Friday, April 24, 2015

शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....


बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...

पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
           जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

😄😜 ---------फन टाईम ----

पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝
वन विभाग की तरफ से बेस्ट मेसेज- velentine दिवस पर।
.
.
.
.
पेड़ों से भी उतना ही प्यार करो,
जितना पेड़ों के नीचे करते हो!!
😜😄😝😄
ATTiTUDE ROCKZ :

सास बहू से -
उठ जा heroine 😏
देख 👀 सूरज 🌞
कबका निकल आया है

Bahu=Relax ममी जी
वो सोता भी तो मुझसे पहले है ना ..!

THiNK Different 😜😜😜
😝😝😝😝
😄
Romantic Insult :

Girl:Tu mara mate su kri sake?

Boy:Bol su kru?

Girl:Mara mate chand lavi sake?

Boy: pachhi pruthvi ni farte kon taro baap aanta
marshe ?😜😝😂😂😂
BLOOD BANK ma Baapu-- sister, ek bottle blood aapso?
Sister--which group?
Baapu--koi pan chalse..
Sister--GAANDA, koi pan na chhale..!
Baapu--GAANDI , koi pan chhalse...girl friend ne letter lakhvo chhe....!!!! 🙉🙉 😂
😜😁😁😁😁😜
⚠ चेतावनी ⚠....


गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !

कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..

किसी ने बियर छीन ली

😂😂😂😂😂😂😂

‬संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..

अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..

संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..

😜😜😜😜😜😜😜

Husband : mujhe
neend nahi aa rahi hai

Wife : jao jaakar
bartan saaf kar do

Husband : neend me
bol raha hun pagli..

😝😝😝😝😝😝😝

पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,

जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..

लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !

पति ने कहा :

दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

वो मन्दिर भी जाता है
और मस्जिद भी..
वो गुरुद्वारे भी जाता है
और च‌र्च भी.....

परेशान पति का कोई
मजहब नहीं होता... !!
😝 😜 😂 😃 😝 😛 😃

अर्ज़ किया है ....
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अन्दाज़े कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली ....

😝 😃 😂 😝 😜

💕विवाह ..
वह खूब़सूरत जंगल है ..
जहां ..
"बहादूर शेरों" का शिकार..
'हिरणियां' करती हैं......

😳 😁 😜 😂 😃

This one is brilliant..
👇😊

किसी ने मेरे से पूछा -
आप शादी से पiहले क्या करते थे ??
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था।
👆😄 😃 😂 😜 😝



"रब" ने. नवाजा हमें. जिंदगी. देकर;
और. हम. "शौहरत" मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत. के पीछे;
फिर जीने की "मौहलत" मांगते रह गये।

ये कफन , ये. जनाज़े, ये "कब्र" सिर्फ. बातें हैं. मेरे दोस्त,,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना. हो...!!

ये समंदर भी. तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा. थे. तो. तैरने. न. दिया. और मर. गए तो डूबने. न. दिया . .

क्या. बात करे इस दुनिया. की
"हर. शख्स. के अपने. अफसाने. हे"

जो सामने. हे. उसे लोग. बुरा कहते. हे,
जिसको. देखा. नहीं उसे सब "खुदा". कहते. है....


"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

सच बिकता है , झूट बिकता है,
                   बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
                  बिकता है बोतल में पानी ,

कभी फूलों की तरह मत जीना,
          जिस दिन खिलोगे ,
                  टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
          जिस दिन तराशे गए ,
                 "भगवान" बन जाओगे....!!
🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नही‎।"

एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जीभ जन्म से होती है
और मृत्यु तक रहती है.....
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है
और मृत्यु से पहले चले जाते हैं..
क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो
मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो
माँ भी गोद से उतार देती है.
पानी के बिना नदी बेकार है,
     अतिथि के बिना आँगन बेकार है,
   प्रेम न हो तो सगे-सम्बन्धी बेकार है,
       पैसा न हो तो पाकेट बेकार है,
           और जीवन में गुरु न हो
               तो जीवन बेकार है,,
                इसलिए जीवन में
         "गुरु"जरुरी है.. "गुरुर" नहीं🙏


Choti si zindagi hai, Har baat mein khush raho.
:::::::
Jo chehra paas na ho, Uski aawaz mein khush raho.
::::::::
Koi rutha ho tumse, Uske is andaz mein khush raho.
::::::::
Jo laut ke nahi aane wale, Un lamhon ki yaad mein khush raho.
::::::::
Kal kisne dekha hai, Apne aaj mein khush raho.
::::::::
Khushiyon ka intezaar kisliye, Dusron ki muskan mein khush raho.
::::::::
Kyun tadapte ho har pal kisi ke saath ko, Kabhi to apne aap mein khush raho.
:::::::
Chhoti si to zindagi hai, Har haal mein khush raho...

Thursday, April 23, 2015

 लोग रूप देखते है ,
हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है
 हम हक़ीकत देखते है,…
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.



: दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…ये दोस्ती का रिस्ता कंज़ोर हो रा है.




Dil tuta hai hamara, khuda ki marzi hogi

Dil diya tha hamne unhe apna samaj kar

tod diya unhone ise ek sapna samaj kar

Is tute huay dil ko ab ham sambhale kahan se

ki hum to pehle hi bedakhal ho chuke hai jahan se


 चांद से फूल से या मेरी...
.... ज़ुबाँ से सुनिये
हर जगह आपका क़िस्सा है ....
........जहाँ से सुनिये ।

सबको आता नहीं दुनिया को ...
..... सजाकर जीना
ज़िंदगी क्या है मुहब्बत की...
..... ज़ुबाँ से सुनिये ।




कौन पढ़ सकता है ....
......पानी पे लिखी तहरीरें
किसने क्या लिखा है ये ...
.......आबे रवाँ से सुनिये ।

चाँद में कैसे हुई क़ैद....
....... किसी घर की ख़ुशी
ये कहानी किसी मस्जिद की...
...........अज़ाँ से सुनिये ।




क्या ज़रूरी है कि हर पर्दा....
......... उठाया जाए
मेरे हालात भी अपने ही.....
....... मकाँ से सुनिये ।

मेरी आवाज़ ही पर्दा है....
........ मेरे चेहरे का
मैं हूँ ख़ामोश जहाँ मुझको....
..... वहाँ से सुनिये ।


उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.




 घुल जाती हो तुम मुझमें खुशबू बनकर
फूल जब भी सीने में तेरी यादों का खिला
हम तो सो जाएंगे कब्र में खामोशी से
छोड़ जाएंगे तुझमें दफ्न होने का गिला....💫✨




 " उनकी गलियों में
'सफाई अभियान'
जरा ध्यान से चलाना यारों,,
शायद बिखरे सपनों के
मलबे के साथ
मेरे दिल के टुकड़े
भी मिले..!! "


कपडे हो गये छोटे
लाज कहा से आएँगी

अनाज हो गया हाइब्रेड
ताकत कहा से आएँगी


फूल हो गया प्लास्टिक का
सुगंध कहा से आएँगी

चेहरा हो गई मेकअप का
रूप कहा से आएँगा

मास्टर हो गये ट्यूशन के
विद्या कहा से आएँगी

भोजन हो गए हॉटेल के
तंदुरुस्ती कहा से आएँगी

प्रोग्राम हो गये केबल के
संस्कार कहा से आएँग

आदमी हो गये पैसो के
दया कहा से आएँगी

और कड़वा सच तो ये है

भक्ति करने वाले हो गये
मतलबी और स्वार्थी,
भगवान कहा से आएँगे..
🙏🙏🙏🙏🙏

🐬खतरनाक Joke of the day

पत्नी (पति से)- मुझे 50 रुपये की जरूरत है!......

पति (गुस्से से)- तुम्हें रुपये से ज्यादा अक्ल की जरूरत है!!!!!

पत्नी- आपसे वही चीज मांगी है, जो आपके पास है! .....!!!

🐬*******🐬******🐬
एक आदमी की पत्नी मॉल में कहीं इधर-उधर हो गई।....

थोड़ी दूर यहां-वहां देखने के बाद वह एक खूबसूरत सेल्सगर्ल के पास पहुंचा और बोला - क्या आप पांच मिनट मेरे पास खड़े रहकर बातें कर सकती हैं?

सेल्सगर्ल- क्यों? इससे आपको क्या फायदा होगा?...???

आदमी- दरअसल मेरी पत्नी यहीं-
कहीं गुम हो गई है और मुझे दिख नहीं रही जैसे ही वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी सीधी गोली की तरह यहां चली आएगी!.....!!"

🐬*******🐬******🐬

पत्नी-अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे? पति-शायद मैं भी मर जाऊंगा। .....

पत्नी-क्यों?....

 पति-कभी-कभी ज्यादा खुशी जानलेवा होती है.....!!।

🐬*******🐬******🐬
 पति अपनी पत्नी के गोद में लेटा हुआ था और पत्नी ने प्यार से अपने पति से पूछा- पत्नी-कैसा लग रहा है जी ......

पति: ऐसा लग रहा है जैसे भगवान विष्णु शेषनाग की गोद में लेटे हों.....!!!!।

🐬*******🐬******🐬

पत्नी (पति से)- शर्म नही आती,....

 दूसरी औरत को घूर-घूर कर देख रहे हो.अब तुम शादीशुदा हो..!

पति- ऐसा कहां लिखा है कि उपवास हो तो खाने का मेन्यू भी नही देख सकते।....!!!

