Monday, April 20, 2015

मुझसे किसी ने पूछा
के सबसे महंगा और अच्छा रंग कौनसा होता हे ,
मैंने कहा कीमत में तो कई रंग हे जो महंगे होते हे :
उनमे से एक रंग हे ....“लाल ❤“

तभी एक सज्जन ने कहा भाई सबसे महँगा रंग “ पीला 💛“ होता हे ,

मैंने कहा वो कैसे ,

उन्होंने मेरे हाथ पर हाथ रख कर
बड़े ही प्यार से कहा ...!!

 जब अपनी “ प्यारी बिटिया “ के हाथ पीले करोगे तब तुम्हे पता चलेगा के कौनसा रंग सबसे
अच्छा और महँगा होता हे .......!!

मेरे पास कोई जवाब नहीं था .......!!!


Haha....Must Read coz climax is just awesome👌👌😛😛
.
CONFESSION OF A LADY!!!..👩
.
During lunch at work last week, I ate 3 plates of
Rajma🍝 (which I know I shouldn't).
When I got home🏡 , my husband👨 seemed
excited to see me and exclaimed delightedly:
"Darling I have a surprise for dinner tonight ."
He then blindfolded🙈 me and led me to my chair at
the dinner table. I took a seat and just as he was
about to remove my blindfold, the
telephone☎ ...rang . He made me promise not to
touch the blindfold until he returned and went to
answer the call.
The Rajma 🍝I had consumed were still affecting me
and the pressure was becoming unbearable😖😖 , so
while my husband was out of the room I seized
the opportunity, shifted my weight to one leg and
let one go💨💨 . It was not only loud💥, but it
smelled like a fertilizer truck 🚛 running over a
skunk in front of a garbage dump ! I took my
napkin from my lap and fanned the air around me
vigorously. Then, shifting to the other leg, I ripped
off three more💨💨💨 . The stink😤😤 was worse than
cooked cabbage.
Keeping my ears👂 carefully tuned to the
conversation in the other room, I went on
releasing atomic💨💥💨💥 bombs like this for another few
minutes 💥. The pleasure was
indescribable !
Eventually the telephone☎ farewells signaled the
end of my freedom , so I quickly fanned the air
a few more times with my napkin, placed it on my
lap and folded my hands back on it feeling very
relieved and pleased with myself😎. My face must
have been the picture of innocence🙎 when my
husband 👨returned, apologizing for taking so long.
He asked me if I had peaked through the
blindfold🙈, and I assured him I had not. At this
point, he removed the blindfold,😱 and twelve dinner
guests 👥👥👥👥👥👥👥👥👥
seated around the table, with their hands to their
noses🙊🙊, chorused: "Happy Birthday"
😀😊😜
Dont laugh alone pass it on !!!
😜😝😜😝😜😝😜

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

1. सुख की जान दुःख में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना
14. पैरों तले जमीन खिसकना = पत्नी को साक्षात सामने दिखना
15. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना
16. सर मुंडाते ही ओले पड़ना = परीक्षा में फेल होते ही शादी हो जाना
17. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना
18. शादी = बिना अपराध की सजा
19. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना
20. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती...


 "कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है."




जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है."




ना कोई राह़ आसान चाहिए,,,
     ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,,,
         एक चीज माँगते रोज भगवान से,,,दोस्तों के चेहरे पे हर पल,,,
                     प्यारी सी मुस्कान चाहिये !!!




रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए, पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए..




उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया..
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया..
क्या हुआ हम हुए जो उदास..
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया..!!

हस हस के पागल हो जाओगे 😝😃😄😀😛
राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर: अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे.
😃😃😃😃😃😃😃😃
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मनू: घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं
पत्नीः क्यों तुम्हारे दोस्त चोर हैं जो सामान चुरा लेंगे.
मनू: नहीं, पहचान लेंगे.
😃❤😃❤😃❤😃❤😃
हंसते रहें और आगे भेजते रहें


हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो...!!

वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है...!!


खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,

 तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती .


जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है...

कमबख्त़ इसमे तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!!!

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
रिश्ता रखता हूँ...


 दिन सलीके से उगा .....
....रात ठिकाने से रही
दोस्ती अपनी भी कुछ
  ..... रोज़ ज़माने से रही ।

चंद लम्हों को ही बनती हैं
..... मुसव्विर आँखें
ज़िन्दगी.... रोज़ .... तो
 ...... तस्वीर बनाने से रही ।




फ़ासला, चांद बना देता है...
...... हर पत्थर को
दूर की रौशनी नज़दीक तो....
....... आने से रही ।

शहर में सबको कहाँ मिलती है ...
..... रोने की जगह
अपनी इज़्ज़त भी यहाँ ....
..... हँसने - हँसाने से रही ।





जो खो जाता हैं मिलकर ज़िंदगी में....
..... ग़ज़ल है नाम
 ...'......उसका शायरी में ।

 निकल आते हैं आँसू........
........ हँसते--हँसते
  ये किस ग़म की कसक है.....
....... हर ख़ुशी में ।

कहीं चेहरा, कहीं आँखें .....
......कहीं लब.....
हमेशा एक मिलता है,
  ......कई में ।

गुजर जाती हैं.......
....यूँ ही उम्र सारी
......किसी को ढूँढ़ते हैं.....
...........हम किसी में ।




तेरी ज़ुल्फ़ों से
           जुगनू
 इक्तिसाबे-नूर करता हैं

ये बंजारा इसी बन में
      थकावट
              दूर करता है ।


 हर तरफ़ हर जगह ....
               बेशुमार आदमी
फिर भी तनहाइयों का....
                शिकार आदमी ।

सुबह से शाम तक......
              बोझ ढोता हुआ
अपनी ही लाश का.......
             खुद मज़ार आदमी ।

.....हर तरफ़......
            भागते-दौड़ते रास्ते....!
.....हर तरफ़.....
आदमी का....शिकार आदमी ।

रोज़ जीता हुआ.......
.......रोज़ मरता हुआ
हर नए दिन......
...... नया इन्तिज़ार आदमी ।


ज़िंदगी का मुकद्दर .......
......सफ़र-दर-सफ़र .....
           आख़िरी साँस तक....

बेक़रार आदमी.....!!



 जो खो जाता हैं मिलकर ज़िंदगी में....
..... ग़ज़ल है नाम
 ...'......उसका शायरी में ।

 निकल आते हैं आँसू........
........ हँसते--हँसते
  ये किस ग़म की कसक है.....
....... हर ख़ुशी में ।

कहीं चेहरा, कहीं आँखें .....
......कहीं लब.....
हमेशा एक मिलता है,
  ......कई में ।

गुजर जाती हैं.......
....यूँ ही उम्र सारी
......किसी को ढूँढ़ते हैं.....
...........हम किसी में ।

तुम्हारी शिकायत बजा है
मगर तुमसे पहले भी
दुनिया यही थी
यही आज भी है
यहीं कल भी होगी....!

तुम्हें भी
इसी ईंट-पत्थर की दुनिया में
पल-पल बिखरना है
संवरना है
जीना है
मरना है ।

फ़क़त एक तुम ही नहीं हो
यहाँ
जो भी अपनी तरह सोचता
ज़माने की बेरंगियों से ख़फ़ा है
हर एक ज़िंदगी
इक नया तज़ुर्बा है ....!

मगर......जब तलक़ ....
ये शिकायत है ज़िंदा....
ये समझो ....
ज़मीं पर ....
..... मुहब्बत, है ज़िंदा....!!




हम हैं कुछ अपने लिए ...
         कुछ हैं ज़माने के लिए ।
घर से बाहर की फिज़ा
         हैं हँसने - हँसाने के लिए ।

यूँ लुटाते न फिरो
              मोतियोंवाले मौसम
ये नगीने तो हैं......
           रातों को सजाने के लिए ।




मेज़ पर ताश के पत्तों सी....
           सजी है दुनिया
कोई खोने के लिए है......
                कोई पाने के लिए ।


तुमसे छुट कर भी.........
            तुम्हें भूलना
   आसान न था
तुमको ही याद किया है......
              तुमको भुलाने के लिए ।


1
बरसाने बरसन लगी, नौ मन केसर धार ।
ब्रज मंडल में आ गया, होली का त्‍यौहार ।।

2
लाल हरी नीली हुई, नखरैली गुलनार ।
रंग-रँगीली कर गया, होली का त्‍यौहार ।।

3
आंखों में महुआ भरा, सांसों में मकरंद ।
साजन दोहे सा लगे, गोरी लगती छंद ।।

4
कस के डस के जीत ली, रँग रसिया ने रार ।
होली ही हिम्‍मत हुई, होली ही हथियार ।।

5
हो ली, हो ली, हो ही ली, होनी थी जो बात ।
हौले से हँसली हँसी, कल फागुन की रात ।।

