' by email.

Boss’s wife read the email and filed for divorce.

The email said: Your penis wonderful and I enjoyed using it last night. It has extra ordinary smooth flow and a firm stroke. I loved its perfect size and grip. Felt like I was in heaven when using it.Thanks a lot.
"Moral: A "space" is an essential part of English grammar.😂😂😂😂😂

Saturday, September 20, 2014

-हरिवंशराय बच्चन
Lovely message :

कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती है...

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...

जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
और

जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई
और
खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,

शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।

"झोंपड़ी और महल में इतना ही फर्क होता है..,

झोंपड़ी पर लिखा होता है " सुस्वागतम ",
महल पर लिखा होता है " कुत्ते से सावधान "

रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये।

ये कफन, ये जनाज़े, ये कब्र, सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना हो...!!

ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा थे तो तैरने न दिया
और
मर गए तो डूबने न दिया . .

क्या बात करे इस दुनिया की" हर शख्स के अपने अफसाने हे""

जो सामने हे उसे लोग बुरा कहते हे"
जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते है.

सरदार ने एक राह चलती अजनबी कुड़ी से कहा- आपने पहचाना मुझे?
लड़की- आप कौन हो?
सरदार- मैं वही हूँ जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था। 

🔷ख़ैर, इस तरह पहचान हुई और Sardar ji को girlfriend मिली। 

Sardar ji की G.F. romantic mood में:-
आज मेरे घर कोई नहीं है,... आ जाओ। 
Sardar ji:- पागल, तू मेरे घर आ जा। यहाँ हम सारे हैं, तेरा दिल लग जाएगा। 

Once, Sardar ji got an SMS from his Girlfriend - "I Miss You". 
Sardar ji ने बहुत सोच कर, दो घंटे बाद reply भेजा- "I Mr.You". 

सरदार जी ने एक नम्बर dial किया।
दुसरे end पर किसी लड़की ने recieve किया।
Sardar ji- Hello! कौन?
Girl- मैं, सीता।
Sardar ji- ओए यार, ये तो अयोध्या लग गया। Sorry, माते। 

सरदार लड़की वालों के यहाँ रिश्ता ले कर पहुँचा।
माँ-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है। 
सरदार बोला- कोई बात नहीं जी,... हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे। 

🔷अच्छी बात तो ये रही कि दोनों आज एक दुसरे के साथ happy married life गुज़ार रहे हैं। 

Sardar ji की अपनी कार थी। कार के नीचे एक कुत्ते को लेटा देखा तो उसे बाहर खींचते हुए कहा- 'निकल बाहर,.. बड़ा mechanic बनता है। 

सरदार ऑफिस जाने निकला तो पत्नी प्यार से बोली:- 'See you in the evening.' 
Sardar (गुस्से में):- धमकी किसे दे रही है? मैं भी तुझे देख लूँगा। 😤

एक बार Sardarni wrote a msg. to sardar ji:-
'घर कब आ रहे हो? Message करके बताओ।' 
Sardar ji sent msg. to her:- 'नहीं बता सकता...
message free नहीं है।' 

एक दिन Sardar ji के घर चोर आ गया।
सरदार जी ने देख लिया तो चोर भागा। सरदार भी चोर के पीछे भागा।भागते-भागते चोर से आगे निकल गया और बोला- 'एक तो चोरी,.. ऊपर से हमसे रेस! 😛

Public toilet में लिखा था "दुनिया चाँद पे पहुँच गई, और तू यहीं बैठा है!"
Sardar नीचे लिख के आया "बस धो के जा रहा हूँ।" 

Sardar की बेटी :- Papa कल आपके घर से एक member कम हो जाएगा।
Next day sardar की बेटी भाग जाती है।
Sardar:- लड़की ने काम तो ग़लत किया,...
पर थी वो ज्योतिष। 😎

Sardar (Police station जा कर बोला):- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
Inspector: कौन दे रहा है?
Sardar:- BSNL वाले। कहते हैं,.. bill नहीं भरा तो काट देंगे।😧

Sardar का सर फट गया।
Dr.:- ये कैसे हुआ?
Sardar:- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, "कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।" 😇

Sardar को एक party का invitation मिला, जिसमें लिखा था 'Only Pink Tie'.
Sardar वहाँ गया तो उसने देखा के लोगों ने pant-shirt भी पनी थी। 😬

Nice Story

अमेरिका की बात हैं. एक युवक को व्यापार में बहुत नुकसान उठाना पड़ा.

उसपर बहुत कर्ज चढ़ गया, तमाम जमीन जायदाद गिरवी रखना पड़ी . दोस्तों ने भी मुंह फेर लिया,

जाहिर हैं वह बहुत हताश था. कही से कोई राह नहीं सूझ रही थी.

आशा की कोई किरण दिखाई न देती थी.

एक दिन वह एक park में बैठा अपनी परिस्थितियो पर चिंता कर रहा था.

तभी एक बुजुर्ग वहां पहुंचे. कपड़ो से और चेहरे से वे काफी अमीर लग रहे थे.

बुजुर्ग ने चिंता का कारण पूछा तो उसने अपनी सारी कहानी बता दी.

बुजुर्ग बोले -” चिंता मत करो. मेरा नाम John D. Rockefeller है.
मैं तुम्हे नहीं जानता,पर तुम मुझे सच्चे और ईमानदार लग रहे हो. इसलिए मैं तुम्हे दस लाख डॉलर का कर्ज देने को तैयार हूँ.”

फिर जेब से cheque book निकाल कर उन्होंने रकम दर्ज की और उस व्यक्ति को देते हुए बोले, “नौजवान, आज से ठीक एक साल बाद हम ठीक इसी जगह मिलेंगे. तब तुम मेरा कर्ज चुका देना.”

इतना कहकर वो चले गए.

युवक shocked था. Rockefeller
तब America के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे.

युवक को तो भरोसा ही नहीं हो रहा था की उसकी लगभग सारी मुश्किल हल हो गयी.

उसके पैरो को पंख लग गये.

घर पहुंचकर वह अपने कर्जो का हिसाब लगाने लगा.

बीसवी सदी की शुरुआत में 10 लाख डॉलर बहुत बड़ी धनराशि होती थी और आज भी है.

अचानक उसके मन में ख्याल आया. उसने सोचा एक अपरिचित व्यक्ति ने मुझपे भरोसा किया,

पर मैं खुद पर भरोसा नहीं कर रहा हूँ.

यह ख्याल आते ही उसने चेक को संभाल कर रख लिया.

उसने निश्चय कर लिया की पहले वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगा,

पूरी मेहनत करेगा की इस मुश्किल से
निकल जाए. उसके बाद भी अगर कोई चारा न बचे तो वो cheque use करेगा.

उस दिन के बाद युवक ने खुद को झोंक दिया.

बस एक ही धुन थी,

किसी तरह सारे कर्ज चुकाकर अपनी प्रतिष्ठा को फिर से पाना हैं.

उसकी कोशिशे रंग लाने लगी. कारोबार उबरने लगा, कर्ज चुकने लगा. साल भर बाद तो वो पहले से भी अच्छी स्तिथि में था.

निर्धारित दिन ठीक समय वह बगीचे में पहुँच गया.

वह चेक लेकर Rockefeller की राह देख रहा था

की वे दूर से आते दिखे.

जब वे पास पहुंचे तो युवक ने बड़ी श्रद्धा से उनका अभिवादन किया.

उनकी ओर चेक बढाकर उसने कुछ कहने के लिए मुंह खोल ही था की एक नर्स भागते हुए आई

और

झपट्टा मरकर वृद्ध को पकड़ लिया.

युवक हैरान रह गया.

नर्स बोली, “यह पागल बार बार पागलखाने से भाग जाता हैं

और

लोगो को जॉन डी . Rockefeller के रूप में cheque बाँटता फिरता हैं. ”

अब वह युवक पहले से भी ज्यादा हैरान रह गया.

जिस cheque के बल पर उसने अपना पूरा डूबता कारोबार फिर से खड़ा किया,वह

फर्जी था.

पर यह बात जरुर साबित हुई की वास्तविक जीत हमारे इरादे , हौंसले और प्रयास में ही होती हैं.
हम सभी यदि खुद पर विश्वास रखे तो यक़ीनन

किसी भी असुविधा से, situation से निपट सकते है.


" हमेशा हँसते रहिये,
एक दिन ज़िंदगी भी
आपको परेशान
करते करते थक जाएगी ।"

पत्नी का पत्र! 

