Saturday, December 27, 2014

उम्मीद पर सारा जीवन काट लेते है।
आंसु के कतरो से मुसकान छाट लेते है
अमीरों को भूख है जो कभी कम नहीं होती,
गरीब आधा निवाला भी मगर बाट लेते है।।




Aaj ek dheemi si aahat hai is dil mein..
Shayad koi adhuri si chahat hai is dil mein..
Kya karun main kahan jaaun..
Badi khalbali si hai aaj is dil mein..
Koi apna hota toh bin kahe he samjh leta,
Ab kis ko btaun ke kya hain is dil mein..??
Bhule bethe hai wo log bhi jine apna samjhta hoon
Kbhi mile to dil cheer ke dikhau ke kya hai is dil me?

उम्मीद पर सारा जीवन काट लेते है।
आंसु के कतरो से मुसकान छाट लेते है
अमीरों को भूख है जो कभी कम नहीं होती,
गरीब आधा निवाला भी मगर बाट लेते है।।




Aaj ek dheemi si aahat hai is dil mein..
Shayad koi adhuri si chahat hai is dil mein..
Kya karun main kahan jaaun..
Badi khalbali si hai aaj is dil mein..
Koi apna hota toh bin kahe he samjh leta,
Ab kis ko btaun ke kya hain is dil mein..??
Bhule bethe hai wo log bhi jine apna samjhta hoon
Kbhi mile to dil cheer ke dikhau ke kya hai is dil me?

PLEASE PASS ON TO EVERYONE!!!!  

Miracle Drink : Carrot, Beet Root and Apple

This MIRACLE DRINK has been circulating for a long time long ago.
 It is worth your while to take note.

 There is a celebrity Mr. Seto who swears by it.

He wants to make it public to draw the attention of people who have cancers.

 This is a drink that can protect bad cells forming in your body or it will restrain its growth!

 Mr. Seto had lung cancer.

He was recommended to take this drink by a famous Herbalist from China

 . He has taken this drink diligently for 3 months and now his health is restored,

 and he is ready to take a pleasure trip.

 Thanks to this drink! It does not hurt for you to try.

It is like a Miracle Drink!

It is simple.

You need one beet root,
                    one carrot
and one apple that combine together to make the JUICE !

Wash the above,
 cut with the skin on into pieces and

 put them into the juicer and

 immediately you drink the juice.

 You can add some lime or lemon for more refreshing taste.

This Miracle Drink will be effective for the following ailments:

1. Prevent cancer cells to develop.
 It will restrain cancer cells to grow.

2. Prevent liver, kidney, pancreas disease and it can cure ulcer as well.

3. Strengthen the lung, prevent heart attack and high blood pressure.

4. Strengthen the immune system

5. Good for the eyesight,

eliminate red and tired eyes or dry eyes

6. Help to eliminate pain from physical training, muscle ache

7. Detoxify, assist bowel movement, eliminate constipation.

Therefore it will make skin healthy & LOOK more radiant.

It is God sent for acne problem.

8. Improve bad breath due to indigestion, throat infection,

9. Lessen menstrual pain

10. Assist Hay Fever Sufferer from Hay Fever attack.

There is absolutely no side effect.

 Highly nutritious and easily absorbs!

 Very effective if you need to loose weight.

You will notice your immune system will be improved after 2 week routine.

 Please make sure to drink immediately from the juicer for best effect.

WHEN TO DRINK IT;

DRINK IT FIRST THING IN THE MORNING WITH THE EMPTY STOMACH!

AFTER ONE HOUR YOU CAN EAT BREAKFAST.

FOR FAST RESULTS DRINK 2 TIMES A DAY,

IN THE MORNING

AND BEFORE 5 P.M


YOU WILL NEVER REGRET!

IT DOES NOT COST YOU MUCH MONEY!

 PLEASE CIRCULATE TO YOUR FAMILY AND FRIENDS.

GOD BLESS YOU ALL........

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”




Bujhi hui shama fir se jal sakti hai, Tufano me ghiri kashti kinare lag sakti hai, Mayus na hona kabi zindagi me, Ye Kismat hai kabi bhi badal sakti hai.
"




‬: वो सो जाते है अक्सर हमें याद किये बिगैर
हमें नींद नहीं आती उनसे बात किये बिगैर
कसूर उनका नहीं कसूर तो हमारा है
उन्हें चाहा भी तो हमने उनकी इजाजत के बिगैर




Duriya bahot hain par itna samajh lo..
Pas rehkar hi koi rishta Khas nai hota
Tum dil k pas itne ho k dur rehkar bhi
Dooriyoon ka kabhi Ehsaas nahi hota



Tanhayi mere dil mein samati chali gayi
Kismat bhi apna khel dikhati chali gayi,
Mehkti fiza ki khusbu me jo deka pyar ko
Bas yaad unki aayi aur rulati chali gayi…

 जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक़्त याद आता है..



Aankhon me rehne wale ko yaad nahi
karte,
Dil me rehne wale ki baat nahi karte,
Hamari to RUUH me bas gaye ho aap,
Tabhi to milne ki FARIYAD nahi



दुश्मनों के काफिलों से भी
सर उठा के गुजर जाता हूँ...
बस,
खौफ तो अपनों की
गलियों से गुजरने में लगता है,
कि कोई धोखा ना दे दे |!!




Aapko dekhe bina aapki tasveer bana lu...
Aapse mile bina aapka haal bata du..
Hai mere pyar me itna dumm..
Tmahre aakho se nikla huva har 1 aasu apni aakh se bahalu....