6
होली पे घर आ गया, साजणियो भरतार ।
कंचन काया की कली, किलक हुई कचनार ।।

7
केसरिया बालम लगा, हँस गोरी के अंग ।
गोरी तो केसर हुई, साँवरिया बेरंग ।।

8
देह गुलाबी कर गया, फागुन का उपहार ।
साँवरिया बेशर्म है, भली करे करतार ।।

9
बिरहन को याद आ रहा, साजन का भुजपाश।
अगन लगाये देह में, बन में खिला पलाश ।।

10
साँवरिया रँगरेज ने, की रँगरेजी खूब ।
फागुन की रैना हुई, रँग में डूबम डूब।।

11
सतरंगी सी देह पर, चूनर है पचरंग ।
तन में बजती बाँसुरी, मन में बजे मृदंग ।।

12
जवाकुसुम के फूल से, डोरे पड़ गये नैन ।
सुर्खी है बतला रही, मनवा है बेचैन ।।

13
बरजोरी कर लिख गया, प्रीत रंग से छंद ।
ऊपर से रूठी दिखे, अंदर है आनंद ।।

14
होली में अबके हुआ, बड़ा अजूबा काम ।
साँवरिया गोरा हुआ, गोरी हो गई श्‍याम ।।

15
कंचन घट केशर घुली, चंदन डाली गंध ।
आ जाये जो साँवरा, हो जाये आनंद ।।

16
घर से निकली साँवरी, देख देख चहुँ ओर ।
चुपके रंग लगा गया, इक छैला बरजोर ।।

17
बरजोरी कान्‍हा करे, राधा भागी जाय ।
बृजमंडल में डोलता, फागुन है गन्नाय ।।

18
होरी में इत उत लगी, दो अधरन की छाप ।
सखियाँ छेड़ें घेर कर, किसका है ये पाप ।।

19
कैसो रँग डारो पिया, सगरी हो गई लाल ।
किस नदिया में धोऊँ अब, जाऊँ अब किस ताल ।।

20
फागुन है सर पर चढ़ा, तिस पर दूजी भाँग ।
उस पे ढोलक भी बजे, धिक धा धा, धिक ताँग ।।

21
हौले हौले रँग पिया, कोमल कोमल गात ।
काहे की जल्‍दी तुझे, दूर अभी परभात ।।

22
फगुआ की मस्‍ती चढ़ी, मनुआ हुआ मलंग ।
तीन चीज़ हैं सूझतीं, रंग, भंग और चंग ।।
ऐ सुख तू कहाँ मिलता है ?
क्या तेरा कोई स्थायी पता है ?

क्यों बन बैठा है अन्जाना ?
आखिर क्या है तेरा ठिकाना ?

कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको ?
पर तू न कहीं मिला मुझको ?

ढूंढा ऊँचे मकानों में..
बड़ी बड़ी दुकानों में..

स्वादिस्ट पकवानों में..
चोटी के धनवानों में..

वो भी तुझको ढूंढ रहे थे..
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे..

क्या आपको कुछ पता है..
ये सुख आखिर कहाँ रहता है ?

मेरे पास तो दुःख का पता था..
जो सुबह-शाम अक्सर मिलता था..

परेशान होके रपट लिखवाई..
पर ये कोशिश भी काम न आई..

उम्र अब ढलान पे है..
हौसले थकान पे है..

हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास..
अब भी बची हुई है आस..

मैं भी हार नही मानूंगा..
सुख के रहस्य को जानूंगा..

बचपन में मिला करता था..
मेरे साथ रहा करता था..

पर जबसे मैं बड़ा हो गया..
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया..

मैं फिर भी नही हुआ हताश..
जारी रखी उसकी तलाश..

एक दिन जब आवाज ये आई..
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई..

मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ..
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ..

मेरा नही है कुछ भी मोल..
सिक्कों में मुझको न तोल..

मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ..
हारमोनियम की तानों में हूँ..

पत्नी के साथ चाय पीने में..
परिवार के संग जीने में..

माँ बाप के आशीर्वाद में..
रसोई घर के महाप्रसाद में..

बच्चों की सफलता में हूँ..
माँ की निश्छल ममता में हूँ..

हर पल तेरे संग रहता हूँ..
और अक्सर तुझसे कहता हूँ..

मैं तो हूँ बस एक अहसास..
बंद कर दे मेरी तलाश..

जो मिला उसी में कर संतोष..
आज को जी ले कल की न सोच..

कल के लिए आज को न खोना..
मेरे लिए कभी दुखी न होना..
मेरे लिए कभी दुखी न होना.

आरएसएस और भूमि अधिग्रहण बिल के बीच आखिर क्या सम्बन्ध है?

समझिये।

कांग्रेस ने देश के मज़दूर किसानो की लड़ाई महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ी थी तब महात्मा गांधी ने देश से वादा किया था की हम देश के बंधुआ मज़दूर और किसान को उसका हक़ दिलवायेंगे और जमींदारी समाप्त करेंगे।

मज़बूत कांग्रेस के इरादे देख कर जमींदारो ने आरएसएस को चन्दा दिया और कहा की कांग्रेस का विरोध करो इस बात पर आरएसएस के स्वमसेवको ने सड़क पर जमींदारी उन्मुलन का विरोध किया और संविधान सभा में जमींदारो ने यहाँ तक कहा की वोट देने का अधिकार केवल भू स्वामी को ही होगा मतलब 90% भारत को कोई अधिकार नहीं।

पर महात्मा गांधी,नेहरू,पटेल और आंबेडकर तस से मस न हुए न सिर्फ जमींदारी उन्मूलन का कानून बन जमीन बंधुआ मज़दूर को दिलवाई बल्कि वोट का अधिकार भी सबको दिया।

करीब करीब सब ज़मींदार विदेश जा बसे और आरएसएस भारत में 67 वर्षो तक उनके हितो के लिए लड़ता रहा।

अब 2014 में जबसे आरएसएस के सरकार बनी है तो वही जमींदार और पूंजीपति उस दौरान छिनी जमीन को वापिस लेना चाहते है इसीलिए वो उद्योग की आड़ में भूमि अधिग्रहित करना चाह रहे है।

बल्कि सरकार के लैंड बैंक में अभी भी 65% जमीन पड़ी हुई है।

अगर आप भारतीय है और किसान प्रिय है तो इस सत्य को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

जय हिन्द।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
............

Sabi classmate ko farword karo taki ..jo pade..vo 5 mint k liye..free mind ho sake.. 😊😃☺😄

👏🚶🏃 👫 👬 👭 👯
भारत में मौजूद कुछ विडंबनाएँ-
1) राजनेता हमें विभाजित करते हैं, और आतंकवादी हमें एकजुट।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2) हरेक जल्दी में है, लेकिन कोई समय में नही पहुंचता है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
3) प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम अभिनय के लिए इतना धन अर्जित कर लेती है जितना मैरीकॉम अपने पूरे कैरियर में अर्जित नही कर पाती
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
4) अजनबियों से बात करना खतरनाक हैं, लेकिन अजनबी से शादी करने मे कोई ऐतराज नही
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
5) गीता और कुरान पर लड़ने के ज्यादातर लोग वो हैं जिन्होने शायद उन्हे कभी नहीं पढ़ा है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
6) बेटी पर शिक्षा के लिये खर्च करने से बहुत अधिक उसकी शादी पर खर्च कर देते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
7) हम वातानुकूलित शोरूम में जूते खरीदते हैं,और खाने के लिये सब्जियां फुटपाथ से खरीदते हैं ..
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
8) हम एक पुलिसकर्मी को देखकर सुरक्षित नही बल्कि असुरक्षित महसूस करते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
9) भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में, एक व्यक्ति दहेज एक सामाजिक बुराई है के बारे में 1500 शब्द निबंध लिखते हैं। एक साल बाद ही वो व्यक्ति एक करोड़ रुपये की दहेज की मांग इसलिये करता है,कि वो प्रशासनिक अधिकारी है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
10) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं फिर भी 121 करोड़ को पार कर रहे हैं।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
11) स्मार्ट फोन मे स्क्रीन गार्ड और गोरिल्ला ग्लास लगवाते हैं , कि खरोंच न पड जाये, और सिर पर हेल्मेट सिर्फ जुर्माने से बचने के लिये लगाते है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
12) भारतीय समाज लड़कियों को सिखाता है कि ब्लात्कार से बचो,
पर ब्लात्कार न करो लड़को को, ये कोई नही सिखाता
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
13) सबसे खराब फिल्म के सबसे अधिक कमाने के अवसर होते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
17) एक पोर्न स्टार को एक सेलिब्रिटी के रूप में समाज में स्वीकार किया जाता है, लेकिन एक बलात्कार की शिकार भी एक सामान्य इंसान के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
18) कृत्रिम lemon grass को "स्वागत ड्रिंक"मे प्रयोग किया जाता है और असली नींबू "फिंगर बाउल" में इस्तेमाल किया जाता है ..
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.



“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!


भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!


हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.


"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"


दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।
🍄Have a meaningful life🌹


💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने ka trika,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰......
तेजाब के हमले में घायल एक लड़की के दिल से निकलीं कुछ पंक्तियाँ...@
----------------------------------@
--------------------------@

चलो, फेंक दिया
 सो फेंक दिया....@
अब कसूर भी बता दो मेरा

 तुम्हारा इजहार था
 मेरा इन्कार था
 बस इतनी सी बात पर
 फूंक दिया तुमने
 चेहरा मेरा....@

गलती शायद मेरी थी
 प्यार तुम्हारा देख न सकी
 इतना पाक प्यार था
 कि उसको मैं समझ ना सकी....@

अब अपनी गलती मानती हूँ
 क्या अब तुम ... अपनाओगे मुझको?
क्या अब अपना ... बनाओगे मुझको?@

क्या अब ... सहलाओगे मेरे चहरे को?
जिन पर अब फफोले हैं...@
मेरी आंखों में आंखें डालकर देखोगे?
जो अब अन्दर धस चुकी हैं
 जिनकी पलकें सारी जल चुकी हैं
 चलाओगे अपनी उंगलियाँ मेरे गालों पर?
जिन पर पड़े छालों से अब पानी निकलता है

 हाँ, शायद तुम कर लोगे....@
तुम्हारा प्यार तो सच्चा है ना?

