Thursday, March 26, 2015

एक सुंदर कविता ...

खवाहिश नही मुझे
 मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते
हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
 ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
 और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।


❤LuV STORY OF DOCTOR:❤

I was in 12th
She was in 12th
I love her - she love me    

I got MBBS
She got BBA                                
 I was doing MBBS
She got MBA

I was preparing for MD entrance
She got married💔

I m doing MD
She's d mother of 2 children

I got MD
Her daughter is in 1st stndrd,

I became SPECIALIST
Hr daughtr passd 10th,

I opened my clinic
Her Daughtr joined College.

The Greatest irony-
Today is my ENGAGEMENT
&
Today is her daughter's marriage..
.
Agle Janam Sala Commerce hi Lunga....!
😊😍😀😉😛

Wednesday, March 25, 2015

MALE LOGIC Vs FEMALE INTENT....

A wife asks her husband, "Could you please go shopping for me, buy one carton of milk, and if they have eggs, get 6."

A short time later the husband comes back with 6 cartons of milk.

The wife asks him, "Why did you buy 6 cartons of milk?"

He replied, "They had eggs."

(I'm sure you're going back to read this again!!)😆

Monday, March 23, 2015

चाणक्य के 15 अमर वाक्य

1)➤दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।

2)➤किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।

3)➤अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो पर दंश दे सकने
की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।

4)➤हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह कड़वा सच है।

5)➤कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो... मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा?

6)➤भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।

7)➤दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और
महिला की सुन्दरता है।

8)➤काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।

9)➤सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"

10)➤ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।

11)➤व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।

12)➤ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे। समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।

13)➤अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो। छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो। सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो। आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"

14)➤अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।

15)➤शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है। शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य
दोनों ही कमजोर है।


Saturday, March 21, 2015

CLEAN YOUR KIDNEYS IN Rs. 5.00
OR EVEN LESS
Years are passing by and our kidneys are filtering
the blood by removing salt and any unwanted
bacteria entering our body.
With time salt accumulates in our kidney and it
needs to undergo cleaning treatment. How are we
going to do this?
Here is an easy, cheap and simple way to do it.
Take a bunch of coriander (DHANIYA Leaves) and
wash it clean. Cut it in small pieces and put it in a
pot. Pour clean water and boil it for ten minutes
and let it cool down. Next filter it and pour it in a
clean bottle and keep it in refrigerator to cool.
Drink one glass everyday and you will notice all
salt and other accumulated impurities coming out
of your kidney while urination. You will be able to
notice the difference yourself!
DHANIYA/CORIANDER is known as a best cleaning
treatment for kidneys and the best part is it is
natural!
Please share this information with others and keep
your kidneys clean:)
10 Biggest brain damaging habits:

1: Missing breakfast.
2: Over-eating
3: Smoking
4: High sugar consumption.
5: More sleeping
specially at morning
6: Eating meal while watching TV or computer
7: Wearing Cap/scarf or socks while sleeping
8: More brain usage during sickness
9: Over speaking
10. Habit of blocking/Stoping Urine.
Do forward to whom you care


Really nice


Bol ke padhna,
sukun milega...

जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!

जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;

खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;

राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।


"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर मे
           अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
🌿

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿

जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿

जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
🌿

जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿

दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿

मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
🌿

कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
🌿

कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
🌿

कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
🌿
 अच्छा लगा तो share जरुर करे
शીर्फ़ १ मिनट लगेगा.

Nice Lines

पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।


Nice lines....


घर बनाने में वक़्त लगता है
पर मिटाने में पल नहीं लगता
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में
पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता
जो कमाता है महीनों में आदमी
उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी
पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता....


Har Shyam-e-roz Dil Ko Behla Leta Hoon..
Tanhai Mein Khud Ko Hi.. Dost Bana Leta Hoon..

Kabhi Yaad Unko Kar.. Muskura Leta Hoon..
Guzre Lamho Ko Phir.. Kareeb Bula Leta Hoon..

Shyam Jab Aati Hai.. To Pooch Jaati Hai..
Kyaa Aaj Bhi Aasoo Bahaoge? Mein Has Deta Hoon.

Har Shyam-e-roz Dil Ko Behla Leta Hoon..
Tanhai Mein Khud Ko Hi Dost Bana Leta Hoon..

Zindgi Ko Jeenewala..Aaj Kyun Chup Baitha Hai..
Jab Maa Yeh Poochti Hai.. To Sir Jhuka Leta Hoon.

Pooche Gar Koi..Ke Meri ye Haalat Ka Zime-daar kon,
To Aayine Mein Dekh Khud Pe Ungli Utha Deta Hoo..

Har Shyam-e-roz Dil Ko Behla Leta Hoon..
Tanhai Mein Khud Ko Hi Dost Bana Leta Hoon..


“Nazar me shokhiyan , lab me muhabbat ka tarana hai…
Meri ummeed ki zad me abhi sara zamana hai…
Kai jeetein hain dil ke desh,par maloom hai mujhko…
Shikandar hun mujhe ek roj khali haath jana hai…”

“Is deewanepan ki law me, dharti amber chhuth gaya…
Aankho me jo lehra tha,wo anchal pal bhar,chhuth gaya…
Toot gayi bansuri aur hum bane dwarika-dheesh magar…
Apne gokul bisar gaya aur gaon gali ghar chhuth gaya….”

“Sab apne dil ke raja hain, sabki apni rani hai…
Kabhi prakashit ho na ho, par sabki ek kahani hai,
Bahut saral hai pata lagana,kisne kitna dard saha…
Jiski jitni ankhein hase hai, utni peer purani hai…”

“Ibarat su gunahon tak ki manjil me hai hungama…
Jara si pi ke aaye bas to mehfil me hai hungama..
Kabhi bachpan,jawani aur budhape me hai hungama…
Jehun me hai kabhi to phir kabhi dil me hai hungama…”

Jab aata hai jeevan me, khayalaton ka hungama..
Ye jazbaaton,mulakaton, haseen raton ka hungama,
Jawani ki kayamat daur me ye sochte hain sab..
Ye hungama ki raatein hai,ya hai raaton ka hungama.

Abhi chalta hun, raste ko main manjil man lu kaise….
Maseeha dil ko apni jid ka katil man lu kaise…
Tumhari yaad ke aadim-andhere mujhko ghere hain…
Tumhare bin jo beete din,unhe din maan lu kaise.

Bataun kya, mujhe aise saharon ne sataya hai..
Nadi to kuch nhi boli…Kinaron ne sataya hai..
Sada hi shul meri raah se khud hut gaye lekin…
Mujhe to har ghadi har pal,baharon ne sataya hai.

Hamein malum hai do dil judayi seh nhi sakte…
Magar rasme wafa ye hai,ki ye bhi keh nhi sakte…
Jara kuch der tum un sahilon ki cheekh sun bhar lo.
Jo lehro me to dubein hai,magar sang beh nhi sakte…

Tumhare paas hun lekin jo duri hai samajhta hun…
Tumhare bin meri hasti adhuri hai, samajhta hun…
Tumhein main bhul jaaunga, ye mumkin hai nhi lekin…
Tumhi ko bhulna, sabse jaruri hai samajhta hun

Kabhi koi jo khulkar has liye do pal to hungama,
Koi khwabon me aakar bas liya do pal to hungama…
Main usse dur tha to shor tha sajish hai, sajish hai…
Use bahon me khulkar kas liya do pal to hungama.


कुछ चंद पंक्तिया आज मेरे बारे में।।।☺

किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही...!

मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,
परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही...!

सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही...!

बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही...!

जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ जीना मेरी आदत नही...!

सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नही...!

दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही..!☺🙏


🌺🙏🌺
आखिर पत्नी क्या है..?
😛
फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और हम बीवी से !
😛
मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूं और बीवी मेरी !
😛
टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं और घर में बीवी से सुनता हूं !
😛
ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूं और घर में बीवी का नौकर !
😛
जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूं !
😛
दुकानदार :- मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है !
😛
डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है !
😛
फेसबुकिया : मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है !
😛
अकाउंटेंट : मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है !
😛
{फैसला आपके हाथ में है.. कुंवारे रहो खुश रहो no wife easy life}
जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें

😜😉😆😜😉😆😜😉
🌺
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए :
😛
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
😛
तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना ।
😛
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।
😛
छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए
😛
पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं  
😛
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..
🌺🙏🌺
मुस्कुराते रहिये...😛😀😛


⚠⚠⚠
Crazy people on my WhatsApp list.

1. Someone on his status "Sleeping" since 3 Days! He's Probably dead.
😴😴😴


2. Someone is "Driving" since 9 days! I guess he reached North Pole!!
😭🚗😭

3. Someone's status is "Happy" since 1 Month. Living in Paradise???
👼👼👼

4. Someone is always 'available'. How free are you?????
😄😄😄

5. From first day their status is, 'Hey there! I'm using WhatsApp' I Know ! That's why you're on my list!
😏😏😏

6. Someone writes "urgent calls only". Don't get it.. Are u in the fire or ambulance service?
😱😱😱

7. Someone says, "can't talk. Whatsapp only". Dude then throw away ur phone.. You are not using the phone's Primary function
📱😜😜

8. Someone is 'at the movies' for the past 6 weeks. Either he owns the theatre or sells popcorn there😂😂😂


Pls share with your loved ones and make them to lol others status. 😃😃😄😄😄


A beautiful speech

The cockroach theory for In development👍
   
At a restaurant, a cockroach suddenly flew from somewhere and sat on a lady.

She started screaming out of fear.

With a panic stricken face and trembling voice,she started jumping, with both her hands desperately trying to get rid of the cockroach.

Her reaction was contagious, as everyone in her group also got panicky.

The lady finally managed to push the cockroach away but ...it landed on another lady in the group.

Now, it was the turn of the other lady in the group to continue the drama.

The waiter rushed forward to their rescue.

In the relay of throwing, the cockroach next fell upon the waiter.