क्या खुब जवाब था एक बंदे का
जब उससे पुछा गया की तेरी दुनिया
कहा से शुरू होती है कहा पर खत्म

बंदे का जवाब था

मा की कोख से शुरू होकर
पिता के चरणो से गुजर कर
पत्नि की खुशी के गलियो से होकर
बच्चो के सपनो को पुरा करने तक खत्म....



 वजह पूछने का
मौका ही कहाँ मिला...
वो लहजे बदलते रहे,
हम अजनबी होते गए...!!!



तू इस कदर इन्सान को इतना बेबस ना बना मेरे खुदा…!!!

की तेरा बन्दा तुजसे पहले किसी और के आगे झुक जाये…..!!!



उसकी नफरत करने की इन्तेहां तो देखो....
ऐ दोस्तों....
जब मैंने उससे कहा, मुझे मोहब्बत है तुम्हारी जुल्फों से...
तो वो 'टकली' हो गई..पगली.....
Ye ZINDGI kya hai ?
Jab hum khus hai,
Tab bahut pyari hai zindgi
Jab hum udas hai,
Tab dukh bhari hai zindgi
Jab man soch me duba rahe,
Tab bahut gahri hai zindgi
Jab halat bure ho jaye,
To mushkilo se ladna hai zindgi
Jab kisi ke samne jhukna pade,
To khaamosh hai zindgi
Jab bahut kuch sahna pade,
Tab lachaar hai zindgi.
Jab duniya sachhi lage,
To masoom hai zindgi.
Jab kuch samajh na aaye,
Tab ghor andhera hai zindgi.
Jab rasta najar aye
To nayi subah hai zindgi.
Such pucho to aye dost !
Paristhitiyo ke saanche me khud ko dhalna hi hai zindgi…

 किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.....



"सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती."



मुसीबत में शरीफों की, शराफत
कम नहीं होती,
सोना टुकडें क्यों न हो जाये, कीमत कम
नहीं होती |




 Band karo ye sher-o-shayari,ye chubhtye huye alfaazSaaf saaf kyun nahi kahte ki tumhein ab humse ishq nahi.



Aankh Se Gira Anshu Koi Utha Nahi Sakta, Kismat Me Likha Koi Mita Nahi Sakta, Aap Me Basi Hai Jaan Humari, Aur Humari Jaanko Humse Koi Chura Nahi Sakta..


 Ye Mat socho ki humne likhna chhod dia hai, to hamari kalam ruk gai hai,Dosto,Ye to thoda mujhe mere apno ne daga di hai warna,Dushman apni mehfilon me hamari hi shayari sunate hai..!!



 Mohhabat buri hai, buri hai mohhabat,sab log kahe ja rahe hai, fir bhi dhudhe ja rahe hai..!!




 Itna bata do, kese sabit karu ki tum yad aatey ho,shayari tum samajhte nahi, aur adayen hame aatinahi

A touching story ..

Once upon a time......a small boy named Hameed...... living in a tiny primitive Moroccan Village was a moron and all his classmates hated him for his stupid acts.

His teacher Aisha was always yelling at him..

"you are driving me crazy Hameed"..

One day Hameed's mother went to check out how Hameed was doing at school and the teacher Aisha told her honestly that her son was simply a disaster, getting very low marks and she had never seen such a dumb boy in her whole career...

The mother could not accept such a feed back and not only she took her son out from that school but she even shifted to another city..

25 years later, Aisha, the teacher, got an incurable cardio disease and all the doctors advised her to go in for an Open Heart Surgery which only one surgeon could perform..

Left with no other option, she underwent the open heart surgery..

The surgery was successful..

When she opened her eyes, she saw a doctor smiling at her. He was very handsome and his eyes were moist in happiness..

Being under anesthesia effect, she would have loved to thank him but could not talk.

The doctor was staring at her face which started turning to blue..

She raised her hand wanting to tell him some thing but in vain..

She died 😔

The doctor was shocked..

Trying to understand as to what just happened..

... till he turned back and saw our good old friend Hameed, working as a cleaner in that Hospital who unplugged the oxygen device to connect his vaccum cleaner ....                

= = = = = = = = = = = = = = = = = = = =

Even I had thought that the doctor was Hameed ☺





Moral : Some people don't change much in life 😂

Prize winning message of the year-😄😜😉.

A guy asked a girl in a library, “Do you mind if I sit beside you?”

The girl answered with a loud voice,
"I DO NOT WANT TO SPEND THE NIGHT
WITH YOUUU!!!!!”

All of the students in the library started staring at the guy. He was very embarrassed.......

After a couple of minutes, the girl walked quietly to the guy’s table and told him, “I study psychology and I know what a man is thinking.

Let me guess, you were embarrassed, huh?”

The guy responded with a loud voice,
“200 DOLLARS FOR ONE NIGHT?!?!?!
THAT’S TOO MUCH!!!”

…and all the people in the library looked at the girl in shock......

The guy leaned over and whispered,
"I study Management, and I know how to screw people.........."


Don't Laugh alone .... Share with friendz!
😂😂😂😂😂😝😜😝

Sitting at one of the local railway stations...i find few dabbaawaalas with no gadgets with them but laughing n enjoying nonstop every moment...

They have gathered to form a circle n r having food with nonstop laughter...

What a life!!!!!!!👍👍👍👍

And here is the other side of it...a virtual world...