अच्छा! एक बात तो बताओ
 ये ख्याल 'तेजाब' का कहाँ से आया?
क्या किसी ने तुम्हें बताया?
या जेहन में तुम्हारे खुद ही आया?
अब कैसा महसूस करते हो तुम मुझे जलाकर?
गौरान्वित..???@
या पहले से ज्यादा
 और भी मर्दाना...???@

तुम्हें पता है
 सिर्फ मेरा चेहरा जला है
 जिस्म अभी पूरा बाकी है

 एक सलाह दूँ!...@
एक तेजाब का तालाब बनवाओ
 फिर इसमें मुझसे छलाँग लगवाओ
 जब पूरी जल जाऊँगी मैं
 फिर शायद तुम्हारा प्यार मुझमें
 और गहरा और सच्चा होगा....@

एक दुआ है....@
अगले जन्म में
 मैं तुम्हारी बेटी बनूँ
 और मुझे तुम जैसा
 आशिक फिर मिले
 शायद तुम फिर समझ पाओगे
 तुम्हारी इस हरकत से
 मुझे और मेरे परिवार को
 कितना दर्द सहना पड़ा है।...@
तुमने मेरा पूरा जीवन
 बर्बाद कर दिया है।...@

अगर आपको यह पंक्तियाँ अच्छी लगीं हों तो कृप्या इस विचार को अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुँचायें।...🙏

Read this very interesting☺
One day a florist went to a barber for a haircut.
After the cut, he asked about his bill, and the barber replied, 'I cannot accept money from you, I'm doing community service this week.

 The florist was pleased and left the shop.

When the barber went to open his shop the next morning, there was a 'Thank You' card and a dozen roses waiting for him at his door.

Later, a grocer comes in for a haircut, and when he tried to pay his bill, the barber again replied, 'I cannot accept money from you , I'm doing community service this week.

The grocer was happy and left the shop.

The next morning when the barber went to open up, there was a 'Thank You' card and a bag of fresh vegetables waiting for him at his door.

Then a politician came in for a haircut, and when he went to pay his bill, the barber again replied, 'I cannot accept money from you. I'm doing community service this week.

 The politician was very happy and left the shop.

The next morning, when the barber went to open up,
there were a dozen politicians lined up waiting for a free haircut.

And that, my friends, illustrates the fundamental difference between the citizens of our country and the politicians who run it.

REMEMBER: POLITICIANS AND DIAPERS SHOULD BE CHANGED OFTEN AND FOR THE SAME REASON.

If you don't forward this, nothing bad will happen.
But someone will miss a good laugh 😀👍




😜😜😜😜

एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,"क्या हुआ ?" पहला बोला, "यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।"
😝😇😊😃😜

जब भी खुद की खूबसूरती पर घमंड होने लगे
.......
.........
..........
अपना आधार कार्ड वाला फोटो
देख लेना 😎

======================

अगर आप अपने दिमाग की जांच करना चाहते हैं, तो ये उपाय अपनाएं:

एक गाय के सामने खड़े हो जाएं..
.
अगर गाय आपके पास आती है, तो समझ लेना कि दिमाग में भूसा है!

अगर दूर चली जाए... तो समझ लेना कि खाली है
😂😂😂😂

========================

भारत वो देश है जहां लाल ट्रैफिक लाइट से........................ ज्यादा लोग
काली बिल्ली को देखकर रुक जाते
हैं !!!
😝😝😝😝😝

========================

रोड भले बनने के दूसरे दिन ही उखड़
जाये ............मगर स्पीड ब्रेकर पता नहीं कौन से मटेरियल से बनाते है !!!
😝😝😝😝😝

========================

 शादी से पहले खाने मे कंकर निकलने पर मां से नाराज़ होने वाले
.
.
.
.
शादी के बाद चुपचाप ये सोचकर निवाला निगल लेते है कि.. सुबह तो निकल ही जाना हैं..!
😂😂😂😂😂😂
========================

 Hubby : "Aaj Sabji mei Namak thoda zyada lag raha hai...!"

Wife : "Namak barabar hai...! Sabji thodi kam thi...!!!"

Wife is always right...!

========================
 पति - आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे  
 पत्नी - चुपचाप खा लो कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है
😳😂😂😂


आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
               जब बीवी नई हो
                         या
                  बीवी नहीं हो |

😁😁😁😁


Sunday, April 19, 2015

Very nice poetry.



Ahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baaki hai.

Kuch dard mitana baaki hai, kuch farz nibhana baaki hai.

Raftaar mein tere chalne se kuchh rooth gaye, kuch chhut gaye.

Roothon ko manana baaki hai, roton ko hasana baki hai.

Kuch hasraatein abhi adhuri hain, kuch kaam bhi aur zaruri hai.

Khwahishen jo ghut gayi is dil mein, unko dafnana baki hai.

Kuch rishte ban kar toot gaye, kuch judte-judte chhut gaye.

Un tootte-chhutte rishton ke zakhmon ko mitana baki hai.

In saanson par haqq hai jinka, unko samjhaana baaki hai.

Aahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baki hai....
एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा:- "मत कर इन्तज़ार इस जन्म में उसका, मिलना मुश्किल है..."

मैंने भी कह दिया:- "लेने दे मज़ा इन्तज़ार का, अगले जन्म में तो मुमकिन है..."

फिर ख़ुदा ने कहा:- "मत कर इतना प्यार, बहुत पछतायेगा..."

मुस्कुरा ☺ के मैंने कहा:- "देखते हैं तू कितना मुझे और तड़पायेगा..."

फिर ख़ुदा ने मुझसे कहा:- "भूल जा उसे, चल तुझे जन्नत की अप्सरा से मिलाता हूँ..."

मैंने कहा:- "आ नीचे, देख मेरे प्यार का मुस्कुराता चेहरा, तुझे जन्नत की अप्सरा भुलाता हूँ..."

ग़ुस्से में ख़ुदा ने कहा:- "मत भूल अपनी औक़ात, तू तो एक इन्सान है..."

हंस कर मैंने कहा:- "तो मिला दे मुझे मेरे प्यार से और साबित कर दे कि तू ही भगवान है..."

फिर ख़ुदा ने मेरी उससे शादी ही करवा दी...
सारा भूत उतर गया, सारी शायरी ही भुला दी...!!!
😳😳😢😢😜😜😜😂😂😂


Must Read ....
Nice one dedicated to all married couples ....

अन्त में हम दोनों ही होंगे !!!.
भले ही झगड़े, गुस्सा करे,

एक दूसरे पर टूट पड़े
एक दूसरे पर दादागिरि करने के
लिये, अन्त में हम दोनों ही होंगे

जो कहना हे, वह कह ले,
जो करना हे, वह कर ले
एक दुसरे के चश्मे और
लकड़ी ढूँढने में,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

मैं रूठूं तो तुम मना लेना,
तुम रूठो ताे मै मना लूँगा
एक दुसरे को लाड़ लड़ाने के लिये,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

आँखे जब धुँधली होंगी,
याददाश्त जब कमजोर होंगी
तब एक दूसरे को एक दूसरे
मे ढूँढने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

घुटने जब दुखने लगेंगे,
कमर भी झुकना बंद करेगी
तब एक दूसरे के पांव के नाखून काटने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

"मेरी हेल्थ रिपोर्ट एक दम नॉर्मल
है, आइ एम आलराईट
ऐसा कह कर ऐक दूसरे को
बहकाने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

साथ जब छूट जायेगा,
बिदाई की घड़ी जब आ जायेगी
तब एक दूसरे को माफ करने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे......

Husband wife par jokes kitne bhi ho, but fact yehi hai.
चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह ।
जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह॥

माटी कहे कुम्हार से, तु क्या रौंदे मोय ।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय ॥

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मन का डार दे, मन का मनका फेर ॥

तिनका कबहुँ ना निंदये, जो पाँव तले होय ।
कबहुँ उड़ आँखो पड़े, पीर घानेरी होय ॥

गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागूं पाँय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो मिलाय ॥

सुख मे सुमिरन ना किया, दु:ख में करते याद ।
कह कबीर ता दास की, कौन सुने फरियाद ॥

साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय ।
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय ॥

कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और ।
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर ॥

माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर ।
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥

रात गंवाई सोय के, दिवस गंवाया खाय ।
हीरा जन्म अमोल था, कोड़ी बदले जाय ॥

दुःख में सुमिरन सब करे सुख में करै न कोय।
जो सुख में सुमिरन करे दुःख काहे को होय ॥

बडा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नही फल लागे अति दूर ॥

साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय।
सार-सार को गहि रहै थोथा देई उडाय॥

साँई इतना दीजिए जामें कुटुंब समाय ।
मैं भी भूखा ना रहूँ साधु न भुखा जाय॥

जो तोको काँटा बुवै ताहि बोव तू फूल।
तोहि फूल को फूल है वाको है तिरसुल॥

उठा बगुला प्रेम का तिनका चढ़ा अकास।
तिनका तिनके से मिला तिन का तिन के पास॥

सात समंदर की मसि करौं लेखनि सब बनराइ।
धरती सब कागद करौं हरि गुण लिखा न जाइ॥

साधू गाँठ न बाँधई उदर समाता लेय।
आगे पाछे हरी खड़े जब माँगे तब देय॥


⚠ चेतावनी ⚠....


गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !

कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..

किसी ने बियर छीन ली..
और भाग गया !
    😡हरामखोर साला😠

😁😁😁😁😁😁😁

Ladka: I love u...
.
Ladki ne zor se
thappad maara,
aur boli ..
Kya kaha tune ??
Ladke ne bhi ghuma kar
2 zordaar chaanta maara
aur kaha.. : Sali...
jab suna hi nahin
to maara kyun !

😂😂😂😂😂😂😂

‬संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..

अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..

संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..

😜😜😜😜😜😜😜

Husband : mujhe
neend nahi aa rahi hai

Wife : jao jaakar
bartan saaf kar do

Husband : neend me
bol raha hun pagli..

😝😝😝😝😝😝😝

पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,

जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..

लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !

पति ने कहा :

दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

वो मन्दिर भी जाता है
और मस्जिद भी..
वो गुरुद्वारे भी जाता है
और च‌र्च भी.....