🐬******🐬******🐬
One day a Professor was talking about marriage in the class...
Professor : What kind of Wife would you like Johnny?
Johnny : I would want a wife like the moon..
Professor : Wow !! what a choice...So you want her to be Cool & Calm like the moon?
Johnny : No, no...
Professor : Oh, so you want her to be Round and white?
Johny: No, no...
Professor : Oh, so you want her to be Fair and Beautiful like the moon?
Johny: No, no...I want her to be Exactly like MOON. Just Arrive at Night and Disappear in the Morning
😜😜😄😝😝
Professor Behosh


One day a Professor was talking about marriage in the class...
Professor : What kind of Wife would you like Johnny?
Johnny : I would want a wife like the moon..
Professor : Wow !! what a choice...So you want her to be Cool & Calm like the moon?
Johnny : No, no...
Professor : Oh, so you want her to be Round and white?
Johny: No, no...
Professor : Oh, so you want her to be Fair and Beautiful like the moon?
Johny: No, no...I want her to be Exactly like MOON. Just Arrive at Night and Disappear in the Morning
😜😜😄😝😝
Professor Behosh


मैखाने मे आऊंगा मगर...
पिऊंगा नही साकी...
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात
नही रखती......
👍👍
"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं" !!
👍👍
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली।
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली।
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।।....
👍👍
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी;
एक हम है कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे!
👍👍
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है !
👍👍
"सूरज ढला तो
 कद से ऊँचे हो गए साये,
 कभी पैरों से रौंदी थी,
 यहीं परछाइयां हमने..
👍👍
काग़ज़ की कश्ती थी
पानी का किनारा था।
खेलने की मस्ती थी
ये दिल अवारा था।
कहाँ आ गए
इस समझदारी के दलदल में।
वो नादान बचपन भी
कितना प्यारा था ...!
👍👍
जमीन छुपाने के लिए गगन होता है...
दिल छुपाने के लिए बदन होता है....
शायद मरने के बाद भी छुपाये जाते है ग़म....इस लिए हर लाश पे कफ़न होता है
👍👍
मेरे लफ़्ज़ों से न कर
 मेरे क़िरदार का फ़ैसला ll
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
 मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते l
👍👍
कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूं,
लोग मरते हैं तो गु़रूर कहाँ जाता है.
🗼🗼
किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया…
बोझ शरीर का नही साँसों का था..!!
🗼🗼
यह जो मेरी क़ब्र पर रोते हैं,
अभी ऊठ जाऊँ,
तो ये जीने न दे..!!
🗼🗼
मेरे पीठ पर जो जख्म़ है,
वो अपनों की निशानी हैं,
वरना सीना तो आज
भी दुश्मनो के इंतजार मे बैठा है..
🗼🗼
जरुरत तोड देती है
इन्सान के घमंड को..
न होती मजबूरी तो
हर बंदा खुदा होता.!!!
🗼🗼
जिसको गलत तस्वीर दिखाई,
उसको ही बस खुश रख पाया.
जिसके सामने आईना रक्खा,
हर शख्स वो मुझसे रूठ गया..!!
🗼🗼
इस जमाने मे वफा की तलाश ना कर गाफि़ल
वो वक्त और था..
जब मकान कच्चे और लोग सच्चे होते थे..!!!
📈📉
आज अजीब किस्सा देखा हमने खुदकुशी का,
एक शख्स ने ज़िन्दगी से तंग आकर..
मुहब्बत कर ली

🌹🌹🌹राधे - राधे🌹🌹🌹


सत्संग में फ़रमाया गया-

हम जो घड़ी, आधी घड़ी ,घंटा दो घंटा भजन में बैठते है वो उस तरह है जैसे हम कोई बीमा पालिसी में थोड़ी थोड़ी रकम instalment के रूप में भरते है
फिर जब बीमा पालिसी पक जाती है तब एक बड़ा amount हमें इंटरेस्ट के साथ बोनस के साथ वापिस मिलता है।
ठीक उसी तरह थोडा थोडा किया भजन एक दिन बहुत बड़ा interest और बोनस के साथ हमें सदगुरू एक साथ देता है। कतरे कतरे से तालाब और बूँद बूँद से सागर भरता है। हम जो डेरे में, सेवा में मिट्टी की एक टोकरी उठाते है सदगुरू हमें उसकी भी मजदूरी देता है।
आइए आज से हम भजन की बीमा policy में थोडा थोडा भजन का instalnent अदा करे । फिर आगे की गुरु पर छोड़ दें । वो हमारे आधे अधुरे भजन की लाज रखेंगे।
🌹🌹🌹राधे - राधे🌹🌹🌹


तलवारबाज़ी के मुकाबले में :
एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिए ...........

एक जापानी ने उडती हुई मक्खी की गर्दन काट दी ............

रजनीकांत ने मच्छर उड़ाया ...
तलवार घुमाई ........
पर मच्छर उड़ता ही रहा .......

जापानी : मच्छर तो उड़ रहा है .......

रजनीकांत मुस्कुराते हुए : उड़ तो रहा है मगर .....कभी बाप नहीं बन पाएगा ।।

😝😜😛😁😂😜😜😀😀😀😂😂

डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥


 संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩


संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता: वो क्यों?
संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
😜😄😜😄😂😂


डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।
¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥


 संता: तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता: एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!
संता: वो क्यों?
बंता: दुकान हथोड़े से खोली थी!
₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩₩


संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता: वो क्यों?
संता: हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!
😜😄😜😄😂😂


Wednesday, April 22, 2015

एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार के इतने आविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है??

हिन्दुस्तानी - अरे अमरीकन सुन!!...

१. संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई!!

नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी!!

इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी!!

२. संसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई!!

नाम था भगवान विष्णु का "शेषनाग"!!

काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" !!

३. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए!!

"नारदजी"

जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे!!

तीनों लोक की सनसनीखेज रिपोर्टिँग करते थे!!

४. दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर

"संजय"

हुये, जिन्होंने नया इतिहास बनाया!!

महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे " ध्रतराष्ट " को उन्ही ने सुनाया!!

५. दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे

" शनिदेव "

ने ऐसा आतँक मचाया कि

" हफ्ता "

वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया!!

आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते है!

उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते है!!

6. दुनिया का पहला Bodybuilder - अंजलि पुत्र

" हनुमान " और

दूसरा Bodybuilder -

" भीम "

तब तुमरा American Arnold पैदा भी नहीं हुआ था!

अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ!

कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ!!

जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि!!

हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने दिया था!!

तू ही बता

" गणेशजी "

का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने किया था!!

अमरीकन हडबडाया!!

गुस्से मेँ बडबडाया!!

देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया!!

तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है!!!

दुनिया में देश कितने ही हो पर सब में मेरा "भारत" महान है..

हिन्दुस्तानी होने पर थोडा सा भी गर्व है तो इसे शेयर जरूर करे।।

I LOVE MY INDIA

लड़की- एक बात सुनो तुम मेरे लिए क्या कर सकते
हो..?
लड़का- जो तुम कहो darling..!
लड़की- क्या चाँद ला सकते हो..?
लड़का गया और कुछ चीज़ छिपा कर लाया और
लड़की से कहा आँखे बंद करो और
वो चीज़ लड़की के हाथो में दी।
.
.
फिर लड़की से आँखे खोलने को कहा..
लड़की की आँखों में आंसू थे
क्योकि उसकी हाथो में एक आइना था जिसमे उस
लड़की का चेहरा नज़र आ रहा था..।
लड़की ने कहा - How Romantic तुम मुझे चाँद
सा समझते हो..??
.
.
.
.
.
लड़का बोला- नहीं मैं
तो तुझे सिर्फ ये समझा रहा था जिस मुह से चाँद मांग
रही हैं. . वो थोबड़ा कभी आईने में
भी देखा था या नही


Tuesday, April 21, 2015



  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a smile on his parents' face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰 he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late at night without any complaint.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others' happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓

If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from working, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓


  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍👍
"बन सहारा बे-सहारो के लिये,
बन किनारा बे-किनारो के लिये,
जो जीये अपने लिये तो क्या जीये,
जी सके तो जी हज़ारो के लिये."




 तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं…





लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी कोई बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल मे रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाक़ात हो ना हो…





कुछ बेख़बर बातों से हैरान हो रहे हैं,
धड़क रहा है दिल ज़ोरों से हम परेशा हो रहे हैं
यून तो धड़कना दिल का हरपल होता है,
मगर आज शायद प्यार के फरिश्ते हम पर मेहरबान हो रहे हैं…



नशीली आँखो से वो जब हमे देखते हैं,
हम घबराकार आंख झुका लेते हैं,
कौन मिलाये उन्न आँखों से आंखे,
सुना है वो आँखो से अपना बना लेते है.




खुदा करे हर रात चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बन के आए.




आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है…




ज़मीन से उठाकर दिल में बैठा लिया,

नज़रों में समां कर, पलकों में सजा दिया,

इतना प्यार दिया आपने हमकों कि,

मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया !!😊💘😊

📚EXAM📚 📚FEVER📚

📋📝📋📝📋📝📝📋
अगर प्रशन पेपर मुश्किल लगे, या समझ में ना आये तो एक गहरी सांस लो और जोर से चिल्लाओ,
"कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो।
📗📘📙📓📔📚📖📒

 एग्जाम के पावन मौके पर अर्ज़ है:
पढ़ना लिखना त्याग दे मितों
नकल से रख आस;
ओढ़ रजाई सो जा बेटा;
रब करेगा पास।
पर्ची वाले बाबा की जय!
📝📄📃📑📊📈📉📜
आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि घर में रखे सारे जूते, चप्पल, बेल्ट, झाड़ू और बेलन को छुपा दें।
क्योंकि
.
. .
. . .
रिजल्ट आने वाला है।
📖📚📒📔📓📙📘📗
 निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं;
जिसने कहा था, "बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है"।
📕📐✏📗📘📙📓📔
बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है।
तब दिल से आवाज आती है, "तो साला सवाल भी तो एक ही था"।
📕📐📖📚📒✏📔📓
अगर एक अकेला टीचर सारे विषय (subject) नहीं पढ़ा सकता तो;
ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (subject) पढ़े।
"जागो बच्चों जागो"
📈📊📑📃📄📕📚📓
हर युग में ऐसा होता है;
हर स्टूडेंट इश्क में खोता है;
पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की;
और फिर हाल-ए-दिल, मार्कशीट पर बयाँ होता है।
📖📚📒📔📓📙📘📕
हर तरफ पढ़ाई का साया है;
हर पेपर में जीरो आया है;
हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही;
और लोग कहते हैं, 'साला रात भर पढ़कर आया है।'
✏✒📏📐📐📏✒✏
जब question पेपर हो आउट ऑफ़ कंट्रोल;
आंसर शीट को करके फोल्ड;
एयरोप्लेन बना के बोल;
भैया "आल इज़ फेल।"
📆📋📂📜📄📉📑📊📈
पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है?
एक शौक से;
और
दूसरा खौफ़ से।
फालतू के शौक हम रखते नहीं;
और
खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।
📝📄📃📑📊📈📋📕
जोर का झटका हाय जोरों से लगा;
पढ़ाई बन गई उम्र कैद की सज़ा;
ये है उदासी जान की प्यासी;
EXAM से अच्छा तुम दे दो फांसी।
📒📘📒📘📒📒📘📘📕
पेपर की रोटी, टेंशन का अचार;
लैंप की किरण, सवालों की बहार;
पेपर leak की चांदी, सीनियर्स का प्यार;
मुबारक हो आपको Exam का त्यौहार।
📚📖📚📖📚📖📚📖📚
हम जीते एक बार हैं
मरते एक बार हैं;
प्यार भी एक बार करते हैं;
शादी भी एक बार ही करते हैं;
तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों?
📗📘📗📘📗📘📗📙📗जागो स्टूडेंट्स(Students) जागो!
📙📒📙📒📙📒📙📒📚
एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी:
स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने;
क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने;
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में;
ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।
📖📕📒📖📕📚📖📚📖
परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक ही चीज़ कहते हैं,
.
.
.
.
.
.
.
"कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें"।
📝📄📃📑📊📈📋📜📉
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
किताबें हैं, नोट्स हैं, समय है,
और हौंसला तो इतना कि जब चाहूँ पढ़ कर टॉप कर लूँ, मगर...
.
.
.
.
.
.
ये साला मूड ही नहीं बन रहा।
🙏👏🙏👏🙏👏🙏👏🙏
 ➕➖✖➗
👌👌👌👊
Hilarious Laws which you have not studied in schools:

💮 Law of equality :

The time taken by a wife when she says I'll get ready in 5 minutes is exactly equal to the time taken by husband when he says 'I'll cal you in 5 minutes!
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of Queue:

If you change queues, the one you have left will start to move faster than the one you are in now.
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of Telephone:

When you dial a wrong number, you never get a busy tone.😅
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of Mechanical Repair:

After your hands become coated with grease, your nose will begin to itch.
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of the Workshop:

Any tool, when dropped, will roll to the least accessible corner.😐
➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮Bath Theorem:

When the body is immersed in water, the telephone rings.
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of Encounters:

The probability of meeting someone you know increases when you are with someone you don't want to be seen with.
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of the Result:

When you try to prove to someone that a machine won't work, it will.
➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of Bio mechanics:

The severity of the itch is inversely proportional to the reach.
➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Theatre Rule:

People with the seats at the farthest from the entry arrive last. 😅
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of Coffee:

As soon as you sit down for a cup of hot coffee, your boss will ask you to do something which will
 last until the coffee is cold. 😩
 ➖➖➖➖➖➖➖➖
 💮 Law of Proposal :

After you accept a proposal you will get a better one...😜

➖➖➖➖➖➖➖➖➖
💮 Law of getting late

When you reach early for something it will never start on time😜😉

➖➖➖➖➖➖➖➖➖
💮 Law of exam

If you didn't read a page which is of least importance, first question will be from that page only. 😜😜😝

Very Beautifully Written 👌😊

ऐ सुख तू कहाँ मिलता है
क्या तेरा कोई स्थायी पता है

क्यों बन बैठा है अन्जाना
आखिर क्या है तेरा ठिकाना।

कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको
पर तू न कहीं मिला मुझको

ढूंढा ऊँचे मकानों में
बड़ी बड़ी दुकानों में

स्वादिस्ट पकवानों में
चोटी के धनवानों में

वो भी तुझको ढूंढ रहे थे
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे

क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है?

मेरे पास तो दुःख का पता था
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था

परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई

उम्र अब ढलान पे है
हौसले थकान पे है

हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास
अब भी बची हुई है आस

मैं भी हार नही मानूंगा
सुख के रहस्य को जानूंगा

बचपन में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता था

पर जबसे मैं बड़ा हो गया
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।

मैं फिर भी नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश

एक दिन जब आवाज ये आई
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई

मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ

मेरा नही है कुछ भी मोल
सिक्कों में मुझको न तोल

मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ
हारमोनियम की तानों में हूँ

दोस्तों के संग चाय पीने में
परिवार के संग जीने में

माँ बाप के आशीर्वाद में
रसोई घर के महाप्रसाद में

बच्चों की सफलता में हूँ
माँ की निश्छल ममता में हूँ

हर पल तेरे संग रहता हूँ
और अक्सर तुझसे कहता हूँ

मैं तो हूँ बस एक अहसास
बंद कर दे मेरी तलाश

जो मिला उसी में कर संतोष
आज को जी ले कल की न सोच

कल के लिए आज को न खोना

मेरे लिए कभी दुखी न होना
मेरे लिए कभी दुखी न होना!!! 
Oye Santa...Apni pregnant biwi
ko hospital ki jagah pizza hut🍕 kyu le
jaa rahe ho?
: Abey saale..Pizza hut me "Delivery
Free" hai...
🙈
JOKE OF THE DAY
Muslim ladki 💁 exam mein Hindu
ladke se : "Excuse me , Bhai Jaan"
Ladka : "Ek to paper confusing hai
aur upar se tu aur confuse kar rahi hai
.. Ya to Bhai bol ya Jaan bol "
-------------------------
ROCKING GENERATION
"KID FAILS IN EXAM"
Father: Aaj Se Mujhe Papa Mat Kehna...!
Son : Oh, come On Dad,
It Was Just A 'School Test'
Not A "DNA" Test...!
-------------------------
Tchr : Murgiyo ki taange chhoti kyu
hoti hai ?
Santa ka Asardaar reply : Sir, agar
murgiyo🐓 ki taange Lambi hoti to Ande
itne upar se gir kar toot jate na.
🐓🐓🐓🐓🐓🐓🐓🐓
-------------------------
Teacher- Chand par pehla kadam
kisne rakha?
Pappu-NEIL ARMSTRONG.
Teacher- Aur doosra👣?
Pappu- doosra👣 bhi usi ne rakha
hoga ..... Langdi khelne thodi gaya tha
woh!!!!
😸😆😂😸
:)-Laughter time-
------------------------
♦ Doctor : Roz 5km walk karo, to 1 sal
me 50kg wajan kum ho jayega..
1 saal baad santa phone pe: Wajan to
kam ho gaya, magar saale ghar kaise jau
1825km door aa gaya hu
-----------------------
♦Santa aur Banta 8th mein aathvi Baar
Fail Ho gaye
Santa: Chal Suicide kar le
Banta : Saale, Pagal Ho Gaya Hai ??
Agle janam Fir NURSERY se shuru karna
padega
------------------------
♦Santa: shirt ke liye ek acha kapda
dikhaiye.
Sales man: plain main dikhau.
Santa : Nahin helicopter main dikha
saale bandar ki aulad… Yahin pey
dikha!!
-------------------------

Doctor : Do exercise daily for good
health.
Santa : Sir i play football, cricket,daily.
Doctor : how long do you play?
Santa : until d battery in my mobile goes
down !!
------------------------
♦ Techer pani me rahne vale 5 jiv
batao.?
Student- mendak.🐸
Tech- very good, baki char bolo. .
Student- uski maa 🐸,
uska baap 🐸,
uski behan 🐸 aur
uska bhai 🐸..
-------------------------
♦Santa's Son was filling an application
form.
Son : papa, mother tongue kya likhu?
Santa : Likh de, very long and
uncontrollable..😜😂.