The waiter stood firm, composed himself and observed the behavior of the cockroach on his shirt.

When he was confident enough, he grabbed it with his fingers and threw it out of the restaurant.

Sipping my coffee and watching the amusement, the antenna of my mind picked up a few thoughts and started wondering, was the cockroach
responsible for their histrionic behavior?

If so, then why was the waiter not disturbed?

He handled it near to perfection, without any chaos.

It is not the cockroach, but the inability of the ladies to handle the disturbance caused by the cockroach that disturbed the ladies.

I realized that, it is not the shouting of my father or my boss or my wife that disturbs me, but it's my inability to handle the disturbances caused by their shouting that disturbs me.

It's not the traffic jams on the road that disturbs me, but my inability to handle the disturbance caused by the traffic jam that disturbs me.

More than the problem, it's my reaction to the problem that creates chaos in my life.

Lessons learnt from the story:

I understood, I should not react in life.

I should always respond.

The women reacted, whereas the waiter responded.

Reactions are always instinctive whereas responses are always well thought of.

mehfil-mehfil muskana to padta hai,
khud hi khud ko samjhana to padta hai
unki aankho se hokar dil jana.
raste me ye maikhana to padta hai..
~0~
Nazar me sokhiya lab par mohabbat ka fasana hai
meri ummeed ki zad me abhi sara zamana hai
kai jeete hai dil ke desh par maloom hai mujhko
sikandar hun mujhe ek roz khaali haath jaana hai.
~0~
sab apne dil ke raja hai, sabki koi rani hai,
bhale prakashit ho na ho par sabki koi kahani hai.
bahut saral hai kisne kitna dard saha,
jiski jitni aankh hanse hai, utni peer purani hai.


Wednesday, March 18, 2015


-----------------------
कोर्ट मार्शल"
------------

आर्मी कोर्ट रूम में आज एक
केस अनोखा अड़ा था
छाती तान अफसरों के आगे
फौजी बलवान खड़ा था

बिन हुक्म बलवान तूने ये
कदम कैसे उठा लिया
किससे पूछ उस रात तू
दुश्मन की सीमा में जा लिया

बलवान बोला सर जी! ये बताओ
कि वो किस से पूछ के आये थे
सोये फौजियों के सिर काटने का
फरमान कोन से बाप से लाये थे

बलवान का जवाब में सवाल दागना
अफसरों को पसंद नही आया
और बीच वाले अफसर ने लिखने
के लिए जल्दी से पेन उठाया

एक बोला बलवान हमें ऊपर
जवाब देना है और तेरे काटे हुए
सिर का पूरा हिसाब देना है

तेरी इस करतूत ने हमारी नाक कटवा दी
अंतरास्ट्रीय बिरादरी में तूने थू थू करवा दी

बलवान खून का कड़वा घूंट पी के रह गया
आँख में आया आंसू भीतर को ही बह गया

बोला साहब जी! अगर कोई
आपकी माँ की इज्जत लूटता हो
आपकी बहन बेटी या पत्नी को
सरेआम मारता कूटता हो

तो आप पहले अपने बाप का
हुकमनामा लाओगे ?
या फिर अपने घर की लुटती
इज्जत खुद बचाओगे?

अफसर नीचे झाँकने लगा
एक ही जगह पर ताकने लगा

बलवान बोला साहब जी गाँव का
ग्वार हूँ बस इतना जानता हूँ
कौन कहाँ है देश का दुश्मन सरहद
पे खड़ा खड़ा पहचानता हूँ

सीधा सा आदमी हूँ साहब !
मै कोई आंधी नहीं हूँ
थप्पड़ खा गाल आगे कर दूँ
मै वो गांधी नहीं हूँ

अगर सरहद पे खड़े होकर गोली
न चलाने की मुनादी है
तो फिर साहब जी ! माफ़ करना
ये काहे की आजादी है

सुनों साहब जी ! सरहद पे
जब जब भी छिड़ी लडाई है
भारत माँ दुश्मन से नही आप
जैसों से हारती आई है

वोटों की राजनीति साहब जी
लोकतंत्र का मैल है
और भारतीय सेना इस राजनीति
की रखैल है

ये क्या हुकम देंगे हमें जो
खुद ही भिखारी हैं
किन्नर है सारे के सारे न कोई
नर है न नारी है

ज्यादा कुछ कहूँ तो साहब जी
दोनों हाथ जोड़ के माफ़ी है
दुश्मन का पेशाब निकालने को
तो हमारी आँख ही काफी है

और साहब जी एक बात बताओ
वर्तमान से थोडा सा पीछे जाओ

कारगिल में जब मैंने अपना पंजाब
वाला यार जसवंत खोया था
आप गवाह हो साहब जी उस वक्त
मै बिल्कुल भी नहीं रोया था

खुद उसके शरीर को उसके गाँव
जाकर मै उतार कर आया था
उसके दोनों बच्चों के सिर साहब जी
मै पुचकार कर आया था

पर उस दिन रोया मै जब उसकी
घरवाली होंसला छोड़ती दिखी
और लघु सचिवालय में वो चपरासी
के हाथ पांव जोड़ती दिखी

आग लग गयी साहब जी दिल
किया कि सबके छक्के छुड़ा दूँ
चपरासी और उस चरित्रहीन
अफसर को मै गोली से उड़ा दूँ

एक लाख की आस में भाभी
आज भी धक्के खाती है
दो मासूमो की चमड़ी धूप में
यूँही झुलसी जाती है

और साहब जी ! शहीद जोगिन्दर
को तो नहीं भूले होंगे आप
घर में जवान बहन थी जिसकी
और अँधा था जिसका बाप

अब बाप हर रोज लड़की को
कमरे में बंद करके आता है
और स्टेशन पर एक रूपये के
लिए जोर से चिल्लाता है

पता नही कितने जोगिन्दर जसवंत
यूँ अपनी जान गवांते हैं
और उनके परिजन मासूम बच्चे
यूँ दर दर की ठोकरें खाते हैं..

भरे गले से तीसरा अफसर बोला
बात को और ज्यादा न बढाओ
उस रात क्या- क्या हुआ था बस
यही अपनी सफाई में बताओ

भरी आँखों से हँसते हुए बलवान
बोलने लगा
उसका हर बोल सबके कलेजों
को छोलने लगा

साहब जी ! उस हमले की रात
हमने सन्देश भेजे लगातार सात

हर बार की तरह कोई जवाब नही आया
दो जवान मारे गए पर कोई हिसाब नही आया

चौंकी पे जमे जवान लगातार
गोलीबारी में मारे जा रहे थे
और हम दुश्मन से नहीं अपने
हेडक्वार्टर से हारे जा रहे थे

फिर दुश्मन के हाथ में कटार देख
मेरा सिर चकरा गया
गुरमेल का कटा हुआ सिर जब
दुश्मन के हाथ में आ गया

फेंक दिया ट्रांसमीटर मैंने और
कुछ भी सूझ नहीं आई थी
बिन आदेश के पहली मर्तबा सर !
मैंने बन्दूक उठाई थी

गुरमेल का सिर लिए दुश्मन
रेखा पार कर गया
पीछे पीछे मै भी अपने पांव
उसकी धरती पे धर गया

पर वापिस हार का मुँह देख के
न आया हूँ
वो एक काट कर ले गए थे
मै दो काटकर लाया हूँ

इस ब्यान का कोर्ट में न जाने
कैसा असर गया
पूरे ही कमरे में एक सन्नाटा
सा पसर गया

पूरे का पूरा माहौल बस एक ही
सवाल में खो रहा था
कि कोर्ट मार्शल फौजी का था
या पूरे देश का हो रहा था ?


बदकिस्मत कौन ?
एक बार यात्रियों से भरी एक बस
कहीं जा रही थी।
अचानक मौसम बदला धुलभरी आंधी के बाद
बारिश की बूंदे गिरने लगी बारिश तेज होकर
तूफान मे बदल चुकी थी
घनघोर अंधेरा छा गया भयंकर बिजली चमकने
लगी बिजली कडककर बस की तरफ आती और
वापस चली जाती
ऐसा कई बार हुआ सब की सांसे ऊपर की ऊपर
और नीचे की नीचे।
ड्राईवर ने आखिरकार बस को एक बडे से पेड से
करीब पचास कदम की दूरी पर रोक दी और
यात्रियों से कहा कि इस बस मे कोई
ऐसा यात्री बैठा है जिसकी मौत आज
निश्चित है
उसके साथ साथ कहीं हमे
भी अपनी जिन्दगी से हाथ न धोना पडे
इसलिए सभी यात्री एक एक कर जाओ और उस
पेड के हाथ लगाकर आओ जो भी बदकिस्मत
होगा उस पर बिजली गिर जाएगी और
बाकी सब बच जाएंगे।
सबसे पहले जिसकी बारी थी उसको दो तीन
यात्रियों ने जबरदस्ती धक्का देकर बस से नीचे
उतारा वह धीरे धीरे पेड तक गया डरते डरते पेड
के हाथ लगाया और भाग कर आकर बस मे बैठ
गया।
ऐसे ही एक एक कर सब जाते और भागकर आकर बस
मे बैठ चैन की सांस लेते।
अंत मे केवल एक आदमी बच गया उसने
सोचा तेरी मौत तो आज निश्चित है सब उसे
किसी अपराधी की तरह देख रहे थे जो आज
उन्हे अपने साथ ले मरता
उसे भी जबरदस्ती बस से नीचे उतारा गया वह
भारी मन से पेड के पास पहुँचा और जैसे ही पेड के
हाथ लगाया तेज आवाज से
बिजली कडकी और बिजली बस पर गिर गयी
बस धूं धूं कर जल उठी सब यात्री मारे गये सिर्फ
उस एक को छोडकर जिसे सब बदकिस्मत मान रहे
थे वो नही जानते थे कि उसकी वजह से
ही सबकी जान बची हुई थी।
"दोस्तो हम सब अपनी सफलता का श्रेय खुद
लेना चाहते है जबकि क्या पता हमारे साथ
रहने वाले की वजह से हमे यह हासिल
हो पाया हो।


आज का सत्य ✔

नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...😂

 "भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."





शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!


 पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
😃😃😃😃😃😃

आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....

😜😜😜😜

" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है ।It is Awesome✌✌✌😂😝

>>कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

>> कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।

😳😳😳😳😳😳😳😳😳😳

>>कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।

😠😠😠😠😠😠😠😠😠😠

>>कुछ लोग जब आपसे बात कर रहे होते हैं तो बार बार अपने
फ़ोन को जेब से निकालते हैं, लॉक खोलते हैं और वापस लॉक
कर देते हैं...वास्तव में वे कुछ देखते नहीं हैं,
बस ये जताते हैं
कि वो जाना चाहते हैं।

😏😏😏😏😏😏😏😏😏😏

>>गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।

👀👀👀👀👀👀👀👀👀👀
डरपोक है वो लोग-
जो online नहीं आतेे...

साला जिगर चाहिए-
टाइम बरबाद करने के लिए..

😁😜😜
 सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।


तेरी यादो के ये जखम मिले हमे !
के अभी स़भले ही थे की फिर गिर पडे

मोसम की तरह बदलते हें उस के वादे
उपर से ये ज़िद क तुम मुझ पे एतबार करो ..

हर पल उनका साथ निभाते रहे हम
एक इशारे पर दुनिया छोर जाते हम समंदर के बीच धोका किया उसने
वो कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम.

उसकी निगाहों में इतना असर था
खरीद ली उसने एक नज़र में ज़िन्दगी मेरी…

राज़ खोल देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबां होती है ….

उलझनों और कश्मकश में..
उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ..

ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए..
मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली का ...
मिलेगी कामयाबी, हौसला कमाल का लिए बैठा हूँ l

चल मान लिया.. दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक..
गिरेबान में अपने, ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ l

ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक ...
मुझे क्या फ़िक्र.., मैं कश्तीया और दोस्त... बेमिसाल लिए बैठा हूँ...

Short Facts......

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

Wife : "why are u home so early?"

Hubby : "My boss said go to hell!"
😆😋
       
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Doctor : How is ur headache ?
Patient : she's out of town.
😄

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Marriage is like a public toilet...

Those waiting outside are desperate to get in &
Those inside are desperate to come out.
😰

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

No Man Can Ever Be Satisfied with 4 things in life:
       (1) Mobile
       (2) Automobile
       (3) TV
       (4) Wife
Because, there is always a
better model in neighborhood
😉

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Compromising does not mean you are wrong and your wife is right.

It only means that the safety of your head is much more important than your ego!
😷

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Whisky is a brilliant invention.

One double and you start feeling single again.      
😇

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

It is said that when a woman closes her eyes, she sees the person she love the most and when a man does that.

The slide show begins.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆
     
Funny quote on a husband`s T-Shirt:

All girls are devils,
but my wife is the queen of them.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - You know why women love shoes? 👠

Ans - Because no matter how much & whatever they eat , the shoes always fit.. 😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women Drive well? 🚗
Ans - Because there are so many mirrors in a car to distract them..
😁
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women stand a day in a Jungle? ⛺🎄

Ans - There are no Shopping Centers..
😉
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - How to save a Dying Woman?

Ans - Tell her about a 90% Sale going on somewhere..
😋
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - If a Woman is Quiet, which day is it?
Ans - Who Cares, just Enjoy that Day..
😂
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

The woman who invented the phrase ...
"All men are the same"
was a Chinese woman who lost her husband in a crowd.
😝
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

There are 3 kinds of men in this
world.
Some remain single and make
wonders happen.
Some have girlfriends and see wonders happen.
Rest get married and wonder what happened....
😜😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Wives are magicians........

They can change anything into an argument.
😆😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Women live a Better, Longer &
Peaceful Life, as compared to men.
WHY?
A very INTELLIGENT man replied:
Women don't have a wife!
😜😜😆😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Send this to all men for a good laugh and to women who can handle it... :-)
😊

Monday, March 16, 2015

 कभी हम पर वो जान दिया करते थे जो हम कहते थे मान लिया करते थे अब पास से अनजान बनकर गुज़र जाते हैं जो कभी दूर से ही हमे पहचान लिया करते थे !.




आँसू न होते तो, आँखेँ इतनी सुंदर न होती, दर्द न होता तो, खुशी की कोई कीमत न होती, अगर मिल जाता कोई चाहने, तो दुनिया मेँ ऊपर वाले की जरुरत न होती ..




: रिश्ते काँच की तरह होते है, टूटे जाए तो चुभते है. इन्हे संभालकर हथेली पर सजना क्योकि इन्हे टूटने मे एक पल और बनाने मे बरसो लग जाते है..



 कभी रो के मुस्कुराए , कभी मुस्कुरा के रोए, जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए, एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा, जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए.



 रोने से किसी को पाया नहीं जाया जाता , खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता , वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए , पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.




कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी, हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी.. उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें, हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी..



कलाई ना पकड़ा करो
 बहुत बार कहा हैं तुमसे
बात चूड़ियों की नहीं
 जज्बात मचल जाते हैं...

"Bewajah Hum Wajah Dhundte Hai Tere Paas Aane Ko,Ye Dil Bekarar Hai Tujhe Dhadkan Mein Basaane Ko,Bujhi Nahi Hai Pyaas In Hotho Ki Abhi,Na Jaane Kab Milega Sukoon Mere Paymane Ko."



: Tuje sirf sayari ka shokh he sahib
Pata mujko or kalm ko he ki kitna dard zela he
Jab ye dil tut ke bejan ho jaye
tab to ati he jan is do lbzo ki sayari me
kinara



: Ankho se behte hye ask ki kasam
Jo bitaya h lamha tanha us ki kasam
Tu dil jala he ya dil ka dusmn
Khuda ho to me juda kyu hu?
Vafa jo ho to me tanha kyu hu?
Lota muje meri mahobt ya tu lot ja
Tuje tere janeman ki kasam
Kinara


.
        .😱कभी सोचा है 😱
💐🌸🌷🍀🌹🌻🌺🍄🌵
💘आपने कि आपकी पसंदीदा फिल्मों में भी
    😎कितनी छोटी-छोटी😎
 😍बेवकूफियां की गई हैं। 😍
☎पढ़िए कुछ सुपरहिट फिल्मों की
🎒सिली गलतियां।

👻रा-वन -
🎅फिल्म में
💂शाहरुख दक्षिण भारतीय बने हैं,
😔लेकिन जब उनकी मौत होती है तो
👲उन्हें क्रिश्चियन परंपरा के अनुसार
😳दफनाया जाता है,
😍लेकिन बाद में हम देखते हैं कि उनकी
🏄अस्थियां पानी में बहाई जा रही हैं।
🎉हां भई सभी को खुश रखना पड़ता है न!

🎏अमर अकबर एंथोनी -तीन लोग
🎎एक साथ एक ही महिला के लिए
🎈रक्तदान कर रहे हैं।
🌹अरे भई साइंस
🌻इमोशन से बढ़कर थोड़े ही है!

🎁लगान -
🏇यह फिल्म 18वीं सदी की कहानी है
🎋और उस वक्त
💊एक ओवर में 8 बॉल हुआ करती थीं।
🎄लेकिन फिल्म में
💣एक ओवर में 6 गेंदें दिखाई गई हैं।
🔮शायद 8 गेंद में
💉फिल्म और भी लंबी हो जाती। है न!

🎏बागबान -
🎎अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी
🎊होली के तुरंत बाद
🏃💃6 महीनों के लिए अलग हो जाते हैं
🍃यानी मार्च से लेकर
🍂सितंबर तक के लिए।
🍀लेकिन इन्हीं 6 महीनों में वे
🌹वेलेंटाइन-डे मना लेते हैं,
😁जो कि फरवरी में आता है
😷और करवाचौथ मनाते हैं,
😰जो अक्सर अक्टूबर में पड़ती है।
😍क्या करें टाइम कम था इमोशन ज्यादा!

प्यार तो होना ही था -
💃काजोल
⛵पब्लिक टॉयलेट यूज करने के लिए
🚊ट्रेन से एक स्टेशन पर उतरती हैं
🎢और उनकी ट्रेन छूट जाती है।
😤बेचारी को शायद पता नहीं होगा कि
🚣ट्रेन के हर कंपार्टमेंट में
⛺चार टॉयलेट होते हैं!

🏡शोले -
⛺जया बच्चन पूरी फिल्म में
🚨लालटेनें जलाती रहती हैं,
🌅क्योंकि गांव में बिजली नहीं है।
⚓तो भई ये बताओ कि वीरू जिस टंकी पर
✈चढ़कर सुसाइड कर रहा था,
🍼उसमें बिना बिजली के
🔫पानी ठाकुर चढ़ाता था ?💣
😁😰
😜😝😛😜😝😛😛


 वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!!



 हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना.
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..




 आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…

😀Plz forgive me if u die laughing😀

This is an actual letter taken from the Times of India in response to a `Marriage Proposal' advertisement:

Madam,
I am one young gentleman living only with myself in Patna. I am seeing ur advertisement for marriage purpose in the daily newspaper. So I decide to press myself on u and I am hopping you will make the marriage with me.

I am the son of my father & mother of agriculture family from inside Patna. I having no sister and no brother also. I become big in Patna only. I educate myself in the Zuarilal Himmatlal High School, Bezna Road.

I am nice and big, six foots tall and six inches long. My body is filled with hardness why because I am working hardly. I am playing also hardly. Especially I am liking the cricket. I am a good batter also I am fast baller. Whenever I am coming running for the balling, all batters are running everywhere why because they are afraiding my balls. My balls are bouncing too much high. That is very danger for them.

I am very nice gentleman. I always laughing loudly at everyone. I am happy always and gay also. Ladies they are saying I am nice and soft because I giving respect to them. I am always liking if ladies are on top. That is how nice I am.