Where a comparison between Tea n Girlfriend( May b wife or may b any Girl) is needed to generate a laugh...kudos to this world 👏👏👏🙏🙏🙏
माँ ने एक शाम दिनभर की लम्बी थकान एवं काम के बाद जब डिनर बनाया

तो उन्होंने पापा के सामने एक प्लेट सब्जी और एक जली हुई रोटी परोसी।

मूझे लग रहा था कि इस जली हुई रोटी पर पापा कुछ कहेंगे, परन्तु पापा ने उस रोटी को आराम से खा लिया ।

हांलांकि मैंने माँ को पापा से उस जली रोटी के लिए "साॅरी" बोलते हुए जरूर सुना था।

और मैं ये कभी नहीं भूल सकता जो पापा ने कहा: "मूझे जली हुई कड़क रोटी बेहद पसंद हैं।"

देर रात को मैने पापा से पुछा, क्या उन्हें सचमुच जली रोटी पसंद हैं?

उन्होंने कहा- "तुम्हारी माँ ने आज दिनभर ढ़ेर सारा काम किया, ओर वो सचमुच बहुत थकी हुई थी।

और वैसे भी एक जली रोटी किसी को ठेस नहीं पहुंचाती परन्तु कठोर-कटू शब्द जरूर पहुंचाते हैं।

तुम्हें पता है बेटा - "जिंदगी भरी पड़ी है अपूर्ण चीजों से...अपूर्ण लोगों से... कमियों से...दोषों से...

मैं स्वयं सर्वश्रेष्ठ नहीं, साधारण हूँ

और शायद ही किसी काम में ठीक हूँ।

मैंने इतने सालों में सीखा है कि- "एक दूसरे की गलतियों को स्वीकार करना..
नजरंदाज करना..
आपसी संबंधों को सेलिब्रेट करना।"

मित्रों, जिदंगी बहुत छोटी है..
उसे हर सुबह-शाम दु:ख...पछतावे...
खेद में बर्बाद न करें।

जो लोग तुमसे अच्छा व्यवहार करते हैं, उन्हें प्यार करों और जो नहीं करते
उनके लिए दया सहानुभूति रखो


पसंद आये तो कृपया अपने मित्रों से
साँझा अवश्य कीजियेगा 
Like to banta hai yaaaar



 Ek Nazar Ki Aas Me
Khud Reh Jao Gey

Is Tarha Mat Dekho Warna
Dekhty Reh Jao Gey

Bina Jhijhak Keh Do
Aaj Apne Dil Ki Baat

Socho Gey Toh Zindagi
Bhar Sochaty Reh Jao Gey...

 छोटा बनके रहोगें तो, मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों
बड़ा होने पर तो माँ भी, गोद से उतार देती है……..!!



 Lagta h maa-baap ne bachpan me khilone nahi dilaye
Tabhi toh badi hokar pagli humare dil se hi khel gayi



 Mujhe pta h meri khuddariya tumhe kho degi
Main bhi kya karu mujhe maangne ki aadat nhi..!



 Kuch Pane Ki Chaahat Me, Bohat Kuch Choot Jata H,
Na Jane Sabr Ka Dhaaga, Kaha Par Toot Jata Hain

Jara Batao Kise Hamrah Kehte Ho,
Yaha To Apna Saya B Kahi Par Saath Rehta Hai,
Toh Kahi Par Sath Choot Jata Hain

Ajab Shey H Yeh Rishte Bi Bahut Mazbut Lagte H,
Zara Si Bhool Se Lekin, Bharosa Toot Jata Hain

 इस अंजान शहर में कोई पहचान वाला नाम नहीं....
भीड़ में इंसान के चला हूं , मगर कोई चेहरा आम नहीं ।

कैसे यहां बेहोशी के आलम में लूटा दिये मौसम किसी ने.....
मगर प्यास बुझा दे दिल की , ऐसा तो कोई जाम नहीं ।



नज़र में दूर तलक तश्नगी का सहरा है
कोई बताए ये बादल कहाँ बरसता है ।

न फेंक नफ़रत के पत्थर मेरी तरफ़ ऐ दोस्त
तुझे ख़बर नहीं शायद ये काम मेरा है ।

बस इक सदा कि भटकता हुआ मुसाफ़िर हूँ
बस इक चिराग़ बड़ी दूर तक अँधेरा है ।

मेरी निगाह में है डूबता सूरज
मगर ये वक़्त किसी के लिए सुनहरा है ।

न जाने किसने ये आईना रूबरू रक्खा
ये क्या हुआ कि न मैं हूँ न मेरा चेहरा है ।



खो न जाएँ कहीं ये तहरीरें
एक चेहरा किताब-सा ढूँढूँ ।

ख़ुद को पा लूँ तो ऐ खुशनुमा ज़िदगी........
फिर मैं तेरी इक इक अदा ढूँढूँ ।



मैं ताज़वाल था , मिट-मिटकर फिर उभरता रहा......

गवां-गवां के मुझे ज़िंदगी ने पाला है ।



फिर ऐ निगारे सुबह तेरी जुस्तजू करें...
क़िस्मत में तू नहीं न सही, आरज़ू करें ।

अपने चराग़, अपना लहू, अपनी अंजूमन...
ए लम्हाए ख़ुलूस किसे सुर्ख़रू करें ।

अपने बदन के ज़ख़्म कहाँ तक छुपाएँ हम....
पुराना लिबास है, कहाँ तक रफ़ू करें ।


: हमने दश्त भी छाने हैं बहुत
वर्ना कुछ ख़्वाब सुहाने हैं बहुत ।

एक शीशे की इमारत हूँ मैं
टूट जाने के बहाने हैं बहुत ।



 फिर कोई दूसरा ख़ुदा ढूँढूँ
तू भी मुझसा है तुझमे क्या ढूँढूँ ।

धूप का आईना हूँ मैं यारों
किन दरख़्तों का आसरा ढूँढूँ


 क्यों तसल्ली होगी दिल को सुनी-सुनी हौसला अफ़जाई से...
पुराने ज़ख़्म भरे हैं , मगर निशान मिटने का नाम नहीं ।

