लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.
आप किसी की तारीफ कितनी भी कर सकते हो...
लेकिन ...
बेईज्ज़ती हमेशा नाप तोल कर करना...
क्युँकि ये वो उधार है ...
जो हर कोई ब्याज सहित चुकाने के लिए मरा जाता है ।
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.
आप किसी की तारीफ कितनी भी कर सकते हो...
लेकिन ...
बेईज्ज़ती हमेशा नाप तोल कर करना...
क्युँकि ये वो उधार है ...
जो हर कोई ब्याज सहित चुकाने के लिए मरा जाता है ।
No comments:
Post a Comment