Monday, November 10, 2014

 हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती.



कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.



: कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको।



सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो.

No comments:

Post a Comment