             गांव में एक स्त्री थी । उसके पति फ़ौज मे कार्यरत थे। वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा ।

इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।

तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:

देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-

               मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।

                   आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को । नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है दादाजी ने । शराब की लत लगाली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे । भेड़िया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है।

तुम्हारी चंदा ।
परिणाम:-
पति का हार्ट फ़ेल।

ME and MY BOSS !!

When I Take a long time to finish,
I Am Slow,
When my boss takes a long time,
He Is Thorough

When I don't do it,
I Am Lazy,
When my boss does not do it,
He Is Busy,

When I do something without being told,
I Am Trying To Be Smart,
When my boss does the same,
He Takes The Initiative,

When I please my boss,
I am apple polishing,
When my boss pleases his boss,
He is cooperating,

When I make a mistake,
I Am An Idiot.
When my boss makes a mistake,
He's Only Human.

When I am out of the office,
I Am Wondering Around.
When my boss is out of the office,
He's On Business.

When I am on a day off sick,
I Am Always Sick.
When my boss is a day off sick,
He Must Be Very Ill.

When I apply for leave,
I Must Be Going For An Interview.
When my boss applies for leave,
It's Because He's Overworked

When I do good,
My Boss Never Remembers,
When I do wrong,
He Never Forgets

Dedicated to all Salaried people. !! 
ME and MY BOSS !!

करो सोने के सौ टुकडे तो
 क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से
 इज्ज़त कभी कम नहीं होती.
जरूरतमंद को कभी देहलीज से
 ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से
 दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
 मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
 लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
 मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
 झुकने से

 गर्दन नीचे नहीं होती....!!!

एक  हवाई जहाज 💭 आसमान की ऊंचाइयों में उड रहा था

कि अचानक अपना 🚟 संतुलन खोकर इधर उधर 🚡 लहराने लगा

सभी 👪 यात्री 👬👭 अपनी मृत्यु को समीप जान डर के मारे चीखने चिल्लाने लगे

सिवाय एक  बच्ची के जो मुस्कुराते हुए चुपचाप 🎭 खिलोने से खेल रही थी

कुछ देर बाद  हवाई जहाज सकुशल, सुरक्षित उतरा और 👪 यात्रियों 👭👬 ने राहत की साँस ली

एक  यात्री ने उत्सुकतावश उस  बच्ची से पूछा-

 बेटा हम सभी डर के मारे काँप रहे थे पर तुमको डर नहीं लग रहा था
ऐसा क्यों ?

 बच्ची ने जवाब दिया-

"क्योंकि इस 🚁 प्लेन के पायलट मेरे  पापा हैं

 मैं जानती थी कि  वो मुझे कुछ नहीं होने देंगे

 मित्रो, ठीक इसी तरह का विश्वास हमे एडमिन पर होना चाहिये 

 परिस्थितियाँ चाहे कितनी ही विपरीत हो जाऐं

क्या आपने कभी सोचा है कि,
औरतें मांग क्यूं भरती हैं...

औरतें मांग इसलिये भरती है,
ताकि लोगों को पता चल जाये की इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो चुकी है...

पुरूष कभी मांग नही भरता है,
क्यूंकि ये तो गोचर भूमि है इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती ...


शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय में जब एक लडकी आती है तो,
उसके साथ में तीन चार लडकीयां आती है,उसका क्या तात्पर्य है...

उसका तात्पर्य है कि जिस प्लॉट की रजिस्ट्री हो रही होती है...
उस नक्शे में आस पास खाली प्लॉट दिखाने पडते हैं...

उसमें भी एक समस्या है कि,
कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है,
और
कईयों पर अवैध कब्जा चल रहा होता है..!!
😆
My Wife DOES NOT WORK !!!

Conversation between a Husband (H) and a Psychologist (P):

P : What do you do for a living Mr. Bandy?
H : I work as an Accountant in a Bank.

P : Your Wife ?
H : She doesn't work. She's a Housewife only.

P : Who makes breakfast for your family in the morning?
H : My Wife, because she doesn't work.

P : At what time does your wife wake up for making breakfast?
H : She wakes up at around 5 am because she cleans the house first before making breakfast.

P : How do your kids go to school?
H : My wife takes them to school, because she doesn't work.

P : After taking your kids to school, what does she do?
H : She goes to the market, then goes back home for cooking and laundry. You know, she doesn't work.

P : In the evening, after you go back home from office, what do you do?
H : Take rest, because i'm tired due to all day works.

P : What does your wife do then?
H : She prepares meals, serving our kids, preparing meals for me and cleaning the dishes, cleaning the house then taking kids to bed.

Whom do you think works more, from the story above???

The daily routines of your wives commence from early morning to late night. That is called 'DOESN'T WORK'??!!

Yes, Being Housewives do not need Certificate of Study, even High Position, but their ROLE/PART is very important!

Appreciate your wives. Because their sacrifices are uncountable. This should be a reminder and reflection for all of us to understand and appreciate each others roles.

All about a WOMAN ....
* When she is quiet, millions of things are running in her mind.

* When she stares at you, she is wondering why she loves you so much in spite of being taken for granted.

* When she says I will stand by you, she will stand by you like a rock.

Never hurt her or take her wrong or for granted...

Forward to every woman to make her smile and to every man to make him realize a woman's worth...!!!...

Family Problems😰😰

Two men, an American and an Indian were sitting in a bar and discussing about their family problems..😜
Shot after shot...

The Indian man said to the American, 'We have problem in India we can't marry the one whom we love, 😢You know my parents are forcing me to get married to this so called homely girl 😉from a village whom I haven't even met once.' We call this arranged marriage. I don't want to marry a woman whom I don't love... I told them that openly and now
have a lot of family problems.'😰😰

The American said, talking about love marriages... In America We can marry the one whom we love.. 😝😄I'll tell you my story. 'I married a widow 😳whom I deeply loved and dated for 3 years. 😜After a couple of years, my father fell in love with my step-daughter and married her😳, so my father became my son-in-law and I became my father's father-in-law. 😜Legally now my daughter is my mother and my wife my grandmother. 😃More problems occurred when I had a son.😣 My son is my father's brother and so he is my uncle.😪
Situations turned worse when my father had a son😁. Now my father's son, my brother is my grandson. 😠Ultimately, I have become my own grandfather and I am my own grandson.😁😡😖 And you say you have family problems.'😄😃

The Indian fainted........!!😛

Origins of some of our strange customs.
 
1. WHY:
Why do men's clothes have buttons on the right while women's clothes have buttons on the left?
BECAUSE:
When buttons were invented, they were very expensive and worn primarily by the rich. Since most people are right-handed, it is easier to push buttons on the right through holes on the left. Because wealthy women were dressed by maids, dressmakers put the buttons on the maid's right! And that's where women's buttons have remained since.

2. WHY:
Why do ships and aircraft use 'mayday' as their call for help?
BECAUSE:
This comes from the French word m'aidez - meaning 'help me' - and is pronounced, approximately, 'mayday.'

3. WHY
Why are zero scores in tennis called 'love'?
BECAUSE:
In France , where tennis became popular, the round zero on the scoreboard looked like an egg and was called 'l'oeuf,' which is French for 'the egg.' When tennis was introduced in the US , Americans (naturally), mispronounced it 'love.'

4. WHY:
Why do X's at the end of a letter signify kisses?
BECAUSE:
In the Middle Ages, when many people were unable to read or write, documents were often signed using an X. Kissing the X represented an oath to fulfill obligations specified in the document. The X and the kiss eventually became synonymous.

5. WHY:
Why is shifting responsibility to someone else called 'passing the buck'?
BECAUSE:
In card games, it was once customary to pass an item, called a buck, from player to player to indicate whose turn it was to deal. If a player did not wish to assume the responsibility of dealing, he would 'pass the buck' to the next player.

6. WHY:
Why do people clink their glasses before drinking a toast?
BECAUSE:
In earlier times it used to be common for someone to try to kill an enemy by offering him a poisoned drink. To prove to a guest that a drink was safe, it became customary for a guest to pour a small amount of his drink into the glass of the host. Both men would drink it simultaneously. When a guest trusted his host, he would only touch or clink the host's glass with his own.

7. WHY:
Why are people in the public eye said to be 'in the limelight'?
BECAUSE:
Invented in 1825, limelight was used in lighthouses and theatres by burning a cylinder of lime which produced a brilliant light. In the theatre, a performer 'in the limelight' was the centre of attention.

