Thursday, November 13, 2014

AAPKE NAME KA PEHLA WORD BATAYEGA KI AAPKA CHARACTER KAISA HAI

A
A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी परिस्थिति में ढाल लेने की गजब की क्षमता रखते हैं। इन्हें वैसी चीज ही भाती है, जो भीड़ से अलग दिखता हो।A- अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिए चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं। A- ए से नाम वाले लोग रोमांस के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। बस, इन्हें इन चीजों का इजहार करना अच्छा नहीं लगता।A- चाहे बात रिश्तों की हो या फिर काम की, इनका विचार बिल्कुल खुला होता है। सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं।A- ए से नाम वाले लोग हिम्मती भी काफी होते हैं, लेकिन यदि इनमें मौजूद कमियों की बात करें तो इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आ जाता है।

B
B- जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लिए कोई एक रास्ता चुनकर उसपर आगे बढ़ना इन्हें अच्छा नहीं लगता। B- बी अक्षर वाले लोग ज़रा संकोची स्वभाव के होते हैं। काफी सेंसिटिव नेचर के होते हैं ये। जल्दी अपने मित्रों से भी नहीं घुलते-मिलते। इनकी लाइफ में कई राज होते हैं, जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता। ये ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिन्हें बनाते हैं उनके साथ सच्चे होते हैं।B- रोमांस के मामले में ये थोड़े खुले होते हैं। प्यार का इजहार ये कर लेते हैं। प्यार को लेकर ये धोखा भी खूब खाते हैं। इन्हें खुद पर कंट्रोल रखना आता है। खूबसूरत चीजों के ये दीवाने होते हैं।

C
c- सी नाम के लोगों को हर क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है। एक तो इनका चेहरा-मोहरा भी काफी आकर्षक होता है और दूसरा कि काम के मामले में भी लक इनके साथ हमेशा रहता है। इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। अच्छी सूरत तो भगवान देते ही हैं इन्हें, अच्छे दिखने में ये खुद भी कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।C- सी नाम वाले दूसरों के दुख-दर्द के साथ-साथ चलते हैं। खुशी में ये शरीक हों या न हों, लेकिन किसी के ग़म में आगे बढ़कर ये उनकी मदद करते हैं।C- सी नाम वालों के लिए प्यार के महत्व की बात करें तो ये जिन्हें पसंद करते हैं उनके बेहद करीब हो जाते हैं। यदि इन्हें अपने हिसाब के कोई न मिले तो मस्त होकर अकेले भी रह लेते हैं। वैसे स्वभाव से ये काफी इमोशनल होते हैं।

D
D- डी नाम वाले लोगों को हर मामले में अपार सफलता हाथ लगती है। कभी भाग्य साथ न भी दे तो उन्हें विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी जिंदगी में आगे चलकर सारी खुशियां लिखी होती हैं। लोगों की बात पर ध्यान न देकर अपने मन की करना ही इन्हें भाता है। जो ठान लेते हैं ये, उसे कहके ही मानते हैं। इन्हें सुंदर या आकर्षक दिखने के लिए बनने-संवरने की जरूरत नहीं होती। ये लोग बॉर्न स्मार्ट होते हैं। D- किसी की मदद करने में ये कभी पीछे नहीं रहते। यहां तक ये भी नहीं देखते कि जिनकी मदद के लिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया है वह उनके दुश्मन की लिस्ट में हैं या दोस्त की लिस्ट में।D- डी नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रिश्तों के मामले में इनपर अविश्वास करना बेवकूफी होगी।

E
E- ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं। हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है। इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं। जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत हो लेते हैं।E- ई या इ नाम वाले लोग जिंदगी को बेतरतीव जीना पसंद नहीं करते। इन्हें सारी चीजें सलीके और सुव्यवस्थित रखना ही पसंद है। E- ई या इ से नाम वाले लोग प्यार को लेकर उतने संजीदा नहीं रहते, इसलिए इनसे रिश्ते पीछे छूटने का किस्सा लगा ही रहता है। शुरुआत में ये दिलफेंक आशिक की तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि इनका दिल कब किसपर आ जाए कह नहीं सकते। लेकिन एक सच यह भी है कि जिन्हें ये फाइनली दिल में बिठा लेते हैं उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे हो जाते हैं।

F
F नाम वाले लोग काफी जिम्मेदार किस्म के होते हैं। हां, इन्हें अकेले रहना काफी भाता है। ये स्वभाव से काफी भावुक होते हैं। हर चीज को लेकर ये बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं। सोच-समझकर ही खर्च करना चाहते हैं ये। जीवन में हर चीज इनका काफी बैलेंस्ड होता है।
F से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए प्यार की काफी अहमियत होती है। ये खुद भी सेक्सी और आकर्षक होते हैं और ऐसे लोगों को पसंद भी करते हैं। रोमांस तो समझिए कूट-कूटकर इनमें भरा होता है।

G
G से शुरू होनेवाले नाम वाले लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा ही खड़े होते हैं। ये खुद को हर परिस्थितियों में ढाल लेते हैं। ये चीजों को गोलमोल करके पेश करना पसंद नहीं करते, क्योंकि इनका दिल बिल्कुल साफ होता है। अपने किए से जल्द सबक लेते हैं और फूंत-फूंककर कदम आगे बढ़ाते हैं ये।G से नाम वाले प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं। प्यार के मामले में ये समझदारी और धैर्य से काम लेते हैं। कमिटमेंट से पहले किसी पर बेवजह खर्च करना इनके लिए बेकार का काम है।

H
.........
H से नाम वाले लोगों के लिए पैसे काफी मायने रखते हैं। ये काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं और अपने आसपास का माहौल भी एकदम हल्का-फुल्का बनाए रखते हैं। ये लोग दिल के सच्चे होते हैं। काफी रॉयल नेचर के होते हैं और मस्त मौला होकर जीवन गुजारना पसंद करते हैं। झटपट निर्णय लेना इनकी काबिलियत है और दूसरों की मदद के लिए आधी रात को भी ये तैयार होते हैं।प्यार का इजहार करना इन्हें नहीं आता, लेकिन जब ये प्यार में पड़ते हैं तो जी जीन से प्यार करते हैं। उनके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं ये। इन्हें अपने मान-सम्मान की भी खबह चिंता होती है।

I

I से शुरू होने वाले नाम के लोग कलाकार किस्म के होते हैं। न चाहते हुए भी ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं। हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर भी नहीं लगता और इसके लिए वे यह नहीं देखते कि सही का साथ दे रहे हैं या फिर गलत का। इनके हाथ तो काफी कुछ लगता है, लेकिन उन चीजों के हाथ से फिसलने में भी देर नहीं लगती। I से नाम वाले लोग प्यार के भूखे होते हैं। आपको वैसे लोग अपनी ओर खींच पाते हैं जो हर काम को काफी सोच-विचार के बाद ही करते हैं। स्वभाव से संवेदनशील और दिखने में बेहद सेक्सी होते हैं।

J

J से नाम वाले लोगों की बात करें तो ये स्वभाव से काफी चंचल होते हैं। लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है। जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये। पढ़ने-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये। j से नाम वाले लोगों के चाहने वाले कई होते हैं। हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं वह। जीवन के हर मोड़ पर ये साथ निभानेवाले होते हैं।

K
K से नाम वाले लोगों को हर चीज में परफेक्शन चाहिए। चाहे बेडशीट के बिछाने का तरीका हो या फिर ऑफिस की फाइलें, सारी चीजें इन्हें सेट चाहिए। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये अपने बारे में पहले सोचते हैं। पैसे कमाने के मामले में भी ये काफी आगे चलते हैं।स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। अपने प्यार का इजहार खुलकर करना इन्हें खूब आता है। इन्हें स्मार्ट और समझदार साथी चाहिए और जबतक ऐसा कोई न मिले तब तक किसी एक पर टिकते नहीं ये।

L
L से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग होते हैं। इन्हें बहुत ज्य़ादा पाने की तमन्ना नहीं होती, बल्कि छोटी-मोटी खुशियों से ये खुश रहते हैं। पैसों को लेकर समस्या बनती है, लेकिन किसी न किसी रास्ते इन्हें हल भी मिल जाता है। लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं ये। कल्पनाओं में जीते हैं और फैमिली को अहम हिस्सा मानकर चलते हैं ये।प्यार की बात करें तो इनके लिए इस शब्द के मायने ही सबकुछ हैं। बेहद ही रोमांटिक होते हैं ये। वैसे सच तो यह है कि अपनी काल्पनिक दुनिया का जिक्र ये अपने हमसफर तक से करना नहीं चाहते। प्यार के मामले में भी ये आदर्शवादी किस्म के होते हैं।

M

M नाम से शुरू होनेवाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहते हैं ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर उस चलने से नतीजा अच्छा नहीं रहता। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभार इन्हें खुद परेशानी में डाल देता है। वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं।प्यार की बात करें तो ये संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं और इन्हें ऐसा ही साथी भी चाहिए जो इनसे जी जीन से प्यार करे।

N
N से शुरू होनेवाले नाम के लोग खुले विचारों के होते हैं। ये कब क्या करेंगे इसके बारे में ये खुद भी नहीं जानते। बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। काम के मामले में परफेक्शन की चाहत इनमें होती है। आपके व्यक्तित्व में ऐसा आकर्षण होता है, जो सामने वालों को खींच लाता है। ये दूसरों से पंगे लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। इन्हें आधारभूत चीजों की कभी कोई कमी नहीं रहती और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न होते हैं ये।कभी-कभार फ्लर्ट चलता है, लेकिन प्यार में वफादारी करना इन्हें आता है। स्वभाव से रोमांटिक और रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं ये।

O
o अक्षर से नाम के लोगों के स्वभाव की बात करें तो बता दें कि इनका दिमाग काफी तेज दौड़ता है। ये बोलते कम हैं और करते ज्यादा हैं, शायद यही वजह है कि ये जल्दी ही उन हर ऊंचाइयों को छू लेते हैं जिनका ख्वाब ये देखा करते हैं। इन सबके बावजूद समाज के साथ चलना इन्हें पसंद है। जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं।प्यार की बात करें तो ये ईमानदार किस्म के होते हैं। साथी को धोखा देना इन्हें पसंद नहीं और ऐसा ही उनसे भी अपेक्षा रखते हैं। जिससे कमिटमेंट हो गया, बस पूरी जिंदगी उसपर न्योछावर करने को तैयार रहते हैं ये।

P
P से शुरू होनेवाले नाम के लोग उलझनों में फंसे रहते हैं। वैसे, ये चाहते कुछ हैं और होता कुछ अलग ही है। काम को परफेक्शन के साथ करते हैं। इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। अपने आसपास के सभी लोगों का ख्याल रखते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हां, कभी-कभार अपने विचारों के घोड़े सबपर दौड़ाने की इनकी कोशिश इन्हें नुकसान भी पहुंचाती है।प्यार की बात करें तो सबसे पहले ये अपनी छवि से प्यार करते हैं। इन्हें खूबसूरत साथी खूब भाता है। कभी-कभार अपने साथी से ही दुश्मनी भी पाल लेते हैं, लेकिन चाहे लड़ते-झगड़ते सही साथ उनका कभी नहीं छोड़ते।