कैसे गर्दिश में खो गया देखो , वह एक किस्मत का सितारा....
लाखों सूरज जलाकर भी यारों रौशन हमारी शाम नहीं ।।




 उठती है हर तरफ से बुराई पे उंगलियां
अच्छा भी काम दुनिया में करने पे रोक है ।

हर कोई देखता है हिकारत की नज़र से....
बदनाम आदमी के सुधरने पे रोक है ।




समुन्दरों की तलब है उदास मिलता है
वह शख़्स अब भी सराबों के पास मिलता है ।

मेरे वजूद पे हर लम्हा तंज करता हुआ
ये कौन है जो मेरे आसपास मिलता है ।

जो महफिलों में लगाता है कहकहे यारों
कोई न हो तो बहुत बदहवास मिलता है ।

अब और किसको बताऊँ कि मुझ पे क्या गुज़री......
मुझे तो मेरा ख़ुदा भी उदास मिलता है ।।

 "हमने अपने नसिब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है."
क्यु की नसिब तो बहोत बार
बदला है".
लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है"



 हम क्या हे वो सिर्फ हम ही जानते हे ,,,
लोग तो सिर्फ हमारे बारे में
अंदाज़ा लगा सकते हे !!!



 तू ही मिल जाये मुझे ये ही काफ़ी हैं , मेरी हर साँस ने ये ही दुआ माँगी हैं , जाने क्यों दिल खींचा जाता हैं तेरी तरफ़, क्या तु ने भी मुझे पाने की दुआँ माँगी हैं !



कितनी खुबसूरत सी हो जाती है उस वक्त दुनिया जब अपना कोई कहता है कि
"तुम याद आ रहे हो”




‬: The mirror never loses its ability to reflect. Even if, It is broken into thousand Pieces. Accordingly We should also Never Change our Originality at any circumstances.
Love All, 🌹😊, Good Morning

F A M I L Y



I banged into a stranger as he passed by,

'Oh excuse me please' was my reply.






He said, 'Please excuse me too;

I couldn't see you coming.'





We were very polite, this stranger and I.


We went on our way and we said goodbye.





But at home a different story is told,

How we treat our loved ones, young and old.






Later that day, cooking the evening meal,

My son stood beside me very still.





When I turned, I nearly knocked him down.


'Move out of the way,' I said with a frown.





He walked away, his little heart broken.

I didn't realize how harshly I'd spoken.






While I lay awake in bed,


God's small voice came to me and said,





'While dealing with a stranger,

common courtesy you use,

but the family you love, you seem to abuse.





Go and look on the kitchen floor,

You'll find some flowers there by the door.






Those are the flowers he brought for you.


He picked them himself: pink, yellow and blue.





He stood very quietly not to spoil the surprise,


you never saw the tears that filled his little eyes.'





By this time, I felt very small,


And now my tears began to fall.






I quietly went and knelt by his bed;

'Wake up, little one, wake up,' I said.






'Are these the flowers you picked for me?'

He smiled, 'I found 'em, out by the tree.





I picked 'em because they're pretty like you.

I knew you'd like 'em, especially the blue.'





I said, 'Son, I'm very sorry for the way I acted today;

I shouldn't have yelled at you that way.'

He said, 'Oh, Mom, that's okay.

I love you anyway.'



I said, 'Son, I love you too,

and I do like the flowers, especially the blue.'






FAMILY

Are you aware that if we died tomorrow, the company

that we are working for could easily replace us in


a matter of days.

But the family we left behind will feel the loss

for the rest of their lives.






And come to think of it, we pour ourselves more

into work than into our own family,

an unwise investment indeed,

don't you think?

So what is behind the story?





Do you know what the word FAMILY means?

FAMILY = (F)ATHER (A)ND (M)OTHER (I) (L)OVE (Y)OU





Pass this message to your friends with whom you want to share..

जनवरी मे आगाज होता है
नववर्ष का,
पति-पत्नी के बीच बिगुल
बज जाता है संघर्ष का!

मकर संक्रांति पर पत्नी
तिल का ताड बनाकर लताडती है,
छब्बीस जनवरी को पति की छाती पर
अपना झंडा गाड़ती है!

इसी बीच फ़रवरी आती है..

महाशिवरात्रि महापर्व
पर पत्नी अपने ब्रत का असर मांगती है,
पति के सामने ही भगवान से दूसरा वर मांगती है!

मार्च मे होली..
रंगों की ठिठोली,

तब तो भगवान ही
रखवाला होता है,
पत्नी लाल पीली..
पति का मुह काला होता है!

अप्रैल मे अप्रैल फूल..

मई मे मजदूर दिवस..

जून मे जून ख़राब होती है..

जुलाई के सावन भादो खलते है,

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस..

पति के मन में आज़ाद
होंने के अरमान पलते हैं!

सितम्बर में गणपति
बप्पा मोरया..

गण के साथ पति लगा है,
इसलिए बिसर्जन हो रिया!

अक्टूबर में डांडिया
का नजारा सीधा सट्ट है,

पति पत्नी नाच रहे हैं
दोनों के हाथ में लट्ठ है!
लट्ठ की दहशत कुछ
करने नहीं देती है,
पत्नी जीने नहीं देती है..
करवाचौथ मरने नहीं देती है!

नवम्बर में बीवी बच्चे
और बाजार मिलकर लूटते हैं,

दीपावली के सारे पटाखे
पति की खोपड़ी पर फूटते है!

अंत में दिसंबर..
बेटा कुछ कर!

पति क्रिसमस पर
चर्च में जा कर माथा टेकता है,
वहां भी ईसा मसीह को
सूली पे टंगा देखता है!