I am not having any bad habits. I drink milk only and no other bad things. I am not chewing cigarettes or eating gutka paan why because it not good for all the peoples. So I am not doing so.

I am keep fitting everyday. Morning I am going to jim and I am pumping like anything. Daily I am pumping and pumping. If you want you can came and see how I pumping the dumb bells in the jim. And now good muscles are come outing everywhere.

I am having very much money in my pant everyday and my pant is everyday open for you why because I am nice gentleman, but still I am living with myself only. What to do? So I am taking my things into my own hands everyday. That is why I want to press myself on you, so that you will come and take my things into your hands.

💐RIP ENGLISH💐


पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया..
जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है....
अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।

दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..
अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं..
थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।

रिश्ते में..
खटास मत आने दो॥
"क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,

खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।
I
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए। 💐💐💐 💐💐💐💐💐💐💐


🍃🌹🍃
जियो इतना की ज़िंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना की रोना मुश्किल हो जाए,

किसी चीज़ को पाना तो क़िस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतनी करो की ईश्वर देने पे मजबूर हो जाए ।।

🙏🌹🙏🌹🙏🌹



कुछ लोग पिते हे गम भुलाने को
कुछ लोग पिते हे कोई ओर गम भुलान को.......
पर ऐ दोस्त ये क्या....
हम तो माहोल ना मिलने के गम में
पीते हे




 ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है …




आसमान पर उड़ते हुऐ परिंदे से किसी ने पूछा - “तुम्हें जमीन पर गिरने का डर नहीं?”
 परिंदे ने मुस्कुराकर जवाब दिया-
 “मैं इंसान नही,जो जरा सी बुलंदी पर जा कर अकड़ जाऊँ..........,
मैं चाहे कितनी ही बुलंदी पर क्यों ना चला जाऊँ, मेरी आंखे जमीन पर ही रहती हैं!”




 कब तक रोएगी ये आँखें कहाँ तक किसी का गम होगा
मेरे जैसा यहाँ हर रोज एक कम होगा

मुहोब्बत नापने का कोई पैमाना नही
कही तु मुझ से ज्यादा होगा तो कहीं मुझसे तू कम होगा





ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है , जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है , अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने. अभी तो सारा आसमान बाकी है ..


जरूर पढियेगा


एक दिन की बात है , लड़की की माँ खूब
परेशान होकर अपने पति को बोली की एक
तो हमारा एक समय
का खाना पूरा नहीं होता और बेटी साँप
की तरह बड़ी होती जा रही है .

गरीबी की हालत में इसकी शादी केसे
करेंगे ?

 बाप भी विचार में पड़ गया . दोनों ने दिल
पर पत्थर रख कर एक फेसला किया की कल
बेटी को मार कर गाड़ देंगे .

दुसरे दिन का सूरज निकला , माँ ने
लड़की को खूब लाड प्यार किया , अच्छे से
नहलाया , बार - बार उसका सर चूमने लगी .

यह सब देख कर लड़की बोली : माँ मुझे
कही दूर भेज रहे हो क्या ?

वर्ना आज तक आपने
मुझे ऐसे कभी प्यार नहीं किया ,
माँ केवल चुप रही और रोने लगी ,

 तभी उसका बाप हाथ में फावड़ा और चाकू
लेकर
आया , माँ ने लड़की को सीने से लगाकर
बाप के साथ रवाना कर दिया .
रस्ते में चलते - चलते बाप के पैर में कांटा चुभ
गया , बाप एक दम से निचे बेथ गया ,

बेटी से
देखा नहीं गया उसने तुरंत कांटा निकालकर
फटी चुनरी का एक हिस्सा पैर पर बांध
दिया .

बाप बेटी दोनों एक जंगल में पहुचे बाप ने
फावड़ा लेकर एक गढ़ा खोदने
लगा बेटी सामने बेठे - बेठे देख रही थी ,
थोड़ी देर बाद गर्मी के कारण बाप
को पसीना आने
लगा .

 बेटी बाप के पास गयी और
पसीना पोछने के लिए अपनी चुनरी दी .
बाप ने धक्का देकर बोला तू दूर जाकर बेठ।
थोड़ी देर बाद जब बाप गडा खोदते - खोदते
थक गया ,

बेटी दूर से बैठे -बैठे देख रही थी, जब
उसको लगा की पिताजी शायद थक गये
तो पास आकर बोली पिताजी आप थक गये
है .

लाओ फावड़ा में खोद देती हु आप
थोडा आराम कर लो . मुझसे आप
की तकलीफ नहीं देखि जाती .
यह सुनकर बाप ने अपनी बेटी को गले
लगा लिया, उसकी आँखों में आंसू
की नदिया बहने लगी , उसका दिल पसीज
गया ,

बाप बोला : बेटा मुझे माफ़ कर दे , यह
गढ़ा में तेरे लिए ही खोद रहा था . और तू
मेरी चिंता करती है , अब
जो होगा सो होगा तू हमेशा मेरे
कलेजा का टुकड़ा बन कर रहेगी में खूब मेहनत
करूँगा और तेरी शादी धूम धाम से करूँगा -


सारांश : बेटी तो भगवान की अनमोल भेंट
है , बेटा - बेटी दोनों समान है , उनका एक
समान पालन करना हमारा फ़र्ज़ है ....!!
---------------------

 ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हु मै,हैरत से ना देख कोई मंज़र नै हु मै उनकी नजर में मेरी कदर कुछ भी नही मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हु में



: लहरों को शांत देख कर ये न समझना की
समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है …



 "वो जो हमसे नफरत करते हैं,
हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हैं,
नफरत है तो क्या हुआ यारो,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।"




लोग कहते हैं प्यार एक ऐसी बिमारी है जिसकी कोई दवा नहीं,अरे उन्हें क्या मालूम बेवफाई एक ऐसी दवा है जिससे यह बिमारी कभी दोबारा नहीं होती.


 Itna darte ho tum ruswai se, Kyun daag daman pe sajaya tha. Kyo kadam rakhe the hamari mehfil mein, Kyun is tawaif se dil lagaya tha.



: Muhabbat ky is pahly sunahry safar me Meri yeh DUA ha keh Tumhain khushyon ky hazaron jazeery milein Aur mujhy tumhari muhabbat...!!!




Pasand Aayi He Chahat Hazaaro Me Unki, Kuch To Zarur Baat He Nigahoo Me Unki, Dil Ki Gaherai Ko Wo Kaise Mehsus Kare, Hamne To Samaya He Har Pal Yaado Me Unki.




Logo ko akshar kahte suna hai, Ki jindgi rahi to phir milenge, Aapko mil ke dil ne ye mehsus kiya hai, Ki milte rahenge to zinda rahange.




: Dil ki har dhadkan tere naam se chalti hai, Duniya meri mohabbat se jalti hai. Magar tum muje chodd na dena, Kyoki, Meri saanse bas tere naam se hi chalti hai.




 Khwab sajaya he aankho me, Tumhe basaya in saanso me. Is gulsan me phool the bahot, Magar maine tumhe chuna he hazaaro me.




Is Duniya Me Hame Na Koi Sahara Nazar Aaye, Sirf Ek Tu Hi Zindagi Me Hamara Nazar Aaya, Tumhari Mohabbat Me Is Tarah Se Behta Gaya, Na Tufaan Nazar Aaya Aur Na Samundar Nazar Aaya.




Aapke Bagar Ham Jeena Bhul Jaate He, Hamare Dil Ke Dard Ko Sina Bhul Jaate He, Aap Meri Zindagi Me Bahot Pyare Ho, Ye Baat Ham Aapse Kahena Bhul Jaate He.


मनुष्य कितना मूर्ख है |
प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।



Prabhu
Yeh kya Moh-Maya hai?

Apna Baccha roye, toh dil me dard hota hai.
Aur doosre ka roye, toh sir me!

Apni Biwi roye, toh sir me dard hota hai.
Aur doosre ki roye, toh dil me! 

Sab prabhu ki maya hai


A Man praying in 
Kumbh Mela...

Hey Prabhu, nyay karo...
...Hey Prabhu, nyay karo...

...Hamesha bhai-bhai bichhadte hai kumbh main...

Kabhi pati-Patni per bhi try karo.                          


Wife : jaanu, kaash aap msg hote,
main aapko save karti, jab chahe padhti.

husband : kanjoos hee rahiyo,
Save hi karke rakhiyo, apni kisi saheli ko forward na kariyo !!!    
 

Husband : Kaash main Ganpati hota. Tum roz meri pooja karti, mujhe laddu khilati, bada mazaa aata.

Wife : Haan, kaash tum Ganpati hote. roz tumko laddu khilati, har saal visarjan karti, naye Ganpati aate, bada maza aata 😀!!!


Agar aapki wife aapka kehna nahi manti hai to..😯😯
.

.

 to..
.

.


.

.

.

Itna dhyan se mat padho,
kisi ki nahi manti...😋😆😎b
.
.
Iska koi solution nahi hai.



Wife: Janu kya main tumhare sapnon me aati hu.
Husband: Nahi.
Wife: Kyun?
Husband: Main "hanuman chalisa" padh kar sota hu.

*******************

Unmarried boy: "Mujhe shaadi nahin karna. Mujhe sab aurato se darr lagta hai."

Father: "Kar le beta, phir 1 hi aurat se darr lagega baaki sab achhi lagengi."
😛😛😛😛



Assistant: "Sir, Aap Office Mein Shadi-Shuda Aadmiyon Ko Hi Kyu Rakhte Ho?"

Boss: "Kyunki Unhe Beizzati Sehne Ki Aadat Hoti Hai Aur Ghar Jane Ki Jaldi Bhi Nahi Hoti"
 😩 
🌽


Husband- "tere baap ki jaley par namak chidakne ki adat gayi nahi?"

Wife- kyo kya hua?

Husband- aaj fir se puch raha tha "Meri beti se shadi karke kush to ho na?





🔟
Touching story...
A husband and wife went for a walk. While walking husband got hurt by a stone and started bleeding. He looked at his wife, hoping she would tear her dupatta and tie it on the wound.