Q
Q से नाम वाले लोगों को जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा नहीं होती, लेकिन नसीब इन्हें देता सब है। ये स्वभाव से सच्चे और ईमानदार होते हैं। नेचर से काफी क्रिएटिव होते हैं। अपनी ही दुनिया में खोए रहना इन्हें अच्छा लगता है।प्यार की बात करें तो ये अपने साथी के साथ नहीं चल पाते। कभी विचारों में तो कभी काम में असमानता इन्हें झेलना ही पड़ता है। वैसे, आपके प्रति आकर्षण आसानी से हो जाता है।

R
R से नाम वाले लोग ज्यादा सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते। हालांकि, फैमिली इनके लिए मायने रखती है और पढ़ना-लिखना इन्हें नहीं भाता। जो भीड़ करे, उसे करने में इन्हें मजा नहीं आता। ये तो वह काम करना चाहते हैं, जिसे कोई नहीं कर सकता। R से नाम वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ते हैं और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती।अपने से ऊपर सोच-समझ और बुद्धि वाले लोग इन्हें आकर्षित करते हैं। दिखने में खूबसूरत और कोई ऐसा जिसपर आपको गर्व हो उनकी ओर आप खिंचे चले जाते हैं। वैसे वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगा ही रहता है।

S
S से नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है। दिमाग से तेज और सोच-विचार कर काम करते हैं ये। इन्हें अपनी चीजें शेयर करना पसंद नहीं। ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। आप सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता। प्यार के मामले में ये सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं।

T
T से शुरू होनेवाले नाम के लोग खर्च के मामले में एकदम खुले हाथ वाले होते हैं। चार्मिंग दिखने वाले ये लोग खुशमिजाज भी खूब रहते हैं। मेहनत करना इन्हें उतना अच्छा नहीं लगता, लेकिन पैसों की कभी कमी नहीं होती इन्हें। अपने दिल की बात किसी से जल्दी शेयर नहीं करते ये।प्यार की बात करें तो रिश्तों को लेकर काफी रोमांटिक होते हैं। लेकिन बातों को गुप्त रखने की आदत भी इनमें होती है।

U
U से शुरू होनेवाले नाम के लोग कोशिश तो बहुत-कुछ करने की करते हैं, लेकिन इनका काम बिगड़ते भी देर नहीं लगती। किसी का दिल कैसे जीतना है, वह इनसे सीखना चाहिए। दूसरों के लिए किसी भी तरह ये वक्त निकाल ही लेते हैं। ये बेहद होशियार किस्म के होते हैं। तरक्की के मार्ग आगे बढ़ने पर ये पीछे मुड़कर नहीं देखते।आप चाहते हैं कि आपका साथी हमेशी भीड़ में अलग नज़र आए। वह साथ न भी हो तो आप हर वक्त उन्ही के ख्यालों में डूबे रहना पसंद करते हैं। अपनी खुशी से पहले साथी की खुशियों का ध्यान रखते हैं ये।

V
V से शुरू वाले नाम के व्यक्ति स्वभाव से थोड़े ढीले होते हैं। इन्हें जो मन को भाता है वही काम करते हैं। दिल के साफ होते हैं, लेकिन अपनी बातें किसी से शेयर करना इन्हें अच्छा भी नहीं लगता। बंदिशों में रखकर इनसे आप कुछ नहीं करा सकते।बात प्यार की करें तो ये ये अपने प्यार का इजहार कभी नहीं करते। जिन बातों का कोई अर्थ नहीं या यूं कहिए कि हंसी-ठहाके में कही गई बातों से भी आप काफी गहरी बातें निकाल ही लेते हैं। कभी-कभीर ये बाते आपके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देती हैं।

W
W से शुरू होनेवाले नाम के लोग संकुचित दिल के होते हैं। एक ही ढर्रे पर चलते हुए ये बोर भी नहीं होते। ईगो वाली भावना तो इनमें कूट-कूटकर भरी होती है। ये जहां रहते हैं वहीं अपनी सुनाने लग जाते हैं, जिससे सामने वाला इंसान इनसे दूर भागने लगता है। हालांकि, हर मामले में सफलता इनकी मुट्ठी तक पहुंच ही जाती है।प्यार की बात करें तो ये न न करते हुए ही आगे बढ़ते हैं। हालांकि, इन्हें ज्यादा दिखावा पसंद नहीं और अपने साथी को उसी रूप में स्वीकार करते हैं जैसा वह वास्तव में है।

X
X से नाम वाले लोग जरा अलग स्वभाव के होते हैं। ये हर मामले में परफेक्ट होते हैं, लेकिन न चाहते हुए भी गुस्से के शिकार हो ही जाते हैं ये। इन्हें काम को स्लो करना पसंद नहीं, फटाफट निपटाने में ही यकीन रखते हैं ये। बहुत जल्दी चीजों से बोरियत हो जाती है इन्हें। ये क्या करने वाले हैं इस बात का पता इन्हें खुद भी नहीं होता।प्यार के मामले में फ्लर्ट करना इन्हें ज्यादा पसंद है। कई रिश्तों को एकसाथ लेकर आगे चलने की हिम्मत इनमें होती है।

Y
Y से शुरू होनेवाले नाम के लोगों से कभी भी सलाह लें, आपकी सही रास्ता दिखाएंगे वह। खर्च के लिए कभी सोचते नहीं, बस खाना अच्छा मिले तो हमेशा खुश रहेंगे। अच्छी पर्सनैलिटी के बादशाह होते हैं। लोगों को दूर से ही पढ़ लेते हैं ये। इन्हें ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं। धन-दौलत नसीब तो होती है, लेकिन इन्हें पाने में वक्त लग जाता है।
बात प्यार की करें तो इन्हें अपने साथी की कोई बात याद नहीं रहती। हालांकि सच्चे, खुले दिल और रोमांटिक नेचर के होने के कारण इनकी हर गलती माफ भी हो जाती है।

Z
Z से नाम वाले लोग दूसरों से काफी जल्दी घुल-मिल जाते हैं। गंभीरता इनके स्वभाव में है, लेकिन बड़े ही कूल अंदाज में ये सारे काम करते हैं। जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और जिंदगी को इंजॉय करना इन्हें आता है। न मिलने वाली चीजों पर रोने की बजाय उसे छोड़कर आगे बढ़ना इन्हें पसंद है। इन्हें दिखावा नहीं पसंद। इनकी सादगी को देख इन्हें बेवकूफ समझना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। आपकी ओर कोई भी बड़ी आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है। अपने प्यार के सामने आप किसी को अहमियत नहीं देते
राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी!
गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर: अब आप खत्रे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी राही तो फिर मिलेंगे.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की.. कैन यू बिलीव दैट? पति: और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की…??
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
जब गब्‍बर पैदा हुआ तो उसकी मम्‍मा ने उसे 3 थप्‍पड़ लगाए.
गब्‍बर के पिता: क्‍या बात हो गई?
गब्‍बर की मां: कमबख्त पैदा होते ही पूछ रहा था कि कितने आदमी थे…
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मनू: घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं
पत्नीः क्यों तुम्हारे दोस्त चोर हैं जो सामान चुरा लेंगे.
मनू: नहीं, पहचान लेंगे.
😃❤😃❤😃❤😃❤😃💗💗💗💗💗💗💗💗💗🙉🙈🙊🙉🙈🙊🙉🙈🙊

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं...
संता : कोन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता - क्यूँ खोलू ?
पुलिस - कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो |
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे
पास टाइम नहीं है ।



 जितनी टॉफ़ियाँ मैंने अपने पूरे बचपन में नहीं खाई थीं,
उससे ज़्यादा तो दुकानदार अब चिल्लर के बदले टॉफ़ियाँ दे-दे के मुझे खिला चुके हैं।



किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।

😛Son : papa circus dekhne chale???

Papa : No.........son I m busy

Son : Usme ek ladki ne bina kapdon ke sher pe sawari ki hai. ...!!!!!

Papa : bahut ziddi ho gaye ho....Har baat zidd karke manvate ho....
Chalo bahut din hue sher nahin dekha....!!!!!




Iske Aage ki kahaani...

Son & papa phir circus dekhne gaye. Papa ne sabse aage wali seat ki ticket bhi le li... 😎
Lion show aaya aur chala gaya par bina kapadon ki ladki nahi aayi...Circus show khatam ho gaya...

Papa : Tumne toh kaha tha ki ek ladki bina kapdon ke aayegi?

Son : Bina kapdo ke toh sher kaha tha, ladki nahi........

I swear you will read it again 😛😛

चिड़िया जब जीवित रहती है तब
वो चिंटी को खाती है चिड़िया जब मर
जाती है तब
चींटिया उसको खा जाती है। इसलिए इस बात
का ध्यान
रखो की समय और
स्तिथि कभी भी बदल सकते है इसलिए
कभी किसी का अपमान मत
करो कभी किसी को कम मत आंको।
तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे
भी शक्तिशाली है।
एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई
जा सकती है पर एक
माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़
भी जल सकते है।
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए,
पर कुदरत
कभी भी किसी को महान बनने
का मौका नहीं देती।
*कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
*रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
*दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन
लिया ।
*दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
*दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे
भी मोक्ष छीन
लिया ।
*मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ
इंसान' भगवान ने तेरे
और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के,
मिट्टी में मिला दिए...


एक बार 3 लोग बैठ के बातें कर रहे थे और बड़ी जोर जोर से हंस रहे थे, उन में से -एक किसी मीडिया चैनल का मालिक था, एक विदेशी था,एक नेता था

सब से पहले विदेशी बोला -

यहाँ के लोग तो मुर्ख हैं,हमारा कूड़ा खाते हैं।
हमारे कुत्तो की साबुन से नहाते हैं।

हमारे बनाये कीटनाशक को अमृत समझ के पीते हैं।
इनकी ही गौ माता को मार कर हम
मैग्गी, लेज, और सभी सामानों में मिलाते हैं।
ये मुर्ख ब्रांडेड समझ के मजे से खा जाते हैं।

नीम की दातुन को छुङवा के, लगा दिया कोलगेट घिसने पे।
जो बनती है, जानवरों की हड्डी पिसने पे।

दीवाली जैसे त्यौहारों पे भी,
अब ये हमारी चोकलेट -कुरकुरे खाते हैं
और अपनी गौ माता के दूध में मिलावट बताते हैं।

हम यहाँ बैठ कर इनको, अपने इशारे पे नचवाते हैं।
राम सेतु आदि यहाँ बैठ के तुड्वाते हैं।

यह थे कभी दुनिया के मालिक, आज नौकर इनको बना दिया।
आसमान से पटक कर, मिट्टी में इनको मिला दिया।

पर अक्ल इन मूर्खो को अभी भी नहीं आई
आज भी ब्रांडेड से नहाते हैं, ब्रांडेड खाते हैं।
ब्रांडेड चलाते हैं, ब्रांडेड पहनते हैं
हा हा हा हा हा

