Wednesday, November 5, 2014

शराब फेक्टरी में शराब टेस्ट
करने
वाला छुट्टी पर चला गया और
😎 फेक्टरी के मालिक को एक नए
आदमी की तलाश
थी.

जो शराब टेस्ट करने का काम
बखूबी कर सके..

एक दिन उसका एक
कर्मचारी किसी पियक्कड
को पकड़ लाया और बोला

" सर इसके टेस्टिंग स्किल
की सभी बहुत तारीफ़ करते हैं....
इसे रख लीजिए..

😎" शराब फेक्टरी के मालिक ने
देखा कि वो आदमी बहुत
ही गंदा और बदबूदार था.

और वो उसे
रखना नहीं चाहता था...

फिर भी उसने एक
वाइन उसे चखने के लिए दी..

चखतेही पियक्कड बोला " ये रेड वाइन है...,
नोर्थ अमेरिका में बनी है,
तीन साल पुरानी है.

और इसे लकड़ी के बॉक्स में मेच्योर
किया गया है..."

फेक्टरी के मालिक की आंखें
खुली की खुली रह गयी....

क्योंकि पियक्कड
ने एकदम सही पहचान की थी उस
शराब की....

उसने एक एक करके बीस तरह
की शराब उसे पिलाई....

और उसने एक दम
सही जवाब दिया....

😎पर फेक्टरी के मालिक
को उसके शरीर से आ
रही बदबू बहुत परेशान कर
रही थी.

और उसने अपनी सेक्रेटरी को बुलाया और कहा " मैं इसे फेल करके
नौकरी नहीं देना चाहता कोई
उपाय बताओ.

" सेक्रेटरी ने कहा " सर मैं
अपना Urine एक गिलास में लेकर आती हूँ और इसे पीने के लिए
देती हूँ....

और आपको इसे न रखने
का बहाना मिल जाएगा..."

 पियक्कड उसे पीते ही बोला "
उम्र छब्बीस साल,
प्रेग्नेंट है, तीन महीने
हो चुकेहैं....

और
अगर नौकरी नहीं दी तो ये
भी बता दूंगा कि बच्चे का बाप
कौन है...??

यह सुनते ही फैक्ट्री के मालिक और
उसकी सेकेरेट्री behosh हो गए.                    

No comments:

Post a Comment