8. WHY:
Why is someone who is feeling great 'on cloud nine'?
BECAUSE:
Types of clouds are numbered according to the altitudes they attain, with nine being the highest cloud. If someone is said to be on cloud nine, that person is floating well above worldly cares.

9. WHY:
In golf, where did the term 'Caddie' come from?
BECAUSE:
When Mary Queen of Scots went to France as a young girl, Louis, King of France, learned that she loved the Scots game 'golf.' He had the first course outside of Scotland built for her enjoyment. To make sure she was properly chaperoned (and guarded) while she played, Louis hired cadets from a military school to accompany her. Mary liked this a lot and when she returned to Scotland (not a very good idea in the long run), she took the practice with her. In French, the word cadet is pronounced ‘ca-day' and the Scots changed it into caddie.

10. WHY:
Why are many coin collection jar banks shaped like pigs?
BECAUSE:
Long ago, dishes and cookware in Europe were made of dense orange clay called 'pygg'. When people saved coins in jars made of this clay, the jars became known as 'pygg banks.' When an English potter misunderstood the word, he made a container that resembled a pig. And it caught on.

And now you know the origins of some of our strange customs! .....

I liked this msg a lot so thought I'd share it wid you..

A Psychologist walked
around a room while
teaching Stress Management to an audience.

As she raised a
glass of water, everyone expected they'd be asked the
"Half empty or Half full" question.

Instead, with a
smile on her face, she
inquired:
"How heavy is this glass of water?"

Answers called out ranged from 8 oz. to 20 oz.

She replied,
"The absolute weight doesn't matter.
It depends on how long I hold it.

If I hold it for a
minute,
it's not a problem.

If I hold it for an hour,
I'll have an ache in my arm.

If I hold it for a day,
my arm will feel numb and paralyzed.

In each case,
the weight of the glass
doesn't change,

But

The longer I hold it,
the heavier it becomes.

She continued,
"The Stresses and Worries in Life ,are like that Glass of Water...

Think about them for
a while and nothing
happens.

Think about them
a bit longer and they begin to hurt.

And

If you think
about them all day long,
you will feel paralyzed –
incapable of doing
anything."

So.. Remember to put the Glass Down .....

पर्स में फोटो

..

यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में टी.टी.ई.
को एक पुराना फटा सा पर्स मिला। उसने
पर्स को खोलकर यह पता लगाने की कोशिश
की कि वह किसका है। लेकिन पर्स में
ऐसा कुछ नहीं था जिससे कोई सुराग मिल
सके। पर्स में कुछ पैसे और भगवान श्रीकृष्ण
की फोटो थी। फिर उस टी.टी.ई. ने हवा में
पर्स हिलाते हुए पूछा -"यह किसका पर्स है?"
एक बूढ़ा यात्री बोला -"यह मेरा पर्स है। इसे
कृपया मुझे दे दें।"टी.टी.ई. ने कहा -"तुम्हें यह
साबित करना होगा कि यह पर्स
तुम्हारा ही है। केवल तभी मैं यह पर्स तुम्हें
लौटा सकता हूं।"उस बूढ़े व्यक्ति ने दंतविहीन
मुस्कान के साथ उत्तर दिया -"इसमें भगवान
श्रीकृष्ण की फोटो है।"टी.टी.ई. ने
कहा -"यह कोई ठोस सबूत नहीं है।
किसी भी व्यक्ति के पर्स में भगवान
श्रीकृष्ण की फोटो हो सकती है। इसमें
क्या खास बात है? पर्स में
तुम्हारी फोटो क्यों नहीं है?"
बूढ़ा व्यक्ति ठंडी गहरी सांस भरते हुए
बोला -"मैं तुम्हें बताता हूं कि मेरा फोटो इस
पर्स में क्यों नहीं है। जब मैं स्कूल में पढ़
रहा था, तब ये पर्स मेरे पिता ने मुझे
दिया था। उस समय मुझे जेबखर्च के रूप में
कुछ पैसे मिलते थे। मैंने पर्स में अपने माता-
पिता की फोटो रखी हुयी थी।
जब मैं किशोर अवस्था में पहुंचा, मैं
अपनी कद-काठी पर मोहित था। मैंने पर्स में
से माता-पिता की फोटो हटाकर
अपनी फोटो लगा ली। मैं अपने सुंदर चेहरे और
काले घने बालों को देखकर खुश हुआ
करता था। कुछ साल बाद
मेरी शादी हो गयी। मेरी पत्नी बहुत सुंदर
थी और मैं उससे बहुत प्रेम करता था। मैंने
पर्स में से अपनी फोटो हटाकर
उसकी लगा ली। मैं घंटों उसके सुंदर चेहरे
को निहारा करता।
जब मेरी पहली संतान का जन्म हुआ, तब मेरे
जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ। मैं अपने
बच्चे के साथ खेलने के लिए काम पर कम समय
खर्च करने लगा। मैं देर से काम पर जाता ओर
जल्दी लौट आता। कहने की बात नहीं, अब
मेरे पर्स में मेरे बच्चे की फोटो आ गयी थी।"
बूढ़े व्यक्ति ने डबडबाती आँखों के साथ
बोलना जारी रखा -"कई वर्ष पहले मेरे
माता-पिता का स्वर्गवास हो गया। पिछले
वर्ष मेरी पत्नी भी मेरा साथ छोड़ गयी।
मेरा इकलौता पुत्र अपने परिवार में व्यस्त है।
उसके पास मेरी देखभाल का क्त नहीं है।
जिसे मैंने अपने जिगर के टुकड़े की तरह
पाला था, वह अब मुझसे बहुत दूर हो चुका है।
अब मैंने भगवान कृष्ण की फोटो पर्स में
लगा ली है। अब जाकर मुझे एहसास हुआ है
कि श्रीकृष्ण ही मेरे शाश्वत साथी हैं। वे
हमेशा मेरे साथ रहेंगे। काश मुझे पहले ही यह
एहसास हो गया होता। जैसा प्रेम मैंने अपने
परिवार से किया, वैसा प्रेम यदि मैंने ईश्वर के
साथ किया होता तो आज मैं
इतना अकेला नहीं होता।"
टी.टी.ई. ने उस बूढ़े व्यक्ति को पर्स
लौटा दिया। अगले स्टेशन पर ट्रेन के रुकते
ही वह टी.टी.ई. प्लेटफार्म पर बने बुकस्टाल
पर पहुंचा और विक्रेता से
बोला -"क्या तुम्हारे पास भगवान की कोई
फोटो है? मुझे अपने पर्स में रखने के लिए
चाहिए।"


शेयर करना ना भू ले।
What is Self Insult ???

An Angry Boss - Tumne kabhi Gadha  dekha hai ?

Employee (Head Down)- No Sir !!!
Boss-Nichey kya dhek rahe ho look at me.... 
एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह
अकेली ही नौकरी ज्वाइन
करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भी दे दिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई
थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
डियर, मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में
ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........

Must Read. It's superb.

स्वर्ग में विचरण
करते हुए
अचानक एक दुसरे के
सामने आ गए

विचलित से
कृष्ण ,
💖💖💖
प्रसन्नचित सी
राधा...

कृष्ण सकपकाए,
राधा मुस्काई

इससे पहले कृष्ण
कुछ कहते
राधा बोल उठी
"कैसे हो द्वारकाधीश ?"

जो राधा उन्हें
कान्हा कान्हा
कह के बुलाती थी

उसके मुख से
द्वारकाधीश का
संबोधन
कृष्ण को
भीतर तक
घायल 
कर गया
फिर भी किसी तरह
अपने आप को
संभाल लिया

.....और बोले राधा से
मै तो तुम्हारे लिए
आज भी कान्हा हूँ
तुम तो द्वारकाधीश
मत कहो!

आओ बैठते है ....
कुछ मै अपनी कहता हूँ
कुछ तुम अपनी कहो

सच कहूँ राधा
जब जब भी
तुम्हारी याद
आती थी
इन आँखों से
आँसुओं की बुँदे
निकल आती थी

बोली राधा ,मेरे साथ
ऐसा कुछ नहीं हुआ
ना तुम्हारी याद आई
ना कोई आंसू बहा

क्यूंकि हम तुम्हे
कभी भूले ही कहाँ थे
जो तुम याद आते

इन आँखों में सदा
तुम रहते थे
कहीं आँसुओं के
साथ निकल
ना जाओ
इसलिए रोते भी
नहीं थे

प्रेम के अलग होने पर
तुमने क्या खोया
इसका इक आइना
दिखाऊं आपको ?