ईसा ईश्वर
पति परमेश्वर..

दोनों की एक ही गति
एक ही नियति..
समझ जाता है पति!!

सारे गम भूल जाता है..

फिर से हैप्पी न्यू इअर के
झूले में झूल जाता है!

ये भारतीय पति पत्नी के
प्यार का बवंडर है!

हर वर्ष का
शाश्वत दाम्पत्य कलेंडर है!!
😄😄😄😄😄😄😄😄
 वर्ष 2015 मंगलमय हो
 Payar ka tofa diya tha jise wo hi dil ko jala gye.
Ankho me thi aanso kambakhat use v paani kah gye.
Na jaane kon si ghadhi me hui thi usse mulakat..
Bewajah khud to pareshan hue hi hame v pareshan kar gye..



 Zindagi ke sitam sahte gaye
dil mein har zakhm sajate gaye
zindagi berukhi, bewafaa sahi
hum to mohabbat nibhate gaye
zindagi ki rakeebi zindagi hi jaane
hum to zindagi ka jashn manate gaye
dil mein har zakhm sajate gaye..



 Dosti Najaro Se Ho To Kudrat Kehte Hai,
Sitaro Se Ho To Jannat Kehte Hai,
Husn Se Ho To Mohbbat Kehte Hai
Aur Hamse Ho To Use Kismat Kehte Hain !!


 Kabhi kabhi shaq hota hai,
kya pyar bhi kahin hota hai,
maa se badh kar koi nahi,
phir kyon har ladka ,
ek ladki ke liye itne kuch khota hai…



 Uthata hai dard dil ki gahrayion se,
Darta hu yaron in tanhaiyon se.
Pyar me daga khana manzoor nahi,
Chhutata nahi pichha fir rusvaiyon se…

टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहह्बत ये दिल रोता है |
दर्द का एहसास तो तब होता है आपको……
जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है



 क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी प्यारे,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…



: दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,
यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है|




 बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी




 सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे…..




अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा!
 उन दोस्तों को समर्पित जो साइज़ जीरो वाली लड़कियों के
लिए पागल रहते हैं ?
. . . . .
''प्यार करना है तो दिल से करो, हड्डियों पर तो कुत्ते
भी मरते हैं।''😃😃😃




 ⭕🔹SuPrAbHaT🔹⭕

"Life is a Fingerprint that can not be duplicated.
So make the Best impression with it.
Live it. Love it. Don’t waste a single moment in your life,
Because Time has no holiday.
Dreams have no expiry date.
And Life has no pause button.

⭕🔹SnEhAbHiVaDaN🔹



 Attachment Is Not When Two People Chat Day & Night. . .

Attachment is not when two people cant live without each other....


Attachment is not when two people cant stay away from each other for a moment...

But​..


When Someone send U Email And Adds An Image Or Data File With It.......


​That File Is Called​...
 "Attachment "

 😍😄😄😘😳👌👌👍
A Gujarati Doctor Opened A Clinic &
Wrote Outside The Clinic :
'' Any treatment for Rs.300/- & if we cant treat, we will pay you back Rs.1000/- ''

A CLEVER Marwari comes to do fraud & thinking to get Rs.1000.

He says to the Doctor :
'' I Can't Feel Any Taste On My Tongue.....!!!! '' 😜

Gujarati Doctor asks the Nurse to put a few
drops of medicine from box no 22.

After that the Marwari Shouts :
" What It's URINE.....!!!!!! '' 😩

The Gujarati Doctor Says :
'' Congratulations, your sense of Taste Is Back Now.....!!!!! '' 😆

The Marwari was very angry as he lost Rs 300.

After 2 weeks the Marwari Comes back again & this time he thinks to get back his previous 300 too.
Marwari :
'' Doc.....! I've lost my Memory.......!!!!! '' 😇😇

Doctor : '' Nurse....!
Please Put Some Drops Of Medicine from Box No 22 On His Tongue......!!!! ''

Marwari :
'' Wait Doctor, But that medicine is for Sense Of Taste.
Gujarati Doctor :
 '' Congratulations, Your Memory Is Back....!!!!!! ''

Moral :
'' Don't Try to be Over-Smart With Gujrati Doctors.....!!!! ''
😳😜 💊💉 💊💉
😀😃😄😄

 Kya kare in pyare dosto ka
jo dhire dhire hume bhula rahe hain
kabhi kiya karte the dhero msg
aj ek ek paise apni shadi k liye bacha rahe hain…



 Khushbu mangi thi khuda se.
woh hame lajavab phool thama gaye.
thodi khushi mangi thi dua me.
woh hame aapse milakar sabse khusnashib bana gaye….




पिने दो शराब अभी तो शाम बाकी है|
ऐ यार तेरे नामका भी १ जाम बाकी है|
जाना है लडखडाते हुए मैखानेसे
पीने दो अभी तो कदमो मे जान
बाकी है||



जिस जिस ने मुहबबत मे अपने महबुब को खुदा कर दिया..
खुदा ने अपने वजुद को बचाने के लिए उनको जुदा कर दिया..।।




था कोई जो मेरे दिल को जख्म दे गया ,
जिँदगी भर जीने की कसम दे गया,
लाखो फूलो मे से एक फूल चुना था मैने,
जो काँटो से भी गहरा जख्म दे गया ।



दिखाने के लिए तो हम भी बनवा दे ताजमहल लेकिन
हम वो बादशाह नहीं जो अपनी मुमताज को मरने दे

- हिंदी की टीचर क्लास में
पढ़ा रहीं थीं, अचानक जाटराम
उठा और...
बोला : मैम, मे आई गो टू वाशरूम'
मैडम (गुस्से में):
हिंदी नहीं आती,
हिंदी के पीरियड में
जो भी बात करनी है हिंदी में
किया करो,
जाटराम :- बहनजी, पेशाब कर आएं...
मैडम: ठीक है जाओ...
दूसरे दिन अंग्रेजी की क्लास में...
जाटराम : बहनजी, पेशाब कर आएं...
मैडम(गुस्से में): अंग्रेजी में नहीं बोल सकते,
जब
अंग्रेजी का पीरियड हो तो हर बात
अंग्रेजी में
ही पूछोगे...समझे.. .

