Wednesday, November 5, 2014

पति देर रात एक पार्टी से घर लौटा।
बीवी गुस्से में तमतमाई हुई थी,
उसने चिल्लाकर पूछा,
“अगर तुम मुझे दो दिन तक
ना देखो तो तुम्हें कैसा लगेगा?”
पति को अपने कानों पर भरोसा ही नहीं हुआ,
उसने खुशी के मारे बोल दिया,
“बहुत अच्छा लगेगा!” ....
सोमवार का पूरा दिन बीत,
पति को बीवी नहीं दिखाई दी...
इसी तरह मंगलवार और बुद्धवार भी बीत गए...
लेकिन
पति को अपनी बीवी नहीं दिखी!
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
गुरुवार को पति के चेहरे से
सूजन कुछ कम हुई
और वो बायीं आँख के कोने से
आखिरकार अपनी बीवी को देख
पाया।

No comments:

Post a Comment