कुछ कडवे सच ,
प्रश्न सुन पाओ तो
सुनाऊ?

कभी सोचा इस
तरक्की में तुम
कितने पिछड़ गए

यमुना के मीठे पानी
से जिंदगी शुरू की
और समुन्द्र के
खारे पानी तक
पहुच गए ?

एक ऊँगली पर
चलने वाले
सुदर्शन चक्र
पर भरोसा कर लिया
और दसों उँगलियों
पर चलने वाळी
बांसुरी को
भूल गए ?

कान्हा जब तुम
प्रेम से जुड़े थे तो ....
जो ऊँगली
गोवर्धन पर्वत
उठाकर लोगों को
विनाश से बचाती थी
प्रेम से अलग होने
पर वही ऊँगली
क्या क्या रंग
दिखाने लगी
सुदर्शन चक्र
उठाकर विनाश के
काम आने लगी

कान्हा और
द्वारकाधीश में
क्या फर्क होता है
बताऊँ
कान्हा होते तो
तुम सुदामा के
घर जाते
सुदामा तुम्हारे घर
नहीं आता

युद्ध में और प्रेम
में यही तो फर्क
होता है

युद्ध में आप मिटाकर
जीतते हैं

और प्रेम में आप मिटकर
जीतते हैं

कान्हा प्रेम में
डूबा हुआ आदमी
दुखी तो रह सकता है
पर किसी को
दुःख नहीं देता

आप तो कई
कलाओं के स्वामी हो
स्वप्न दूर द्रष्टा हो
गीता जैसे ग्रन्थ
के दाता हो

पर आपने
क्या निर्णय किया
अपनी पूरी सेना
कौरवों को सौंप दी?
और अपने आपको
पांडवों के
साथ कर लिया

सेना तो आपकी
प्रजा थी
राजा तो पालक होता है
उसका रक्षक होता है

आप जैसा महा ज्ञानी
उस रथ को
चला रहा था
जिस पर बैठा
अर्जुन
आपकी प्रजा को ही
मार रहा था

आपनी प्रजा को
मरते देख
आपमें करूणा
नहीं जगी

क्यूंकि आप
प्रेम से शून्य 
हो चुके थे

आज भी धरती
पर जाकर देखो
अपनी
द्वारकाधीश
वाळी छवि को

ढूंढते रह जाओगे

हर घर हर मंदिर में
मेरे साथ ही
खड़े नजर आओगे
आज भी मै मानती हूँ
लोग गीता के ज्ञान
की बात करते हैं
उनके महत्व की
बात करते है

मगर धरती के लोग
युद्ध वाले
द्वारकाधीश.
पर नहीं
प्रेम वाले कान्हा
पर भरोसा करते हैं
गीता में मेरा
दूर दूर तक नाम
भी नहीं है
पर आज भी लोग
उसके समापन पर

" राधे राधे" करते है !!

चार का चमत्कार


हम भारतीयों के जीवन में 4 नंबर का महत्व



जैसे



जुम्मा-जुम्मा 4 दिनो का प्यार



4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात



4 किताबें पढ़ क्या लीं खुद को......



4 पैसे कमाओगे तब पता चलेगा।



4-4 आने में बिकती है आज के दौर में ईमानदारी



आखिर हमारी भी 4 लोगों में इज्जत है



यह बात 4 लोग सुनेंगे तो क्या सोचेंगे।



4 दिनों की आई हुई बहू के ऐसे तेवर।



4 दिन तो दुकान में टिक कर बैठ जाओ।



वह आई और 4 बातें सुना कर चली गई।



तुमसे क्या 4 कदम भी नहीं चला जाता।



और अन्त में

😛😛

4 बोतल वोदका काम मेरा रोज का।
😛😀😛

ાર
पहाड़ में फंसी एक बेटी ने
अपनी मां से
पूछा -
मां रेडियो पे
सुना ईंडिया जीत गई,
जो खेल
रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला !
मां बोली - हाँ बेटी,
सरकार
कहती है
वो देश के लिए खेल रहे थे
इसलिए !
बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से
लटकते
जवान
को देख के बोली -
मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक
करोड़ ?
मां बोली - ना बेटी ना,
हमारे
यहां बल्ले से
खेलने वाले को ईनाम
मिलता है, जान
से खेलने वाले को नही !!
दिल कॊ छुये तो आगे भेजे शहीदों के सम्मान में

Gd morning,

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!

जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!

'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!

'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी, ... !
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!

Friday, September 19, 2014

शरारती पप्पू की क्लास 🙎टीचर छुट्टी पर थीं, सो वैकल्पिक अध्यापिका के रूप में भेजी गई मैडम ने 👬बच्चों से उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बातचीत करना शुरू किया।

चर्चा के दौरान पता चला कि लगभग सभी बच्चों को आमिर खान और 👰करीना कपूर अभिनीत 'थ्री इडियट्स' बेहद पसंद आई थी, तो मैडम ने पूछा,"क्या तुम लोग बता सकते हो, '3 इडियट्स' से हमें क्या-क्या सीखने को मिला.?"

तुरन्त ढेरों 👬बच्चों ने जवाब देने के लिए हाथ खड़ा कर दिया।

मैडम ने एक बच्चे को इशारा किया और कहा, "हां बेटे, बताओ।"

बच्चे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि 🔬इंजानियरिंग करते हुए भी मेडिकल कॉलेज की लड़की पटाई जा सकती है।"

मैडम भौंचक्की-सी रह गई और तुरन्त बोलीं, "अच्छा, अच्छा... बैठ जाओ।"

उसके बाद दूसरे बच्चे को खड़ा किया, उसने कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि 🏤कॉलेज के पहले दिन अंडरवियर ज़रूर पहनना चाहिए।"

मैडम का पारा चढ़ गया और डपटकर बोलीं, "बकवास बंद करो और बैठ जाओ।"

अब उन्होंने तीसरे  बच्चे को इशारा किया, और कहा, "तुम बताओ, और कोई बकवास मत करना।"

बच्चे ने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ कहा, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि डॉक्टर ही नहीं, इंजीनियर भी डिलीवरी करवा सकता है।"😛

अब तो मैडम 😤आगबबूला हो गई और बोलीं, "तुम सब बेहद बदतमीज़ हो... चुपचाप बैठ जाओ।"

सभी 👬बच्चों ने 😧डरकर हाथ नीचे कर लिए, लेकिन शरारती पप्पू अपना हाथ ज़ोर-ज़ोर से लहराने लगा।

मैडम ने उसकी तरफ घूरकर देखा, लेकिन कोई असर न होते देखकर बोलीं, "ठीक है, लेकिन सोच लो, कोई काम की बात ही कहना।"

पप्पू ने तपाक से जवाब दिया, "मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किस करते वक्त नाक बीच में नहीं आती।"

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं,

हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर,
की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं...!!!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी..

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,

ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो, ईरादे नही..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

ग़ालिब ने खूब कहा है..:

ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा..


º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हे...।।।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●


हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ... !!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○.

एक बार एक पजामा पहने हुए हिन्दुस्तानी से ...
एक अंग्रेज ने पूछा की ... आप का ये देशी पैंट
(पजामा ) कितने दिन चल जाता है .......
हिन्दुस्तानी ने जवाब दिया कुछ ख़ास नहीं ... मै
इसे एक साल पहनता हूँ ... उसके बाद
श्रीमति जी इसको काट कर राजू के साइज़
का बना देती है ...
फिर राजू इसे एक साल पहनता है ...
उसके बाद श्रीमति जी इसको काट छांट कर ...
तकियों के कवर बना लेती है ...
फिर एक साल बाद उन कवर का ... झाडू पोछे में
इस्तेमाल करते हैं ...
अंग्रेज बोला ... अब फेंक देते होगे ...
हिन्दुस्तानी ने फिर कहा ... नहीं नहीं इसके बाद
6 महीने तक ... मै इस से अपने जूते साफ़
करता हूँ ...
और अगले 6 महीने तक ... बाइक का साइलेंसर
चमकाता हूँ ...
और अंत में कोयले की सिगडी (चूल्हा) सिल्गाने
के काम में लेते हैं
और सिगड़ी (चुल्हे) की राख बर्तन मांजने के
काम में लेते हैं
इतना सुनते ही ... अंग्रेज रफू चक्कर
हो जाता है ...
किसी भी चीज का सम्पूर्ण इस्तेमाल ... कोई
हम हिन्दुस्तानियों से सीखे .......
हमें हिंदुस्तानी होने पर गर्व है !!!!!!!!!!!!