जाट: ओके मैम, मे आई गो टू वाशरूम'
मैडम: ओके...

जाटराम ने सीख ले ली कि अब
वो किसी मैडम को शिकायत
का मौक़ा नहीं देगा और तीसरे दिन
संगीत की क्लास में...

जाटराम (गाना गाते हुए): याईरे, याई रे, जोर से सुसू आई रे...

मैडम भी जाटनी थी - तुतक तुतक तुतिया बाहर जाकर मुतिया।। — 
 तनहाई में फरियाद तो कर सकता हूँ,
वीराने को आबाद कर सकता हूँ,
जब चाहूँ तुम्हे मिल नहीं सकता,
लेकिन जब चाहूँ तुम्हे याद कर सकता हूँ |



 ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना…



 दूरियाँ समझती हैं दर्द कैसे सहना है?
आँख लाख चाहे पर होठ को ना कहना है|
रात की उदासी को, आँसुओं ने झेला है,
कुछ गलत ना कर बैठे मन बहुत अकेला है|




 हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
बदल गयी जिंदगी तब,
जब उसने कहा अरे पागल मैने तो मज़ाक किया था…



 ईका ओर बादशाह तो चिपक गये शिरफ कविन ने साथ नही दिया,, कयृकि हमारी जीनंदगि मे कोय कविन नही है



 मौत ने पुछा- मैं आऊँगी तो स्वागत करोगे कैसे... मैंने कहा-राह में फूल बिछाकर पूछुंगा कि आने में इतनी देर कैसे...



रिहासत में मिली बादशाही पर
क्यों इतना इतराना ?
सच ही कह गया सिकंदर,
" राजा पैदा नहीं होते, राजा बनते
है" —


Friday, December 26, 2014

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे... ^
और तुम गले लगा के कहो, और कुछ?! ~

नहीं करेंगे आज के बाद कभी मन्नते तुम्हारी,
खुदा जब राजी होगा तब तुम तो क्या हर चीज मेरी होगी

ज़्यादा बड़ी कहानी शायर इसलिए नहीं लिख पाते ♡♤♡
क्योंकि यहाँ लफ्ज़ रुक-रुक कर निकलते है ♡♤

आप. तो डर. गयै हमारी एक ही कसम. सैै....

हमै तो हजारो नै लुटा तुमारी कसम. दैतै हुए




मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर,

एक खूबी भी है…

मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता. -



 "ना खुशी खरीद पाता हूं
और ना गम बेच पाता हूं

फिर भी ना जाने क्यूं
हर रोज बाजार जाता हूं......,



 सुबह से दौड रही हैं
चाकु लेकर बीवी मेरे पिछे।
मैँने तो मजाक में कहा था
"दिल चिर के देख, तेरा ही नाम होगा"😃😜




💞जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में ,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई!.💞
Aapko iss dil mein utaar lene ko jee chahta hai, Khoobsurat se paloon mein doob jane ko jee chahta hai, Aapka sath pakar hum bhool gaye sab maiyekhane, Kyonki unn maiyekhanoo mein bhi aapka hi chehra nazar aata hai…




Surkh ankhoon se jab wo dekhte hain, Hum ghabra kar aankhein Jhuka lete hain, kaun milaye un aankhoon se aankhein, Suna hai wo aankhoon se apna bana lete hain…



 Kitni khoobsurat ho tum, kitna haseen chehra hai tumhara. log kate hain tumhe chaand ka tukda, main kahta hoon chaand tukda hai tumhara…


 Hasee aur khushi mein aakhir farkk kya aur kaisaa hota hai ??

Martey apney ko dekh zindaa..insaan hastaa nahi khushi mein kyun rotaa hai??

Bawandarr machaa hai aaisey kayee sawaalo ka mujhmein

Ke badan to sota jagtaa par mann kabhi nahi sotaa hai




 Khatir khushi ke..mahsoosh auro ki kyun zaroorat hoti hai??

Mil bhi jaye gar aise wo..to kyun wo thodi badshoorat hoti hai??

Poonchtaa rahaa hu sawaal sabse par maunn hai sab

Anaand mayee khushi ki aakhir soorat kaisi hoti hai??



 Main dekhtaa hu kisiko ya koi mujhe dikhtaa hai??

Insaan kis tarah sapno mein hi duniya apni rachtaa hai??

Mann bawlaa chanchal kisi bachhey ki tarah

Kabhi iss jahaan to kabhi uss jahaan..kyun rahtaa firtaa hai??



 Janam maran ke iss khel ko paar paa sakaa hai jo

Khuda ko khud mein hi sachee taur par paa sakaa hai wo

Sukhh dukhh jiskaa nirbhar prakreeti ke bhautikk nirmaano par

"Uski" banaayi iss bhulbhulayiyaa mein bas uljhaa huaa hai "wo"



जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।




"एक दुआ माँगते है हम अपने खुदा से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से."