Wife looked in his eyes and said: Sochna bhi mat...
Designer piece hai!!!
😆

🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒


Husband ko Market Jaate hue
Wife ne paise dekar kaha: Kuchh Aisi Cheez Laana jis se main SUNDAR Dikhu.👓👛

Husband khud k Liye Whisky ki 2 Bottle Le Aaya..
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒


Man : Sir, my wife is missing.
.
Postman : Yeh post office hai, Police station nahi.
.
Man: Oh sorry . . . . . . . .
.
Sala khushi ke mare kaha jaau, samajh me nahi aa raha !!!

Great Thoughts

1) “ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ.”

2) “अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है .”

3) “किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार (सीधा साधा ) नहीं होना चाहिए — सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं.”

4) “व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं ”

5) “भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो .”


 फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी;
मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी;
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है;
हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी।



 सोचता हूं क्या उसे नींद आती होगी
या मेरी तरह सिर्फ अश्क बहाती होगी
वो मेरी शक्ल मेरा नाम भुलाने वाली
अपनी तस्वीर से क्या आंख मिलाती होगी




 ज़िंदगी पल-पल ढलती है;
जैसे रेत बंद मुट्ठी से फिसलती है;
शिकवे कितने भी हो हर पल;
फिर भी हँसते रहना;
क्योंकि ये ज़न्दगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है।



 ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है;
फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है;
और कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।




 - दुनिया का हर शौंक पाला नही जाता;
 कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता;
 मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान;
 क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता।


सौ सुख पा कर भी सुखी न हो;
 पर एक ग़म का दुःख मनाता है;
 तभी तो कैसी करामात है कुदरत की;
 लाश तो तैर जाती है पानी में;
 पर ज़िंदा आदमी डूब जाता है!




ज़िंदगी पल-पल ढलती है;
जैसे रेत बंद मुट्ठी से फिसलती है;
शिकवे कितने भी हो हर पल;
फिर भी हँसते रहना;
क्योंकि ये ज़न्दगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है।




 ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है;
फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है;
और कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।




सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले, ऐसी मेरी नीयत है;
 मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।



 सोचता हूं क्या उसे नींद आती होगी
या मेरी तरह सिर्फ अश्क बहाती होगी
वो मेरी शक्ल मेरा नाम भुलाने वाली
अपनी तस्वीर से क्या आंख मिलाती होगी



 लबों पे ना कोई सवाल रखता था
कभी वो इतना ख्याल रखता था
खबर क्या थी की मुझे ही भूल जायगा वो
एक एक चीज़ मेरी जो संभाल के रखता था


फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी;
मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी;
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है;
हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी।



- दुनिया का हर शौंक पाला नही जाता;
 कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता;
 मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान;
 क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता।




सिर्फ रोना ही तो नहीं है नाम ज़िन्दगी का,
पाना और खोना भी तो है नाम ज़िन्दगी का,
.
तुम चले गए हो मुझे छोड़ कर तो क्या हुआ,
किसी और का होना भी तो है नाम ज़िन्दगी का,
.
क्या हुआ गर नहीं है कोई मेरा इस जहां में,
यहाँ खुद के साथ जीना भी तो नाम है ज़िन्दगी का,
.
अगर सताने लगे तन्हाई यहाँ किसी को,तो,
मौत से दोस्ती कर लेना भी तो नाम है ज़िन्दगी का...


यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म और लाज !
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज !!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास !
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास !!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश !
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश !!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान !
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान !!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग !
     मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग !!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर !
    पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर !!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप !!


इसे शांत चित्त से पढिए।

हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी...
और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा...,

कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।
...
...
अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनतीे हो !'

आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली

"अपनी beti का रिश्ता आया है,

अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,
लडके का नाम युवराज है ।
बैँक मे काम करता है।
बस beti हाँ कह दे तो सगाई कर देते है."

Beti उनकी एकमात्र लडकी थी..

घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था ।

कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन
अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते ।

Beti खूब समझदार और संस्कारी थी ।

S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती ।

अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी
लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...

और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।'

दोनो घरो की सहमति से beti और
युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया.

अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.

अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा-

" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ।

तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है।

यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.'

"OK PAPA" - beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई.

समय को जाते कहाँ देर लगती है ?

शुभ दिन बारात आंगन में आयी,

पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।
फेरे फिरने का समय आया....

कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली

"रुको पडिण्त जी ।
मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,"

“पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही...

लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ।

इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना
और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है...

जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,
मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे !

अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! "

वहाँ पर सभी की नजर beti पर थी...

“पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?"

अशोक भाई भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ।

"तो पापा मुझे वचन दो"
आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे....

तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे।

सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।."

लडकी का बाप मना कैसे करता ?

शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन

आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी।

मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था....

रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था....

साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ??

लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा,

“भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ???

कृपया रोईए नही, आंसू पोछिए और प्रेरणा लीजिये।

Sunday, March 15, 2015

The day man dies, his money will still be in the bank or locker

When man is alive, he thinks he doesn’t have enough money to spend.

When man passes away, there is still a lot of money in his bank account not spent.

A British tycoon passed away.
He left for his widow 1 Billion Pounds in the bank.
The widow remarried one of her husband’s young employees.
The employee said,
“All this while I thought I was working for my boss.
I now realize that my boss was all the time working for me!”

Moral of the Story

It is more important to live longer than to have more wealth.
• Strive to have a strong and healthy body.
• In an expensive cell phone, 75% of the functions are useless.
• In an expensive car, 75% of the speed is not needed.
• In a big luxurious house, 75% of the space remains unoccupied or unutilized.
• In a whole wardrobe of clothes, 75% of them are rarely worn.
• Out of whole life’s earnings, 75% stays behind for other people to use.
• In every human being, 75% of the talent is not utilized

So, how to make full use of our 25%?
• Go for medical check-up even when you feel fit.
• Drink more water even if you’re not thirsty.
• Let go your ego, whenever you can.
• Give in even if you are right.
• Be humble even if you are very powerful.
• Be contented even if you are not rich.

Have a Great Life ! 👍👌 --

 Teri Aankho Ke Jaadu Se,
Tu Khud Nahi Hai Vakif,
Ye Use Bhi Jina Sikha Deti Hai,
Jise Marne Ka Shaukh Ho.



 यह याद है आपकी या यादों में आप हो;
यह ख्वाब है आपके या ख्वाबों में आप हो;
हम नहीं जानते बस इतना बता दो;
हम जान है आपकी या जान हमारी आप हो?




: Judai apki rulati rahegi,
yaad apki aati rahegi,
pal pal jaan jati rahegi,
jab tak jism mein hai jaan har saans ye rishta nibhati rahegi.




: Har phool ki ajab kahani hai,
chup rehna bhi pyar ki nishani hai,
kahin koi zakhm nai phir bhi kyun dard ka ehsas hai,
lagta hai dil ka ek tukda aaj bhi uske paas hai.




 1.Dard se khelna sikh gaye hum Bewafayi ko jhelna sikh gaye ham kya btaye Hame zindagi ne kis kadar saqth bana diya, Ke maut se pehle kafan odna b sikh gaye hum🎵🎵




ALL COUPLES MUST READ

मैं लेटा हुआ था,

मेरी पत्नी मेरा सिर

सहला रही थी।

मैं धीरे-धीरे सो गया।

जागा तो वो गले पर

विक्स लगा रही थी।

मेरी आंख खुली

तो उसने पूछा,

कुछ आराम मिल रहा है?

मैंने हां में सिर हिलाया।

तो उसने पूछा

कि खाना खाओगे ?

मुझे भूख लगी थी,

मैंने कहा,

"हां।"

उसने फटाफट

रोटी, सब्जी, दाल, चटनी, सलाद

मेरे सामने परोस दिए,

और आधा लेटे- लेटे

मेरे मुंह में कौर डालती रही।

मैने चुपचाप खाना खाया,

और लेट गया।

पत्नी ने मुझे अपने हाथों से

खिला कर खुद को

खुश महसूस किया

और रसोई में चली गई।

मैं चुपचाप लेटा रहा।

सोचता रहा

कि पुरुष भी कैसे होते हैं ?

कुछ दिन पहले

मेरी पत्नी बीमार थी,

मैंने कुछ नहीं किया था।

और तो और एक फोन करके

उसका हाल भी नहीं पूछा।

उसने पूरे दिन

कुछ नहीं खाया था,

लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस कर

खुद को गौरवान्वित

महसूस कर रहा था।

मैंने ये देखने की

कोशिश भी नहीं की

कि उसे वाकई

कितना बुखार था।

मैंने ऐसा कुछ नहीं किया

कि उसे लगे कि

बीमारी में वो अकेली नहीं।

लेकिन मुझे सिर्फ जरा सी

सर्दी हुई थी,

और वो मेरी मां बन गई थी।

मैं सोचता रहा कि

क्या सचमुच महिलाओं को

भगवान एक

अलग दिल देते हैं ?

महिलाओं में

जो करुणा और

ममता होती है

वो पुरुषों में

नहीं होती क्या?

सोचता रहा,

जिस दिन मेरी

पत्नी को बुखार था,

उस दोपहर जब

उसे भूख लगी होगी

और वो बिस्तर से

उठ न पाई होगी,

तो उसने भी चाहा होगा

कि काश उसका पति

उसके पास होता?

मैं चाहे जो सोचूं,

लेकिन मुझे लगता है

कि हर पुरुष को

एक जनम में औरत बन कर

ये समझने की

कोशिश करनी ही चाहिए

कि सचमुच कितना

मुश्किल होता है,

औरत को औरत ,,होना।

मां होना,

बहन होना,

पत्नी होना ,,
--------------



🌹💐🙏 🙏💐

Lovely times of life will not return backever,
But,
The lovely relation and missing memories of lovely person will stay in the heart forever".!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐


"A good plan for today is better than a great plan for tommorow. Look backward with satisfaction and look forward with confidence.




: लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो
के दोस्त दिल पर सवार हो जाए
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….




: मेरा दर्द किसी की हसने की वजह जरुर बन सकता है!
लेकिन मेरी हसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए!



: मैं जानता हूँ की ख़ामशी में ही मस्लहत है
मगर यही मस्लहत मिरे दिल को खल रही है
कभी तो इंसान ज़िंदगी की करेगा इज़्ज़त
ये एक उम्मीद आज भी दिल में पल रही है


हरियाणा की ताई

I👻👻👻👻👻👻👻👻👻👻

एक बार एक मुक्कदमे में ताई गवाह बणा दी गई।
ताई जा कर खड़ी होई,
दोनो वकील भी ताई के गाँव के ही थे !


1 वकील बोला " ताई तू मन्ने जाने है ?
ताई बोली :- हाँ भाई तू रामफूल का है ना...
तेरा बापु घणा सूधा आदमी था
पर तू निक्कमा एक नम्बर का झूठा
एर झूठ, बोल बोल कर के तूं लोग ने ठगै है।

" झूठे गवाह " बना कर के तू केस जीते से ।
तेरे से तो सारे लोग परेशान है, तेरी लुगाई भी परेशान हो कर के तन्ने छोड़ गै भाज गी


वकील बेचारा चुप हो कर के उसने सोचा
तेरी तो बेज्जती हो गई अब दुसरे की और करा

उस वकील ने थोडी देर में
दूसरे वकील की तरफ इशारा कर के
पुछा :- " ताई " तू इसने जाणे से के ..?

ताई बोली :-" हाँ " यो फुलीयो काणे का छोरा से इसके बापु ने निरे रपिये खर्च करके इने पढाया पर इसने 'आंक ' नही सीखा सारी उमर छोरिया क पीछै हांडे गया. इसका चक्कर तेरी बहू से भी था !

              ( कोर्ट में जनता हांसन लाग गी )

               जज बोला :- "आर्डर आर्डर "
                 और दोनो वकील बुलाये

    जज बोला :- अगर तुम दोनो वकीलो मे से
      किसी ने भी इस ताई से यो पुछा के


               " इस जज न जाणे से "
         तो मैं थारे गोली मरवा दूँगा । ..


ज़रूर पढ़ें और सयानी होती बेटियों को भी पढ़ायें।

क्यों करता है भारतीय समाज बेटियों की इतनी परवाह...

एक संत की कथा में एक बालिका खड़ी हो गई।
चेहरे पर झलकता आक्रोश

संत ने पूछा बोलो बेटी क्या बात है
बालिका ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की आजादी होती है। वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका टाकी नहीं होती।
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है। यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।
संत मुस्कुराए और कहा...
बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैं? ये गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं।
इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई अन्तर नहीं पड़ता। लड़कों के लिए कुछ इसी प्रकार की सोच है समाज में।

अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में। एक बड़ी तिजोरी, उसमें एक छोटी तिजोरी। उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा चमचमाता हीरा।
क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी।

समाज में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है। पूरे घर को रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह।
जरा सी खरोंच से उसके और उसके परिवार के पास कुछ नहीं बचता।
बस यही अन्तर है लड़कियों और लड़कों में।

पूरी सभा में चुप्पी छा गई।
उस बेटी के साथ पूरी सभा की आँखों में छाई नमी साफ-साफ बता रही थी लोहे और हीरे में फर्क।।।please read this SMS and show to our daughters....& sister
एक लड़का एक लड़की को कैफे में
अकेले बैठा देख
कर लड़की की टेबल पर गया
.
.
और कहा:-
"क्या मैं आप के साथ बैठकर
काफी पी सकता हूँ" ???
.
.
.
.
लड़की (चिल्ला कर बोली):-
नही.. मैं आज रात
तुम्हारे साथ नहीं गुज़ार सकती... !!!!
.
.
.
.
.
सब लोग देखने लगे
.
.
.
लड़का शर्मिंदा हो गया..,
.
.
.
.
.
कुछ देर बाद लड़की उसके पास
गयी और
उस लड़के से माफी माँगी
.
.
और बोली:
"मैं HUMAN NATURE के उपर
स्टडी कर
रही हूँ
और पढ़ रही हूँ,
क़ि लोग शर्मिंदा हो कर
क्या महसूस करते हैं...."
.
.
.
.
लड़का (चिल्लाया):
.
WHAT..??
30 हज़ार एक रात के
बहुत ज़्यादा हैं,
कुछ कम करो यार
.
.
.
सब लोग लड़की को देख कर हँसने
लगे
.
.
.
और फिर लड़का आहिस्ता से बोला:-
.
.
.
.
.
"ले अब महसूस कर खुल के....!!!!!


 गम इस कदर मिला कि घबराकर पी गए हम, खुशी थोड़ी सी मिली, उसे खुश होकर पी गए हम, यूं तो ना थे हम पीने के आदी, शराब को तन्हा देखा, तो तरस खाकर पी गए हम.




मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले
जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन…….
धोखा देने वालों को मै
दुबारा मौका नही देता




जिन्दगी के सफर से,बस इतना ही सबक सीखा है ।
सहारा कोई कोई ही देता है,धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है.....



चोर तो हम भी है फरक बस इतना है की,
कुछ लोग चीजें चुराते है और हम
लड़कियों के दिल.




महफील भी रोयेगी, हर दिल
भी रोयेगा ,
ङुबी जो मेरी कस्ती तो साहील
भी रोयेगा ;
हम इतना प्यार बीखेर देगे इस दुनीया मे
के,
मेरी मौत पे मेरा कातील
भी रोयेगा..



 ज़िन्दगी तो सस्ती है यारो
पर
जीने के ढंग बड़े महँगे हैं .
जिंदगी की रफतार इस तरह बनाओ की ,
कोई दुश्मन आगे नीकल जाए तो चलेगा..
लेकिन कोई दोस्त पीछे ना छुट जाए...




‬: इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हे..
"और कितना वक़्त लगेगा".....




: ये तो शौक है मेरा अपने दर्द को लफ़्ज़ों मैं बयाँ करने का;
नादान है वो लोग जो मुझे आज भी शायर समझते हैं!!



सो सुख पा कर भी सुखी न हो;
पर एक ग़म का दुःख मनाता है;
तभी तो कैसी करामात है कुदरत की;
लाश तो तैर जाती है पानी में;
पर ज़िंदा आदमी डूब जाता है!!!!




मुहावरो के आधुनिक अर्थ...
1 सुख की जान दुःख में डालना_ शादी करना
2 आ बेल मुझे मार- पत्नी को लड़ाई के लिए आमन्त्रित करना
3 दिवार से सर फोड़ना-पत्नी को कुछ समजाना
4 चार दिन की चांदनी वहीँ अँधेरी रात-पत्नी का मायके से घर आना
5 आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना-शादी की राय देना
6 दुश्मनी निभाना-दोस्तों की शादी करवना
7 खुद का स्वार्थ देखना-शादी ना करना
8 पाप की सजा मिलना-शादी हो जाना
9 लव मैरिज करना-लड़ाई के लिए जोड़ीदार खुद ढूढ़ना
10 जिंदगी के मज़े लेना-कुँवारा रहना
11 ओखली में सर देना-शदि के लिए हा करना
12 दो पाठो में पीसना-दूसरी शदि करना
13 खुद को लूटते हुऐ देखना-पत्नी का पर्स से पैसे निकलना
14 पेरो तले जमीन खिसकना-पत्नी सामने दिखना
15 शादी के फ़ोटो देखना-गलती पर पछताना
16 सर मुंडाते ही ओले पड़ना-परीक्षा में फेल होते ही शादी हो जाना
17 शादी के लिए हा करना-स्वेच्छा से जेल जाना
18 शादी -बिना अपराध की सजा
19 बेगाने शादी में अब्दुल्ला दीवाना-दुसरो के दुःख से खुश होना
20 साली आधी घर वाली-वो स्किम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती...😌


जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन कब रात होती है



 इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा की
हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे
नीलाम कर दिया…




"मौसम बदल रहा है.!
सब अपना ख्याल रखना..
बदलता मौसम ...और
बदलते लोग बहुत तकलीफ देते




कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना पड़ता है..
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना पड़ता है..!

🙏🌹 🌻



रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये।

क्या बात करे इस दुनिया की
हर शख्स के अपने अफसाने है

जो सामने है उसे लोग बुरा कहते है
जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते है।



मुझे कुछ अफ़सोस नहीं कि मेरे पास सब
कुछ होना चाहिए था,,
मै उस वक़्त
भी मुस्कुराता था जब मुझे
रोना चाहिए था..!!

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.



 "इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन मे बस जाए,
सांस भी लो तो खुश्बू उसी की आए,
प्यार का नशा आँखो पे ऐसा छाए,
बात कोई भी हो,पर नाम उसी का आए."




 "सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे,
बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे,
मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ,
क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे."



तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.



"कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं,
कुछ लोग हम पर दिल हार बैठे हैं,
इश्क को आग का दरिया ही समझ लीजिये,
कुछ इस पार तो कुछ उस पार बैठे हैं."



आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी.
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी.
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने,
तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी."




हुसन पे जब मस्ती छाती है,
शायरी पर बहार आती है,
 पी के मेहबूब की बदन की शराब,
जिन्दगी झूम-झूम जाती है.



: रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए, पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए




तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे,तेरी दोस्ती को कभी बदनाम ना होने देंगे,मेरी जिंदगी में कभी सूरज निकले ना निकले,तेरी जिंदगी में कभी शाम नहीं होने देंगे.




दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो,
हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो,
हमसे तो सब पूछ लेते हैं,
पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो|"


 बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी.




दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो,ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जानता हो,प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो.




तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ कुछ कहते हुए भी डरता हूँ कहीं भूल से तू ना समझ बैठे की मैं तुझसे मोहब्बत करता हूँ.




 धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था.




नज़र मुझसे मिलाती हो तो तुम शरमा-सी जाती हो,इसी को प्यार कहते हैं, इसी को प्यार कहते हैं,जबाँ ख़ामोश है लेकिन निग़ाहें बात करती हैं,अदाएँ लाख भी रोको अदाएँ बात करती हैं,नज़र नीची किए दाँतों में दुपट्टे को दबाती हो,इसी को प्यार कहते हैं, इसी को प्यार कहते हैं.

 Ek pahchan hajaro Dost bana deti hain,
Ek muskaan hajaro gum bhula deti hain
Zindagi ke safar me sambhal kar chalna




 Zindagi ki uljhanon ne hamaari sharaaratein kam ki
Aur log samajhne lage ki hum samajhdaar ho gaye.




 Thikana kabra hai to
Ibaadat kar musafir
Kehte hain khaali haath
Kisi ke ghar jaaya nahi karte



: Wo khud ko phool aur hum ko patthar keh kar muskuraya karte hain,
Un ko kya khabar patthar to patthar rehtt hain phool hi murjhaya kartt hain.



 Har ek rooh ki saanson pe wazan dekh raha hoon,
Main har ek sakhs ke haathon mein kafan dekh raha hoon.
Arre logon khuda hone ka dava na karo,
Main to insaan mein aadam ko bhi kam dekh raha hoon.
Yeh hawaon mein zahar aur yeh bimaar fiza,
Kal ko jo hona hai Anzaam-e-Chaman dekh raha hoon.
Yeh khuda ke liye Qatl-e-Khudai chhoro,
Nasl-e-Aadam mein tabahi ka chalan dekh raha hoon.
Roshni walon andheron mein bhi jeena seekho,
Mein aaftaab ke kadmon mein thakan dekh raha hoon.


JAI SHRI KRISHNA
कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।

🍀
घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।

🍀
अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।

🍀
अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।

🍀
अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं

🌹
इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...

🍀
सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं हैं


 सभी को मिल नहीं सकती इनायत जिसको कहते हैं
झुका देती है वो सिर को इबादत जिसको कहते हैं
मेरी धड़कन ये कहती है मेरे लब पर दुआ यह है
कहीं मिल जाए वो मुझको मोहबत जिसको कहते हैं




 तुम्हारी चाहतों के कुछ कमल इस दिल में खिलने दो
हमारी रूह को पल भर सही चुपके से मिलने दो
डूबो दें प्यार के दरिया में खुद को भी भूला दे अब
मुहब्बत में लगे हर जख्म को अधरों से सिलने दो


सोचता हूं क्या उसे नींद आती होगी
या मेरी तरह सिर्फ अश्क बहाती होगी
वो मेरी शक्ल मेरा नाम भुलाने वाली
अपनी तस्वीर से क्या आंख मिलाती होगी




: फूल बनकर मुस्कुराना है ज़िंदगी;
मुस्कुराते हुए सब ग़म भुलाना है ज़िंदगी;
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है;
हार कर खुशियां मनाना भी है ज़िंदगी।




ज़िंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब है;
फर्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है;
और कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।



 लबों पे ना कोई सवाल रखता था
कभी वो इतना ख्याल रखता था
खबर क्या थी की मुझे ही भूल जायगा वो
एक एक चीज़ मेरी जो संभाल के रखता था




 दुनिया का हर शौंक पाला नही जाता;
 कांच के खिलौनों को उछाला नही जाता;
 मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान;
 क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता।



ज़िंदगी पल-पल ढलती है;
जैसे रेत बंद मुट्ठी से फिसलती है;
शिकवे कितने भी हो हर पल;
फिर भी हँसते रहना;
क्योंकि ये ज़न्दगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है।


सिर्फ रोना ही तो नहीं है नाम ज़िन्दगी का,
पाना और खोना भी तो है नाम ज़िन्दगी का,
.
तुम चले गए हो मुझे छोड़ कर तो क्या हुआ,
किसी और का होना भी तो है नाम ज़िन्दगी का,
.
क्या हुआ गर नहीं है कोई मेरा इस जहां में,
यहाँ खुद के साथ जीना भी तो नाम है ज़िन्दगी का,
.
अगर सताने लगे तन्हाई यहाँ किसी को,तो,
मौत से दोस्ती कर लेना भी तो नाम है ज़िन्दगी का...




 सौ सुख पा कर भी सुखी न हो;
 पर एक ग़म का दुःख मनाता है;
 तभी तो कैसी करामात है कुदरत की;
 लाश तो तैर जाती है पानी में;
 पर ज़िंदा आदमी डूब जाता है!


 Zindagi Ki Sacchai na pooch mere fasaane ki, Tere chale jaane se badal gayi nazar zamaane ki. Duniyawale kahete he ki main khush kyun nahi, Ab kya kahe aadat thi tere saath muskuraane ki.



 Kadam yu hi dagmaga gaye raste me, Varna sambhalna bhi hum jante the, Thokar bhi lagi us patthar pe, Jise hum aapna samaz te the.



 Chand aur suraj saath saath kabhi milte nahi, Sahra me roz phul kabhi khilte nahi. Dusro ki baat kyu aur kaise kare hum, Jab apne he pair saath saath chalte nahi.


Jyaada padhi likhi biwi hone ka dukh -

Husband calls his wife in the evening n asks:Aaj
khaane mein kya pakaya hai?

Wife: Fine long grain white rice hand-picked in the emerald green lap of the Vindhyas and tender golden lentils that was gently simmered over the smouldering kisses of angels. Served with dollops of fragrant clarified butter

Husband: WOW...SOUNDS YUMMY??😀 WHAT IS IT CALLED?

Wife : Khichdi!😫

she changes her name,

changes her home,

leaves her family,

moves in with you,

builds a home with you,

gets pregnant for you,

pregnancy changes her body,

she gets fat,

almost gives up in the labour room due to the unbearable pains of child birth,

even the kids she delivers bear your name.

Till the day she dies...
everything she does, (cooking, cleaning your house, taking care of your parents,
bringing up your children, earning, advising you, ensuring you can be relaxed, maintaining all family relations, everything that benefit you.....sometimes at the cost of her own health , hobbies and beauty.

so who is really doing whom a favour?

Dear men appreciate the women in your lives always, coz it is not easy to be a woman.

*Being a woman is priceless *;;
.

Rock the world ladies.A salute to ladies..
WOMAN MEANS :-
W ➖ WONDERFUL MOTHER
O ➖ OUTSTANDING FRIEND
M ➖ MARVELLOUS DAUGHTER
A ➖ ADORABLE SISTER
N ➖ NICEST GIFT TO MEN FROM GOD


Pass to every women to feel proud.....
"ये मोबाइल हमारा है
पतिदेव से भी प्यारा है"
उठते ही मोबाइल के दर्शन पहले पाऊ।
पति परमेशवर को बस भूल ही जाऊ।
मध्यम आंच पर चाय चढाऊँ।
वोट्सअप को पढती जाऊ।
चाय उबल कर हो गई काडा।
चिल्ला रहा पति देव बेचारा।
कानो में है ईयरफ़ोन लगाया।
अब फेसबुक है चलाया।
रोटी बनाने कि बारी आई।
दाल गैस पर चढा कर आई।
इतने में सखी का फ़ोन आया।
पार्टी का उसने संदेशा सुनाया।
करने लगी बाते प्यारी।
इतने में भिन्डी हो गई करारी।
सासूजी चबा ना पाई।
मन ही मन वो खूब बडबड़ाई।
ससुर जी बैठे है बाथरूम में।
खत्म हो गया पानी टंकी में।
कैंडी-क्रश गेम में उलझ गई थी।
मोटर चालू करना भूल गई थी।
ग्रुप कि एडमिन बन कर है नाम बहुत कमाया।
सबके घर की बहुओ को अपने ही साथ उलझाया।
बच्चो की मार्कशीट के मार्क्स ही ऐसे आए।
जो पति परमेश्वर के दिल को ना भाए।
उसे देख पतिदेव ने सिंघम रूप बनाया।
"आता माझी सटकली" हमको है सुनाया
घर का बजा रहा है बाराह।
ऐसा है मोबाइल हमारा।

Saturday, March 14, 2015

💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक साँस छोड़ी जाती ह
राजस्थान में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ बिटिया के
पैदा होने पर 111 फलदार वृक्ष लगाये जाते हैं,
दक्षिणी राजस्थान का पिपलन्त्री। गाँव के उस समय
के सरपंच श्याम सुन्दर पालीवाल की बिटिया कम
उम्र में ही चल बसी। तब उन्होंने यह शुरू किया जिसे
पूरा गाँव आज तक निभा रहा है। गाँव के लोग आज
तक 2.5 लाख पेड़ लगा चुके हैं। स्त्री का सम्मान
करना कोई इनसे सीखें।
इतना ही नहीं, गाँव वालों को बिटिया के भविष्य
की भी उतनी ही चिन्ता है। वे अपनी ओर से 21,000
रुपये इकटठा कर उसके नाम से बैंक एकाउंट खुलवा देते हैं।
और तो और माता-पिता को स्टाम्प पेपर पर
एफिडेविट देना होता है कि,
- वे क़ानूनी उम्र से पहले उसकी शादी नहीं करेंगे।
- वह नियमित रूप से स्कूल जाएगी।
- वे उन 111 पौधों की जिम्मेदारी लेते है।


समाज इसी तरह बदलेगा, एक अच्छी सोच और उस पर
दृढ़ता से चलना। कोई कानून, कोई सरकार वो नहीं कर
सकती जो हम अपनी पहल से साथ मिलकर कर सकते हैं।
फिर इस गाँव को तो जैसे राम-बाण औषधि मिल गई
है। शिक्षा, पर्यावरण, आर्थिक सुरक्षा, लिंग भेद और
न जाने कितनी समस्याओं का वे एक ही तीर में
शिकार कर रहे हैं।
🚩🚩

All new Jokes...