पर्स में फोटो / profile/display /picture
-----------------
यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में टी.टी.ई.
को एक पुराना फटा सा पर्स मिला। उसने पर्स
को खोलकर यह पता लगाने की कोशिश की कि वह
किसका है। लेकिन पर्स में ऐसा कुछ
नहीं था जिससे कोई सुराग मिल सके। पर्स में
कुछ पैसे और भगवान श्रीकृष्ण की फोटो थी।
फिर उस टी.टी.ई. ने हवा में पर्स हिलाते हुए
पूछा - "यह किसका पर्स है? "
एक बूढ़ा यात्री बोला - "यह मेरा पर्स है। इसे
कृपया मुझे दे दें। " टी.टी.ई. ने कहा -
"तुम्हें यह साबित करना होगा कि यह पर्स
तुम्हारा ही है। केवल तभी मैं यह पर्स तुम्हें
लौटा सकता हूं। " उस बूढ़े व्यक्ति ने
दंतविहीन मुस्कान के साथ उत्तर दिया -
"इसमें भगवान श्रीकृष्ण की फोटो है। "
टी.टी.ई. ने कहा - "यह कोई ठोस सबूत नहीं है।
किसी भी व्यक्ति के पर्स में भगवान
श्रीकृष्ण की फोटो हो सकती है। इसमें
क्या खास बात है? पर्स में
तुम्हारी फोटो क्यों नहीं है? "
बूढ़ा व्यक्ति ठंडी गहरी सांस भरते हुए
बोला - "मैं तुम्हें बताता हूं
कि मेरा फोटो इस पर्स में क्यों नहीं है। जब
मैं स्कूल में पढ़ रहा था, तब ये पर्स मेरे
पिता ने मुझे दिया था। उस समय मुझे जेबखर्च
के रूप में कुछ पैसे मिलते थे। मैंने पर्स में
अपने माता-पिता की फोटो रखी हुयी थी।
जब मैं किशोर अवस्था में पहुंचा, मैं
अपनी कद-काठी पर मोहित था। मैंने पर्स में
से माता-पिता की फोटो हटाकर
अपनी फोटो लगा ली। मैं अपने सुंदर चेहरे और
काले घने बालों को देखकर खुश हुआ करता था।
कुछ साल बाद मेरी शादी हो गयी।
मेरी पत्नी बहुत सुंदर थी और मैं उससे बहुत
प्रेम करता था। मैंने पर्स में से
अपनी फोटो हटाकर उसकी लगा ली। मैं
घंटों उसके सुंदर चेहरे को निहारा करता।
जब मेरी पहली संतान का जन्म हुआ, तब मेरे
जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ। मैं अपने
बच्चे के साथ खेलने के लिए काम पर कम समय
खर्च करने लगा। मैं देर से काम पर जाता ओर
जल्दी लौट आता। कहने की बात नहीं, अब मेरे
पर्स में मेरे बच्चे की फोटो आ गयी थी। "
बूढ़े व्यक्ति ने डबडबाती आँखों के साथ
बोलना जारी रखा - "कई वर्ष पहले मेरे माता-
पिता का स्वर्गवास हो गया। पिछले वर्ष
मेरी पत्नी भी मेरा साथ छोड़ गयी।
मेरा इकलौता पुत्र अपने परिवार में व्यस्त है।
उसके पास मेरी देखभाल का क्त नहीं है। जिसे
मैंने अपने जिगर के टुकड़े की तरह पाला था,
वह अब मुझसे बहुत दूर हो चुका है। अब मैंने
भगवान कृष्ण की फोटो पर्स में लगा ली है।
अब जाकर मुझे एहसास हुआ है कि श्रीकृष्ण
ही मेरे शाश्वत साथी हैं। वे हमेशा मेरे साथ
रहेंगे। काश मुझे पहले ही यह एहसास
हो गया होता। जैसा प्रेम मैंने अपने परिवार
से किया, वैसा प्रेम यदि मैंने ईश्वर के साथ
किया होता तो आज मैं
इतना अकेला नहीं होता। "
टी.टी.ई. ने उस बूढ़े व्यक्ति को पर्स
लौटा दिया। अगले स्टेशन पर ट्रेन के रुकते
ही वह टी.टी.ई. प्लेटफार्म पर बने बुकस्टाल पर
पहुंचा और विक्रेता से बोला -
"क्या तुम्हारे पास भगवान की कोई फोटो है?
मुझे अपने पर्स में रखने के लिए चाहिए

Monday, April 20, 2015

लडकी क्या है???
.
.
.
लडकी वह है जो किसी शादी मेँ जाने से पहले
फेश वॉश
फेश स्टिक
कॉन्सलर
आई शैडो
मस्कारा
लिपस्टिक
लिप ग्लोज
लिप पेन्सिल
आई लाईनर
फेश क्रीम
फेश पाउडर
काजल
ब्लश ऑन
नेल पॉलिश
बॉडी स्प्रे
परफ्यूम
और साथ मेँ हील और एक अच्छा सा ड्रेस
पहनने के बाद
अपनी फ्रेँड से कहे
"यार जल्दी जल्दी मेँ मैँने तो कुछ
किया ही नहीँ ।।
और
लडके क्या है ??
.
.
.
.
ये वह है जो शादी मेँ जाने से पहले
अपने दोस्त को फोन करके पूछते है
"यार नहाना है या नहीँ ।
और दोस्त कहता है
"अबे साले कौनसे तेरे बाप की शादी है , , ,
मुँह धो के आ जा हरामखोर 😂😂😂😂

i🌞🌿😄
आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
           तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
           चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉
 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।

क्योंकि

हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...

हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।

जो रोज़ भूल जाते हैं...


वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

🔷 एक सुविचार 🔷

वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ.....

पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ...

वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,

पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

💯%✔

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...

शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...

नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....

 "नींद आधी मौत है"

 और

"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....

औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।

 सुबहे होती है , शाम होती है

 उम्र यू ही तमाम होती है ।

 कोई रो कर दिल बहलाता है

और

कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की,

ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है

और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी ।

 सफ़र भी रोज़ का है और
 जाना भी कही नहीं।.....

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर
 ही उत्तर मिल गये !

छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो !

पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !

घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !

शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक
 लो !

खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !

कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !

दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए पूरा जोर लगाओ !

लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं------
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं

जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं

खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं

और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं..

एक रूपया एक लाख नहीं होता ,

मगर फिर भी एक रूपया एक लाख से निकल जाये तो वो लाख भी लाख नहीं रहता

हम आपके लाखों दोस्तों में बस वही एक रूपया हैं …

संभाल के रखनT , बाकी सब मोह माया ह
Ho gaya hai jeena mushkil is kathin parivesh mein,
Yojna ki is bhumi par wade ug gaye desh mein,
Astha ab kalankit ho rahi hai roj hi,
Har taraf fele chor lutere, sadhu ke bhes mein,
Apni raksha khud kari, vishwas bhi kis par karein,
Ab chhupe shaitan baithe har kisi darwesh mein,
Ho gayi court baharen aur vyavastha chup hai,
Mar gayi fariyaad, jeevan roj uljha kales mein,
Ab krantiyan boni padegi in ajab halat mein,
Hai sahan karne ki seema aao ab avesh mein.

👌💗Heart touching...

 It's another morning... Again I have to go to office.

Ohh, this is me. I was surprised to see my snap in the news paper. But what the HELL it is doing in the obituary column?? Strange.

One sec... Let me think, last night when I was going to bed I had a severe pain in my chest, but I don't remember anything after that, I think I had a sound sleep.

Its morning now, ohh... It's already 10:00 AM, where is my coffee? I will be late for office and my boss will get a chance to irritate me.
Where is everyone.??? I screamed.

"I saw is a crowd outside my room ‼! Let me check." I said to myself.. So many people... But why are some of them crying.
WHAT IS THIS HAPPENING ??? I m laying there on the floor.

"I AM HERE" . I shouted!!! No one listened.. "LOOK I AM NOT DEAD" . I screamed once again!!! No one is interested in me.
They all were looking me on the bed.

I went back to my bed room.

"Am I dead??" I asked myself.

Where is my wife, my children, my mom-DAD, my friends?

I found them in the next room, all of them were crying. still trying to console each other.

My wife was crying. she was really looking sad. My little kid was not sure what happened, but he was crying just coz his mom was sad.

How can I go without saying my kid that I really love him, I really do care of him. ??
How can I go without saying my wife that she is really most beautiful and most caring wife in this world..??
How can I go without saying my parents that whatever I am . I am just because of u ??
How can I go without telling my friends that without them perhaps I have done most of the wrong things in my life. thanks for being there always when I need them. and sorry for not being there when they really need me..

I can see a person standing in the corner and trying to hide his tears. Ohh. he was once my best friend, but a small misunderstanding made us part, and we both have strong enough ego to keep us disconnect.

I went there.. And offered him my hand, "Dear friend. I just want to say sorry for everything, we r still best friend, please forgive me."

No response from other side, what the hell?? He is still preserving his ego, I am saying sorry.. even then!!! I really don't care for such people.

But one sec.. it seems he is not able to see me!!!! He did not see my extended hand. My goodness. AM I REALLY DEAD???

I just sat down near ME; I was also feeling like crying.

"OHH GOD !!!! PLEASE JUST GIVE ME FEW MORE DAYS." I just wasn't to make my wife, my parents; my friends realize that how much I love them.

My wife entered in the room, she looks beautiful.. "YOU R BEAUTIFUL" I shouted. She didn't hear my words, in fact she never heard these words coz I never said this to her.

"GOD!!!!" I screamed. a little more time plzzzzzzzzzzzzzz.. I cried.

One more chance please. to hug my child, to make my mom smile just once, to feel my dad proud on me at least for a moment, to say sorry to my friends for everything I have not given to them, and thanks for still being in my life..

Then I looked up and cried!!!!

I shouted...

"GOD!!!! ONE MORE CHANCE PLEASE!!!!"

"You shouted in your sleep," said my wife as she gently woke me up. "Did you have a nightmare?"

I was sleeping.. Ohh that was just a dream..

My wife was there. she can hear me. This is the happiest moment of my life. I hugged her and whispered.. "U R THE MOST BEAUTIFUL AND CARING WIFE IN THIS UNIVERSE.. I REALLY LOVE U DEAR"

I could understand the reason of the smile on her face with some tears in her eyes & I was happy..

"THANK YOU GOD FOR THIS SECOND? CHANCE."

Ppl, it's not late.. Forget Ur Egos, Past. and Xpress Ur love to others. Be friendly. Keep smiling. for ever... Keep our ego aside and express our love, care, appreciation, friendship, because we don't get a second chance always. Dont regret after the things happen. Always show our love to everyone who are associated with us!!!.

THANKS TO EACH ONE OF YOU ..for everything

Life is short
Enjoy lot😊

The human body is made to walk.


    * Walking 30 minutes a day cuts the rate of people becoming diabetic by more than half and it cuts the risk of people over 60 becoming diabetic by almost 70       percent.


    * Walking cuts the risk of stroke by more than 25 percent.


   * Walking reduces hypertension. The body has over 100,000 miles of blood vessels. Those blood vessels are more supple &healthywhen we walk.


    * Walking cuts the risk of cancer as well as diabetes and stroke.