Worlds 8 superb sentences
--------------<>-------------
Shakespeare :👌
Never play with the feelings
of others because you may
win the game but the risk is
that you will surely lose
the person for a life time.
--------------------------------
Napoleon.👌
The world suffers a lot. Not
because of the violence of
bad people, But because of
the silence of good people!
--------------------------------
Einstein :👌
I am thankful to all those
who said NO to me It's
because of them I did it
myself.
--------------------------------
Abraham Lincoln :👌
If friendship is your weakest
point then you are the
strongest person in the
world.
--------------------------------
Shakespeare :👌
Laughing faces do not
mean that there is absence
of sorrow! But it means that
they have the ability to deal
with it.
--------------------------------
William Arthur : 👌
Opportunities are like
sunrises, if you wait too
long you can miss them.
------------------------------
Hitler : 👌
When you are in the light,
Everything follows you, But
when you enter into the
dark, Even your own shadow
doesn't follow you.
--------------------------------
Shakespeare : 👌
Coin always makes sound
but the currency notes are
always silent. So when your value increases
keep quiet ...!

 ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है​;
​यहाँ हर सवाल ​का झूठा जवाब मिलता है​;​
​किसे समझे अपना किसे पराया​;​
​यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है​।


 आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !


 दर्द का आलम है हम मुस्कुरा रहे हैं
दूर रहने वाले हमे याद आ रहे हैं
हम लेकर बेते हैं यादें जिनकी
वो हमारी यादें अपने दिलसे मिटा रहे हैं...!

कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है..
मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है,

पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच देता है,

जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी..
के जिस बेटी की खातिर बाप किडनी बेच देता है,

कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है जिस पर..
बनाकर वीडियो उसका, वो प्रेमी बेच देता है,

ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं इसमें..
कली, फल फूल, पेड़ पौधे सब माली बेच देता है,

किसी ने प्यार में दिल हारा तो क्यूँ हैरत है लोगों को..
युद्धिष्ठिर तो जुए में अपनी पत्नी बेच देता है...!!

अजीब है न हमारे देश का संविधान !
'गीता' पर हाथ रखकर कसम खिलायी जाती है सच बोलने के लिये....
मगर 'गीता' पढ़ाई नहीं जाती सच को जानने के लिये..!!
                     
यथार्थ गीता।

धन से बेशक गरीब रहो
पर दिल से रहना धनवान
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है "सुस्वागतम"
और महल वाले लिखते है "कुत्ते से सावधान"


Some good 2 liners collection ... with deep meanings. ...

: बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।


: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।


: कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।


: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।


: तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।


: इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर " ऐ बेखबर "
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हे....।।


: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।


: लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।


: " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

Kitni fikra he Kudrat ko meri tanhai ki,
Jagte rahte he raatbhar sitare mere liye.

Uski jeet se hoti he khushi mujhko,
Yahi jawab mere paas apni haar kaa tha.

Uske haatho ka khilona hi sahi khush hu me,
Kuch der ke liye hi sahi mujhe chahta to hai

Me fanaa ho gaya afsos woh badla bhi nahi,
Meri chahto se bhi sacchi rahi nafrat uski.

Woh azab shakhs tha ae zindagi jise samajh bhi na samajh saka,
Mujhe chahta bhi ghazab ka tha mujhe chorkar bhi chala gaya.
_______________________________________________
Tamaana lay gaye mujhy pakay makan ki asim,
Mein apny gaon k matches makan se bhi gaya.....

A Junior in office dialled his boss's extension by mistake & said:
Hey, send a coffee in my cabin in 2 min 
Boss Shouted: Do u know whom u r talking 2? 
Jr : No!
Boss: I'm the BOSS 👺
Jr (in same tone): do u know whom u r talking to?
Boss: No!
Jr : THANK GOD (& disconnected) 


I want to share a thought with you my loving People-Please read-

A Professor was teaching.
He asked his students, 'why do we shout in anger?
Why do people shout at each other when they are upset?'
The students thought for awhile.
One said, because we lose our calm.
But why shout when the other person is just next to you?
Asked the professor.
Isn't it possible to speak to him or her with a soft voice?
Why do you shout at a person when you are angry?
The students gave some answers but none satisfied the Professor.
Finally he explained,
'when two people are angry at each other, there is a distance in their hearts psychologically.
To cover the distance,
they must shout to be able to hear each other.
The angrier they are,
the stronger they will shout to hear each other through that great distance.
Then the Professor asked,
'What happens when two people fall in love?
They don't shout at each other but talk softly.
Why?
Because their hearts are psychologically close.
The distance between them is very close.
The Professor continued, 'When they love each other even more, what happens?
They don't speak, only whisper and they even get closer to each other in their love.
Finally they even need not whisper, they only look at each other and that's all.....
So next time you shout on a loved one, know that you are creating distance between your heart and that person’s heart. Experience says a gentle answer turns away wrath, but a harsh word stirs up anger.
PLS SHARE with as many friends as u can.
U maybe healing a hot tempered person today...
Enjoy every moment.
"Life is easy".
Don't make it complex.

Dedicated to all my busy friends.....


     ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
     वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
     लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की, बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की, बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,

पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की!!!

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
जीने का शौक भी रखिये..

शमशान ऐसे लोगो की राख से...
भरा पड़ा है
जो समझते थे,,,
दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.

हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो,
जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी.

नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....
"नींद आधी मौत है"
और
"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....
औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।
सुबहे होती है , शाम होती है
उम्र यू ही तमाम होती है ।
कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की, ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी यारो।
सफ़र भी रोज़ का है और
जाना भी कही नहीं।.....🌹

"रेस मे जीतनेवाले घोडे
को तो पता भी नही होता कि जीत
वास्तव मे क्या है , वो तो अपने
मालिक द्दवारा दी गई तकलिफ
कि वजह से ही दौडता है , इसलिए
यदि आपके जीवन मे कभी कोई
तकलिफ आए तो समज
लेना कि आपका उपरवाला
आपको जीताना चाहता है ।

Wednesday, September 17, 2014

🈴अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,,
तरीके बदलो....., ईरादे नही..


🈴जब सड़क पर बारात नाच
रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो......
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें...,
मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!


🈴इस कलयुग में
रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....


🈴रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,,
प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
.
.
पर
रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,,
शायद कोई जिन्दगी बच जाये


🈴जिसके पास उम्मीद हैं,
वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!


🈴बादाम खाने से
उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी
धोखा खाने से
आती है.....!


🈴एक बहुत अच्छी बात
जो जिन्दगी भर याद रखिये,,,
आप का खुश रहना
ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए
सबसे बड़ी सजा है....!


🈴खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!


🈴रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के
के दो पहलु हैं...
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!


🈴बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!


🈴दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,,
बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l


पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,,,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।


"उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवासे बचा रहे थे हम"



 मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने
बुरा देखा है ,
जिन्हे दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने
बेवफा देखा है ....!


: बचपन में जब धागों के बीच माचिस
को फसाकर फोन-फोन खेलते थे...

तो मालूम नहीं था एक दिन इस फोन
में जिन्दगी सिमटती चली जायेगी...!!


 "काश कोई हम पर प्यार जताता, हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता, हम जब पूछते कौन हो तुम, मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता"



 शायद ये ज़माना
उन्हे भी पूजने लगे...
कुछ लोग इसी ख़याल से
पत्थर के होने लगे...



‬: दो ल्फज मेरे अजीज दोस्तो के नाम....
                 
" अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है...
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है ।। "


 एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,

रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।

बंदों से क्या, रब से भी कुछ नहीं माँगा
मैं मुफलिसी में भी नवाबी शान रखता हूँ।

मुर्दों की बस्ती में ज़मीर को ज़िंदा रख कर,
ए जिंदगी मैं तेरे उसूलों का मान रखता हूँ।



गिरना भी अच्छा है ,
औकात का पता चलता है ....
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को …
अपनों का पता चलता है !
जिन्हें गुस्सा आता है
वो लोग सच्चे होते हैं ,
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है …… !!!
सीख रहा हूं अब मैं भी
इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से
ज्यादा लिखा होता है " ~


"बक्श देता है'खुदा'उनको,
जिनकी'किस्मत'ख़राब होती है...
वो हरगिज नहीं'बक्शे'जाते है,
जिनकी नियत खराब होती है.
कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस
कर दर्द छुपाता है.
क्या करामात है कुदरत की, ज़िंदा इंसान
पानी में डूब जाता है और मुर्दा तैर के
दिखाता है.
मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत
खूबसूरत होगी,
कम्बख़त जो भी उस से मिलता है,
जीना छोड़ देता है..
ग़ज़ब की एकता देखी लोगों की ज़माने
में .
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने
में .."