परेशान पति का कोई
मजहब नहीं होता... !!
😝 😜 😂 😃 😝 😛 😃

अर्ज़ किया है ....
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अन्दाज़े कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली ....

😝 😃 😂 😝 😜

💕विवाह ..
वह खूब़सूरत जंगल है ..
जहां ..
"बहादूर शेरों" का शिकार..
'हिरणियां' करती हैं......

😳 😁 😜 😂 😃

This one is brilliant..
👇😊

किसी ने मेरे से पूछा -
आप शादी से पहले क्या करते थे ??
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था।
👆😄 😃 😂 😜 😝 😃


आत्महत्याएं दो तरह की होती हैं -
पहली (तेज और आसान) :
गले में रस्सी डालो
और पंखे से लटक जाओ !
दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :
गले में वरमाला डालो
और ज़िन्दगी भर लटके रहो !

😜 😜 😜 😜 😜

Dedicated to all males
"कह दो समुंदर से,
मुझे जरुरत नही उन लहरों की...
बस एक बीवी ही काफी है,
ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए


इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं;
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं;
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई;
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।




 यूँ तो मैं दुश्मनों के काफिलों से भी सरउठा के गुजर जाता हूँ...बस खौफ तो अपनों की गलियोंसे गुजरने में लगता है...कि कोई धोखा ना दे दे..!!!




‬: दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो….



आज हम उन्हें बेवफ़ा बताकर आये हैं,
उनके खतों को पानी में बहाकर आये हैं,
कोई निकालकर पढ़ ना ले खतों को,
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आये हैं ..



 जुदा होकर भी सताने से बाज़ नहीं आते;
दूर रहकर भी वो दिल जलाने से बाज़ नहीं आते;
हम तो भूलना चाहते हैं हर एक याद उनकी;
मगर वो ख्वाबों में आने से भी बाज़ नहीं आते।




हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो;हर इंसान को अपना बनाते रहो;जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड;तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो!


Saturday, April 18, 2015

हंसना मत

संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे.

केमिस्ट- हाँ-हाँ बोलो??? और संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को पिलाकर पूछा. मीठी है क्या?

केमिस्ट- नहीं तो। क्या है ये ???

संता: बस येही पूछना था। दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ । की कंही यूरिन में शुगर तो नहीं है।

हँसना बंद कर शेयर करो बिलकुल नया हैं।।😂😂😂😂


न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना....,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना .....




 मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया ग़म नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी ज़रूरत है




 शतरंज की चालों का खौफ ...
उन्हें होता है , जो सियासत करते हैं .....
हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी हैं ...
न हार की फिक्र , न जीत का ज़िक्र.



बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।




 क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;अर्ज किया है;क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;जब से आप मिले हो परेशान हो गए हैं हम!





 प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल बी जाओ तो मे हर पल याद करू
प्यार ने बस इतना सिखाया हे मूज़े
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..!!




दिल का सागर सहरा हैदर्द बड़ा ही गहरा हैसहरा- वीराना, रेगिस्तानखामोशी या उदासी मेंजीवन का ही दुखड़ा है मुसकाएं आखिर हम कैसेदिल तो टुकड़ा-टुकड़ा है देख लो मेरे दामन मेंदाग ही हरसूं बिखरा है




आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…
नहीं मांगता ऐ खुदा कि,
जिंदगी सौ साल की दे...
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दे...




‬: यादो में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जायेंगे.
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो 'दिल' पर.
हम धड़कनों में मिल जायेंगे.




‬: तुम तसल्ली न दो सिर्फ बैठे रहो वक़्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
क्या ये कम है मसीहा के होने से ही मौत का भी इरादा बदल जायेगा




ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया."




 फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल
होता है ,
हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद
होते देखा है !




 कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल



ये तो शौक है मेरा अपने दर्द को लफ़्ज़ों मैं बयाँ करने का;
नादान है वो लोग जो मुझे आज भी शायर समझते हैं!!




 ज़िन्दगी मिलती हैं एक बार
मौत आती हैं एक बार
दोस्ती होती हैं एक बार
प्यार होता हैं एक बार
दिल टूटता हैं एक बार
जब सब कुछ होता हैं एक बार

…तो फिर आपकी याद क्यों आती हैं बार बार???



रिश्ते तोड देती हैं गलतफहमियां,
इन्सान को तनहा कर देती हैं गलतफहमियां,
ना आने देना दिल के पास कभी इनको,
क्योंकि दोस्त को दोस्त से जुदा कर देती हैं गलतफहमियां |"



 कोई तो लिखता होगा
कागज़-पत्थरों का नसीब..
वरना यह मुमकिन नहीं..
कोई पत्थर ठोकर खाए,
कोई भगवान हो जाए..
कोई कागज़ रद्दी बने ..
कोई गीता-कुरान हो जाए ....



मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया;
जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया;
जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे;
अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया
🌹🌿🍃🌱🌴🍁


 झुठ बोलना बच्चो के लिए पाप..
कुवॉरो के लिए अनिवार्य...
प्रेमीयो के लिये कला... और
शादिशुदा लोगो के लिये...
शांती से जिनेका मार्ग है..!!




 कभी कुछ ग़म भी हो हरदम ख़ुशी अच्छी नहीं होतीहमेशा एक जैसी ज़िन्दगी अच्छी नहीं होतीउसे पाकर तुम अपने आप को भी भूल बैठे होकिसी पर इतनी भी दीवानगी अच्छी नहीं होती



हर वक़्त बस एक ही सोच में रहता हूँ , कभी मुझसे तो कभी खुद से ही कहता हूँ ... तू मिल जाए तो , ज़िन्दगी खुशगवार है , किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है ....




 जिनकी झलक मे करार बहुत है..उसका मिलना दुशवार बहुत है..जो मेरे हांथों की लकीरों मे नहीं..उस से हमें प्यार बहुत है..जिस को मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मलूम..इन धडकनों को उसका इंतेज़ार बहुत है..



लेकर आना उसे मेरे जनाजे में,
एक आखरी हसीन मुलाकात तो होगी..
मेरे जिस्म में बेशक जान ना हो मगर,
मेरी जान मेरे जिस्म के पास तो होगी..



जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा।

दिवार के सहारे, घुटनों में सिर छिपाकर ,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा।

आँखों में आंसुओ के, आने के बाद उसने,
धीरे से उसको उसने, पोंछा जरुर होगा।

जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।




नहीं मांगता ऐ खुदा कि,
जिंदगी सौ साल की दे...
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दे...




ख्वाहिशों को जेब में
रखकर निकला कीजिये,
साहब,
खर्चा बहुत होता है,
मंजिलों को पाने में|




यादो में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जायेंगे.
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो 'दिल' पर.
हम धड़कनों में मिल जायेंगे.

EKDUM LATEST - It can happen only in Indian Movies😂😂

1⃣ Baghban:Amitabh Bachchan and Hema Malini are separated right after Holi remember Amitabh singing Holi khele Raghubeera?). They are said to be separated for six months, ie from March to September. Within that six-month period, they celebrate Valentine's Day, which falls on February 14, and karva chauth, which is usually observed in October. There is no way these two occasions could come between March and September!😂😂

u all may know that.............

Now for cricket fans..........to enhance their movie cricket rules........

2⃣ Lagaan: Lagaan was shot in the late 19th century. At the time, an over in cricket used to consist of 8 balls. But in this movie, an over has 6 balls. Maybe modern cricket learnt from the movie.😂😂

3⃣ Amar Akbar Anthony :Three men donate blood at the same time to the same person.

It can happen because that scene was very emotional..😂😂😂

4⃣ Pyar To Hona Hi Tha:Kajol gets off the train to use the public toilet at the railway station and the train chugs off without her. Poor girl,little did she know that every train compartment has four toilets inside.😂😂😂


5⃣ ra one : when sharukh khan dies, being a south indian he was given a christian funeral but later we see kareena kapoor uske asthiyo ko paani me baha deti hai, this was a big mistake no one noticed..😂😂😂

6⃣ In Krish , Priety got pregnant when Hrithik was not with her in 2 years.😂😂


N last one is an epic
7⃣ "Sholay" where (now) jaya bachchan lights a lantern in the beginning as there is no electricity in the village..andDharmendra is on a water tank to commit suicide.

Paani ki tanki me bina electriicity ke paani upar kya Thakur chadata tha??????😂😂😂. 

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।


घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।


अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।


अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।


अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं


इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...


सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं हैं...

.

: पिता- बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10/- ले कर बाज़ार जाता था और किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था।

बेटा- पिताजी अब ज़माना बदल गया है। आजकल हर दूकान पे CCTV-Camera लगे होते हैं...

😖😖😐😐😤😤
😝😝😄😄😂😂
 🔷🔶🔷🔶🔷🔶🔷🔶🔷🔶

पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना।
रिजल्ट के बाद..

पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?

पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है..

〰〰〰〰〰
: 😂😂😂
पत्नी ने खास अपने पति के लिये लिखा :

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

"जब तु 11.30pm बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सुबह तेरा whatsapp last seen at 2.30am
क्यों बताता है...?

😀😀😃😃😁😁

सीता जी के वनवास 🌳🌲🌿 जाने में बहुत बड़ी सीख है.

वाह वाह. 👏🙏

सीता जी के वनवास 🍀🌿🌾🍂🍃 जाने में बहुत बड़ी सीख है. 💥💫🌟✨

घर में 3-3 सास 😡👿👵 हो तो जंगल ही ठीक है 😄.

---------------

😄अर्ज़ है - रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म िफर 3 किलो से शुरु करना है.....😜😜

-------------------
लड़का : 😒रो क्यों रही हो...?

लड़की : 😩 मेरे मार्क्स बहुत कम आये है...