    * Women who walk have a 20 percent lower likelihood of getting breast cancer and a 31 percent lower risk of getting colon cancer.
    *

    * Women with breast cancer who walk regularly can reduce their recurrence rate and their mortality rate by over 50 percent.
    *
    * The human body works better when we walk. The body resists diseases better when we walk, and the body heals faster when we walk.
    *

    * We dont have to walk a lot. Thirty minutes a day has a huge impact on our health.
    *

    * Men who walk thirty minutes a day have a significantly lower level of prostate cancer&a 60 percent lower risk of colon cancer.
    *

    * For men with prostate cancer, studies have shown that walkers have a 46 percent lower mortality rate.
    *

    * Walking also helps prevent depression, and people who walk regularly are more likely to see improvements in their depression.


    * In one study, people who walked and took medication scored twice as well in 30 days as the women who only took the medication.. Another study showed that depressed people who walked regularly had a significantly higher level of not being depressed in a year compared to depressed people who did not walk. The body generates endorphins when we walk. Endorphins help us feel good.


    * Walking strengthens the heart. Walking strengthens bones. Walking improves the circulatory system.  


    * Walking generates positive neurochemicals. Healthy eating is important but dieting can trigger negative neurochemicals and can be hard to do.







    * Walking generates positive neurochemicals. People look forward to walking and enjoy walking.


   * And research shows that fit beats fat for many people. Walking half an hour a day has health benefits that exceed the benefits of losing 20 pounds.


    * When we walk every day, our bodies are healthier and stronger. A single 30 minute walk can reduce blood pressure by five points for over 20 hours.


    * Walking reduces the risk of blood clots in your legs.


    * People who walk regularly have much lower risk of deep vein thrombosis.


    * People who walk are less likely to catch colds, and when people get colds, walkers have a 46 percent shorter symptom time from their colds.


    * Walking improves the health of our blood, as well. Walking is a good boost of high density cholesterol and people with high levels of HDL are less likely to have heart attacks and stroke.


    * Walking significantly diminishes the risk of hip fracture and the need for gallstone surgery is 20 to 31 percent lower for walkers.


    * Walking is the right thing to do. The best news is that the 30 minutes doesnt have to be done in one lump of time. Two 15 minute walks achieve the same goals. Three 10 minute walks achieve most of those goals.


    * We can walk 15 minutes in the morning and 15 minutes at night and achieve our walking goals.


    * Walking feels good. It helps the body heal. It keeps the body healthy. It improves our biological health, our physical health, our psychosocial health, and helps with our emotional health.



Walking can literally add years entire years to your life.

Its good to walk.Be good to yourself.Be good to your body.

ALL ACCUPRESSURE POINTS ARE IN THE SOLE OF UR FEET ...... JUST LIKE UR HANDS !!p
मुझसे किसी ने पूछा
के सबसे महंगा और अच्छा रंग कौनसा होता हे ,
मैंने कहा कीमत में तो कई रंग हे जो महंगे होते हे :
उनमे से एक रंग हे ....“लाल ❤“

तभी एक सज्जन ने कहा भाई सबसे महँगा रंग “ पीला 💛“ होता हे ,

मैंने कहा वो कैसे ,

उन्होंने मेरे हाथ पर हाथ रख कर
बड़े ही प्यार से कहा ...!!

 जब अपनी “ प्यारी बिटिया “ के हाथ पीले करोगे तब तुम्हे पता चलेगा के कौनसा रंग सबसे
अच्छा और महँगा होता हे .......!!

मेरे पास कोई जवाब नहीं था .......!!!


Haha....Must Read coz climax is just awesome👌👌😛😛
.
CONFESSION OF A LADY!!!..👩
.
During lunch at work last week, I ate 3 plates of
Rajma🍝 (which I know I shouldn't).
When I got home🏡 , my husband👨 seemed
excited to see me and exclaimed delightedly:
"Darling I have a surprise for dinner tonight ."
He then blindfolded🙈 me and led me to my chair at
the dinner table. I took a seat and just as he was
about to remove my blindfold, the
telephone☎ ...rang . He made me promise not to
touch the blindfold until he returned and went to
answer the call.
The Rajma 🍝I had consumed were still affecting me
and the pressure was becoming unbearable😖😖 , so
while my husband was out of the room I seized
the opportunity, shifted my weight to one leg and
let one go💨💨 . It was not only loud💥, but it
smelled like a fertilizer truck 🚛 running over a
skunk in front of a garbage dump ! I took my
napkin from my lap and fanned the air around me
vigorously. Then, shifting to the other leg, I ripped
off three more💨💨💨 . The stink😤😤 was worse than
cooked cabbage.
Keeping my ears👂 carefully tuned to the
conversation in the other room, I went on
releasing atomic💨💥💨💥 bombs like this for another few
minutes 💥. The pleasure was
indescribable !
Eventually the telephone☎ farewells signaled the
end of my freedom , so I quickly fanned the air
a few more times with my napkin, placed it on my
lap and folded my hands back on it feeling very
relieved and pleased with myself😎. My face must
have been the picture of innocence🙎 when my
husband 👨returned, apologizing for taking so long.
He asked me if I had peaked through the
blindfold🙈, and I assured him I had not. At this
point, he removed the blindfold,😱 and twelve dinner
guests 👥👥👥👥👥👥👥👥👥
seated around the table, with their hands to their
noses🙊🙊, chorused: "Happy Birthday"
😀😊😜
Dont laugh alone pass it on !!!
😜😝😜😝😜😝😜

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

1. सुख की जान दुःख में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना
14. पैरों तले जमीन खिसकना = पत्नी को साक्षात सामने दिखना
15. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना
16. सर मुंडाते ही ओले पड़ना = परीक्षा में फेल होते ही शादी हो जाना
17. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना
18. शादी = बिना अपराध की सजा
19. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना
20. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती...


 "कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है."




जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है."




ना कोई राह़ आसान चाहिए,,,
     ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,,,
         एक चीज माँगते रोज भगवान से,,,दोस्तों के चेहरे पे हर पल,,,
                     प्यारी सी मुस्कान चाहिये !!!




रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए, पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए..




उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया..
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया..
क्या हुआ हम हुए जो उदास..
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया..!!

हस हस के पागल हो जाओगे 😝😃😄😀😛
राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो.
छात्र : विद्या के लिए सर.
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो.
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
डॉक्टर: अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.

मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे.
😃😃😃😃😃😃😃😃
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मनू: घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं
पत्नीः क्यों तुम्हारे दोस्त चोर हैं जो सामान चुरा लेंगे.
मनू: नहीं, पहचान लेंगे.
😃❤😃❤😃❤😃❤😃
हंसते रहें और आगे भेजते रहें


हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो...!!

वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है...!!


खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,

 तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती .


जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है...

कमबख्त़ इसमे तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!!!

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
रिश्ता रखता हूँ...


 दिन सलीके से उगा .....
....रात ठिकाने से रही
दोस्ती अपनी भी कुछ
  ..... रोज़ ज़माने से रही ।

चंद लम्हों को ही बनती हैं
..... मुसव्विर आँखें
ज़िन्दगी.... रोज़ .... तो
 ...... तस्वीर बनाने से रही ।




फ़ासला, चांद बना देता है...
...... हर पत्थर को
दूर की रौशनी नज़दीक तो....
....... आने से रही ।

शहर में सबको कहाँ मिलती है ...
..... रोने की जगह
अपनी इज़्ज़त भी यहाँ ....
..... हँसने - हँसाने से रही ।





जो खो जाता हैं मिलकर ज़िंदगी में....
..... ग़ज़ल है नाम
 ...'......उसका शायरी में ।

 निकल आते हैं आँसू........
........ हँसते--हँसते
  ये किस ग़म की कसक है.....
....... हर ख़ुशी में ।

कहीं चेहरा, कहीं आँखें .....
......कहीं लब.....
हमेशा एक मिलता है,
  ......कई में ।

गुजर जाती हैं.......
....यूँ ही उम्र सारी
......किसी को ढूँढ़ते हैं.....
...........हम किसी में ।




तेरी ज़ुल्फ़ों से
           जुगनू
 इक्तिसाबे-नूर करता हैं

ये बंजारा इसी बन में
      थकावट
              दूर करता है ।


 हर तरफ़ हर जगह ....
               बेशुमार आदमी
फिर भी तनहाइयों का....
                शिकार आदमी ।

सुबह से शाम तक......
              बोझ ढोता हुआ
अपनी ही लाश का.......
             खुद मज़ार आदमी ।

.....हर तरफ़......
            भागते-दौड़ते रास्ते....!
.....हर तरफ़.....
आदमी का....शिकार आदमी ।

रोज़ जीता हुआ.......
.......रोज़ मरता हुआ
हर नए दिन......
...... नया इन्तिज़ार आदमी ।


ज़िंदगी का मुकद्दर .......
......सफ़र-दर-सफ़र .....
           आख़िरी साँस तक....

बेक़रार आदमी.....!!



 जो खो जाता हैं मिलकर ज़िंदगी में....
..... ग़ज़ल है नाम
 ...'......उसका शायरी में ।

 निकल आते हैं आँसू........
........ हँसते--हँसते
  ये किस ग़म की कसक है.....
....... हर ख़ुशी में ।

कहीं चेहरा, कहीं आँखें .....
......कहीं लब.....
हमेशा एक मिलता है,
  ......कई में ।

गुजर जाती हैं.......
....यूँ ही उम्र सारी
......किसी को ढूँढ़ते हैं.....
...........हम किसी में ।

तुम्हारी शिकायत बजा है
मगर तुमसे पहले भी
दुनिया यही थी
यही आज भी है
यहीं कल भी होगी....!

तुम्हें भी
इसी ईंट-पत्थर की दुनिया में
पल-पल बिखरना है
संवरना है
जीना है
मरना है ।

फ़क़त एक तुम ही नहीं हो
यहाँ
जो भी अपनी तरह सोचता
ज़माने की बेरंगियों से ख़फ़ा है
हर एक ज़िंदगी
इक नया तज़ुर्बा है ....!

