Sunday, March 29, 2015

पहाड़ में फंसी एक बेटी ने
अपनी मां से
पूछा -
मां रेडियो पे
सुना ईंडिया जीत गई,
जो खेल
रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला !
मां बोली - हाँ बेटी,
सरकार
कहती है
वो देश के लिए खेल रहे थे
इसलिए !
बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से
लटकते
जवान
को देख के बोली -
मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक
करोड़ ?
मां बोली - ना बेटी ना,
हमारे
यहां बल्ले से
खेलने वाले को ईनाम
मिलता है, जान
से खेलने वाले को नही !!
दिल कॊ छुये तो आगे भेजे शहीदों के
सम्मान में । जय हिद

No comments:

Post a Comment