लड़का : 😒बता कितने आये है...?

लड़की : 😫सिर्फ़ 88% ..

लड़का : 😡 ख़ुदा का ख़ौफ़ कर...
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!
=============
सीधी सीधी बेइज़्ज़ती :

पति : ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा.....?

पत्नी : हे भगवान इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....😀😄😂😭😭

-------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी 💦 िछड़क रहा था, काफ़ी देर हो गई .
कस्टमर ग़ुस्से में 😡 बोला : भाई साहब अगर िभंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....😜😝😂😂
✌✌✌✌✌✌✌✌
पत्नी : अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!


Awesome reply :

पति : पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!

😃😃😃😃😃😃😃😃

 कभी निकाल बाहर करुँगी मैं
वक़्त को
जो हमारे दरमियाँ एक दीवार सा है
कुछ पल ही सही
जी तो लेंगे हम




 वो दिन जब कोई वजहे- इंतज़ार न थी
हम उनमें भी तेरा इंतज़ार करते रहे

रंग बदले किसी सूरत इस तन्हाई का
हम खिज़ा में भी तलाश बहार करते रहे

सुन तो ले, देख तो ले, मान भी ले
हम बेखुदी में तुझ ही से प्यार करते रहे....




 जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख
लो..!!




 इस दुनीया मैं मुजसे जलने वाले बहोत हैं...
 मगर उससे मुजे कोइ फरक
नहीं पड़ता...
 क्योंकी मुज पे मरने वाले भी
 बहोत हैं.




 किसी शायर ने क्या खूब कहा है-
'रिमझिम तो है
मगर सावन गायब है
बच्चे तो हैं
मगर बचपन गायब है
क्या हो गयी है
तासीर ज़माने की
अपने तो हैं
मगर अपनापन गायब है!


Height of Torture :

Wife- suno na

Husband- Listen, i am very tensed,
office me problems chal rahi hai,
isi liye Baat karne ka bhi mood nahi hai,
sir bhi dard se phata ja raha hai,
Subah se maine kuch bhi nahi khaya hai..

Wife-hmmm !!! Acha wo sab faltu bakwas chhodo, ye dekho, Meri nai chappal ...😜
😂😂😂


If you want to understand the feeling of GIRL.....plz read it till the end..
Agar me moti hu, toh i am fat
Agar me slim hu toh I am flat
Agar me makeup karu toh I am fake
Agar me na karu toh I am bahen ji
Agar me pretty dresses pahenu to I am show off
Agar me na pehnu to I m villager
Agar me kahu k me kya sochti hu toh I m bad
Agar me kuch na bolu toh I have attitude problem
Agar me roti hu toh I m drama queen
Agar me nhi roti toh I m emotionless
Agar boys mere frends he toh I m characterless
Agar nhi he toh narrow thinking
Agar me khud k liye khadi hu toh I m oversmart
Agar me nhi khadi hu toh I m dumb
Frends duniya har condition me girls ko galat hi smjti he so to hell this virtual world
and enjoye like a real girl
"for every girl and women"
Uske hone se kisi ko fark nhi padta but uske na hone se there is not taste in life.

If you want to understand the feeling of GIRL.....plz read it till the end..
Agar me moti hu, toh i am fat
Agar me slim hu toh I am flat
Agar me makeup karu toh I am fake
Agar me na karu toh I am bahen ji
Agar me pretty dresses pahenu to I am show off
Agar me na pehnu to I m villager
Agar me kahu k me kya sochti hu toh I m bad
Agar me kuch na bolu toh I have attitude problem
Agar me roti hu toh I m drama queen
Agar me nhi roti toh I m emotionless
Agar boys mere frends he toh I m characterless
Agar nhi he toh narrow thinking
Agar me khud k liye khadi hu toh I m oversmart
Agar me nhi khadi hu toh I m dumb
Frends duniya har condition me girls ko galat hi smjti he so to hell this virtual world
and enjoye like a real girl
"for every girl and women"
Uske hone se kisi ko fark nhi padta but uske na hone se there is not taste in life.

Tips from a Child counsellor

Dear parents give your finger to support your child and not your entire hand to hold such that in their whole life time they are not able to survive without you.

If you want to make your child independent and confident in future follow these steps from now only.

1 . Don't feed the child let him eat by himself. Iet them start to develop a sense of hunger.

2. Let them wear their clothes by their own, you can help a little. Let them pack their garden bag.

3. Let them decide which colour things they want. This help them to develop decision making power in them.

4. Let them pack their school bag. If they forget anything let them face the situation, so that from a very young age they become very particular.

5 . In school if the child does not complete their books please don't call other parents, but tell the child to copy from friends book the next day. This creates a realisation in the child how it feels if they don't complete books. It makes them responsible.

6 . Never ever sit with the child when they are doing homework, otherwise even in higher standards the child will need your help. They will never develop confidence.

7 . When ever you make a monthly budget involve your child. Discuss what is your income, how much you need to save? Why you need to save this? Develop a planning sense and awareness in the child from a very young age this will help them avoid unnecessary expense in the future.

8. Let them make their own decisions within some boundaries. It develops freedom.

एक गोत्र में शादी क्यु नहीं....
वैज्ञानिक कारण हैं.. एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक
बीमारीयों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
देख रहा था ... उस प्रोग्राम में एक
अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न
हो इसका एक ही इलाज है और वो है "सेपरेशन ऑफ़
जींस".. मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह
नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी रिश्तेदारों में
जींस सेपरेट नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड
बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती है .. फिर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में ये
दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में
करोड़ो सालो पहले जींस और डीएनए के बारे में कैसे
लिखा गया है ? हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते है
और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर सकते
ताकि जींस सेपरेट रहे.. उस वैज्ञानिक ने
कहा की आज पूरे विश्व को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का एकमात्र
ऐसा धर्म है जो "विज्ञान पर आधारित" है !


हरिवंशराय बच्चन जी की एक खूबसूरत कविता,,

"रब" ने. नवाजा हमें. जिंदगी. देकर;
और. हम. "शौहरत" मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत. के पीछे;
फिर जीने की "मौहलत" मांगते रह गये।

ये कफन , ये. जनाज़े, ये "कब्र" सिर्फ. बातें हैं. मेरे दोस्त,,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना. हो...!!

ये समंदर भी. तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा. थे. तो. तैरने. न. दिया. और मर. गए तो डूबने. न. दिया . .

क्या. बात करे इस दुनिया. की
"हर. शख्स. के अपने. अफसाने. हे"

जो सामने. हे. उसे लोग. बुरा कहते. हे,
जिसको. देखा. नहीं उसे सब "खुदा". कहते. है....


LOVELY..... A MUST READ!

SOME DAY & ONE DAY

A friend of mine opened his wife's wardrobe and picked up a silk paper wrapped package.

"This," he said, "isn't any ordinary package."

He unwrapped the box and stared at both the silk paper and the box n silk satin dresses inside.

"She got this the first time we went to New York , 8 or 9 years ago. She has never put it on , was saving it for a special occasion. Well, I guess this is it."

He got near the bed and placed the gift box next to the other clothing he was taking to the funeral house, his wife had just died.

He turned to me and said, "never save something for a 'special occasion'. Every day in your life is a 'special occasion'".

I still think those words changed my life.

Now I read more and clean less.

I sit on the porch without worrying about anything.

I spend more time with my family, and less at work.

I understood that life should be a source of experience to be lived up to, not survived through.

I no longer keep anything.

I use crystal glasses every day.

I'll wear new clothes to go to the supermarket, if I feel like it.

I don't save my special perfume for special occasions, I use it whenever I want to.

The words 'Someday....' and ' One Day...' are fading away from my dictionary.

If it's worth seeing, listening or doing, I want to see, listen or do it now.

I don't know what my friend's wife would have done if she knew she wouldn't be there the next morning, this nobody can tell.

Each day, each hour, each minute, is special.

Live for today, for tomorrow is promised to no-one.

If you got this, it's because someone cares for you and because, probably, there's someone you care about.

😃😃😃😃
WIFE VS. HUSBAND

A couple drove down a country road for several miles, not saying a word.
An earlier discussion had led to an argument and neither of them wanted to concede their position. As they passed a barnyard of mules, goats, and pigs, the husband asked sarcastically, "Relatives of yours?"
"Yep," the wife replied, "in-laws."


W O R D S

A husband read an article to his wife about how many words women use a day...
30,000 to a man's 15,000.
The wife replied, "The reason has to be because we have to repeat everything to men...
The husband then turned to his wife and asked, "What?"

                               
CREATION

A man said to his wife one day, "I don't know how you can be so stupid and so beautiful all at the same time." The wife responded, "Allow me to explain . God made me beautiful so you would be attracted to me;
God made me stupid so I would be attracted to you!"


The Silent Treatment

A man and his wife were having some problems at home and were giving each other the silent treatment. Suddenly, the man realized that the next day, he would need his wife to wake him at 5:00 AM for an early morning business flight. Not wanting to be the first to break the silence (and LOSE), he wrote on a piece of paper, "Please wake me at 5:00 AM." He left it where he knew she would find it. The next morning, the man woke up, only to discover it was 9:00 AM and he had missed his flight. Furious, he was about to go and see why his wife hadn't woken him up, when he noticed a piece of paper by the bed. The paper said, "It is 5:00 AM. Wake up."
Men are not equipped for these kinds of contests.

 HUSBAND in good mood.... Darling, remember 25 years ago I had a rented one room apartment, a table fan, a black & white tv and a cycle to use. But, at night I used to sleep besides a 25 yr old beautiful girl. Now I own a luxurious centrally a/c bungalow 4 LED TVs & a limousine but I sleep with a 50 yr old woman...