 गांव लौटा शहर से तो सादगी अच्छी लगी
हमको मिट्टी के दीये की रौशनी अच्छी लगी

बासी रोटी सेंक कर जो नाश्ते में मां ने दी
हर अमीरी से मुझे वो मुफलिसी अच्छी लगी




 "बहुत दूर है तुमसे, पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहा, पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा, पर जशन हमारे पास है.
जुड़ा है एक-दूसरे से हम, पर फिर भी तुम हमारे पास हो और हम तुम्हारे पास है "



"हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमॆशा आपके पास वो इंसान रहे."

पहले मैं बहुत परेशान रहता था,
.
.
.
.
हमेशा सोता रहता था।
.
.
.
.

मुझसे कोई
काम नहीं होता था।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
घर वालों के ताने सुनकर
रो दिया करता था।.
.
.
.

.
. फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना,
जिसका नाम है ‘पत्नी'।
.
.
.
.
.

.

यह सच में बहुत लाजवाब
है।
.
.
.

,अब मैं अपनी नींद केवल 2-3 घंटे में
ही पूरी कर लेता हूं और हर तरह
का काम कर लेता हूं।
.
.

.
.
.
.

. दुनियाभर के ताने और गालियां हंसते-हंसते
सह लेता हूं।
.
.
कितनी भी मुसीबत आए,
हमेशा खुश रहता हूं। सुख-दुःख की फिक्र से ऊपर
उठ गया हूं। नरक और स्वर्ग यहीं है, इसका भेद
समझ गया हूं। मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार
हो गया है।
.
.
.
.

.
.
.
.
सच में पत्नी असरदार है।

.
.

आज
ही अपनाएं।
.
.

.

अपनी पत्नी की फोटो हमेशा अपने
पास रखें और जब भी आपको किसीप्रकार
की कोई घबराहट
हो तो अपनी पत्नी की फोटो देख
लें, आप जरूर कामयाब हो जएंगे क्योंकि अगर आप
अपनी पत्नी को सह सकते हैं तो सच में
आप कुछ भी कर
सकते हैं।
.
.

सभी शादीशुदा भाइयों को समर्पित।

 गुजर जाएगा ये दौर भी ज़रा इत्मीनान तो रख,

जब ख़ुशी ही ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है...



: यूँ तो कीमत भी,
अदा कर सकते थे मगर...
चाहने वाले थे तेरे,
खरीददार नहीं थे हम...
मेरे चेहरे पर सिर्फ़,
तुम्हे पढ़ा लोगों ने...
आखिर किताब थे,
अखबार नहीं थे हम...





अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते हैं

क्यूँकि रिश्तों में विश्वास और मोबाईल में नेटवर्क ना हो तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं !!




 दरिया ने झरने से पूछा.....
तुझे समुंदर नही बनना क्या ?
झरने ने बडे प्यार से कहा...
बड़ा होकर खारा होने से अच्छा है कि छोटा रहकर मीठा ही रहूँ....||
💞💐💞💐💞💐💞💐

, साल निकल रहा है, कुछ नया होता है.. कुछ पुराना पीछे रह जाता है...

कुछ ख्वाईशैं दिल मैं रह जाती हैं.. कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ...

कुछ छौड कर चले गये.. कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मैं ..

कुछ मुझसे खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे भूल गये... कुछ मुझे याद करते हैं...
कुछ शायद अनजान हैं कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं .. कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये💕💕..!!gm

 पप्पू की पत्नी ने सुबह उठते
ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते
देखा, तो घबराकर पूछा, "यह आप क्या कर रहे हो जी...?".
.
पप्पू ने दुखी स्वर में कहा, "मैं तेरी रोज़-रोज़ की
नए कपड़े दिलाने की फरमाइशों से तंग आ गया हूं,
इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं..."
पत्नी ने दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर
दिया, और बोली, "एक सफेद सूट
तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर
क्या पहनूंगी...?" 😂😂😂



: इंन्सानी फितरत ने ईश्क को बदनाम कर दियावरना ईश्क तो आज भीराधा ओर श्याम को ढुढ ता है...!!




उसके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई,
 उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गई,
 एक पल भी ना मिले तो नज़रे बेचैन सी रहती है,
 दोस्ती निभाते निभाते हमें महोब्बत सी हो गई ..



उस रात से हम ने सोना ही छोड़ दिया
'यारो'
जिस रात उस ने कहा के सुबह आंख खुलते ही मुझे भूल जाना ।


 अगर बिकी तेरी दोस्ती...
तो पहले ख़रीददार हम होंगे..!
तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत ..
पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!!
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है..
दोस्त ना हो तो महफिल भी समशान है!

सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्त,
वरना जनाजा और बारात एक ही समान है !! .....


 किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता...💫

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता...

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जित सकती..

बिरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...

💯👌✨सत्य वचन✨👌💯



 आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने
की होती है !!
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है ,,,,,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,.,,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!

GooD Morning...... 😊😀😆



 "एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूं !!



 जिंदगी ने कई सवालात बदल डाले.
वक़्त ने मेरे हालात बदल डाले.
मैं तो आज भी वही हूँ जो मैं कल था.
बस मेरे लिये लोगों ने अपने ख़यालात बदल डाले.


Thursday, December 25, 2014

 जन्नत मैं सब कुछ हैं मगर मौत नहीं हैं .. धार्मिक किताबों मैं सब कुछ हैं मगर झूट नहीं हैं दुनिया मैं सब कुछ हैं लेकिन सुकून नहीं हैं इंसान मैं सब कुछ हैं मगर सब्र नहीं हैं



: दाग लगाकर जो खुद बेदाग हो गए
इल्ज़ाम लगा अब वो थानेदार हो गए
वक्त की सरहद पर खड़े है
दोस्त थे जो अब वो दुश्मन हो गए




महोब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं..
तो प्यार करने वालो को क्युँ बुरा मानते है.
जब जमाना ही पत्थर दिल है..
तो फिर पत्थरों से लोग क्युँ दुआ माँगते है..



 zindagi khwabo ki ek kahani hai,
kabhi khusi kabhi gum ki rawani hai,
ek meetha sa ehsaas jo dil ko sukun deta hai,
sayad yhi dosti ki nisaani hai..!