Faasle Aise Bhi Honge Ye Kabhi Socha Na Tha
Saamne Baitha Tha Mere Aur Vo Mera Na Tha
Raat Bhar Us Ki Hi Aahat Kaan Main Aati Rahi
Jhaank Kar Dekha Gali Main Koi Bhi Aaya Na Tha
Aks To Maujud Thay Par Aks Tanhaai Ke Thay
Aaina To Tha Magar Us Main Tera Chehra Na Tha
Aaj Us Ne Dard Bhi Apne Alahada Kar Diye
Aaj Main Roya To Mere Saath Vo Roya Na Tha
Ye Sabhi Viraniyaan Us Ke Juda Hone Se Thin
Aankh Dhundhalaai Hui Thi Shahar Dhundhlaaya Na Tha
Yaad Karke Aur Bhi Taklif Hoti Thi “Adeem”
Bhool Jaane Ke Siva Ab Koi Bhi Chaara Na Tha

 लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी …. ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी …. कुछ ज़रूरतें पूरी ,कुछ ख्वाहिशें अधूरी ….. इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी


 गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया! इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली! नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!


 जन्नत मैं सब कुछ हैं मगर मौत नहीं हैं .. धार्मिक किताबों मैं सब कुछ हैं मगर झूट नहीं हैं दुनिया मैं सब कुछ हैं लेकिन सुकून नहीं हैं इंसान मैं सब कुछ हैं मगर सब्र नहीं है


📕📗📘📙📚📒📔📓

 जाहिर सूचना
अपने बच्चो के खातिर जर्रुर पड़े

आज मुझे मेरे बच्चे ने मुझे स्कुल से घर आकर कहा की पप्पा में स्कुल नहीं जाऊंगा ।मेने पुछा क्यों नहीं जाएगा।
तब उसने कहा की पापा में थक जाता हु
स्कूल की पढाई और ये प्रोजेक्ट अब में क्या करू पडाई करू या इन प्रोजेक्ट के पीछे दोडू

आज स्कूल में पढाई से ज्यादा बच्चे को प्रोजेक्ट पर जोर दिया जा रहा।

आज एक प्रोजेक्ट बनाने जाय तो कम से कम 50/100 रूपए लगते

महीने में कम से कम 6/7 प्रोजेक्ट बनाने पड़ते ।
अगर नहीं बने तो टीचर मार्क काट देती।
अब हर स्कूल में पढाई+प्रोजेक्ट के मार्क जोड़े जाते है।

अगर पढाई अच्छी की हो और प्रोजेक्ट नहीं बनाया हो ।

तो बच्चो के ओरिजन मार्क भी काट दिया जाता ।

इसी डर से इस महगाई में आम जनता क्या करे ।

उन्हें मार्किट से लाना पड़ता ।इतनी महंगाई में

आज हर जगह पे ये चल रहा स्कूल वाले और दूकानदार मिल के ये काम कर रहे।

और ये प्रोजेक्ट आकिर हमें ही बनाना पड़ता अभि 5/6 साल के बचे इतने भारी भारी प्रो कहा से बना सकते ।

अगर नहीं बना के लेके जायेंगे तो ।

टीचर बच्चो को मारती और मार्क भी कट देती है

आज सीनियर जूनियर के बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते और उन्हें प्रोजेक्ट बनाने दिया जाता।

आखिर वो प्रोजेक्ट उनके मम्मी या थके हारे ऑफिस आये पापा को बनाना पड़ता हे।

आज हर पेरेंन्स परेशान

अगर टीचर को बोलने जाए तो
तो टीचर धमकी देती हे की आप अपने बचे के कोई म्युनसिपार्टी स्कूल में दाल दो ।

स्कूल में मन चाहे वे से फीस ले रहे।
6 /6 महीने की एडवांस फ़ीस लेते है ।
अगर फीस भरने मैं लेट हुए तो पर दिन के हिसाब से पेनल्टी भरवाते हैं

आज छोटा आदमी फ़ीस भरने के लिए अपने घर उसे दागिने गिरवी रखने पड़ते
क्या करे मजबूरी हे

और बच्चों को सभी के बिच मैं शरमिंदा करते हैं

क्या पहले लोगो की पढाई अच्छी नहीं थी ।

क्या पहले लोग बिना प्रोजेक्ट बनाए नहीं पड़ते ।

क्या पहले 6 /6 महीने की फ़ीस दिए बिना नहीं पड़ते ।

एसे ही लोग डाक्टर, वकील ,जज ,टीचर ,सरकारी कमर्चारी बन गए ।

ये सब अभी एक प्रकार का धंदा बना दिया ।इन स्कूल वालो ।

आज जितना वजन बच्चो का नहीं होता उससे ज्यादा उनका बैग का वजन होता ।

एक दिन आएगा जब वो ही बच्चा धिरे धीरे बड़ा होगा पर उशकी कमर जब तक जुक चुक्की होगी।।

आज टीचर के कहने पर बच्चो को रोज रोज नए टिफ़िन बनाना पड़ता।

रोज नए नए डिश बनानी पड़ती।

हफ्ते में एक दिन फल देके भेजना पड़ता एक दिन ये एक दिन वो ये क्या लगा रखा हे

आज स्कूल से उनकी किताबे ही लेनी पड़ती हे ।

नोट बुक 4 लाइन 2 लाइन की जब की मार्किट से महंगी होती ।

अगर नही ले बोलते ये नहीं चलेगी वो नहीं चलेगी

आखिर इन्क्की दादागिरी के आगे हमे जुकना ही पड़ता।

मेरा येही कहना है कब तक हम जुकेंग

जागो भाइयो जागो
अगर अब नहीं जागे
तो कभी नहीं जागोगे

आज हमारे एसे कितने भाई जो गरीबी की मार से आगे नहीं बोल पा रहे ।

अब हमें इन बच्चो के हर स्कूल में टीचरो से लड़ना होगा ।

मेरी आप से विनती ये मेसेज इतना फेल्लाओ

की हर गल्ली, हर मोह्हले, हर स्कूल, हर टीचर ,

यहाँ तक की देश के नए प्रधान मत्री तक पहुच जाए।

ये आपके बच्चो का भविष्य की बात
जागो भाई यो जागो
इसे इतना सेयर करो की हर घर में जाना चाहिए ।
ये सब की प्रोब्लम बन गई है

                       
                   धन्यावाद


Best joke for working people
❤A true Fact of Private Job Life❤👍


Beemar Employee se uski biwi boli - Iss bar koi janwaro ke doctor ko dikhao? Tabhi aap theek hoge??

Pati - Woh kyon ??

Biwi -
Roz Subah 🌞 Murge ki tarah jaldi uthh jate ho.... 🐓

Ghode ki tarah bhag ke office chale jate ho...🐎

Gadhe ki tarah dinbhar kaam karte ho...🐴

Lomadi ki tarah idhar-udhar se information batorkar Report banate ho...🐺

Bandar ki tarah client ke ishare par nachte ho...🐒

Ghar aakar pariwar par kutte ki tarah chillate ho....🐕

Aur fir Bhainse ki tarah khaa kar so jate ho...🐃

Insaano ka doctor🏥 tumhe kya khakh thik kar payega!!!!

😝🙏😂🐒🐴🐘🐃🐓🐕🐂🐈🐮🐃

Monday Night:
------------------------------
Wife: Aaj tum daaru peeke aaye ho ! Kyun?
Husband : Arre Aaj office mai foreign clients k saath meeting thi to peeni padi

Tuesday Night:
-------------------------------
Wife: Aaj tum fir daaru peeke aaye ho ! Kyun?
Husband : Arre Aaj mere ek friend ki engagement thi to Usne party di isliye

Wednesday Night:
------------------------------------
Wife: Aaj bhi tum peeke aaye..
Husband: Arre Aaj ek friend ka breakup ho gaya...WO bahut udaas tha to Uska mood fresh karne ke liye...