WIFE: Dont worry. Just find yourself a 25 yr old beautiful woman & I will make sure that you go back to your 1 room rented apartment, table fan, black & white TV and cycle in no time....!!😜

God may have created man before woman, but there is always a rough draft before the masterpiece.


SEND THIS TO SMART WOMEN WHO NEED A LAUGH AND TO MEN
YOU THINK CAN HANDLE IT !! 😄😃


Love ur husband
when he orders you to make tea or coffee.
He wants to feel fresh
to listen your nonstop talks.....



Love him
if he looks at all the beautiful females.
he is just checking that you are still the best.😉

Love him
if he criticise your cooking ... he is still improving
his taste.....😢

Love him
if he snores at night and disturbs your sleep.
He is trying to prove that he is the most relaxed person after being married to you💍


Love him
if he forgets to
give you a gift on your birthday
he is saving money for your future. 💸💶💷

Love him ... Because you don't have a choice and killing is a legal offence
😜😆😂😁
😝😝😝🎸🎸
Fwd to all wives so they continue to love their husbands and to all husbands who need to know why their wives love them

एक कुम्हार माटी से चिलम बनाने जा रहा था।
उसने चिलम का आकार दिया।थोड़ी देर में उसने
चिलम को बिगाड़
दिया।माटी ने पूछा ,अरे
कुम्हार तुमने चिलम अच्छी बनाई फिर बिगाड़
क्यों दिया?कुम्हार ने कहा कि अरे माटी पहले मैं
चिलम बनाने की सोच रहा था किन्तु
मेरी मति बदली और अब मैं सुराही या फिर
घड़ा बनाऊंगा।
ये सुनकर माटी बोली,रे
कुम्हार
तेरी तो मति बदली मेरी तो जिंदगी ही बदल
गयी।चिलम बनती तो स्वयं भी जलती और
दूसरों को भी जलाती,अब
सुराही बनूँगी तो स्वयम भी शीतल रहूँगी और
दूसरों को भी शीतल रखूंगी।
यदि जीवन में हम
सभी सही फैसला लें तो हम स्वयम भी खुश रहेंगे एवं
दूसरों को भी खुशियाँ दे सकेंगे।

बेवफ़ाई करके हमसे
आप तो मशहूर हो गए..
बस इतनीसी बातसे
आप तो मगरूर हो गए..!




वक़्त भी लेता है करवटें
कैसी कैसी,
इतनी तो उम्र भी ना थी,
जितने सबक सीख लिए हमने...!!




🍂मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं..!
🍂मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं..!
🍂कदमो को बाँध न पाएंगी, मुसीबत कि जंजीरें..!!
🍂रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नही हूँ मैं...!!
🍂साथ चलता है, दुआओं का काफिला मेरे...!!
🍂किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहां नही हूँ मैं ...!!!



🙏💐आजकल सेल्फ़ि का क्रेज़ है।
चेहरे के साथ साथ रोज़ अपने अंदर का भी फ़ोटो खींचे।
रात को भी अपना सेल्फ़ी लें
पुरे दिन में क्या किया,
कितना गुस्सा किया,
किसका दिल दुखाया,
कितनो को दिल से खुश किया,
और अगले दिन पुराने सेल्फ़ी को ध्यान में रखते हुए नया सेल्फ़ी ले।
यही है असली सेल्फ़ी !!!😀😀


Friday, April 17, 2015

सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...

दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...!
पहले मैं होशियार था,

इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,

इसलिए खुद को बदल रहा हूँ।।
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...

क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।

ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच
कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं हैं

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक
मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले
Good night

Law of equality 💠

The time taken by a wife when she says I'll get ready in 5 min is exactly equal to the time taken by husband when he says 'I'll call u in 5 min!📞📱
😜😜😜😜
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

I argued👿... She argued👿...
I shouted😡... She shouted😡 and then she cried😭

Result: she won by duckworth lewis method😱
  〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰



Chess is the only game in the world,
which reflects the status of the husband.
the poor king can take only one step at a time ...
While the mighty queen can do whatever she likes.
-------------🙋🙆💁🙅

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

All Men are Brave,
Horror Movies don't Scare them....
But 5 Missed Calls from Wife ..surely does...😝😝😝


One Smart Guy Invented
"WhatsApp"

His Wife Added a feature in it called

'Last Seen At'😜👌

Thank god she didnt add
  'last seen with'
😉😝😝--------------------------------------------------------------



Punch Of D Day ....
✨✨👊👊✨✨
Once A Man Asked God: "Why All Girls Are So Cute & Sweet, And All Wifes Are Always Angry

God Answered: Girls Are Made By Me ... And you make them Wife...!!!
 Your Problem.. !!! 😉
😝



What's Marriage?

Answer- MARRIAGE Is The 7th Sense Of Humans

That Destroys All The Six Senses

And Makes The Person NON Sense..!


😜😜😝😝😜😜😝😝

Definition Of Happy Couple -

HE Does What SHE Wants…

SHE Does What SHE Wants.


😜😝😜😝😜😝😜😝

Wife: Dear, this computer is not working as per my command.

Husband: Exactly darling! its a computer, not a Husband..!!


😜😝😜😝😜😝😜😝

'Laughing At Your Own Mistakes, Can Lengthen Your Life."

-Shakespear

"Laughing At ur Wife's Mistakes,Can Shorten ur Life."

-Shakespear's Wife


😜😝😜😝😜😝😜😝


Dont laugh alone pass it on.....👹👹

नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....

 "नींद आधी मौत है"

 और

"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....

औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।

 सुबहे होती है , शाम होती है

 उम्र यू ही तमाम होती है ।

 कोई रो कर दिल बहलाता है

और

कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की,

ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है

और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी ।

 सफ़र भी रोज़ का है और
 जाना भी कही नहीं।.....

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर
 ही उत्तर मिल गये !

छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो !

पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !

घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !

शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक
 लो !

खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !

कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !

दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए पूरा जोर लगाओ !

लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं------
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं

जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं

खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं

और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं..

एक रूपया एक लाख नहीं होता ,

मगर फिर भी एक रूपया एक लाख से निकल जाये तो वो लाख भी लाख नहीं रहता

हम आपके लाखों दोस्तों में बस वही एक रूपया हैं …

संभाल के रखनT , बाकी सब मोह माया है


Just Loved these lines...

When I got enough Confidence,
the Stage was gone..

When I was sure of Losing,
I Won..

When I needed People the most,
they Left me..

When I learnt to dry my Tears,
I found a shoulder to Cry on..

When I mastered d Skill of Hating,
Someone started Loving me frm d core of d Heart..

And While waiting for Light for Hours when I fell asleep,
the Sun came out..

That's LIFE !!

No matter what u Plan u never know what Life
has Planned for u..

"Success introduces u to d World,

But Failure introduces the World to you .."

- Always b Happy !!

Often when we lose Hope and
think this is d End,

God Smiles frm above and says,

"Relax, Sweetheart;
It's just a Bend, not the END !


Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है?
Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है।

Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है?
Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है।

Qus→संसार में दुःख क्यों है?
Ans→लालच, स्वार्थ, भय संसार के दुःख का कारण हैं।

Qus→ ईश्वर ने दुःख
की रचना क्यों की?
Ans→ ईश्वर ने संसार
की रचना की और मनुष्य ने
अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की।

Qus→ क्या ईश्वर है? कौन है वह? क्या रुप है उसका? क्या वह स्त्री है या पुरुष?
Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो इसलिए वह भी है उस महान कारण को ही आध्यात्म में ईश्वर कहा गया है। वह न स्त्री है न पुरुष।

Qus→ भाग्य क्या है?
Ans→हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है। आज का प्रयत्न कल का भाग्य है।

Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है?
Ans→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं फिर भी सभी को अनंतकाल तक जीते रहने की इच्छा होती है. इससे बड़ा आश्चर्य और क्या हो सकता है?

Qus→किस को गंवाकर चीज मनुष्य
धनी बनता है?
Ans→ लोभ

्Qus→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
Ans → अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है.

Qus → किस चीज़ के खो जाने पर दुःख
नहीं होता
Ans → क्रोध.

Qus→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है?

Ans → दया

Qus→क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ?

Ans→ तकलीफें, धोखा

Qus→ क्या चीज़ है जो दूसरों से नहीं लेनी चाहिए ?

Ans→ इज़्ज़त, हाय

Qus→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है ?

Ans→मज़बूरी

Qus→ दुनियां की अपराजित चीज़ ?

Ans→ सत्य

Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ?

Ans→ झूठ

Qus→ करने लायक सुकून का कार्य ?

Ans→ परोपकार

Qus→ दुनियां की सबसे बुरी लत ?
Ans→ मोह

Qus→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न
?
Ans→ जिंदगी

Qus→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?

Ans→ मौत

Qus→ ऐसी चीज़ जो स्वयं भी समझ न आये ?

Ans→ मूर्खता

Qus→ दुनियां नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?

Ans→ आत्मा और ज्ञान

Qus→ कभी न थमने वाली चीज़ ?
Ans→ समय

एक लडकी अपने पिता के सर की मालिश करती है और उन्हें अपनत्व का अहसास होता है !!

यह प्यार है ,



 एक पत्नी पति के लिए चाय बनाती है और उससे पहले एक घूंट पी लेती है ताकि पति को चाय का taste अच्छा लगे !!
यह प्यार है …

एक माँ अपने बेटे को केक का सबसे अच्छा टुकड़ा देती है.

यह प्यार है ….

एक दोस्त अपने दोस्त को फिसलन पे सड़क पर कस कर उसका हाथ पकड़ता है. ताकि वह गिरने से बच जाये !!

यह प्यार है ….

एक भाई अपनी बहन को msg भेजता है और पूछता है की ” वह घर पहुची की नहीं ????

प्यार सिर्फ एक लड़का एक लड़की का हाथ पकड़ कर पूरा शहर घुमाता है इसी का नाम नही !!