पूरे कमरे में गूंज रही, ठहाको की फुलवारी थी।
अब विदेशी के बाद नेता की बारी थी।

दारु का गिलास उठा के नेता बोला।
अरे विदेशी भाई तुमने हमको कम तोला।

ये लोग तुम्हारे गुलाम न होते।
हम अगर आपके साथ न होते।

हमने सोने की चिड़िया को रुलाया है।
यहाँ का राज हमने ही तुम्हे दिलाया है।

तुमने तो सिर्फ पैसा और सामान दिया है।
असली पागल तो इनको हमने किया है।

कभी जात के नाम पे ,कभी धर्म के नाम पे,
हमने भाई भाई को लड़ाया है।
हम देश को निचोड़ के बेच देंगे तुम इत्मीनान रखना।
बस पैसा कम न हो जाये मेरे स्विस खाते का ख्याल रखना।

इसी बीच मीडिया वाला चिल्लाया तोड़ दारु की बोतल, जोर से बङबङाया

तुम दोनों कुछ भी न होते,
हम अगर आपके साथ न होते

तुम्हारी हर नीच हरकत हम छुपाते हैं।
पकड़ के किसी बेकसूर को ज़ालिम ज़ालिम चिल्लाते हैं।

ब्रांडेड आपके इसलिए बिकते हैं, क्यूँ की हर ब्रेक में हमारे दिखते हैं।
विदेशी सामान का असली सच हम दिखाते नहीं हैं।
इसलिए अच्छे स्वदेशी प्रोडक्ट टिक पाते नही हैं।

अच्छे भले लोगों को हम फंसा रहे हैं।
इसलिए आप सबको मुर्ख बना रहे हैं।
हर चैनल हर एंकर बिकता है ।
इसलिए सुबह 6 बजे हर जगह विदेशी प्रोडक्ट दिखता है।

अगर सिर्फ 24 घंटे हम ईमांनदारी से खबरें चला दें
तुम दोनों को एक दिन में जेल भिजवा दें

दो भाई साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय किया करते थे। चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगडा हो गया था झगडा दुश्मनी में बदल गया था।

एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया. बड़े भाई ने कहा “हाँ ,मेरे पास तुम्हारे लिए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकि मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े."

“ठीक हैं”, बढई ने कहा।
बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे दिया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।

छोटा भाई बोला “तुम कितने दरियादिल हो , मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे. जब दोनों भाई सम्भले तो देखा कि बढई जा रहा है।

रुको! मेरे पास तुम्हारे लिए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।

मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल दिया.

दिल से मुस्कुराने के लिए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें।


22 Reasons To Believe Hinduism Is Based On Science

            वृक्ष
People are advised to worship Neem and Banyan tree in the morning. Inhaling the air near these trees, is good for health.

           योग
If you are trying to look ways for stress management, there can’t be anything other than Hindu Yoga aasan Pranayama (inhaling and exhaling air slowly using one of the nostrils).

          प्रतिष्ठान
Hindu temples are built scientifically. The place where an idol is placed in the temple is called ‘Moolasthanam’. This ‘Moolasthanam’ is where earth’s magnetic waves are found to be maximum, thus benefitting the worshipper.

           तुलसी
Every Hindu household has a Tulsi plant. Tulsi or Basil leaves when consumed, keeps our immune system strong to help prevent the H1N1 disease.

              मन्त्र
The rhythm of Vedic mantras, an ancient Hindu practice, when pronounced and heard are believed to cure so many disorders of the body like blood pressure.

           तिलक
Hindus keep the holy ash in their forehead after taking a bath, this removes excess water from your head.

          कुंकुम
Women keep kumkum bindi on their forehead that protects from being hypnotised.

           हस्त ग्रास
Eating with hands might be looked down upon in the west but it connects the body, mind and soul, when it comes to food.

           पत्तल
Hindu customs requires one to eat on a leaf plate. This is the most eco-friendly way as it does not require any chemical soap to clean it and it can be discarded without harming the environment.banana; palash leaves

           कर्णछेदन
Piercing of baby’s ears is actually part of acupuncture treatment. The point where the ear is pierced helps in curing Asthma.

           हल्दी
Sprinkling turmeric mixed water around the house before prayers and after. Its known that turmeric has antioxidant, antibacterial and anti-inflammatory qualities.

             गोबर
The old practice of pasting cow dung on walls and outside their house prevents various diseases/viruses as this cow dung is anti-biotic and rich in minerals.

                गोमूत्र
Hindus consider drinking cow urine to cure various illnesses. Apparently, it does balance bile, mucous and airs and a remover of heart diseases and effect of poison.

               शिक्षा
The age-old punishment of doing sit-ups while holding the ears actually makes the mind sharper and is helpful for those with Autism, Asperger’s Syndrome, learning difficulties and behavioural problems.

             दिया
Lighting ‘diyas’ or oil or ghee lamps in temples and house fills the surroundings with positivity and recharges your senses.

              जनेऊ
 Janeu, or the string on a Brahmin’s body, is also a part of Acupressure ‘Janeu' and keeps the wearer safe from several diseases.

              तोरण
Decorating the main door with ‘Toran’- a string of mangoes leaves;neem leaves;ashoka leaves actually purifies the atmosphere.

            चरणस्पर्श
Touching your elder’s feet keeps your backbone in good shape.

             चिताग्नि
Cremation or burning the dead, is one of the cleanest form of disposing off the dead body.

                ॐ
 Chanting the mantra ‘Om’ leads to significant reduction in heart rate which leads to a deep form of relaxation with increased alertness.

       हनुमान चालीसा
Hanuman Chalisa, according to NASA, has the exact calculation of the distance between Sun and the Earth.

              शंख
The ‘Shankh Dhwani’ creates the sound waves by which many harmful germs, insects are destroyed. The mosquito breeding is also affected by Shankh blowing and decreases the spread of malaria.

Arrested for laughing...!!

This is from an actual trial in the UK.

A young woman who was several months pregnant was sitting in a bus.
When she noticed a young man smiling at her she began feeling humiliated on account of her condition.

She changed her seat and he seemed more amused.
She moved again and then on seeing him laughing more.

She filed a court case on him. In the court the man's defence was:-

When the lady boarded the bus i couldn't help noticing she was pregnant.
She sat under an advertisement, which read "Coming Soon- The unknown boon"..
I was even more amused when she then sat under a shaving advertisement,
which read:- "William's stick did the trick"..
Then I could not control myself any longer,

when on the third move she sat under an advertisement, which read:- "Dunlop Rubber would have prevented this accident"..

The case was dismissed.

The judge fell off his chair laughing !... 😀😀😀

Wednesday, November 12, 2014

Commerce Ke Student Agar Film Banaye To Filmo Ke Naam Kya Honge-
1>Kabhi debit kabhi credit
2>hum accounts k diwane he
3>Hum profit pe marte hai
4>Hum tax de chuke sanam
5>Hamara calculatar aapke paas he
6>C.A. kia to darna kya
7>Commerce se accha kon hai                                            
8>I Hate Mathmatics
9>Rab ne miladi balance sheet..
10> Ek thaa Accountant
11> 3 Accountants
12> Maine BCom kyun kiya 13 Meri Atma tune Hamesa Satayegi (MATHS )
😀😛
.
.
.
Commerce shayari....
"tere dosti mein mujhe hogaya hai fever....tere dosti mein mujhe hogaya hai fever....,DEBIT the receiver, CREDIT the giver !! 😛
Golden Words By A Wise Man

1. "If you want to change the world, do it when you are a bachelor. After marriage, you can't even change a TV channel"

2. "Listening to wife is like reading the terms and conditions of website. You understand Nothing, still you agreed..."

3. "Chess is the only game in the world, which reflects the status of the husband. The poor King can take only one step at a time...While the mighty Queen can do whatever she likes."

4. "All men are brave. Horror movies don't scare them...But 5 missed calls from wife...surely..."

मिली थी जिन्दगी
      किसी के 'काम' आने के लिए..

           पर वक्त बित रहा है
     कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
                             
   क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
 ना कफन मे 'जेब' है ना कब्र मे 'अलमारी..'

       और ये मौत के फ़रिश्ते तो
           'रिश्वत' भी नही लेते...

.

लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं,
अकेली हो तो सुनसान राहों का डर,
भीड़ में हो तो लोगों का डर,
हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर,
कोई देखे तो उसकी आँखों का डर,
बचपन हो तो माँ बाप का डर,
जवान हो तो भाइयों का डर,
वो डरती हैं और तब तक डरती हैं,
जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता,
.
.
.
और यही वो शख्स होता है,
,
जिससे वो सबका बदला लेती है ।

Don't Quit! - Don't Quit!

When things go wrong, as they sometimes will,
when the road you’re trudging seems all uphill,
When the funds are low and the debts are high,
And you want to smile, but you have to sigh,
When care is pressing you down a bit,
Rest, if you must, but do not quit.

Life is queer with its twists and turns,
As every one of us sometimes learns,
And many a failure turns about,
When he might have won had he stuck it out;
Don’t give up though the pace seems slow—
You may succeed with another blow.

Often the goal is nearer than,
It seems to a faint and faltering man,
Often the struggler has given up,
When he might have captured the victor’s cup,
And he learned too late when the night slipped down,
How close he was to the golden crown.

Success is failure turned inside out—
The silver tint of the clouds of doubt,
And you never can tell how close you are,
It may be near when it seems so far,
So stick to the fight when you’re hardest hit—
It’s when things seem worst that you must not quit.

Naam Mein Kya Rakha Hai,Log Toh Aks Bhi Bhool Jaatey Hain,Kyon Samundaro Ki Baatein Karte Ho,Jinhe Doobana Hai Who Aankhon Mein Doob Jaatey Hain.



तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
ये मौसम ही बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

ये दुनिया भर के झगड़े घर के किस्से काम की बातें
बला हर एक टल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ

Aisa Nahi K Tujh Se Muhabbat Nahi Humain
Ghum Roz Roz Sehney Ki Aadat Nahi Humain

Har Bar Tere Saamney Sar Ko Jhuka Liya
Aur Phir Bhi Dekh Tujh Se Shikaayat Nahi Humain

Tu Aitbaar Kar K Tujhe Chaahatey Hain Hum
Tere Siwa Kisi Ki Bhi Chaahat Nahi Humain

Hum Jaantey Hain Tum Tanha Nahi Hamary Bin
Auron Se Poochne Ki Zaroorat Nahi Humain

Kese Rahengay Bin Tere Ab Baat Maan Lay
Tere Baghair Rahene Ki Aadat Nahi Humain

Tu Qatl Karde To Bhi Aayenge Tere Pass,
Tere Baghair Jeene Ki Aadat Nahi Humein


ज़िंदगी से यू चले है इल्ज़ाम लेकर, बहुत जी चुके उसका नाम लेकर, अकेले बाते करेंगे वो इन सितारो से, जब हम चले जाएँगे उन्हे सारा आसमान देकर.



: अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है,
मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं,
दुःख में उसपे रो सकते हैं,
खुशी में गले लगा सकते हैं और
गुस्से में लात भी मार सकते हैं.



 कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.



: रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.


: Wo diya kaya jane tufan kaya hota h jisane kabhi hawa ko hi na dekha ho or wo sayar ko kaya pahachane jisane jisane tute dil ko na dekha ho



 गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का तो इसकी मंजिल समशान क्यों है?जब जुदाई है प्यार का मतलब तो फिर प्यार वाला हैरान क्यों है?अगर जीना ही है मरने के लिए तो जिंदगी ये वरदान क्यों है?जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल,आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है?



जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं, क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं, तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.



 डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढता गया रास्ता देखकर,
खुद बा खुद मेरे नजदीक आती गयी ,
मेरी मंजिल मेरा होसला देखकर।।



ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं.


प्यार कुछ खोने लगा है
एहसास कुछ सोने लगा है
तेरा ज़िन्दगी से यूँ चले जाना
कबूल सा होने लगा है



‬: तुम करोगे याद एक दिन इस प्यार के ज़माने को,चले जाएँगे जब हम कभी ना वापस आने को.करेगा महफ़िल मे जब ज़िक्र हमारा कोई,,,,तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को…




बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता.तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता.जब बी देखता वो अपने हाथों को,उसे हमारा ख़याल तो आया होता



 बेवफा बनकर कैसे जी लेते हैं लोग हंसकरइस राज को जानने में ही हस्ती फन्ना हो गया मैं कब तक भरम में रखूं खुद को दुनिया कहने लगी की तू तो बेवफा हो गया



‬: दिन घुटे घुटे , शामें धुंआ धुंआ हो गया और रातें , इंतज़ार की तेरे दास्ताँ हो गया कहाँ से ढूंढ़कर लाउ सकुन दिल का अपने ज़िन्दगी जब दर्द की एक दास्ताँ हो गया



बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं,पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर,जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं.




: मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी, मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा, आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है, तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा.


Jinke Aangan me Ameeri Ka Shajar Lagta Hai|
Unka Har Aib Zamaane ko Hunar Lagta Hai

Chaand Taare Mere Kadmo me Jhuke Jaate Hain
Yeh Buzurgo ki Duao ka Asar Lagta Hai



 गम इस कदर मिला कि घबराकर पी गए हम, खुशी थोड़ी सी मिली, उसे खुश होकर पी गए हम, यूं तो ना थे हम पीने के आदी, शराब को तन्हा देखा, तो तरस खाकर पी गए हम.



 Wo meri Soch Hota ja raha hai,
Mujhe Afsos Hota ja raha hai,

Kahin ye ishq ki pehal hi na ho,
Dil khana-Badosh hota ja raha hai,

Nasha Hai ya koi Deewaangi hai,
Zehan Behosh Hota ja raha hai,

Mehaz Badnamiyaan Na Haath aayein,
Waqt Be-loch Hota ja raha hai.

कोई हालात नहीं समझता ,
कोई जज़्बात नहीं समझता ,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है ,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!



: दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती;
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती;
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर;
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती!



: मैं पीकर नहीं बहकता;
बहकता हूँ तो उसे देखकर।
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो
.
इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई, "शराब हराम है और वो हरामजादी है"।




 दिल में छिपी यादों से मैं सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मै उतारू तुझे !
तेरे नाम को अपने लबों पर ऐसे सजाऊ,
गर सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे !



‬: शायरी इक शरारत भरी शाम है,हर सुख़न इक छलकता हुआ जाम है, जब ये प्याले ग़ज़ल के पिए तो लगा मयक़दा तो बिना बात बदनाम है.


Beautiful line...
Ek joker ne logo ko joke sunaya to sub log bohot hase,
Usne fir wahi joke sunaya to kuch kum log hase,
Usne wapas wahi joke sunaya phir koi nai hasa,
Tb usne bohot khubsoorat baat kahi...
"AGAR TUM EK KHUSHI KO LEKAR BAR BAR HANS NAHI SAKTE, TO
BAR BAR EK GUM KO LE KAR ROTE KYON HO..??
So enjoy your every moment life...Life Is Beautiful !!!.........

THE CATHOLIC HEART ATTACK ...

 A man suffered a serious heart attack while shopping in a
 store.

 The store clerks called 911 when they saw him collapse to the floor.
 The paramedics rushed the man to the nearest hospital where he had emergency open heart bypass surgery.

 He awakened from the surgery to find himself in the care of nuns at the Catholic Hospital he was taken to.

 A nun was seated next to his bed holding a clip board loaded with several forms, and a pen. She asked him how he was going to pay for his treatment.

“Do you have health insurance?” she asked.

 He replied in a raspy voice, “No health insurance.”

The nun asked, “Do you have money in the bank?”

He replied, “No money in the bank.”

 “Do you have a relative who could help you with the
 payments?” asked the irritated nun.

 He said, “I only have a spinster sister, and she is a nun.”

The nun became agitated and announced loudly, “Nuns are
 not spinsters !! Nuns are married to God.”

The patient replied ....

“PERFECT. SEND THE BILL TO MY BROTHER-IN-LAW".

"क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,

खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।

फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए



Ek baar ek JAAT Road k
bich me tractor le raha tha,,,
piche te ek Car aali Chori boli:- o
Chore, ek Side hoke chala le, Sadak k
tere Baap ki h...
JAAT:- Na mera Baap ki to kona, tere
Baap ki se....
Chori:- haa mere baap ki se,,,
JAAT:- fer kah diye tere Baap n, Sadak
Chodi karwa dega, JAAT to nue Bich me
chalega.....

" औरतों की दुहरी मानसिकता"

पति के घर में प्रवेश करते
ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा ‘‘ पूरे
दिन
कहाँ रहे? आफिस में
पता किया वहाँ भी नहीं पहुँचे।
मामला क्या है?‘‘
‘‘ वो-वो……….मैं……….
पति की हकलाहट पर झल्लाते हुए
पत्नी फिर
बरसी‘‘ बोलते नही? कहां चले गये थे।
ये गंन्दा बक्सा और
कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये?‘‘
‘‘ वो मैं माँ को लाने गाँव
चला गया था।‘‘
पति थोड़ी हिम्मत करके बोला।
‘‘ क्या कहा,
तुम्हारी मां को यहां ले आये?

शर्म नहीं आई तुम्हें। तुम्हारे भाईयों के
पास इन्हे क्या तकलीफ है?

‘‘ आग
बबूला थी पत्नी, इसलिये उसने पास
खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें
पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ
देखा तक
नहीं।

‘‘इन्हें मेरे भाईयों के पास
नहीं छोड़ा जो सकता। तुम समझ
क्यों नहीं रहीं।‘‘ पति ने दबीजुबान
से कहा।

‘‘क्यों, यहाँ कोई कुबेर
का खजाना रखा है?

तुम्हारी सात हजार
रूपल्ली की पगार में
बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे
चला रही हूँ मैं ही जानती हूँ ‘‘
पत्नी का स्वर
उतना ही तीव्र था।

‘‘अब ये हमारे पास ही रहेगी।‘‘पति ने
कठोरता अपनाई।

‘‘ मैं कहती हूँ इन्हें इसी वक्त वापिस
छोड़ कर
आओ। वरना मैं इस घर में एक पल
भी नहीं रहूंगी और इन
महारानीजी को भी यहाँ आते
जरा भी लाज नहीं आई।

‘‘कह कर औरत
की तरफ
देखा तो पाँव तले से जमीन सरक गयी।
झेंपते हुए
पत्नी बोली।

,
,
,
,
,
,
,
,
,
,

‘‘मां तुम!‘‘

,
,
,

,
,
,

,

‘‘हाँ बेटा! तुम्हारे भाई और भाभी ने
मुझे घर से
निकाल दिया। दामाद
जी को फोन
किया तो ये मुझे यहां ले आये।

‘‘
बुढ़िया ने
कहा तो पत्नी ने गद्गद्
नजरों से पति की तरफ देखा और
मुस्कराते हुए
बोली।

‘‘ आप भी बड़े वो हो डार्लिंग, पहले
क्यों नहीं बतायाकि मेरी मां को लाने
गये
थे।‘‘....‪

इतना शेयर करो कि हर औरत तक पाहुंच जाये ....

Tuesday, November 11, 2014

:  एक लड़के  की शादी  हो गई..
कल का लड़का  आज पति  बन गया..

 कल तक मौज 🚴 करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का,
अब किसी का रखवाला  बन गया..

🛃 कल तक अंडरवियर पर पूरे घर 🏤 में घूमने वाला लड़का,
आज नाईट सूट  पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..

 रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का
आज साग-सब्जी  का भाव करना सीख गया..

 कल तक FULL SPEED में बाइक  चलाने वाला लड़का,
आज BIKE के पीछे बैठालकर 🚳हौले हौले चलाना सीख गया..

🛂 कल तक तो तीन टाईम फुल खाना  खाने वाला लड़का
आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया...

💠 हमेशा जिद 🎭 करने वाला लड़का,
आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया..

♻ कल तक तो मम्मी  से काम करवाता लड़का,
आज बीबी  के काम करना सीख गया..

 कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का,
आज साली सालों से प्यार  से बोलना सीख गया..

 पिता की आँख  का पानी,
बीबी के ग्लास का पानी बन गया..

❎ फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी 👰परायी हो गयी..

पर वास्तव में बेटा पराया होता है ।


 यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है, जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना



शेयर जरुर करें और लडकों को सम्मान दे!


कौन है पुरुष (who is a male)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
¤ भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से हीत्याग
और समझौता करना सीखता है ।
¤ वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है बहन के
लिये ।
¤ वह अपने सपनो का त्याग कर माता-
पिता की खुशी के लिये उनके अनुसार कैरियर
चुनता है।
¤ वह अपनी पूरी पॉकेट मनी गर्ल फ़्रेंड के लिये
गिफ़्ट खरीदने में लगाता है ।
¤ वह अपनी पूरी जवानी बीवी-बच्चों के लिये
कमाने में लगाता है ।
¤ वह अपना भविष्य बनाने के लिये लोन लेता है
और बाकी की ज़िंदगी उस लोन को चुकाने में
लगाता है ।
¤ इन सबके बावजुद वह पूरी ज़िंदगी पत्नी,
माँ और बॉस से डांट सुनने में लगाता है ।
¤ पूरी ज़िंदगी पत्नी, माँ, बॉस और सास उस पर
कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं ।
¤ उसकी पूरी ज़िंदगी दुसरो के लियेही बीतती है