मगर......जब तलक़ ....
ये शिकायत है ज़िंदा....
ये समझो ....
ज़मीं पर ....
..... मुहब्बत, है ज़िंदा....!!




हम हैं कुछ अपने लिए ...
         कुछ हैं ज़माने के लिए ।
घर से बाहर की फिज़ा
         हैं हँसने - हँसाने के लिए ।

यूँ लुटाते न फिरो
              मोतियोंवाले मौसम
ये नगीने तो हैं......
           रातों को सजाने के लिए ।




मेज़ पर ताश के पत्तों सी....
           सजी है दुनिया
कोई खोने के लिए है......
                कोई पाने के लिए ।


तुमसे छुट कर भी.........
            तुम्हें भूलना
   आसान न था
तुमको ही याद किया है......
              तुमको भुलाने के लिए ।


1
बरसाने बरसन लगी, नौ मन केसर धार ।
ब्रज मंडल में आ गया, होली का त्‍यौहार ।।

2
लाल हरी नीली हुई, नखरैली गुलनार ।
रंग-रँगीली कर गया, होली का त्‍यौहार ।।

3
आंखों में महुआ भरा, सांसों में मकरंद ।
साजन दोहे सा लगे, गोरी लगती छंद ।।

4
कस के डस के जीत ली, रँग रसिया ने रार ।
होली ही हिम्‍मत हुई, होली ही हथियार ।।

5
हो ली, हो ली, हो ही ली, होनी थी जो बात ।
हौले से हँसली हँसी, कल फागुन की रात ।।

6
होली पे घर आ गया, साजणियो भरतार ।
कंचन काया की कली, किलक हुई कचनार ।।

7
केसरिया बालम लगा, हँस गोरी के अंग ।
गोरी तो केसर हुई, साँवरिया बेरंग ।।

8
देह गुलाबी कर गया, फागुन का उपहार ।
साँवरिया बेशर्म है, भली करे करतार ।।

9
बिरहन को याद आ रहा, साजन का भुजपाश।
अगन लगाये देह में, बन में खिला पलाश ।।

10
साँवरिया रँगरेज ने, की रँगरेजी खूब ।
फागुन की रैना हुई, रँग में डूबम डूब।।

11
सतरंगी सी देह पर, चूनर है पचरंग ।
तन में बजती बाँसुरी, मन में बजे मृदंग ।।

12
जवाकुसुम के फूल से, डोरे पड़ गये नैन ।
सुर्खी है बतला रही, मनवा है बेचैन ।।

13
बरजोरी कर लिख गया, प्रीत रंग से छंद ।
ऊपर से रूठी दिखे, अंदर है आनंद ।।

14
होली में अबके हुआ, बड़ा अजूबा काम ।
साँवरिया गोरा हुआ, गोरी हो गई श्‍याम ।।

15
कंचन घट केशर घुली, चंदन डाली गंध ।
आ जाये जो साँवरा, हो जाये आनंद ।।

16
घर से निकली साँवरी, देख देख चहुँ ओर ।
चुपके रंग लगा गया, इक छैला बरजोर ।।

17
बरजोरी कान्‍हा करे, राधा भागी जाय ।
बृजमंडल में डोलता, फागुन है गन्नाय ।।

18
होरी में इत उत लगी, दो अधरन की छाप ।
सखियाँ छेड़ें घेर कर, किसका है ये पाप ।।

19
कैसो रँग डारो पिया, सगरी हो गई लाल ।
किस नदिया में धोऊँ अब, जाऊँ अब किस ताल ।।

20
फागुन है सर पर चढ़ा, तिस पर दूजी भाँग ।
उस पे ढोलक भी बजे, धिक धा धा, धिक ताँग ।।

21
हौले हौले रँग पिया, कोमल कोमल गात ।
काहे की जल्‍दी तुझे, दूर अभी परभात ।।

22
फगुआ की मस्‍ती चढ़ी, मनुआ हुआ मलंग ।
तीन चीज़ हैं सूझतीं, रंग, भंग और चंग ।।
ऐ सुख तू कहाँ मिलता है ?
क्या तेरा कोई स्थायी पता है ?

क्यों बन बैठा है अन्जाना ?
आखिर क्या है तेरा ठिकाना ?

कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको ?
पर तू न कहीं मिला मुझको ?

ढूंढा ऊँचे मकानों में..
बड़ी बड़ी दुकानों में..

स्वादिस्ट पकवानों में..
चोटी के धनवानों में..

वो भी तुझको ढूंढ रहे थे..
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे..

क्या आपको कुछ पता है..
ये सुख आखिर कहाँ रहता है ?

मेरे पास तो दुःख का पता था..
जो सुबह-शाम अक्सर मिलता था..

परेशान होके रपट लिखवाई..
पर ये कोशिश भी काम न आई..

उम्र अब ढलान पे है..
हौसले थकान पे है..

हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास..
अब भी बची हुई है आस..

मैं भी हार नही मानूंगा..
सुख के रहस्य को जानूंगा..

बचपन में मिला करता था..
मेरे साथ रहा करता था..

पर जबसे मैं बड़ा हो गया..
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया..

मैं फिर भी नही हुआ हताश..
जारी रखी उसकी तलाश..

एक दिन जब आवाज ये आई..
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई..

मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ..
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ..

मेरा नही है कुछ भी मोल..
सिक्कों में मुझको न तोल..

मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ..
हारमोनियम की तानों में हूँ..

पत्नी के साथ चाय पीने में..
परिवार के संग जीने में..

माँ बाप के आशीर्वाद में..
रसोई घर के महाप्रसाद में..

बच्चों की सफलता में हूँ..
माँ की निश्छल ममता में हूँ..

हर पल तेरे संग रहता हूँ..
और अक्सर तुझसे कहता हूँ..

मैं तो हूँ बस एक अहसास..
बंद कर दे मेरी तलाश..

जो मिला उसी में कर संतोष..
आज को जी ले कल की न सोच..

कल के लिए आज को न खोना..
मेरे लिए कभी दुखी न होना..
मेरे लिए कभी दुखी न होना.

आरएसएस और भूमि अधिग्रहण बिल के बीच आखिर क्या सम्बन्ध है?

समझिये।

कांग्रेस ने देश के मज़दूर किसानो की लड़ाई महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ी थी तब महात्मा गांधी ने देश से वादा किया था की हम देश के बंधुआ मज़दूर और किसान को उसका हक़ दिलवायेंगे और जमींदारी समाप्त करेंगे।

मज़बूत कांग्रेस के इरादे देख कर जमींदारो ने आरएसएस को चन्दा दिया और कहा की कांग्रेस का विरोध करो इस बात पर आरएसएस के स्वमसेवको ने सड़क पर जमींदारी उन्मुलन का विरोध किया और संविधान सभा में जमींदारो ने यहाँ तक कहा की वोट देने का अधिकार केवल भू स्वामी को ही होगा मतलब 90% भारत को कोई अधिकार नहीं।

पर महात्मा गांधी,नेहरू,पटेल और आंबेडकर तस से मस न हुए न सिर्फ जमींदारी उन्मूलन का कानून बन जमीन बंधुआ मज़दूर को दिलवाई बल्कि वोट का अधिकार भी सबको दिया।

करीब करीब सब ज़मींदार विदेश जा बसे और आरएसएस भारत में 67 वर्षो तक उनके हितो के लिए लड़ता रहा।

अब 2014 में जबसे आरएसएस के सरकार बनी है तो वही जमींदार और पूंजीपति उस दौरान छिनी जमीन को वापिस लेना चाहते है इसीलिए वो उद्योग की आड़ में भूमि अधिग्रहित करना चाह रहे है।

बल्कि सरकार के लैंड बैंक में अभी भी 65% जमीन पड़ी हुई है।

अगर आप भारतीय है और किसान प्रिय है तो इस सत्य को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

जय हिन्द।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
............

Sabi classmate ko farword karo taki ..jo pade..vo 5 mint k liye..free mind ho sake.. 😊😃☺😄

👏🚶🏃 👫 👬 👭 👯
भारत में मौजूद कुछ विडंबनाएँ-
1) राजनेता हमें विभाजित करते हैं, और आतंकवादी हमें एकजुट।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2) हरेक जल्दी में है, लेकिन कोई समय में नही पहुंचता है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
3) प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम अभिनय के लिए इतना धन अर्जित कर लेती है जितना मैरीकॉम अपने पूरे कैरियर में अर्जित नही कर पाती
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
4) अजनबियों से बात करना खतरनाक हैं, लेकिन अजनबी से शादी करने मे कोई ऐतराज नही
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
5) गीता और कुरान पर लड़ने के ज्यादातर लोग वो हैं जिन्होने शायद उन्हे कभी नहीं पढ़ा है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
6) बेटी पर शिक्षा के लिये खर्च करने से बहुत अधिक उसकी शादी पर खर्च कर देते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
7) हम वातानुकूलित शोरूम में जूते खरीदते हैं,और खाने के लिये सब्जियां फुटपाथ से खरीदते हैं ..
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
8) हम एक पुलिसकर्मी को देखकर सुरक्षित नही बल्कि असुरक्षित महसूस करते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
9) भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में, एक व्यक्ति दहेज एक सामाजिक बुराई है के बारे में 1500 शब्द निबंध लिखते हैं। एक साल बाद ही वो व्यक्ति एक करोड़ रुपये की दहेज की मांग इसलिये करता है,कि वो प्रशासनिक अधिकारी है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
10) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं फिर भी 121 करोड़ को पार कर रहे हैं।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
11) स्मार्ट फोन मे स्क्रीन गार्ड और गोरिल्ला ग्लास लगवाते हैं , कि खरोंच न पड जाये, और सिर पर हेल्मेट सिर्फ जुर्माने से बचने के लिये लगाते है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
12) भारतीय समाज लड़कियों को सिखाता है कि ब्लात्कार से बचो,
पर ब्लात्कार न करो लड़को को, ये कोई नही सिखाता
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
13) सबसे खराब फिल्म के सबसे अधिक कमाने के अवसर होते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
17) एक पोर्न स्टार को एक सेलिब्रिटी के रूप में समाज में स्वीकार किया जाता है, लेकिन एक बलात्कार की शिकार भी एक सामान्य इंसान के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
18) कृत्रिम lemon grass को "स्वागत ड्रिंक"मे प्रयोग किया जाता है और असली नींबू "फिंगर बाउल" में इस्तेमाल किया जाता है ..
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.