प्यार तो आप अपने दोस्त को एक छोटा सा msg भेजते है सिर्फ इसलिए की उसे पढ़ कर उसके चेहरे पे छोटी सी एक मुस्कान आये !!

दोस्तों प्यार तो वास्तव में एक दुसरे की देखभाल करने का नाम है !!

अगर msg अच्छा लगा तो अपने सभी मित्रो में शेयर करे !!

एक पेङ पर एक भंवरा और एक तितली बैठतेथे।
धीरे धीरे उनकी दोस्ती हो गई।
और फिर दोस्ती प्यार मे बदल गई!
•••
दोनो एक दुसरे को इतना चाहने लगे की कभी एक
दुसरे को ना देखे तो बैचेन हो जाते थे!
•••
एक दिन तितली ने कहा की हम दोनो मे से
ज्यादा प्यार कौन करता है?
इसलिए उसने शर्त रखी की कल जो भी इस फुल पर
आके पहले बेठेगा वो ज्यादा प्यार करता है।
•••
शाम को दोनो घर जाने लगे!
सुबह सर्दी ज्यादा होने के बावजुद
तितली सुरज निकलने से पहले फुल पर आकर बैठ
गई पर भंवरा नहीँ आया।
•••
इसलिए वो खुश थी की वो शर्त जीत गई।
धीरे धीरे दिन चढा तो वो फुल खिलने लगा..
तितली ने देखा की उस फुल मे
भंवरा मरा पङा है!
•••
क्योकि रात को वो घर गया ही नही था।
ओर सर्दी की वजह से उसकी मौत हो गयी थी!
इसलिए कहते है दोस्तो प्यार
को कभी आजमाना मत।
प्यार का इम्तीहान मत लो
उस पर भरोसा करो!!

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया, जब दूध ने
पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा,मित्र तुमने अपने स्वरुप
का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं
भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा, दूध
बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है अब
मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै
चला जाऊँगा और दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र
को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने
लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से
मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है पर इस अगाध
प्रेम में थोड़ी सी खटास (निम्बू की दो चार बूँद ) डाल दी जाए
तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है ।

रिश्तों में कभी खटास मत आने दीजिये॥
श्री राधे

श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा रचित एक सुंदर कविता... 🐋

छोटी सी जिंदगी है , हर बात में खुश रहो। ::::::: जो पास में ना हो , उनकी आवाज़ में खुश रहो। ::::::::🐋

कोई रूठा हो तुमसे , उसके इस अंदाज़ में खुश रहो। ::::::::🐋

जो लौट के नही आने वाले है, उन लम्हो कि याद में खुश रहो। ::::::::🐋

कल किसने देखा है , अपने आज में खुश रहो। ::::::::🐋

खुशियों का इन्तेजार किसलिए , दुसरो कि मुस्कान में खुश रहो। ::::::::🐋

क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को , कभी तो अपने आप में खुश रहो। :::::::🐋

छोटी सी जिंदगी है , हर हाल में खुश रहो। ::::::

जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया
बहुत बड़ी हुआ करती थी..

मुझे याद है
मेरे घर से post office तक का
, वो रास्ता,

क्या क्या
नहीं था वहां,
चाट के ठेले,
जलेबी की दुकान,
बर्फ के गोले
सब कुछ,

अब वहां
"मोबाइल शॉप",
"विडियो पार्लर" हैं,

फिर भी
सब सूना है..

शायद
अब दुनिया
सिमट रही है...
.
.
.

जब
मैं छोटा था,
शायद
शामें बहुत लम्बी
हुआ करती थीं...

मैं हाथ में
पतंग की डोर पकड़े,
घंटों उड़ा करता था,

वो लम्बी
"साइकिल रेस",
वो बचपन के खेल,

वो
हर शाम
थक के चूर हो जाना,

अब
शाम नहीं होती,

दिन ढलता है
और
सीधे रात हो जाती है.

शायद
वक्त सिमट रहा है..

जब
मैं छोटा था,
शायद दोस्ती
बहुत गहरी
हुआ करती थी,

दिन भर
वो हुजूम बनाकर
खेलना,

वो
दोस्तों के
घर का खाना,

वो
लड़कियों की
बातें,

वो
साथ रोना...

अब भी
मेरे कई दोस्त हैं,
पर दोस्ती
जाने कहाँ है,

जब भी
"traffic signal"
पर मिलते हैं
"Hi" हो जाती है,

और
अपने अपने
रास्ते चल देते हैं,

होली,
दीवाली,
जन्मदिन,
नए साल पर
बस SMS आ जाते हैं,

शायद
अब रिश्ते
बदल रहें हैं..
.ं
जब
मैं छोटा था,
तब खेल भी
अजीब हुआ करते थे,

छुपन छुपाई,
लंगडी टांग,
पोषम पा,
टिप्पी टीपी टाप.
अब
internet, office,
से फुर्सत ही नहीं मिलती..

शायद
ज़िन्दगी
बदल रही है.
.
.
जिंदगी का
सबसे बड़ा सच
यही है..
जो अकसर क़ब्रिस्तान के बाहर
बोर्ड पर
लिखा होता है...

"मंजिल तो
यही थी,
बस
जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते आते"
.
ज़िंदगी का लम्हा
बहुत छोटा सा है...

कल की
कोई बुनियाद नहीं है
और आने वाला कल
सिर्फ सपने में ही है..

अब
बच गए
इस पल में..

तमन्नाओं से भर
इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं.

कुछ रफ़्तार
धीमी करो,
मेरे दोस्त,

और
इस ज़िंदगी को जियो..
खूब जियो मेरे दोस्त..... ।।
●●मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं।
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके
से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।
------------------------------------------------
●●रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर,
समंदर भी आयेगा !!
------------------------------------------------
●●थक कर ना बैठ ऐ,
मंजिल के मुसाफ़िर। मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा !!!
------------------------------------------------
●●क्या हुआ तुमको जो दौलत मिल गयी,
वो सिकंदर भी ख़ाली हाथ गया था।
------------------------------------------------
●● "जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"
------------------------------------------------
●●खुद की पहचान बनाने में इतना
समय लगा दो।
की किसी और की निंदा का समय
ही ना हो।।
-----------------------------------------------
●●प्रेम चाहिये तो,
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो,
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहि tये तो,
समय खर्च करना होगा।
------------------------------------------------
●●किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।।
------------------------------------------------
●●अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया मे।
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू ,
खुद की पसंद की तय करते है।
------------------------------------------------
●●पिताजी ने ये बोलकर,
घर की चौखट रखी छोटी।
कि बेटा,
झुकने से ही ऊँचाईया मिलती है।


दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,....
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती....



‬: मुझे मालूम है कि ये ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशे
अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ
ऐसी ग़लतफ़हमियाँ जरूरी हैं___



वो लोग बहुत ख़ुशक़िस्मत थे
जो इश्क़ को काम समझते थे
या काम से आशिक़ी करते थे
हम जीते जी मसरूफ़ रहे
कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया



काम इश्क़ के आड़े आता रहा
और इश्क़ से काम उलझता रहा
फिर आख़िर तंग आकर हम ने
दोनों को अधूरा छोड़ दिया
दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है....ऐ दोस्तों....,
कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर
आती है...!!




मेरी हालात पे हसने वाले,
बस ईतना याद रखना |
लोगों के वक्त आते हैं,
पर मेरा पुरा "दौर" आयेगा.



मंजर जिंदगी का बहुत अजीब,
हो चला है आजकल...
खुद को याद रख नहीं पाते,
तुझको भुला नहीं पाते..

Thursday, April 16, 2015

☎📱CALL OF GOD📱☎

मैं उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो उपरवाला.

तंग आ चूका हूँ मैं तुम लोगों से,

 घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "उपरवाले तूने क्या किया".

गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "उपरवाले........".

 पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "उपरवाले.........".

 ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.

आजकल तुम लोगो ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!

उपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
उपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,
उपरवाला भी बलात्कार नहीं रोक सकता.......
ये सब क्या है?
भ्रष्टाचार किसने बनाया?
 मैंने?
किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?

मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,

 कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?

उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पड़े,
कभी चादर.
और हा,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो.

ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?

मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?

मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?

मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?

मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
किसी वस्तु का पैसा लिया?
सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।
अभी भी समय है
सुधर जाओ
वरना
फिर मत कहना
ये प्रलय क्यूँ आया ।
🍃🍀..
बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां,
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां,
नाम करें न करें बेटे
पर नाम कमाती हैं बेटियां,
जब दर्द देते बेटे
तब मरहम लगाती बेटियां,
छोड़ जाते हैं जब बेटे
तो काम आती हैं बेटियां,
आशा रहती है बेटों से
पर पुर्ण करती हैं बेटियां,
हजारों फरमाइश से भरे हैं बेटे
पर समय की नज़ाकत को समझती बेटियां,
सरेआम इज्जत नीलाम करते बेटे
पर दुनिया में मान बढ़ाती बेटियां,
कुछ समय की होती है मेहमान मायके में फिर भी
खुब रूलाई जाती हैं बेटियाँ,
इतने अवगुणों से भरे बेटों के जन्म पर बाटी जाती हैं मिठाइयां
पर खूबियों से भरी होने के बावजुद भी
क्यों गर्भपात से मारी जाती हैं बेटियाँ।

Nice lines :

"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

गाँव में छोड़ आये जो हज़ार गज़ की बुजुर्गों कि हवेली,
वो शहर में सौ गज़ में रहने को खुद की तरक्की कहते हैं!"💐💐


Finally a Husband's point of view. 😝

At last a Husband has taken the time to write down this all finally.

We always hear "the rules" from the Wife's side.

Now here are the rules from the male side.