और बेचारा पुरुष
~~~~~~~~~~
¤ बीवी पर हाथ उठाये तो "बेशर्म" ।
¤ बीवी से मार खाये तो "बुजदिल" ।
¤ बीवी को किसी और के साथदेख कर कुछ कहे
तो "शक्की" ।
¤ चुप रहे तो "डरपोक" ।
¤ घर से बाहर रहे तो "आवारा" ।
¤ घर में रहे तो "नाकारा" ।
¤ बच्चों को डांटे तो"ज़ालिम" ।
¤ ना डांटे तो "लापरवाह" ।
¤ बीवी को नौकरी करने से रोके तो"शक्की" ।
¤ बीवी को नौकरी करने दे तो बिवी की "कमाई
खाने वाला" ।
¤ माँ की माने तो"चम्मचा" ।
¤ बीवी की माने तो "जोरु का गुलाम"।
पूरी ज़िंदगी समझौता, त्याग और संघर्ष में
बिताने के बावजुद वह अपने लिये कुछ
नहीं चाहता ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
इसलिये पुरुष की हमेशा इज़्ज़त करें ।
पुरुष ,बेटा, भाई, बॉय फ़्रैंड, पति, दामाद,
पिता हो सकता है, जिसका जीवन
हमेशा मुश्किलों से भरा हुआ है ।
कुछ मित्रोँ कि शिकायत थी की हमेशा नारी कि तारीफ मेँ
पोस्ट डालते हो आज शायद उनकी शिकायत दुर हो गई
होगी ।
Must read For those who grew up during the 70s/80s in middle class India , here are some things that you can
identify with……

1. Though you may not publicly own to this, at the age of 12-17 years, you were very proud of your first "Bellbottom" or your first "Maxi" .

2. Phantom & Mandrake were your only true heroes.The brainy ones read "Competition Success Review".

3. Your "Camlin" geometry box & Natraj/Flora pencil was your prized possessions.

4. The only "Holidays" you took were to go to your grandparents' or your cousins' houses.

5. Ice-cream meant only - either an orange stick, a vanilla stick – or a Choco Bar if you were better off than most.

6. You gave your neighbour’s phone number to others with a ‘c/o’ written against it because you had booked yours only 7 years ago and were still waiting for your number to come.

7. Your parents were proud owners of HMT watches. You "earned" yours after SSC exams.

8. You have been to "Jumbo Circus"; have held your breath while the pretty young thing in the glittery skirt did acrobatics, quite enjoyed the elephants hitting football, the motorcyclist vrooming in the "Maut - ka - Gola" and it was politically okay to laugh your guts out at dwarfs hitting each others bottoms!

9.. You have at least once heard "Hawa Mahal" and "Binaca Geetmala" on the radio.

10. If you had a TV, it was normal to expect the neighbourhood to gather around to watch the Chitrahaar or the Sunday movie. If you didn't have a TV, you just went to a house that did. It mattered little if you knew the owners or not.

11. Sometimes the owners of these TVs got very creative and got a bi or even a tri-coloured anti-glare screen which they attached with two side clips onto their Weston TVs. That confused the hell out of you!

12. Black & White TVs weren't so bad after all because cricket was played in whites.

13. You thought your Dad rocked because you got your own (the family's; not your own own!) colour TV when the Asian Games started. Everyone else got the same idea as well and ever since, no one came over to your house and you didn't go to anyone else's.

14. You dreaded the death of any political leader because of the mourning they would announce on the TV. After all how much " Shashtriya Sangeet " can a kid take? Salma Sultana also didn't smile during the mourning.

15. You knew that " Indira Gandhi " was somebody really powerful and terribly important. And that's all you needed to know.

16. The only "Gadgets" in the house were the TV, the Fridge and possibly a mixer.

17. Movies meant Rajesh Khanna or Amitabh Bachchan.Before the start of the movie you always had to watch the obligatory "Newsreel".

18. You thought you were so rocking because you knew almost all the songs of Abba and Boney M.

19. Your hormones went crazy when you heard “ Aap Jaisa Koi Meri Jindagi Mein Aaye ” by Nazia Hassan .

20. Photograph taking was a big thing. You were lucky if your family owned a camera. A reel of 36 exposures was valuable hence it justified the half hour preparation & "setting" & the "posing" for each picture. Therefore, you have at least one family picture where everyone is holding their breath and standing at attention!

And we were really happy then....see what the new technology has brought us.....no peace of mind, only pressure and stress.


लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.

आप किसी की तारीफ कितनी भी कर सकते हो...
लेकिन ...
बेईज्ज़ती हमेशा नाप तोल कर करना...
क्युँकि ये वो उधार है ...
जो हर कोई ब्याज सहित चुकाने के लिए मरा जाता है ।

Excellent Inspiring Message:

A Businessman who lost everything in a fire
placed a Sign Board:

"Everything burnt but luckily
faith & confidence
undamaged.
Business starts tomrrow

xxxxxxxxxxxx

Unbelievable fact!!
Our body is full of water but wherever it hurts,
BLOOD comes out.
& Our heart is full of blood but whenever it hurts,
TEARS comes out

xxxxxxxxx

Coolest msg....
"If we sleep on flowers
 its called our First Night"
"If flowers sleep on us, its called our Last Night"
Reality of life
On a thundering rainy day, a Mom went to pick her six year son from school thinking that he will fear lightning.

But she found him smiling at the sky for every lightning..
She asks, "Why are you smiling..?"
Son : "God is taking my Pictures & I need to look good.."

Life is so simple.
we complicate it.
उसका शरीर जर्जर है,
लगता है लुटा लुटा सा।।

बाल भी बिखरे बिखरे हैं,
लगता है पिटा पिटा सा।।

मस्तिष्क अस्त व्यस्त है,
है कहीं खोया सा।।

जाग रहा है पर लगता है
जैसे वो सोया सा।।

लगता है तबियत उसकी
अब आधी हो गयी है,

जी हाँ आप सही समझे
 उसकी शादी हो गयी है।।
😩😫
यार दोस्त जब भी बुलाते
सदा वो फंसता था।।

खर्चा भी करता था हरदम
फिर भी हंसता था।।

जब भी मिलता
मुस्कुराता और हर्षाता था।।

सुखा सुखा लगता है अब,
तब बादल सा बरसता था।।

लगता है के अंग्रेजी पतलून
अब खादी हो गयी है,

जी हाँ आप सही समझे
उसकी शादी हो गयी है।।
😫😩
अरे खुल्ले दिल का मालिक था,
अब कंजूस हो गया है।।

दो की जगह एक ही खाता,
मक्खीचूस हो गया है।।

पार्टी करता मौज उड़ाता
क्या रंग वो जमाता था।।

पूरा ऐटम बम था वो,
बेचारा फुस्स हो गया है।।

लगता है बीवी उसकी,
उसकी दादी हो गयी है।।

जी हाँ आप सही समझे,
उसकी शादी हो गयी है।।
😩😫
रोज मिला करते थे हम सारे
दोस्त गली के नुक्कड़ पर।।

मौक़ा ताड़ते रहते थे और
नज़र पड़ोसी के कुक्कड़ पर।।

एक दिन देखा जब मैंने
उसे कई कई थैलों संग।।

सोचता हूँ कैसा हो गया,
जब नज़र पड़ी उस सुक्कड़ पर।।

पहले साल में हैं जुड़वां,
डबल आबादी हो गयी है।।

जी हाँ आप सही समझे,
उसकी शादी हो गयी है।।
😫😩
कभी तो इसको कभी तो
उसको ढूंढता रहता था।।

भंवरे जैसा उड़ता फिरता
घूमता रहता था।।

बन गया है पालतू अब
पत्नीव्रता पति वो।।

जो हर कली हर फूल को
बाग़ में चूमता रहता था।।

लगता उसकी जिन्दगी अब,
इन सबकी आदी हो गई है।।

जी हाँ आप सही समझे,
उसकी शादी हो गयी है।।
😩😫
कहता था शादी का लड्डू
एक ना एक दिन खा ही लूंगा।।

पछताना ही है तो क्या,
अरे! बाद में ही पछता लूंगा।।

यार दोस्त तुम साथ हो मेरे
कभी जो विपदा आन पड़ी।।

तो तुममें से मदद के लिए
किसी को भी बुला लूंगा।।

लगता है लड्डू हजम न हुआ,
गैस और बादी हो गयी है।।

जी हाँ आप सही समझे,
उसकी शादी हो गयी है।
😩😩😩😩😩

सभी शादीशुदा लोगों को समर्पित

बचपन में स्कूल की परीक्षा बहुत
सताती थी
एग्जाम के नाम से ही कंपकपी छूट
जाती थी।
अब जब असल जिंदगी में कदम रखा है
तो सोचती हूँ ......................................
स्कूल की परीक्षाएं कितनी आसान
थी
जिंदगी की मुश्किलों से
बिल्कुल अनजान थी।
होते थे कुछ सलेक्टेड चेप्टर्स
याद ना करने पर सुनने होते थे बस
लेक्चर्स।
हर क्वेश्चन का लिखा हुआ जवाब
होता था
हमारा काम बस उन्हें याद
करना होता था।
मार्क्स अच्छे आने पर
शाबासी मिलती थी
फेल हो जाने पर बस डांट
ही तो पड़ती थी।
पर जिंदगी की ये परीक्षा
कितनी बड़ी है
कभी ना खत्म हो वो मुश्किलें खड़ी है।
यहाँ ना तो कोई फिक्स सिलेबस
होता है
ना एग्जाम की तारीख का अता-
पता होता है।
रोज - रोज नए सवाल होते हैं
जिनके नहीं कोई जवाब होते हैं।
काश !
जिंदगी की परीक्षा भी उतनी आसान
होती
तीन घंटे का पेपर और छूटी हमारी जान
होती 
आखिर तक पढ़ना 
⏰1 मीनट लगेगा
एक बालक अपने
माँ-बाप की खूब सेवा किया करता था
💞उसके दोस्त उससे भी कहते कि
अगर इतनी सेवा तुमने
भगवान की की होती तो तुम्हे
भगवान मिल जाते !
लेकिन इन सब चीजो से
अनजान वो अपने
माता पिता की सेवा करता रहा !
एक दिन उसकी माँ बाप की
सेवा-भक्ति से खुश होकर
भगवान धरती पर आ गये !
उस वक्त वो बालक अपनी
माँ के पाँव दबा रहा था !
🌲भगवान दरवाजे के बाहर से बोले-
दरवाजा खोलो बेटा
मैं तुम्हारी माता-पिता की सेवा से
💖प्रसन्न होकर तुम्हे
🌳वरदान देने आया हूँ !
💞बालक ने कहा -
इंतजार करो प्रभु
मैं माँ की सेवा मे लगा हूँ !
भगवान बोले -
देखो मैं वापस चला जाऊँगा!
बालक ने कहा -
आप जा सकते है
भगवान मैं सेवा बीच मे
🌲नही छोड़ सकता !
कुछ देर बाद
🌳उसने दरवाजा खोला तो
क्या देखता है
भगवान बाहर खड़े थे !
भगवान बोले -
लोग मुझे पाने के लिये
कठोर तपस्या करते है
पर मैं तुम्हे सहज ही मे मिल गया
💖पर तुमने
मुझसे प्रतीक्षा करवाई !
💞बालक ने जवाब दिया -
हे ईश्वर जिस माँ बाप की सेवा ने
आपको मेरे पास आने को
मजबूर कर दिया
💕उन माँ बाप की सेवा बीच मे छोड़कर
मैं दरवाजा खोलने कैसे आता !
यही इस जिंदगी का सार है !
🌲जिंदगी मे हमारे
माँ-बाप से बढ़कर कुछ नही है !
🌳हमारे माँ-बाप ही
हमे ये जिंदगी देते है !
यही माँ-बाप अपना
पेट काटकर बच्चो के लिये
अपना भविष्य खराब कर देते है
इसके बदले
हमारा भी ये फर्ज बनता है कि
हम कभी उन्हे दुःख ना दे !
उनकी आँखो मे
💖आँसू कभी ना आये
चाहे परिस्थिति जो भी हो
💞प्रयत्न कीजियेगा!


आपकी माँ की कसम
दोस्तों इस पोस्ट को
अपने 7-8 दोस्तों के साथ
💕जरुर शेयर कीजिये .........!!

धन्यवाद दोस्तों
 आपका आभारी रहुगा 
Terrible Gulabi english by a PT sir:

1) There is no wind in the football..
2) I talk, he talk, why you middle talk?.
3) You rotate the ground 4 times..
4) You go and understand the tree.
5) I'll give you clap on ur cheeks..
6) Bring your parents and your mother and especially your father.
7) Close the window airforce is coming.
8) I have two daughters and both are girls..
9) Stand in a straight circle..
10) Don't stand in front of my back
11) Why Haircut not cut..?
12) Don't make noise.. principle is rotating in the corridor
13) Why are you looking at the monkey outside the window when I’m here?
14) You talking bad habit
15) Give me a red pen of any colour.
16) Can i have some snow in my cold drink?
17) Pick the paper and fall into the dustbin.
18) Both of u stand together seperately.
19) Keep quiet the principal just passed away!!
-हरिवंशराय बच्चन की बहुत ही अच्छी पंक्तियाँ-- 💕💕💕💕💕💕💕💕

"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"

💕💕💕💕💕💕💕💕

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

💕💕💕💕💕💕💕💕

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम।

💕💕💕💕💕💕💕💕

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....

💕💕💕💕💕💕💕💕

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

💕💕💕💕💕💕💕💕

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

💕💕💕💕💕💕💕💕

चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों

💕💕💕💕💕💕💕💕

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'

💕💕💕💕
💕💕💕💕💕💕💕💕

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..