“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...

बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!


भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!


हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.


"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"


दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं।
🍄Have a meaningful life🌹


💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा...
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती...!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए...
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने ka trika,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
 〰➰💖➰〰➰💖➰〰
               प्रेम चाहिये तो
       समर्पण खर्च करना होगा।
            विश्वास चाहिये तो
        निष्ठा खर्च करनी होगी।
              साथ चाहिये तो
        समय खर्च करना होगा।
            किसने कहा रिश्ते
               मुफ्त मिलते हैं ।
    मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
       एक साँस भी तब आती है
    जब एक साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰......
तेजाब के हमले में घायल एक लड़की के दिल से निकलीं कुछ पंक्तियाँ...@
----------------------------------@
--------------------------@

चलो, फेंक दिया
 सो फेंक दिया....@
अब कसूर भी बता दो मेरा

 तुम्हारा इजहार था
 मेरा इन्कार था
 बस इतनी सी बात पर
 फूंक दिया तुमने
 चेहरा मेरा....@

गलती शायद मेरी थी
 प्यार तुम्हारा देख न सकी
 इतना पाक प्यार था
 कि उसको मैं समझ ना सकी....@

अब अपनी गलती मानती हूँ
 क्या अब तुम ... अपनाओगे मुझको?
क्या अब अपना ... बनाओगे मुझको?@

क्या अब ... सहलाओगे मेरे चहरे को?
जिन पर अब फफोले हैं...@
मेरी आंखों में आंखें डालकर देखोगे?
जो अब अन्दर धस चुकी हैं
 जिनकी पलकें सारी जल चुकी हैं
 चलाओगे अपनी उंगलियाँ मेरे गालों पर?
जिन पर पड़े छालों से अब पानी निकलता है

 हाँ, शायद तुम कर लोगे....@
तुम्हारा प्यार तो सच्चा है ना?

अच्छा! एक बात तो बताओ
 ये ख्याल 'तेजाब' का कहाँ से आया?
क्या किसी ने तुम्हें बताया?
या जेहन में तुम्हारे खुद ही आया?
अब कैसा महसूस करते हो तुम मुझे जलाकर?
गौरान्वित..???@
या पहले से ज्यादा
 और भी मर्दाना...???@

तुम्हें पता है
 सिर्फ मेरा चेहरा जला है
 जिस्म अभी पूरा बाकी है

 एक सलाह दूँ!...@
एक तेजाब का तालाब बनवाओ
 फिर इसमें मुझसे छलाँग लगवाओ
 जब पूरी जल जाऊँगी मैं
 फिर शायद तुम्हारा प्यार मुझमें
 और गहरा और सच्चा होगा....@

एक दुआ है....@
अगले जन्म में
 मैं तुम्हारी बेटी बनूँ
 और मुझे तुम जैसा
 आशिक फिर मिले
 शायद तुम फिर समझ पाओगे
 तुम्हारी इस हरकत से
 मुझे और मेरे परिवार को
 कितना दर्द सहना पड़ा है।...@
तुमने मेरा पूरा जीवन
 बर्बाद कर दिया है।...@

अगर आपको यह पंक्तियाँ अच्छी लगीं हों तो कृप्या इस विचार को अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुँचायें।...🙏

Read this very interesting☺
One day a florist went to a barber for a haircut.
After the cut, he asked about his bill, and the barber replied, 'I cannot accept money from you, I'm doing community service this week.

 The florist was pleased and left the shop.

When the barber went to open his shop the next morning, there was a 'Thank You' card and a dozen roses waiting for him at his door.

Later, a grocer comes in for a haircut, and when he tried to pay his bill, the barber again replied, 'I cannot accept money from you , I'm doing community service this week.

The grocer was happy and left the shop.

The next morning when the barber went to open up, there was a 'Thank You' card and a bag of fresh vegetables waiting for him at his door.

Then a politician came in for a haircut, and when he went to pay his bill, the barber again replied, 'I cannot accept money from you. I'm doing community service this week.

 The politician was very happy and left the shop.

The next morning, when the barber went to open up,
there were a dozen politicians lined up waiting for a free haircut.

And that, my friends, illustrates the fundamental difference between the citizens of our country and the politicians who run it.

REMEMBER: POLITICIANS AND DIAPERS SHOULD BE CHANGED OFTEN AND FOR THE SAME REASON.

If you don't forward this, nothing bad will happen.
But someone will miss a good laugh 😀👍




😜😜😜😜

एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,"क्या हुआ ?" पहला बोला, "यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।"
😝😇😊😃😜

जब भी खुद की खूबसूरती पर घमंड होने लगे
.......
.........
..........
अपना आधार कार्ड वाला फोटो
देख लेना 😎

======================

अगर आप अपने दिमाग की जांच करना चाहते हैं, तो ये उपाय अपनाएं:

एक गाय के सामने खड़े हो जाएं..
.
अगर गाय आपके पास आती है, तो समझ लेना कि दिमाग में भूसा है!

अगर दूर चली जाए... तो समझ लेना कि खाली है
😂😂😂😂

========================

भारत वो देश है जहां लाल ट्रैफिक लाइट से........................ ज्यादा लोग
काली बिल्ली को देखकर रुक जाते
हैं !!!
😝😝😝😝😝

========================

रोड भले बनने के दूसरे दिन ही उखड़
जाये ............मगर स्पीड ब्रेकर पता नहीं कौन से मटेरियल से बनाते है !!!
😝😝😝😝😝

========================

 शादी से पहले खाने मे कंकर निकलने पर मां से नाराज़ होने वाले
.
.
.
.
शादी के बाद चुपचाप ये सोचकर निवाला निगल लेते है कि.. सुबह तो निकल ही जाना हैं..!
😂😂😂😂😂😂
========================

 Hubby : "Aaj Sabji mei Namak thoda zyada lag raha hai...!"

Wife : "Namak barabar hai...! Sabji thodi kam thi...!!!"

Wife is always right...!

========================
 पति - आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे  
 पत्नी - चुपचाप खा लो कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है
😳😂😂😂


आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
               जब बीवी नई हो
                         या
                  बीवी नहीं हो |

😁😁😁😁


Sunday, April 19, 2015

Very nice poetry.



Ahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baaki hai.

Kuch dard mitana baaki hai, kuch farz nibhana baaki hai.

Raftaar mein tere chalne se kuchh rooth gaye, kuch chhut gaye.

Roothon ko manana baaki hai, roton ko hasana baki hai.

Kuch hasraatein abhi adhuri hain, kuch kaam bhi aur zaruri hai.

Khwahishen jo ghut gayi is dil mein, unko dafnana baki hai.

Kuch rishte ban kar toot gaye, kuch judte-judte chhut gaye.

Un tootte-chhutte rishton ke zakhmon ko mitana baki hai.

In saanson par haqq hai jinka, unko samjhaana baaki hai.

Aahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baki hai....
एक दिन ख़ुदा ने मुझसे कहा:- "मत कर इन्तज़ार इस जन्म में उसका, मिलना मुश्किल है..."

मैंने भी कह दिया:- "लेने दे मज़ा इन्तज़ार का, अगले जन्म में तो मुमकिन है..."

फिर ख़ुदा ने कहा:- "मत कर इतना प्यार, बहुत पछतायेगा..."

मुस्कुरा ☺ के मैंने कहा:- "देखते हैं तू कितना मुझे और तड़पायेगा..."

फिर ख़ुदा ने मुझसे कहा:- "भूल जा उसे, चल तुझे जन्नत की अप्सरा से मिलाता हूँ..."

मैंने कहा:- "आ नीचे, देख मेरे प्यार का मुस्कुराता चेहरा, तुझे जन्नत की अप्सरा भुलाता हूँ..."

ग़ुस्से में ख़ुदा ने कहा:- "मत भूल अपनी औक़ात, तू तो एक इन्सान है..."

हंस कर मैंने कहा:- "तो मिला दे मुझे मेरे प्यार से और साबित कर दे कि तू ही भगवान है..."

फिर ख़ुदा ने मेरी उससे शादी ही करवा दी...
सारा भूत उतर गया, सारी शायरी ही भुला दी...!!!
😳😳😢😢😜😜😜😂😂😂


Must Read ....
Nice one dedicated to all married couples ....

अन्त में हम दोनों ही होंगे !!!.
भले ही झगड़े, गुस्सा करे,

एक दूसरे पर टूट पड़े
एक दूसरे पर दादागिरि करने के
लिये, अन्त में हम दोनों ही होंगे

जो कहना हे, वह कह ले,
जो करना हे, वह कर ले
एक दुसरे के चश्मे और
लकड़ी ढूँढने में,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

मैं रूठूं तो तुम मना लेना,
तुम रूठो ताे मै मना लूँगा
एक दुसरे को लाड़ लड़ाने के लिये,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

आँखे जब धुँधली होंगी,
याददाश्त जब कमजोर होंगी
तब एक दूसरे को एक दूसरे
मे ढूँढने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

घुटने जब दुखने लगेंगे,
कमर भी झुकना बंद करेगी
तब एक दूसरे के पांव के नाखून काटने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

"मेरी हेल्थ रिपोर्ट एक दम नॉर्मल
है, आइ एम आलराईट
ऐसा कह कर ऐक दूसरे को
बहकाने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे

साथ जब छूट जायेगा,
बिदाई की घड़ी जब आ जायेगी
तब एक दूसरे को माफ करने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे......