Thursday Night:
---------------------------------
Wife: Aaj fir se...Ab kiska breakup ho gaya?
Husband: Breakup nahi....Aaj Office mai work load tha...bahut tension thi....isliye

Friday Night:
----------------------------
Wife: Aaj kyun?
Husband : Arre jis friend ki engagement thi na Tuesday ko, Aaj uski shaadi thi...to khushi ke mauke pe to....samajh gayi na

Saturday Night:
-------------------------------
Wife: hmmm...Ab?
Husband : Aaj purane school friends mil gaye the to WO disco le gaye aur zabardasti pila di...maine bahut mana bhi kiya par maane nahi...

Sunday Night:
----------------------------
Wife (gusse se): Ab Aaj kya ho gaya..?

Husband : AADMI EK DIN BHI APNI MARJI SE NAHI PI SAKTA HAI KYA...??

🍷🍷

Main sun k uski sub batain,
Faqat itna hi kehta tha,
Khafa hona mana laina,
Yeh sadiyon say riwayat hay,
Gilay shikway karo mujh say,
Tumhain janan ijazat hay,
Magar ik baat meri bhi,
Tum yaad rakh laina,
Kabhi aisa bhi hota hay,
Hawa’ain rukh badalti hain,
Khata’ain ho hi jati hain,
Khafa hona bhi mumkin hay,
Khata hona bhi mumkin hay,
Hamaisha yaad rakhna tum,
Ta’aluq toot janay say,
Kabhi toota nahin kertay…!

 Baton say bhee yeh gham kyon kam naheen hotey
Aansuon sey dil k koney nam naheen hote

Thee bahut umeed to apnon sey is dil ko kabhee
Par hameshaa saath ye hamdam naheen hote

Bebasee hansne lagee khaamoshi ab hai goonjtee
Band kamron men koyee mausam naheen hote

Jab khushee hai naachtee gaatee hai man kee har kalee
Un gharon men kyaa kabhee maatam naheen hote

Pyaar sab miltaa jinhen ranjish naheen koyee kabhee
Kyaa kabhee aise dilon men gham naheen hote

Yaad to karte hain unko ham sadaa hee raat din
Khwaab men unke kabhee kyaa ham naheen hote



Mohabat khawab hoti hai,
Mohabat baat hoti hai,

Ager koi pooch bethey to
mohabat raaz hoti hai,

Machalti hui umangon ka
sohana saath hoti hai,

Ager koi dhondna chahy to
mohabat nayab hoti hai,

Mohabat yun b hoti hai
kurbay zaat hoti hai,

Mohabat phool hai shayid!
Ghamon ki dhool hai shaid!

Ksi ka saath hai shaid!
Chamakti raat hai shaid!

Mohabat pur skøøn b hai.,
Mager!
Betaab hoti hai!


"बेवफा बनकर कैसे जी लेते हैं लोग,
हंस कर इस राज को जानने में ही हस्ती फन्ना हो गया,
मैं कब तक भरम में रखूं खुद को,
दुनिया कहने लगी की तू तो बेवफा हो गया"


"जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह न सके,
जिसको चाहा उसे हम पा न सके,
यह समजलो दिल टूटने का खेल है,
किसी का तोडा और अपना बचा न सके!"


"बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ,
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ,
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ."


 "कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है."


Tuesday, September 16, 2014

Sardar:- Yaar toothbrush dena mere brush ka 1 baal toot gaya h.
Dukardar:- 1 baal toota to naya Q le rahe ho.
Sardar:- Jo tuta h wo akhiri tha...
-----------------------

Sardar:- Bhai 2 ticket dena.
Conductor:- 2 kyu.
Sardar:- 1 kho jaye to dusra kaam ayega.
Conductor:- Agar dono kho gaye to.
Sardar:- Abe fir paas kab kaam ayega.

-----------------------

Sardarji jab exam dene gaye to wo apne saath plumber ko kyun le gaye..?
Kyunki sardarji ko khabar mili thi ki paper leek ho gaya h...

-----------------------

Sardar flight me pilot ka
headphone cheen raha tha. Pilot:-
Ye kya kar rahe ho..?
Sardar:- Accha ji Ticket hum le aur Gaane tum suno...

-----------------------

 Sardarni:- Please bike tez na chalao mujhe dar lag raha hai.
Sardar:- Agar tujhe bhi dar lag raha h to meri tarah ankhein band kar le...
-----------------------

 Sardar ko chand par bhejne ka faisla hua.
Aadhe raste jakar sardar rocket se kood gaya or chillaya
kamino aaj to amawasya h, chand to hoga hi nahi...

-----------------------

 1 Sardar ko exam me koi sawal nahi aata tha to sardar ne har sawal ke neche |||||||||| lines laga di or likha Scratch kar ke answer padh lo...

-----------------------

Sardar ne apni wife ko 1 whisky ka peg diya to wife:- Chhiiii !! kitna kadva h.
Sardar:- Aur tu sochti h main roz Ash karta hu...
-----------------------

1 bar 300 sardar ship me travel kar rahe the lekin sare maar gaye.
Kese..?
Ship bichme khrab hua to dhaka dene niche uter gaye...

-----------------------

 Sardar jungle se ja rha tha to 1 chudail ne use rok ke kha:- Hu Hu
Ha Ha Ha... Rukja main chudail hu.
Sardar:- Mainu pata h. Teri 1
behan mere naal hi vyaahi h.

-----------------------

 Sardar hotel me murga khane gaya lekin murge ka english word bhul gaya. Waiter:- What do u like to
have sir.?
Sardar:- 1 Plate Egg's father...

-----------------------

Sardar plane land hote hi chillane laga:- Banglore aya Banglore, Balle balle.
Air hostess:- Hello sir b silent.
Sardar:- Ok, anglore aya anglore,
alle alle.

-----------------------

Sardar:- Tum kitne saal se jalebi bana rahe ho..?
Halwai:- 30 saal se.
Sardar:- Badi sharm ki baat h tum se aaj tak jalebi sidhi nahi bani.

-----------------------

Sardar wrong side car chala rha tha to bola:- O shit, Aaj phir late ho gaya sare log wapas jaa rahe hai...
-----------------------

Sardar 1st time plane me baitha,
jaise hi plane ka agla tyre upar utha sardar pilot ko maarne laga aur
bola:- Saale main pehle hi dara hua hu or tu stunt maar rha h.

 Read this story , and
Follow the recommendation at
The end...

As I was walking
Down life's highway
Many years ago

I came upon a
Sign that read

Heavens Grocery Store..

When I got a
Little closer

The doors swung
Open wide

And when I came
To myself

I was standing
Inside..

I saw a host of
Angels.

They were
Standing everywhere

One handed me a
Basket

And said 'My
Child shop with care..'

Everything a
Human needed
Was in that
Grocery store

And what you
Could not carry
You could come
Back for more

First I got some
Patience.

Love was in that
Same row.

Further down was
Understanding,
You need that
Everywhere you go..

I got a box or
Two of Wisdom
And Faith a bag
Or two.

And Charity of
Course
I would need some
Of that too..

I couldn't miss
The Holy Ghost
It was all over
The place.

And then some
Strength
And Courage to
Help me run this race.

My basket was
Getting full
But I remembered
I needed Grace,

And then I chose
Salvation for
Salvation was for
Free

I tried to get
Enough of that to do
For you and me..

Then I started to
The counter
To pay my grocery
Bill,

For I thought I
Had everything
To do the Masters
Will.

As I went up the
Aisle
I saw Prayer and
Put that in ,

For I knew when I
Stepped outside
I would run into
Sin.

Peace and Joy
Were plentiful,
The last things
On the shelf.

Song and Praise
Were hanging near
So I just helped
Myself.

Then I said to
The angel

'Now how much do
I owe?'

He smiled and
Said

'Just take them
Everywhere you go.'

Again I asked
'Really now,

How much do I
Owe?'

'My child' he
Said , 'God paid your bill
A long long time
Ago.'

This poem has
Been sent to you
With love and for
Blessings.

It originated in
The Netherlands
And has been
Around the world 9 times.

The blessing has now
Come to you and
You will receive
Showers of blessings in the mail

Within six days
Of receiving this letter

Providing you
Sent it out to someone else.
Do not send money
As this message
Has no price. Do
Not keep this letter

But send it on to
Someone who

Needs blessings.



 हज़ारों परवाने जले है इस राज़ को जान् ने के लिए ।।
के,
शम्मा जलने के लिए है या जलाने के लिए
________

बताऊँ तुम्हे एक निशानी उदास लोगों की,
कभी गोर करना ये हँसते बहुत है...
______

हर किसी के नाम पे
नहीं रूकती,,,


धडकनों के भी अपने
उसूल होते हैं..!!



वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
 
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;  
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से!
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
 
दो अक्षर का होता है लक;
ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
तीन अक्षर का होता है नसीब;
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
 
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
 
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
 
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!
 एक छोटे से बच्चे की
 दिल छूने वाली प्रार्थना

प्रिय भगवान,
कृपया उन सभी
 गरीब महिलाओं के लिए
कपड़ा भेजना
जो पापा के मोबाईल में है


प्यार वो हैं...
जब माँ रात को आती है और कहती हैं~>
"सोजा बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे->
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
प्यार वो है....
जब भाभी कहेती हैं ->>
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"
प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं->>
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा"
प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-->>>
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"
प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे--->>
"ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"
यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं;प्यार केवल
गर्ल फ्रेंड
या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है"



 "दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं.....,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं."



‬: "रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं."


"हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ..
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ..
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें..
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ."



"कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए."



"मत रख हमसे वफा की उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।"



"कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,
किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी,
जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,
अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।"


"कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोतीरही."


Beautifull lines by sweet daughter....

Shaam ho gayi ghumne chalo na
papa ....!!
Chalte Chalte thak gayi kandhe pe bitha lo na papa ....!!
Andhere se darr lagta hai seene
se laga lo na papa ....!!
Mummy to so gayi aap hi thapki dekar sula do na papa ....!!
School to puri hui college jane do na papa ....!!
College mein choti si galti hogai
maaf kar do na papa ....!!
choti si bhul ki itni badi saza jab
doli mein bitha hi diya to aansoo to matt bahao na papa ....!!
Apki muskurahat achi hai ek
bar muskurao na papa ....!!
Apne meri har baat mani ek bat
or maan bhi jao na papa ....!!
is dharti pe bojh nahi hu main
duniya ko samjhao na papa ...

घर की याद!

एक बार पठान काम के सिलसिले में लगभग 2 महीने तक घर से बाहर गया हुआ था। वह एक कोठे पर गया और कोठे वाली औरत के टेबल पर 1000 रुपये रख कर बोला, "मुझे सबसे बदसूरत औरत और चाय चाहिए।"

कोठे वाली औरत: इतने पैसों में तो आप सबसे खूबसूरत लड़की और साथ में शराब का मज़ा ले सकते हैं।

पठान: पर मुझे सेक्स की तलब नहीं है, मुझे तो सिर्फ घर की याद आ रही है।

बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा था

थोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो

बाप ने धागा तोड़ दिया
पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई
तब बाप ने बेटे को समझाया


बेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है हमें अक्सर लगता है की कई चीजे हमें और ऊपर जाने से रोक रही है जैसे घर परिवार अनुसासन


और हम उनसे आजाद होना चाहते है
मगर यही चीज होती है जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है
उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे मगर बाद में हमारा वो ही हश्र होगा जो पतंग का होगा

इसलिए जिंदगी में अनुशासन का
घर परिवार दोस्तों से रिश्ता कभी मत तोड़ना /
Amitabh Bacchan is driving his new
Astin Martin luxury car. Asks his driver
to sit back.

Police hawaldar stops the car for signal
Jumping.

On seeing Amitabh driving the car, he
calls his ACP and asks him "Sir signal
jumping ke liye rokki hai. Lekin challan
nahi phad sakta. Gadi mein bahut bada
Sahab baitha hai. Kya karu??"

ACP asks "kaun sahab hai gadi main?"

Hawaldar "pata nahi kaun sahab hai.
Lekin usne Amitabh Bachhan ko driver rakha hai, to koi bahot bada sahab hi hoga".

Amitabh Shocked.....
.....Hawaldar Rocked. 

70% का दश॔न शास्त्र...
*.
जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!


Please read this it's nice

This has got to be one of the cleverest msgs I've received in a while,

Someone out there either has too much spare time or is deadly at Scrabble. (Wait till you see the last one!)

1. DILIP VENGSARKAR
When you rearrange the letters:
A SPARKLING DRIVE

2. PRINCESS DIANA
When you rearrange the letters:
END IS A CAR SPIN

3. MONICA LEWINSKY
When you rearrange the letters:
NICE SILKY WOMAN

4. DORMITORY
When you rearrange the letters:
DIRTY ROOM

5. ASTRONOMER
When you rearrange the letters:
MOON STARER

6. DESPERATION
When you rearrange the letters:
A ROPE ENDS IT

7. THE EYES
When you rearrange
THEY SEE

8. A DECIMAL POINT
When you rearrange the letters:
I M A DOT IN PLACE

AND FOR THE GRAND FINALE......


MOTHER-IN-LAW
When you rearrange the letters:
WOMAN HITLER...
😛

This has got to be one of the cleverest msgs I've received in a while,

Someone out there either has too much spare time or is deadly at Scrabble. (Wait till you see the last one!)

1. DILIP VENGSARKAR
When you rearrange the letters:
A SPARKLING DRIVE

2. PRINCESS DIANA
When you rearrange the letters:
END IS A CAR SPIN

3. MONICA LEWINSKY
When you rearrange the letters:
NICE SILKY WOMAN

4. DORMITORY
When you rearrange the letters:
DIRTY ROOM

5. ASTRONOMER
When you rearrange the letters:
MOON STARER

6. DESPERATION
When you rearrange the letters:
A ROPE ENDS IT

7. THE EYES
When you rearrange
THEY SEE

8. A DECIMAL POINT
When you rearrange the letters:
I M A DOT IN PLACE

AND FOR THE GRAND FINALE......


MOTHER-IN-LAW
When you rearrange the letters:
WOMAN HITLER...
😛

चालीस पार का मर्द........

कैसा होता है चालीस पार का मर्द,
थोड़ी सी सफेदी कनपटियों के पास,
खुल रहा हो जैसे आसमां बारिश के बाद,
जिम्मेदारियों के बोझ से झुकते हुए कंधे,
जिंदगी की भट्टी में खुद को गलाता हुआ,
अनुभव की पूंजी हाथ में लिए


परिवार को वो सब देने की जद्दोजहद में,
जो उसे नहीं मिल पाया था,
बस बहे जा रहा है समय की धारा में,
एक खूबसूरत सी बीवी, दो प्यारे से बच्चे,
पूरा दिन दुनिया से लड़ कर थका हारा,
रात को घर आता है, सुकून की तलाश में,
लेकिन क्या मिल पाता है सुकून उसे


दरवाजे पर ही तैयार हैं बच्चे
पापा से ये मंगाया था, वो मंगाया था,
नहीं लाए तो क्यों नहीं लाए,
लाए तो ये क्यों लाए वो क्यों नहीं लाए,
अब वो क्या कहे बच्चों से,
कि जेब में पैसे थोड़े कम थे


कभी प्यार से, कभी डांट कर,
समझा देता है उनको,
एक बूंद आंसू की जमी रह जाती है,
आँख के कोने में,
लेकिन दिखती नहीं बच्चों को,
उस दिन दिखेगी उन्हें, जब वो खुद,
बन जाएंगे माँ बाप अपने बच्चों के


खाने की थाली में दो रोटी के साथ,
परोस दी हैं पत्नी ने दस चिंताएं,
कभी,
तुम्हीं नें बच्चों को सर चढ़ा रखा है,
कुछ कहते ही नहीं,
कभी,
हर वक्त डांटते ही रहते हो बच्चों को,
कभी प्यार से बात भी कर लिया करो


लड़की सयानी हो रही है,
तुम्हें तो कुछ दिखाई ही नहीं देता,
लड़का हाथ से निकला जा रहा है,
तुम्हें तो कोई फिक्र ही नहीं है


पड़ोसियों के झगड़े, मुहल्ले की बातें,
शिकवे शिकायतें दुनिया भर की


सबको पानी के घूंट के साथ,
गले के नीचे उतार लेता है,
जिसने एक बार हलाहल पान किया,
वो सदियों नीलकंठ बन पूजा गया,
यहाँ रोज़ थोड़ा थोड़ा विष पीना पड़ता है


जिंदा रहने की चाह में,
फिर लेटते ही बिस्तर पर,
मर जाता है एक रात के लिए,
क्योंकि सुबह फिर जिंदा होना है


काम पर जाना है,
कमा कर लाना है,
ताकि घर चल सके


वक्त कम है और काम बहुत,
और दुनिया वाले कहते हैं,
चालीस पार वाले मर्द
करते हैं आराम बहुत