💕💕💕💕💕💕💕💕

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"

💕💕💕

2 देशो को एक ही समय 1947
को आजादी मिली।
एक मंगल पे पहुँच गया और
दूसरा अभी भी भारत में घुसने
कि तरकीबें सोच रहा।
पाकिस्तानी बोलते है कि
हम हिंदुओ को जिंदा जला देंगे .....
उन के लिए 2 लाईन पेश कर रहा हु ,
"जलते हुए दिए को परवाने
क्या बुझायेंगे,
जो मुर्दों को नही जलाते
वो जिन्दो को क्या जलाएंगे........

ना हम शैतान से हारे,
ना हम हैवान से हारे,
कश्मीर में जो आया तूफान ,
ना हम उस तूफान से हारे,
यही सोच कर ऐ पाकिस्तान,
हमने तेरी जान बक्शी है,
शिकारी तो हम है मगर,
हमने कभी कुत्ते
नहीं मारे...।
...वन्देमातरम !!

Army Training ke dauran.

OFFICER ne Santa se pucha : 'Ye Hath me kya hai ?

Santa : "Sir, Banduk hai...!"

OFFICER : "Ye Banduk Nahi ! Tumhari Izzat hai, Shaan hai, Ye Tumhari MAA hai MAA.!!"
,
,
Phir Officer ne dusre sipahi Banta se pucha: "Ye Hath me kya hai ?"
,
,
Banta : "Sir, ye Santa ki Maa hai, Uski Izzat hai, Uski Shaan hai
aur Hamari AUNTY hai AUNTY..!

Lovely lines from two great poets....
Iqbal says. . .
Udne de in parindo ko azaad fiza me Ghalib...
Jo tere apne honge wo laut aaenge kisi roz...

Ghalibs reply to Iqbal~~
Na rakh Umeed-e-wafa kisi parinde se iqbal
Jab par nikal aate hai apne bhi aashiyana bhool jate hai...



 Khuda ki mohabbat ko fana kaun karega?
Sabhi bande nek ho to gunaah kaun karega?
Ae khuda mere dosto ko salamat rakhna
Warna meri salamati ki dua kaun karega
Aur rakhna mere dushmano ko bhi mehfooz
Warna meri tere paas aane ki duaa kaun karega 🙌

Ladka :- Medical store par jaakar bola, 1 condom de do...
Main apni GF ke ghar dinner pe jaa raha hoon...

Phir bola 2 aur de do,
us ki sister bhi Bomb hai aur uski Maa bhi hot hai...

Dinner pe jaise hi GF ka baap dining table par aaya,

Ladka sir jhuka ke baith gaya...

Ladki boli :- Mujhe nahi pataa tha tum itna sharmate ho...

Ladka bola :- Mujhe bhi Aaj tak nahi pata tha ki tere Baap ka Medical store hai...😆😆😆😆😆.....!!!

Has mat jaldi frwd kar naya ha 😂😂😂😂😜😜😜😜
Tips for you to share ..
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

Forwarded msg from my friend..
 Ten Gurumantras for a cool life:

1. Money is not everything. There's also Mastercard & Visa.

2. One should love animals. They are tasty too.

3. Save water. Drink on the rocks.😎

4. Fruits/Salads are healthy. So leave it for sick.😅

5. Books are holy. So don't touch them.

6. Don't shout in the office. It disturbs those who are sleeping.

7. Love thy neighbor. But don't get caught.

8. Hard work never killed anyone, but why take the chance.

9. Why do something today when it can be done tomorrow. By someone else.

10. Every one should marry because happiness is not the only thing in life

🙇 A very rich man took his son to a village to show what poverty is all about :

  After the trip, he asked his son about poverty...

The son replied :

We have 1 dog 🐒........... ...... They had 4....🐒🐒🐒🐒

We have a small pool....🚿....They have a long river...🏊🏊🏊🏊🏊

We've lamps.....💡 they've stars...🎇🎆

We've small piece of land.......🏠They've large fields......⛺⛺⛺⛺

We buy food.....🍟🍚🍜 They grow theirs & eat fresh.......🎑🎃🍆🍠🍍🍐🌽🍌

We have to play with computers.... They have real friends to play.....👫🚶🚶🚶.....

We have money which is supposed to make us happy..... They have happiness hence they do not need money..😄😃😀 ......💸💶

Their fathers have time for their childrens.....👪 & Our fathers don't have.......⏰

The boy's dad was speechless.....🙊

Then boy said ''Thanks dad for showing me how poor we are

      Awesome..........👍 👌 💯 ✅

When I was small 😊

• I'd put my arms in my
shirt and told people
I lost my arms
 
• Would restart the video
game whenever I knew I was going to lose

• Had that one pen with
four colors, and tried to push all the buttons at once

• Waited behind a door to
scare someone, then leaving because they're taking too long to come out.

• Faked being asleep,so I
could be carried to bed.

• Used to think that the moon followed our car

• Tried to balance the switch between On/Off

• Watching two drops of
rain roll down window and pretending it was a race

• The only thing i had to
take care of was a school bag.

• Swallowed a fruit seed I
was scared to death that a tree was going to grow in my tummy.

• Closed the fridge
extremely slowly to see
when the lights went off.

• Walked into a room,. forgot what you needed, Walked out, and then remember.

Remember when we were
kids and couldn't wait to grow up? and now we think why did we even grow up?

Childhood Was The Best Part Of our Life!!!!

 😄Finally, I found the answer to the most asked question in my childhood ..
What do you want to become when you grow up?





A child again.😊

When U lift d phone U say Hello..?

Do U know what is d Real meaning of Hello..?

It is d name of a Girl..!
YES
&
Do U know who is that girl..?

"Margaret Hello"

She was d girlfriend of Grahambell who invented telephone..
Grahambell's first word on his phone after his invention was "Hello".
That practice of starting the call with Hello still continues.
One can forget d name of Grahambell But not his girlfriend, that is Love.!

जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह न सके,जिसको चाहा उसे हम पा न सके,यह समजलो दिल टूटने का खेल है,किसी का तोडा और अपना बचा न सके


बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता.तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता.जब बी देखता वो अपने हाथों को,उसे हमारा ख़याल तो आया होता


दिल टूट गया है फिर भी कसक सीने में बाकी हैनशे मैं मदहोश हैं तो क्या पैमाने मैं जाम अब भी बाकी है



हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर,कल वो कह गये भुला दो हुमको,हमने पुछा कैसेवो चले गये हाथो मे जाम देकर…



वफ़ा के नाम से वो अनजान थे, किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे, हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला, हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे.

 कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता,
जिन्दगी का हर पल सुहाना कितना होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात है..
पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता



कोई हालात नही संमझता
तो कोई जज़्बात नहीं संमझता,
ये अपनी-अपनी संमझ है,
कोई कोरा पन्ना पढ लेता है,
तो कोई पुरी किताब नही संमझता..



 मुद्दत हुई वो रुलाने नही आएइन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आएकहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगेहम रूठे थे 1 रोज़ आज तक वो मानाने नही आए



आंसुओं को पलकों तक लाया न करो,दिल की बात किसी को बताया न करो,लोग तो मुठी में नमक लिए फिरते है,अपने ज़ख़्म किसी को दिखाया न करो.

Monday, November 10, 2014

Love ur husband
when he orders you to make tea or coffee.
He wants to feel fresh
to listen your nonstop talks.....



Love him
if he looks at all the beautiful females.
he is just checking that you are still the best.

Love him
if he criticise your cooking ... he is still improving
his taste.....

Love him
if he snores at night and disturbs your sleep.
He is trying to prove that he is the most relaxed person after being married to you


Love him
if he forgets to
give you a gift on your birthday
he is saving money for your future. 💸💶💷

Love him ... Because you don't have a choice and killing is a legal offence
😆

Fwd to all wives so they continue to love their husbands
Awesome msg.

Ek Sach Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kisi Ko Kehta Hai Ki "Mazaak Tha Yaar".

Ek Feeling Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Koi Farq Nahi Padta".

Ek Dard Chupa Hota Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Its Ok".

Ek Zarurat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Mujhe Akela Chhod Do".

Ek Gehri Baat Chupi Hoti Hai :- Jab Koi Kehta Hai "Pata Nahi".

Ek Samundar Chupa Hota Hai Baato Ka :- Jab Koi "Khamosh Rehta Hai".....

Isi liye ek Open Heart Surgery unit k baahar likha huwa tha k...."Agar Dil Khol Lete Apne Yaaro Ke Saath,To Aaj Kholna Na Padta Auozaro K Saath".
 ❤ ❤

"Share Life With True Friends"

एक बार एक बच्चे ने अपने पिता से
पुछा कि पापा ये
राजनीति क्या होती है/
पापा... जब बडे हो जाओगे तब
बताउँगा कि राजनीति क्या होती है/
बच्चा जिद करने लगा तो पापा ने
बताया/
पापा..अच्छा ये बताओ कि इस घर मे
कमाता कौन है?
बच्चा... आप
पापा.. खर्च कौन करता है?
बच्चा...मम्मी
पापा.. घर का काम कौन करता है?
बच्चा... नौकरानी
पापा... देखता कौन है सबको?
बच्चा.. मै
पापा ने कहा कि मै हु अर्थ
व्यवस्था,तुम्हारी मम्मी है
सरकार,नौकरानी है कर्मचारी और तुम
हो जनता/ ये है राजनीति/
बच्चा सो गया/ रात मे पेशाब करने के
लिये
उठा तो सोचा कि मम्मी को जगा लेता हूँ
मगर कई बार जगाने के बाद
भी मम्मी नहीं उठी फिर पापा के कमरे
मे गया तो पापा गायब मिले फिर
नौकरानी के कमरे मे
गया तो देखा कि पापा नौकरानी के
साथ लगे हुए है,बच्चा चुपचाप पेशाब
करके सो गया/
सुबह उठ कर पापा के पास गया और
बोला कि मै राजनीति का मतलब समझ
गया हूँ/
अर्थ व्यवस्था अपने
कर्मचारी का शोषण कर रही है,सरकार
खर्राटे मार कर सो रही है और
जनता चुपचाप सब कुछ देख रही है और
विरोध भी नहीं कर पा रही है/
जय हो राजनीति की
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ
बीमारियों का वर्णन
करते हैं:
गीत - जिया जले, जान जले, रात भर
धुआं चले
बीमारी - बुखार
गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह
निकलती रही
बीमारी - हार्ट अटैक
गीत - सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने
तुम कब आओगे
बीमारी - कब्ज़
गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से
पिया, जिगर म
बड़ी आग है
बीमारी - एसिडिटी
गीत - तुझमे रब दिखता है, यारा मैं
क्या करूँ
बीमारी - मोतियाबिंद
गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से
अब क्या कहना
बीमारी - यादाश्त कमज़ोर
गीत - मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी - चक्कर आना
गीत - टिप-टिप बरसा पानी,
पानी ने आग लगाई
बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन
गीत - जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी - उच्च रक्तचाप
गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी - अनिद्रा
गीत - बताना भी नहीं आता,
छुपाना भी नहीं आता
बीमारी - बवासीर
और अंत में
गीत - लगी आज सावन की फिर
वो झड़ी है
बीमारी - दस्त

Worlds 8 superb sentences

--------------<>-------------

Shakespeare :

Never play with the feelings

of others because you may

win the game but the risk is

that you will surely lose

the person for a life time.

--------------------------------

Napoleon.

The world suffers a lot. Not

because of the violence of

bad people, But because of

the silence of good people!

--------------------------------

Einstein :

I am thankful to all those

who said NO to me It's

because of them I did it

myself.

--------------------------------

Abraham Lincoln :

If friendship is your weakest

point then you are the

strongest person in the