Husband wife par jokes kitne bhi ho, but fact yehi hai.
चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह ।
जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह॥

माटी कहे कुम्हार से, तु क्या रौंदे मोय ।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय ॥

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर ।
कर का मन का डार दे, मन का मनका फेर ॥

तिनका कबहुँ ना निंदये, जो पाँव तले होय ।
कबहुँ उड़ आँखो पड़े, पीर घानेरी होय ॥

गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागूं पाँय ।
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो मिलाय ॥

सुख मे सुमिरन ना किया, दु:ख में करते याद ।
कह कबीर ता दास की, कौन सुने फरियाद ॥

साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय ।
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय ॥

कबीरा ते नर अँध है, गुरु को कहते और ।
हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर ॥

माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर ।
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥

रात गंवाई सोय के, दिवस गंवाया खाय ।
हीरा जन्म अमोल था, कोड़ी बदले जाय ॥

दुःख में सुमिरन सब करे सुख में करै न कोय।
जो सुख में सुमिरन करे दुःख काहे को होय ॥

बडा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नही फल लागे अति दूर ॥

साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय।
सार-सार को गहि रहै थोथा देई उडाय॥

साँई इतना दीजिए जामें कुटुंब समाय ।
मैं भी भूखा ना रहूँ साधु न भुखा जाय॥

जो तोको काँटा बुवै ताहि बोव तू फूल।
तोहि फूल को फूल है वाको है तिरसुल॥

उठा बगुला प्रेम का तिनका चढ़ा अकास।
तिनका तिनके से मिला तिन का तिन के पास॥

सात समंदर की मसि करौं लेखनि सब बनराइ।
धरती सब कागद करौं हरि गुण लिखा न जाइ॥

साधू गाँठ न बाँधई उदर समाता लेय।
आगे पाछे हरी खड़े जब माँगे तब देय॥


⚠ चेतावनी ⚠....


गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !

कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..

किसी ने बियर छीन ली..
और भाग गया !
    😡हरामखोर साला😠

😁😁😁😁😁😁😁

Ladka: I love u...
.
Ladki ne zor se
thappad maara,
aur boli ..
Kya kaha tune ??
Ladke ne bhi ghuma kar
2 zordaar chaanta maara
aur kaha.. : Sali...
jab suna hi nahin
to maara kyun !

😂😂😂😂😂😂😂

‬संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..

अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..

संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..

😜😜😜😜😜😜😜

Husband : mujhe
neend nahi aa rahi hai

Wife : jao jaakar
bartan saaf kar do

Husband : neend me
bol raha hun pagli..

😝😝😝😝😝😝😝

पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,

जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..

लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !

पति ने कहा :

दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

वो मन्दिर भी जाता है
और मस्जिद भी..
वो गुरुद्वारे भी जाता है
और च‌र्च भी.....

परेशान पति का कोई
मजहब नहीं होता... !!
😝 😜 😂 😃 😝 😛 😃

अर्ज़ किया है ....
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अन्दाज़े कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली ....

😝 😃 😂 😝 😜

💕विवाह ..
वह खूब़सूरत जंगल है ..
जहां ..
"बहादूर शेरों" का शिकार..
'हिरणियां' करती हैं......

😳 😁 😜 😂 😃

This one is brilliant..
👇😊

किसी ने मेरे से पूछा -
आप शादी से पहले क्या करते थे ??
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था।
👆😄 😃 😂 😜 😝 😃


आत्महत्याएं दो तरह की होती हैं -
पहली (तेज और आसान) :
गले में रस्सी डालो
और पंखे से लटक जाओ !
दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :
गले में वरमाला डालो
और ज़िन्दगी भर लटके रहो !

😜 😜 😜 😜 😜

Dedicated to all males
"कह दो समुंदर से,
मुझे जरुरत नही उन लहरों की...
बस एक बीवी ही काफी है,
ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए


इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं;
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं;
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई;
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।




 यूँ तो मैं दुश्मनों के काफिलों से भी सरउठा के गुजर जाता हूँ...बस खौफ तो अपनों की गलियोंसे गुजरने में लगता है...कि कोई धोखा ना दे दे..!!!




‬: दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो….



आज हम उन्हें बेवफ़ा बताकर आये हैं,
उनके खतों को पानी में बहाकर आये हैं,
कोई निकालकर पढ़ ना ले खतों को,
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आये हैं ..



 जुदा होकर भी सताने से बाज़ नहीं आते;
दूर रहकर भी वो दिल जलाने से बाज़ नहीं आते;
हम तो भूलना चाहते हैं हर एक याद उनकी;
मगर वो ख्वाबों में आने से भी बाज़ नहीं आते।




हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो;हर इंसान को अपना बनाते रहो;जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड;तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो!


Saturday, April 18, 2015

हंसना मत

संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे.

केमिस्ट- हाँ-हाँ बोलो??? और संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को पिलाकर पूछा. मीठी है क्या?

केमिस्ट- नहीं तो। क्या है ये ???

संता: बस येही पूछना था। दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ । की कंही यूरिन में शुगर तो नहीं है।

हँसना बंद कर शेयर करो बिलकुल नया हैं।।😂😂😂😂


न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना....,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना .....




 मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया ग़म नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी ज़रूरत है




 शतरंज की चालों का खौफ ...
उन्हें होता है , जो सियासत करते हैं .....
हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी हैं ...
न हार की फिक्र , न जीत का ज़िक्र.



बाधाएँ आती हैं आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
निज हाथों में हँसते-हँसते,
आग लगाकर जलना होगा।
क़दम मिलाकर चलना होगा।




 क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;अर्ज किया है;क्या सुनाएँ हम आपको दास्ताँ-ए-गम;जब से आप मिले हो परेशान हो गए हैं हम!





 प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल बी जाओ तो मे हर पल याद करू
प्यार ने बस इतना सिखाया हे मूज़े
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..!!




दिल का सागर सहरा हैदर्द बड़ा ही गहरा हैसहरा- वीराना, रेगिस्तानखामोशी या उदासी मेंजीवन का ही दुखड़ा है मुसकाएं आखिर हम कैसेदिल तो टुकड़ा-टुकड़ा है देख लो मेरे दामन मेंदाग ही हरसूं बिखरा है




आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…
नहीं मांगता ऐ खुदा कि,
जिंदगी सौ साल की दे...
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दे...




‬: यादो में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जायेंगे.
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो 'दिल' पर.
हम धड़कनों में मिल जायेंगे.




‬: तुम तसल्ली न दो सिर्फ बैठे रहो वक़्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
क्या ये कम है मसीहा के होने से ही मौत का भी इरादा बदल जायेगा




ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया."




 फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल
होता है ,
हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद
होते देखा है !




 कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल



ये तो शौक है मेरा अपने दर्द को लफ़्ज़ों मैं बयाँ करने का;
नादान है वो लोग जो मुझे आज भी शायर समझते हैं!!




 ज़िन्दगी मिलती हैं एक बार
मौत आती हैं एक बार
दोस्ती होती हैं एक बार
प्यार होता हैं एक बार
दिल टूटता हैं एक बार
जब सब कुछ होता हैं एक बार

…तो फिर आपकी याद क्यों आती हैं बार बार???



रिश्ते तोड देती हैं गलतफहमियां,
इन्सान को तनहा कर देती हैं गलतफहमियां,
ना आने देना दिल के पास कभी इनको,
क्योंकि दोस्त को दोस्त से जुदा कर देती हैं गलतफहमियां |"



 कोई तो लिखता होगा
कागज़-पत्थरों का नसीब..
वरना यह मुमकिन नहीं..
कोई पत्थर ठोकर खाए,
कोई भगवान हो जाए..
कोई कागज़ रद्दी बने ..
कोई गीता-कुरान हो जाए ....



मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया;
जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया;
जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे;
अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया
🌹🌿🍃🌱🌴🍁


 झुठ बोलना बच्चो के लिए पाप..
कुवॉरो के लिए अनिवार्य...
प्रेमीयो के लिये कला... और
शादिशुदा लोगो के लिये...
शांती से जिनेका मार्ग है..!!




 कभी कुछ ग़म भी हो हरदम ख़ुशी अच्छी नहीं होतीहमेशा एक जैसी ज़िन्दगी अच्छी नहीं होतीउसे पाकर तुम अपने आप को भी भूल बैठे होकिसी पर इतनी भी दीवानगी अच्छी नहीं होती



हर वक़्त बस एक ही सोच में रहता हूँ , कभी मुझसे तो कभी खुद से ही कहता हूँ ... तू मिल जाए तो , ज़िन्दगी खुशगवार है , किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतज़ार है ....




 जिनकी झलक मे करार बहुत है..उसका मिलना दुशवार बहुत है..जो मेरे हांथों की लकीरों मे नहीं..उस से हमें प्यार बहुत है..जिस को मेरे दिल का रास्ता भी नहीं मलूम..इन धडकनों को उसका इंतेज़ार बहुत है..



लेकर आना उसे मेरे जनाजे में,
एक आखरी हसीन मुलाकात तो होगी..
मेरे जिस्म में बेशक जान ना हो मगर,
मेरी जान मेरे जिस्म के पास तो होगी..



जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा।

दिवार के सहारे, घुटनों में सिर छिपाकर ,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा।

आँखों में आंसुओ के, आने के बाद उसने,
धीरे से उसको उसने, पोंछा जरुर होगा।

जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।




नहीं मांगता ऐ खुदा कि,
जिंदगी सौ साल की दे...
दे भले चंद लम्हों की,
लेकिन कमाल की दे...




ख्वाहिशों को जेब में
रखकर निकला कीजिये,
साहब,
खर्चा बहुत होता है,
मंजिलों को पाने में|




यादो में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जायेंगे.
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो 'दिल' पर.
हम धड़कनों में मिल जायेंगे.