Railway TC: Baba kaha jaoge?
Sadhu : Jaha Ram ka janam hua tha.
TC: Ticket he ?
Sadhu : Nahi he
TC: To chalo..
Sadhu : Kahan?
TC: Jaha Krishna ka janam Tha
😝
💤💤💤💤
😜
Bhagwan Aur Doctor Ko Kabhi Naraaz Mat Karna.
kyu ki Bhagwan Naraaz To Aap Doctor Ke Paas.
Aur Doctor Naraaz To Aap Bhagwan Ke Paas.
Sab Setting Hai...
😜😀😉😗

The 4 dangerous weapons in the world:
1. Wife's Smile
2. Wife's Tears
3. Wife's Looks
And the 4th most dangerous is Wife's Missed Call!

😆😝😂😆😝😂😆😝😂😊

1 bacha mummy se Buri tarah pitne k baad papa se: Aap kabhi NARAK gaye ho...?
Papa: Nai beta
Boy: fir itni khofnaak cHeeZ laye kahan se...!!

😝😆😝😆😝😆😂😆😊😂

Santa ke Ghar NAVJOT SINGH SIDDHU ki Tasvir Lagi huvi Thi...
Banta: Ye Kyon Laga Rakhi He..?
Santa: LAUGHING BUDDHA Lene Gaya Tha...Dukandar ne Kaha Ye LATEST Hai.... 😄

😝😄😜😁😄😛😝😁😂😅

Son : papa kal school main ek small get together hai..chaloge???
Father : small get together kya hota hai??
Son : only you me and principal...😁😄
Died Laughing.
 😜 😂😆😆😂
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
A man went to narak. He saw GANDHIJI dancing with SHAKIRA.

He asks YAMRAJ: BAPU ki saza itni mast kyu?
YAMRAJ: Abbey saza BAPU ko nahi SHAKIRA ko mili hai..
😜😅
Train mai Warning likhi thi......."
Bina Ticket Safar karne wale Yaatri Hoshiyaar!!!!!!.. "
Sardar- Waah ji Waah..,
Aur humne ticket li to Hum Bewakoof???
😜


BABA Ramdev Kehte Hai, "Achhi Sehat K Liye Saas Par Control Kare"
Ab Baba Ko Kon Samajhaye Ki,
Logo Se Biwi Control Nhi Hoti To Saas Par kaise Control Kare.
.


बंता : संता सिंह जी!..ये खड्डा
किसलिए खोदा जा रहा है?"

संता : ओ!..कुछ नहीं जी मुझे अमेरिका
 जाना है ना...इसलिए"

बंता : अमेरिका जाने के लिए खड्डा खोदना
जरूरी है ?

संता : ओ!..कर दी ना तूने
 गल्ल. बेवाकूफ पॉसपोर्ट बनवाने के लिए
 फोटो चाहिए होती है कि नहीं?

बंता : फोटो तो चाहिए होती है लेकिन...
फोटो से खड्डे का क्या कनैक्शन है?

संता : अरे बेवाकूफ! पॉसपोर्ट फोटो में कमर
 के ऊपर का हिस्सा आना चाहिए...
इसलिए कमर तक गहरे खड्डे खोद रहा हूँ
ताकि नीचे का हिस्सा कैमरे में न आए

बंता : लेकिन यहाँ तो आप आलरैडी
 तीन खड्डे पहले ही खोद चुके हो...
फिर ये चौथा क्यों?

संता : बेवाकूफ पॉसपोर्ट में
चार फोटो लगानी पडती हैँ...
😳😳😳
😁😝😝😄😄😄


Nice one dedicated to all married couples..


अन्त में हम दोनों ही होंगे !!!.

भले ही झगड़े, गुस्सा करे,
एक दूसरे पर टूट पड़े
एक दूसरे पर दादागिरि करने के
 लिये, अन्त में हम दोनों ही होंगे

जो कहना हे, वह कह ले,
जो करना हे, वह कर ले
एक दुसरे के चश्मे और
लकड़ी ढूँढने में,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

मैं रूठूं तो तुम मना लेना,
तुम रूठो ताे मै मना लूँगा
एक दुसरे को लाड़ लड़ाने के लिये,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

आँखे जब धुँधली होंगी,
याददाश्त जब कमजोर होंगी
तब एक दूसरे को एक दूसरे
मे ढूँढने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

घुटने जब दुखने लगेंगे,
कमर भी झुकना बंद करेगी
तब एक दूसरे के पांव के नाखून काटने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

"मेरी हेल्थ रिपोर्ट एक दम नॉर्मल
 है, आइ एम आलराईट
ऐसा कह कर ऐक दूसरे को
 बहकाने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

साथ जब छूट जायेगा,
बिदाई की घड़ी जब आ जायेगी
तब एक दूसरे को माफ करने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे......

There are so many jokes on husband n wife's relationships but this is the fact.


Friday, March 13, 2015

तीन दोस्त एक ऊंची ईमारत की
सौवीं मंजिल पर रहते थे।

एक दिन बेचारे काम से घर लौटे
तो लिफ्ट काम नहीं कर रही थी।

दोस्तों ने सीढ़ियों से ऊपर जाने
का फैसला किया

पहली 50 मंजिलों तक एक दोस्त ने
एक्शन फिल्म की स्टोरी सुनाई
और समय कट गया। इसके बाद 99वीं
मंजिल तक दूसरे दोस्त ने एक
रोमांटिक फिल्म की स्टोरी सुनाई...

लेकिन 100वीं मंजिल पर फ्लैट के बाहर
तीसरे दोस्त ने सिर्फ एक लाइन सुनाई
कि तीनों की आंख में आंसू आ गए...
.
.
.
उसने कहा...
.
.
.
.
.
.
.
.
मै फ्लैट की चाबी कार में
ही भूल आया हूं।
😳😜😝😉😍😭😂


We Indians Are Unique
  😎   

1. Every Indian bachelor wants to marry a fair girl.  

2. We spend more time talking to guests at the door when they are leaving than while sitting in the living room.

3. Picking up/dropping a relative (airport / railway stn) is an important family affair.😎

4. We thrive on street food and we don't get sick.

5. Every Indian mother has 2 careers - Working / Housewife + Match Making.

6. Indian girls have 3 type of brothers. Real brother, Cousin brother, Rakhee brother.  

7. The bride must cry at her Vidai. She has no business looking happy.

8. We go on cleaning sprees only during Diwali or when we have guests coming over.

9. However old we are, our parents need to know every detail of our schedule. Daily. No excuses. No exemption. 

10. When Indian parents buy tickets, every child becomes under 12 Getting a half ticket is a huge victory!


11. If we live in another city and don't call our Mom daily , she’ll freak out and call all our friends to make sure we are alive.

12. No other nationality can beat Indians in bargaining. “Chalo bhaiya . Na tera na mera. Itne paise theek hain.”
😅

13. No matter if we are Convent educated.
When we are actually angry, we switch to highly effective, dirty, swear words in our mother tongue.
🙊🙉🙈

14. When the doorbell rings, a male or kid goes to open the door. But the female runs for her dupatta.

15. Why to change the remote batteries when you can just slap the shit out of the remote and make it work?


16. Meeting a person with the same surname is like finding a long lost twin.

 Dont laugh alone pass it on....
Mindblowing..


राधा ने पूछा मोहन से :- तुम्हें सब लोग चोर
क्यों कहते हैं ?
मोहन जी बोले :- राधे, मैं चोर हूँ, तभी तो लोग
कहते हैं I
राधा जी ने फिर पूछा :- तुम क्या - क्या चुराते
हो ?
कान्हा जी बोले :- तो फिर सुनो, जब मैं
छोटा था तब मैं सब का मन चुराया करता था I
फिर थोड़ा बड़ा हुआ तो मैं माखन चुराने
लगा जब थोड़ा और बड़ा हुआ तो मैंने
गोपिओं के वस्त्र चुराये I
उस के बाद मैं भक्तों के प्यार में ऐसा हो गया,
की मैंने एक नए तरह की चोरी शुरू कर दी I
राधा जी बोली :- कैसी चोरी ?
कान्हा जी ने बड़ा अच्छा जवाब दियi :- आज
कल मैं अपने भक्तों के पाप भी चुरा लेता हूँ I
राधा जी बोली :- कहाँ है यह भक्त ?
कान्हा जी बोले :- एक तो इस मैसेज को भेज
चुका, दूसरा इसे पढ़ रहा है
जय श्री राधे कृष्ण


Attitude Rocks!!😎😎

Teeth said to tongue:-If I just press u little,
U will get cut..
Tongue replied:-If I misuse one word,
All 32 of u will come out..
😝😁😜
Most STUPID questions people usually ask in obvious situations.😅
 1. At movies:
 "Hey ! What are you doing here ?"
 Me: "I sell tickets in black here. Don't you know?"
 2. In bus: A fat lady steps on my feet:
 "Sorry did that hurt ?"
 Me: "No not at all. I'm on local
 anesthesia. Why don't you try again ?"
 😴😴😴😴😴😴😴😴
 3. When I get woken up at midnight by a
 call: "Sorry ! Were u sleeping ?"
 Me: "Na ! I was doing research on
 monkeys in Africa. You thought I was sleeping, u stupid fool ?" 😴
 💇💇💇💇💇💇💇💇
 4. When they see me with shorter hair: "Hey ! Have u had a haircut ?"
 Me: "Nah ! Its autumn. my hair's shedding !"
 5. When someone calls on land-line n asks: "Where r u ?"
 Me: "M in market with telephone around my neck !!"
 🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘🚘
 6. When I m washing my car....
 Neighbor: "Hey ! Are u washing ur car ?"
 Me: "No, I m just watering it so that it grows into a big bus.. 😄😄😄😉😉😉 ***************************Share if U wanna put a smile on someone's face.. 😊😊😊😊😊😊😊😊

Thursday, March 12, 2015

गौर से दो बार पढे✌


 जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮💮
🌟 यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं

🌟 यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं

🌟 यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें

🌟 यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते

🌟 जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!