 These are our rules! Please note..
          these are all numbered "1" ON PURPOSE!

1. Husbands ARE not mind readers.

1. Shopping is NOT a sport. And no, we are never going to think of it that way.

1. Crying is blackmail.

1. Ask for what you want. Let us be clear on this one: Subtle hints do not work! Strong hints do not work! Obvious hints do not work! Just say it!

1. Yes and No are perfectly Acceptable answers to almost every question.

1. Come to us with a problem only If you want help solving it. That's what we do. Sympathy is what your girlfriends are for.

1. A headache that lasts for 17 months is a problem. See a doctor.

1. Anything we said 6 months ago is inadmissible in an argument. In fact, all comments become null and void after 7 Days.

1. If you think you're fat, you probably are. Don't ask us.

1. If something we said can be interpreted in two ways and one of the ways makes you sad or angry, we meant the other one .

1. You can either ask us to do something Or tell us how you want it done. Not both. If you already know best how to do it, just do it yourself.

1. Whenever possible , Please say whatever you have to say during commercials.

1. Christopher Columbus did NOT need directions and neither do we.

1. ALL men see in only 16 colors, like Windows default settings. Peach, for example, is a fruit, not! A color. Pumpkin is also a fruit. We have no idea what mauve is.

1. If it itches, it will Be scratched. We do that.

1. If we ask what is wrong and you say "nothing," We will act like nothing's wrong. We know you are lying, but it is just not worth the hassle.

1. If you ask a question you don't want an answer to, Expect an answer you don't want to hear

1. Don't ask us what we're thinking about unless you are prepared to discuss such topics as football, cars, bikes or games

1. You have enough clothes.

1. You have too many shoes.

1. U r in shape..... Round IS a shape!

1. Thank you for reading this. Yes, I know, I have to sleep on the couch tonight; But did you know men really don't mind that? It's like camping
A guy stuck his head into a barbershop and asked,

'How long before I can get a haircut?

The barber looked around the shop full of customers and said,

'About 2 hours.'

The guy left.

A few days later, the same guy

'How long before I can get a haircut?'

The barber looked around at the shop and said,

'About 3 hours.'

The guy left.

A week later, the same guy stuck his head in the shop and asked,

'How long before I can get a haircut?

The barber looked around the shop and said,

'About an hour and a half .

The guy left.

The barber turned to his friend and said, 'Hey, Bob, do me a favor , follow him and see where he goes.

He keeps asking how long he has to wait for a haircut, but he never comes back.

'A little while later, Bob returned to the shop, laughing hysterically.

The barber asked, 'So, where does he go when he leaves?'

Bob looked up, wiped the tears from his eyes and said, 'Your house!'😁😂

Wednesday, April 15, 2015

जरूर पढे अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले।।
😴😴😴😴😴😴
एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने
👪👪👪👪👪👪👪
गया, मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे,
कि अचानक उनका बेटा मेले मेँ खो गया,
👀👀👀👀👀👀
दोनो पति-पत्नी उसे मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़तेहै,
लेकिन लङका नही मिलता...
🙇🙇🙇🙇🙇
लङके कि माँ जोर-जोर से रोने लगती है,
😭😭😭😭😭😭😭😭
बाद मेँ पुलिस को सुचना देतेहै,
👮👮👮👮👮👮👮👮
आधे घण्टे बाद लङका मिल जाता है,
लङके के मिलते ही उसका पति गाँव
का टिकिट लेकर आता है,🚌 🚌 🚌 🚌 🚌
और वो सब बस
मेँ बेठ कर गाँव रवाना हो जाते है,
🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋
तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव
क्यो जा रहे है, अपने घर नही जाना है
क्या...?
😙😙😙😙😙😙😙
तभी उसका पति बोला:"तु तेरी औलाद
के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,
😔😔😔😔😔😔😔
तो मेरी माँ गाँव मेँ पिछले 10
साल से मेरे बिना कैसे
जी रही होगी..??
😢😢😢😢😢😢😢😢
माँ-बाप का दिल दु:खाकर आजतक कोई
सुखी नही हुआ.
🎎🎎🎎🎎🎎🎎
कदर करनी है, तो जीतेजी करो,
जनाजा उठाते वक़्त तो नफरत
करने वाले भी रो पड़ते है।।।।।।।
😪😪😪😪😪😪😪😪😪😥😪😪😪😪😪😪
प्लीज सही लगे तो सभी दोस्तो को जरुर भेजना ,
माँ--
माँ तो जन्नत का फूल है,
🌸🌿🌸🍃🌸🌷🍀🌷🌻🌻🌹🌹🌹🌼💐
प्यार करना उसका उसूल है , दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,
माँ की हर दुआ कबूल है, माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,

माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,
अगर अपनी माँ से है प्यार तो अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे।।
❄❄❄❄❄❄❄❄🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵
🌀Doctors BhagwadGita🌀

🍃Hey Doctor

|| Tum pichle patient ka
     paschatap mat karo ||

|| Tum Agle patient ki
     chinta bhi mat karo ||

|| Bus apni current patient se
     hi prassan raho |

|| Tum Jab nahin the tab bhi ye
     hospital chal raha tha ||

|| Tum jab nahin hoge, tab bhi ye
     chalta rehega |

|| Jo Patient aaj tumhara hai,
     Kal kisi or ka tha ||

|| Parso kisi or ka hoga. Tum ise
     apna samaj kar magan ho rahe
     ho.

|| Yahi tumhare samast
     dukho ka kaaran hai. ||

||Mere Patients, mera share, mera incentives, mera OPD ye shabad apne man se nikal do ||

|| Phir tum is hospital ke ho
     Aur ye hospital tumhara hai |🌾


I hired a plumber to help me repairs at an old farmhouse. He already had a rough and tiresome day.
* a flat tire
* his electric drill fault
* his old car break down.
* his tiffin was spoilt
* he lost his wallet
* his bank was calling for loan repayments

In all the tension and stress he finished my repairs.

Since his car broke down, I drove him home. While I drove him home, he sat silently, but I can mark his agony and restlessness.

On arriving, he invited me in to meet his family. As we walked toward the front door, he paused at a small tree, touching the tips of the branches with both hands and closed his eyes.

When the door opened, he was smiling and happy. In seconds he underwent an amazing transformation.

He hugged his two small children, gave his wife a kiss, laughed, and never even slightly make them feel the troubles that he had encountered that day.

 I was astonished, aback and curious. Seeing my inquisitive eyes he told “Oh, that's my Trouble Tree. My best friend. My trouble carrier for the night”. He replied. “I know I can't help having
troubles on the job, but one thing's for sure, those troubles don't belong in the house with my wife and the children. So I just hang them up on the tree every night when I come home and ask God to take care of them. Then in the morning I pick them up again.” He smiled and shared secret that “when I come out in the morning to pick 'em up, there aren't nearly as many as I remember hanging there the night before !!”

Life may be a burden of worries, but there is a way to keep our loved ones untouched from these worries.

Time will heal every wound.

Spreading Smile n happiness to our loved ones also in turn relieves us of stress.

TOUGH TIMES DON'T LAST ,
BUT TOUGH PEOPLE DO.


Hum Apne Ikhtiyar Ki Hudd Se Guzar Gaye,
Chaaha Tujhe To Pyar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Nafrat Hui Kisi Se to Be-Inteha Hui …
Chaaha To Chahaton Ki Hudd Se Guzar Gaye

Jaagi Hai Apne Dil Main Gulaabon Ki Aarzoo,
Jab Mousam E Bahaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Uljhay To Talkhiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye
Tootay To Kirchiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye

Ab Zakhm Haaye Dil Ka Kahaan Tak Shumaar Ho,
Yeh Zakhm To Shumaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Teri Nigah E Mast Se Ham Itni Pee Gaye,
Itni Ke Har Khumar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Ehsas Mar Chuka Hai Khushi Hai Na Gham Koyi,
Jaise Ke Jeet Haar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Aati Hai Saaf Saaf Nazar Gham Ki Manzilen,
Yeh Qafilay Ghubaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Hum Ne Khuda Se Kuch Bhi Na Maanga; Magar Tujhe,
Maanga To Siskiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye ..


ऐ सुख तू कहाँ मिलता है ,
क्या तेरा कोई स्थायी पता है ?
क्यों बन बैठा है अन्जाना ,
आखिर क्या है तेरा ठिकाना ?
कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको ,
पर तू न कहीं मिला मुझको ।

ढूंढा ऊँचे मकानों में
बड़ी बड़ी दुकानों में
स्वादिस्ट पकवानों में
चोटी के धनवानों में

वो भी तुझको ढूंढ रहे थे
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे
क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है ?

मेरे पास तो दुःख का पता था
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था
परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान पे है
हौसले थकान पे है
हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास
अब भी बची हुई है आस
मैं भी हार नही मानूंगा
सुख के रहस्य को जानूंगा
बचपन में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता था
पर जबसे मैं बड़ा हो गया
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।
मैं फिर भी नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक दिन जब आवाज ये आई
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई
मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ

मेरा नही है कुछ भी मोल
सिक्कों में मुझको न तोल
मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ
हारमोनियम की तानों में हूँ
पत्नी के साथ चाय पीने में
परिवार के संग जीने में
माँ बाप के आशीर्वाद में
रसोई घर के महाप्रसाद में
बच्चों की सफलता में हूँ
माँ की निश्छल ममता में हूँ
हर पल तेरे संग रहता हूँ
और अक्सर तुझसे कहता हूँ
मैं तो हूँ बस एक अहसास
बंद कर दे मेरी तलाश
जो मिला उसी में कर संतोष
आज को जी ले कल की न सोच
कल के लिए आज को न खोना
मेरे लिए कभी दुखी न होना ।
मेरे लिए कभी दुखी न होना ।.