world.

--------------------------------

Shakespeare :

Laughing faces do not

mean that there is absence

of sorrow! But it means that

they have the ability to deal

with it.

--------------------------------

William Arthur : 

Opportunities are like

sunrises, if you wait too

long you can miss them.

------------------------------

Hitler : 

When you are in the light,

Everything follows you, But

when you enter into the

dark, Even your own shadow

doesn't follow you.

--------------------------------

Shakespeare : 

Coin always makes sound

but the currency notes are

always silent. So when your value increases

keep quiet

इन्सान की 30. गलतियां

1. इस ख्याल में रहना कि जवानी और तन्दुरुस्ती हमेशा रहेगी।
2. खुद को दूसरों से बेहतर समझना।
3. अपनी अक्ल को सबसे बढ़कर समझना।
4. दुश्मन को कमजोर समझना।
5. बीमारी को मामुली समझकर शुरु में इलाज न करना।
6. अपनी राय को मानना और दूसरों के मशवरें को ठुकरा देना।
7. किसी के बारे में मालुम होना फिर भी उसकी चापलुसी में बार-बार आ जाना।
8. बेकारी में आवारा घुमना और रोज़गार की तलाश न करना।
9. अपना राज़ किसी दूसरे को बता कर उससे छुपाए रखने की ताकीद करना।
10. आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
11. लोगों की तक़लिफों में शरीक न होना, और उनसे मदद की उम्मीद रखना।
12. एक दो मुलाक़ात में किसी के बारे में अच्छी राय कायम करना।
13. माँ-बाप की खिदमत न करना और अपनी औलाद से खिदमत की उम्मीद रखना।
14. किसी काम को ये सोचकर अधुरा छोड़ना कि फिर किसी दिन पुरा कर लिया जाएगा।
15. दुसरों के साथ बुरा करना और उनसे अच्छे की उम्मीद रखना।
16. आवारा लोगों के साथ उठना बैठना।
17. कोई अच्छी राय दे तो उस पर ध्यान न देना।
18. खुद हराम व हलाल का ख्याल न करना और दूसरों को भी इस राह पर लगाना।
19. झूठी कसम खाकर, झूठ बोलकर, धोखा देकर अपना माल बेचना, या व्यापार करना।
20. इल्म, दीन या दीनदारी को इज्जत न समझना।
21. मुसिबतों में बेसब्र बन कर चीख़ पुकार करना।
22. फकीरों, और गरीबों को अपने घर से धक्का दे कर भगा देना।
23. ज़रुरत से ज्यादा बातचीत करना।
24. पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार नहीं रखना।
25. बादशाहों और अमीरों की दोस्ती पर यकीन रखना।
26. बिना वज़ह किसी के घरेलू मामले में दखल देना।
27. बगैर सोचे समझे बात करना।
28. तीन दिन से ज्यादा किसी का मेहमान बनना।
29. अपने घर का भेद दूसरों पर ज़ाहिर करना।
30. हर एक के सामने अपना दुख दर्द सुनाते रहना।
रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

जब भी करो बात
मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

जैसे भी रहो,
खिलखिलाया करो
🐾🐾🐾

जो भी हो दर्द,
सह जाया करो
🐾🐾🐾

ज्यादा हो दर्द तो
अपनों से कह जाया करो
🐾🐾🐾

जीवन एक नदी है,
 तैरते जाया करो
🐾🐾🐾

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾🐾🐾

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
चले आया करो ।
🐾🐾🐾

बहुत सुंदर है यह संसार,
सुंदर और बनाया करो
🐾🐾🐾

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो
🐾🐾🐾

 (HEART SPECIALIST ) . Useful for everyone.

Qn: What are the thumb rules for a layman to take care of his heart?
Ans:
1. Diet - Less of carbohydrate, more of protein, less oil
2. Exercise - Half an hour's walk, at least five days a week;
avoid lifts and
avoid sitting for a longtime
3. Quit smoking
4. Control weight
5. Control BP - Blood pressure and Sugar

Qn: Can we convert fat into muscles?
Ans: It is a dangerous myth. Fat and muscles are made of two different tissues, fat is fat ... Ugly and harmful... Muscle is muscle. Fat can never be converted into a muscle.

Qn: It's still a grave shock to hear that some apparently healthy person
gets a cardiac arrest. How do we understand it in perspective?
Ans: This is called silent attack; that is why we recommend everyone past the age of 30 to undergo routine health checkups.

Qn: Are heart diseases hereditary?
Ans: Yes

Qn: What are the ways in which the heart is stressed? What practices do you suggest to de-stress?
Ans: Change your attitude towards life. Do not look for perfection in everything in life.

Qn: Is walking better than jogging or is more intensive exercise required to keep a healthy heart?
Ans: Walking is better than jogging, since jogging leads to early fatigue and injury to joints

Qn: You have done so much for the poor and needy. What has inspired you to do so?
Ans: Mother Theresa, who was my patient.

Qn: Can people with low blood pressure suffer heart diseases?
Ans: Extremely rare.

Qn: Does cholesterol accumulates right from an early age (I'm currently only 22) or do you have to worry about it only after you are above 30 years of age?
Ans: Cholesterol accumulates from childhood.

Qn: How do irregular eating habits affect the heart ?
Ans: You tend to eat junk food when the habits are irregular and your body's enzyme release for digestion gets confused.

Qn: How can I control cholesterol content without using medicines?
Ans: Control diet, walk and eat walnut.

Qn: Which is the best and worst food for the heart?
Ans: Fruits and vegetables are the best and oilis the worst.

Qn: Which oil is better - groundnut, sunflower, olive?
Ans: All oils are bad.

Qn: What is the routine checkup one should go through? Is there any specific test?
Ans: Routine blood test to ensure sugar, cholesterol is ok. Check BP, Treadmill test after an echo.

Qn: What are the first aid steps to be taken on a heart attack?
Ans: Help the person into a sleeping position, place an aspirin tablet under the tongue with a sorbitrate tablet if available, and rush him to a coronary care unit, since the maximum casualty takes place within the first hour.

Qn: How do you differentiate between pain caused by a heart attack and that caused due to gastric trouble?
Ans: Extremely difficult without ECG.

Qn: What is the main cause of a steep increase in heart problems amongst youngsters? I see people of about 30-40 yrs of age having heart attacks and serious heart problems.
Ans: Increased awareness has increased incidents. Also, sedentary lifestyles, smoking, junk food, lack of exercise in a country where people are genetically three times more vulnerable for heart attacks than Europeans and Americans.

Qn: Is it possible for a person to have BP outside the normal range of 120/80 and yet be perfectly healthy?
Ans: Yes.

Qn: Marriages within close relatives can lead to heart problems for the child. Is it true?
Ans : Yes, co-sanguinity leads to congenital abnormalities and you may NOT have a software engineer as a child

Qn: Many of us have an irregular daily routine and many a times we have to stay late nights in office. Does this affect our heart? What precautions would you recommend?
Ans : When you are young, nature protects you against all these irregularities. However, as yougrow older, respect the biological clock.

Qn: Will taking anti-hypertensive drugs cause some other complications (short/long term)?
Ans : Yes, most drugs have some side effects. However, modern anti-hypertensive drugs are extremely safe.

Qn: Will consuming more coffee/tea lead to heart attacks?
Ans : No.

Qn: Are asthma patients more prone to heart disease?
Ans : No.

Qn: How would you define junk food?
Ans : Fried food like Kentucky , McDonalds , Samosas, and even Masala Dosas.

Qn: You mentioned that Indians are three times more vulnerable. What is the reason for this, as Europeans and Americans also eat a lot of junk food?
Ans: Every race is vulnerable to some disease and unfortunately, Indians are vulnerable for the most expensive disease.

Qn: Does consuming bananas help reduce hypertension?
Ans: No.

Qn: Can a person help himself during a heart attack (Because we see a lot of forwarded e-mails on this)?
Ans: Yes. Lie down comfortably and put anaspirin tablet of any description under the tongue and ask someone to take you to the nearest coronary care unit without any delay and do not wait for the ambulance since most of the time, the ambulance does not turn up.

Qn: Do, in any way, low white blood cells and low hemoglobin count lead to heart problems?
Ans: No. But it is ideal to have normal hemoglobin level to increase your exercise capacity.

Qn: Sometimes, due to the hectic schedule we are not able to exercise. So, does walking while doing daily chores at home or climbing the stairs in the house, work as a substitute for exercise?
Ans : Certainly. Avoid sitting continuously for more than half an hour and even the act of getting out of the chair and going to another chair and sitting helps a lot.

Qn: Is there a relation between heart problems and blood sugar?
Ans: Yes. A strong relationship since diabetics are more vulnerable to heart attacks than non-diabetics.

Qn: What are the things one needs to take care of after a heart operation?
Ans : Diet, exercise, drugs on time , Control cholesterol, BP, weight.

Qn: Are people working on night shifts more vulnerable to heart disease when compared to day shift workers?
Ans : No.

Qn: What are the modern anti-hypertensive drugs?
Ans: There are hundreds of drugs and your doctor will chose the right combination for your problem, but my suggestion is to avoid the drugsand go for natural ways of controlling blood pressure by walk, diet to reduce weight and changing attitudes towards lifestyles.

Qn: Does dispirin or similar headache pills increase the risk of heart attacks?
Ans : No.

Qn: Why is the rate of heart attacks more in men than in women?
Ans: Nature protects women till the age of 45. (Present Global census show that the Percentage of heart disease in women has increased than in men )

Qn: How can one keep the heart in a good condition?
Ans: Eat a healthy diet, avoid junk food, exercise everyday, do not smoke and, go for health checkups if you are past the age of 30 ( once in six months recommended) ...

पति : प्रिय, क्या तुम मेरे साथ ज़िम चलना पसंद करोगी ?
पत्नि : तुम कहना क्या चाहते हो, मैं क्या मोटी हो गई हूँ.
पति : कोई बात नही, इच्छा नही है तो मत चलो.
पत्नि : मतलब, मैं आलसी हूँ ?
पति : अरे तुम गुस्सा क्यों कर रही हो ?
पत्नि : मतलब, मैं हमेशा झगड़ती हूँ.
पति : अरे, मैंने ऐसा कब बोला ?
पत्नि : मतलब कि मैं झूठी हूँ.
पति : अच्छा बाबा, मैं नही जाता हूँ.
पत्नि : मैं सब समझती हूँ, दरअसल तुम जाना ही नही चाहते थे.
पति ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी और फिर सो गया💤💤

क्या खुब लिखा है किसी ने ...

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... !
जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !!

वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... !
जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... !
न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !!

गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... !
मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !!

जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने
वालों ... !
याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !!

कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... !
और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !!

क्या करामात है 'कुदरत' की, ... !
'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के
दिखाता है ... !!

'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत
"खूबसूरत" होगी, ... !
"कम्बख़त" जो भी 'उस' से मिलता है,
"जीना छोड़ देता है" ... !!

'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
में" ... !
'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
में" ... !!

'ज़िन्दगी' में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी, ... !
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" "आख़री होगी" ... !!

बिकता है गम इश्क के बाज़ार में,
लाखों दर्द छुपे होते हैं.
एक छोटे से इंकार में,
हो जाओ अगर ज़माने से दुखी,
तो स्वागत है हमारी दोस्ती के दरबार में.



आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी.




 वक्त के पन्ने पलटकर,
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर,
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है.



दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.

रोज तारीख बदलती है,
रोज दिन बदलते हैं...
रोज अपनी उमर भी बदलती है...
रोज समय भी बदलता है...
हमारे नजरिये भी वक्त के साथ बदलते हैं...
बस एक ही चीज है जो नहीं बदलती...
और वो हैं हम खुद...
और बस ईसी वजह से हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है...
किसी शायर ने खूब कहा है,

रहने दे आसमा, ज़मीन कि तलाश कर,
सबकुछ यही है, कही और न तलाश कर.

हर आरज़ू पूरी हो, तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए बस एक खूबसूरत वजह कि तलाश कर,

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से कि दोस्ती निभाएंगे,

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,

क्या भरोसा है जिंदगी का,
इंसान बुलबुला है पानी का,

जी रहे है कपडे बदल बदल कर,
एक दिन एक कपडे में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर,
 हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती.



कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.



: कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको।



सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो.

Interviewer: What is Recession?
Candidate: When "Wine & Women" get replaced by "Water & Wife", that critical phase of life is called Recession!!

Accountancy fact:
What is the difference between Liability & Asset?
A drunk friend is liability
But
A drunk Girlfriend is an Asset.


All Husbands are Bluetooth..
Always connected to wife when she is around..
But
The moment wife is away..
They automatically start searching new devices.. 

1. A man loved his wife very much & never desired any other female, even in his dreams.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
For more jokes, stay in touch.


 2. Low Battery (Caller of the year)

 A Young man saved his girlfriend's phone number on his mobile as "LOW BATTERY"..:|

 Whenever she calls him in his absence, his wife takes the phone and plugs it to the charger..
 The guy was later nominated for Nobel prize for
 " Innovation and Peace" 🙉🙉

3. Be Eco friendly....

Celebrate noise free " Diwali "

Send your wife to her parents place ...

4. Cant stop laughing😝😝

Taxiwala:-
"Saheb Brake fail ho gayi hai, Gaadi rukti nahi, kya karu?"

Gujrati Passenger :- "PEHLE TU METER BAND KAR.!" 😂

Aapki Chahat Mein Hum Sanwarte Hain Pal Pal
Aapki Khusboowon Mein Hum To Mehkate Hain Har Pal


Ye Kaisa Nasha Chhaa Raha Hai Pal Pal
Chahat Hai Aapki Ya Dil Ki Kashish Badati Pal Pal



Duriyan Hon To Dhadkane Hoti Hain Bekal
Paas Ho To Bekarariyan Badati Hain Pal Pal



Wo Chhuwan Wo Pyaar Paane Ko Dil Bezaar Hai Pal Pal
E – Sanam Ye Aapne Kya Kar Diya Hai Aajkal



Aap He Aap Nazar Aate Hain Har Pal
Aap Ki Chahat Karati Hai Betaab Humein Pal Pal

 खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....



लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है"

Sunday, November 9, 2014

1 Why was the sardar arrested in a political rally? Because he saw a girl going around with a badge on her chest saying PRESS. And he pressed!



2 Two sardars went to a callgirl. First sardar went in,came out and said: No my wife is better. Second sardar went in,came out and said: Yes,you are right. Your wife is better!



3 In a party a lady wanted to go to the toilet. So she inquired with a sardar: Susu karne ki jagah dikhao. Sardar replied: You naughty lady,pehle tum dikhao!



4 Sardar and a girl were having sex. Suddenly the sardar asked: Do you have AIDS? Girl said: No. Sardar said: Thank God, I don´t want to get that again!



5 A sardar met a blonde in a bar and said to her: Let us have sex. She said: OK but I am having my menstrual cycle. Sardar said: That is fine. I have my Hero Honda!



6 Sardar to wife: Nikal teri sari,nikal teri panty,nikal teri bra,nikal meri pant,nikal meri chaddi. Ab dabaa jor se,aur jor se. Ab hui na suitcase bandh!



7 A gang of sardars looted a bank,broke open the safe and found chilled lassi inside. They drank happily and left. Next day's headline: SARDARS LOOT SPERM BANK!



8 Sardarni was taking bath with the door open to make sure that no one was peeping through the keyhole!



9 Ek sardar ko peshab karte dekh ladki doosre raste se jane lagi;-. Sardar bola: Daro mat baby, jisase dar rahi ho usko maine pakad rakha hai!



10 Biwi ka antim sanskar kar ke sardar ghar ja raha tha ki bijli chamki, badal garaje aur jor se barsat hui. Sardar bola: Lagata hai pahunch gayi!



11 Sardar´s wife asked: What is the difference between PYAR and ISHQ ? Sardar said: PYAR is what I do with my sister and ISHQ is what I do with your sister!



12 Sardar and wife were waiting at the signal. A tapori came aside and asked: Kya paaji, rakheil hai kya? A furious sardar said: Rakheil hogi teri, meri to biwi hai!



13 Sardar with two burnt ears said to his doctor: I was ironing the clothes and accidently picked up the iron instead of the phone. Doctor asked: But what about the other ear? Sardar said: That bastard called again!



14 Man: Sardarji where were you born? Sardar: Punjab Man: Which part? Sardar: Oye, part part ki karda hai, whole body born in Punjab!



15 Sardar to servant: Go and water the plants Servant: But its already raining Sardar: Oye, ulloo ke patthe, then take an umbrella and go!



16 Sardar goes to buy an underwear. On choosing one the shopkeeper tells him its of Rs 500. Sardar says: Arre bhai dailywear dikhao, partywear nahin!



17 Man asked sardar: Why does Manmohan Singh go for walks in the evening only? Sardar replied: Arre bhai, he is PM not AM!



18 Sardar to doctor: I have loose motions and I am not able to stop it. Doctor: Did you try lemon? Sardar: Yes, but when I remove it, it starts again!



19 On a romantic date, sardar´s girlfriend asked him: Darling, on our engagement will you give me a ring? Sardar: Yeah, sure. Give me your telephone number!



20 Question: Sardarji, aapko thand lagti hai to aap kya karte hai? Sardar: Main candle ke paas baith jata hoon. Question: Agar phir bhi thand lage to? Sardar: Oye, candle jalata hoon!



21 Doctor to sardar: Aapka aur aapki biwi ka blood group ek hi hai.Sardar: Zaroor hoga,25 saal se mera khoon jo pi rahi hai!



22 Sardar:Can i touch ur Software?

   Girl:First show me ur Hardware!

   Sardar:Should i install it in ur System?

   Girl:Cover it with Anti Virus & then Install



23 A sardar has pulled out six people from a burning house but still was in jail. Why? Because all the    six were fire-brigade staff!



24 A sardar wanted twins. So what did he do? He made two holes in the condom!



25 A sardar sitting in a pub saw a sexy blonde but the barmen said she was a lesbian. Sardar said: No problem. He walked to her and asked: So, where do you live in Lesbia?!



26 How can a sardar kill a lion? Sardar thinks, thinks hard and comes to a conclusion: I will drink poison and then let the lion eat me!

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮
The best example of "Doosro ki khushi me apni khushi dhoondhna".



Watching Porn.


🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

What do you call a situation when two people are thinking of sex and rest of the people are thinking about food?


Wedding 

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

The "Smoking Kills" warning on cigarette packs is like girls saying, "Rehne Do, Koi Dekh Lega" - nothing more than a ritual! 😀

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

A bad football team is like an old bra... no cups and little support!

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

A woman without curves is like a Jeans without pockets;
You don't know where to put your hands!                                                      
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

Behind a perfect cleavage, there is a woman who spent 1 hour pulling, squeezing and adjusting.
Always respect her by staring at it!

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

Obscene caller: Hi baby, if you can guess what's in my hand I will let you have it.
Lady: Listen, if you can hide it in one hand then I am not interested!

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

World's most romantic line ever said by a girl to her boyfriend:
.
..
...
....
Achha Baba... Karlo!


🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

What's the difference between movies having Certificate - U, A, XX, XXX?

U: Hero gets the heroine
A: Villain gets the heroine
XX: All the actors get the heroine
XXX: Entire shooting unit gets the heroine
😛😛😛

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

Which is most difficult sport in the world to watch?

Women's doubles tennis - 9 balls bounce at a time and you don't know which one to watch!

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

अन्याय पर मौन
रहने वाला सदा रोया है !!
धृतराष्ट्र के मौन ने
भी सौ पुत्रों को खोया है !!
ए हिन्दू तू तोड़ दे ये मौन
चाहे विश्व भी विरूद्ध हो !!...
कि अब जिहाद के
खिलाफ एक धर्मयुद्ध हो !
-
*तू मौन क्यूं खड़ा है
तेरा मिट रहा अस्तित्व है !!
सतियों की धरा पे
देखो लुट रहा सतीत्व है !!
तू क्यूं है चुप सनातनी
अब तो जरा क्रुद्ध हो !!
कि अब जिहाद के
खिलाफ एक धर्मयुद्ध हो !!
-
धर्म रक्षा के लिए
हथियार ना उठाओगे !!
आने वाली पीढियों को
क्या मुंह दिखाओगे !!
विधर्मी के रक्त से
ये धरा अब शुद्ध हो
कि अब जिहाद के
खिलाफ एक धर्मयुद्ध हो !!
-
मन्दिर टूट रहे थे
तेरे तू तब भी चुप बैठा था !!
राम खुद आएंगे
बचाने ये क्यूं सोच बैठा था !!
राम अब ना आएंगे
तू स्वयं अधर्म विरूद्ध हो !!
कि अब जिहाद के
खिलाफ एक धर्मयुद्ध हो

सुनो समझो देखो
अमल करो।