 निराश नहीं हुआ जिन्दगी मे अभी भी बहुत होप हे।
आँखे आज भी खोजती हें उस बदमाश को;
जिसने कहा था कपडे के धन्धे में बहुत स्कोप है...



 Paas akar sabhi door chale
jate hain,
--
hum akele the akele hi reh
jate hain,
--
dill ka dard kisey dikhaye
--
marham lagane wale khud
hi zakham de jate hain,
--
Bahut kareeb se dekha hai
iss bewafaa zamane ko,
--
ab dil nahi karta kisi se dil
lagane ko. . . . . . . . . . . .



: महोब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं..
तो प्यार करने वालो को क्युँ बुरा मानते है.
जब जमाना ही पत्थर दिल है..
तो फिर पत्थरों से लोग क्युँ दुआ माँगते है..



 Kabhi woh samny Aa kr mujhe mila bhi nahi
me us se baat karu itna hosla bhi nahi.
wo mangta hai sitaron ki roshni.
mere pas to miti ka ek diya bhi nahi…




 Main bhi bura hu par sab ke liya nahi,
Main bhi rota hu par sab ke samne nahi,
Main bhi jhoot bolta hu par hamesha nahi,
Meri kismat to dekho yaaro jab sach bole to jhoot laga,


Biggest ironies in INDIA

1) Most of the guys who are ignored by Girls in young life, are actually the nicest and better husband material :)

2) Its dangerous to talk to strangers, but its perfectly ok to marry one

3) We'd rather spend more on daughters wedding than on her education.

4) We live in a country where seeing a policeman makes us nervous rather than feeling safe

5) In IAS exam, a person writes a brilliant 1500 words essay about how Dowry is a social evil. Impresses everyone and cracks the exam.One year later same person demands a dowry of 1 crore, because he is an IAS officer.

6) Indians are very shy and still are 121 Crore.

7) Indians are obsessed with screen guards on their smartphones even though most come with scratch proof Gorilla Glass but never bother wearing a helmet while riding their bikes.

8) Indian Society teaches
'Not to Get Raped', rather 'Don't Rape' !

9) Reserved people get more benefit than deserve people...!

10) The worst movies earn the most

12) A porn-star is accepted in society as a celebrity, but a rape victim is not even accepted as a normal human being.

: तीन अच्छी बातें -
१. गलतफहमी दूर न की जाऐं तो वो नफरतों में बदल जाती हैं!
.
२.जो ‪#‎शख्स‬ आपसे दूसरों की कमियाँ बयान करता है , वो दूसरों से निश्चित ही आपकी बुराई करता होगा।
.
३. ‪#‎पानी‬ जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है , पत्थर जैसे नही जो दूसरों का रास्ता रोकता है।



 मै शायर नही बस दिल के अहसासों को शब्दों की माला मे पिरोती हूँ ___!
मेरी शायरी मेरा तजुर्बा पढ़ कर शायद कोई तो सँभल जाँए



 यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल, एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है ।
पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना तो बोली,
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार तिनका तिनका उठाना पड़ता है ।



न महफिल अजीब है..न मंजर अजीब है..
चलाया है जो उसने..
..वो खंजर अजीब है..!!!
ना डूबने देता है ना ही निकलने देता है..
उसकी आँख में जो है वो समंदर अजीब है....!!!




 गुलाम बनकर जिओगे तो.
कुत्ता समजकर लात मारेगी तुम्हे ये दुनिया

नवाब बनकर जिओगे तो,
सलाम ठोकेगी ये दुनिया….

“दम” कपड़ो में नहीं,
जिगर में रखो….

बात अगर कपड़ो में होती तो, सफ़ेद कफ़न में,
लिपटा हुआ मुर्दा भी “सुल्तान मिर्ज़ा” होता.

 प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है,
मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है,
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है |



 तू पास भी हो तो दिल बेक़रार अपना है
कि हमको तेरा नहीं इंतज़ार अपना है
मिले कोई भी तेरा ज़िक्र छेड़ देते हैं
कि जैसे सारा जहाँ राज़दार अपना है



 आंख में पानी रखो, होठों पे चिंगारी रखो
जिंदा रहना है तो, तरकीबें बहुत सारी रखो

ले तो आये शायरी बाज़ार में राहत मियां
क्या ज़रूरी है के लहजे को भी बाज़ारी रखो




 पिंजरे के पंछी रे, तेरा दर्द ना जाने कोय
कह ना सके तू अपनी कहानी
तेरी भी पंछी क्या ज़िन्दगानी रे
विधि ने तेरी कथा लिखी आंसू में कलम डुबोय
तेरा दर्द ना जाने कोय, तेरा दर्द ना जाने कोय
[


 लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं

मैं न जुगनू हूँ, दिया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं


 प्यार जब जिस्म की चीखों में दफ़न हो जाये
ओढ़नी इस तरह उलझे कि कफ़न हो जाये
लबों से आसमां तक सबकी दुआ चुक जाये
भीड़ का शोर जब कानो के पास रुक जाये



 कट गई झगड़े में सारी रात वस्ल-ए-यार की
शाम को बोसा लिया था, सुबह तक तक़रार की
ज़िन्दगी मुमकिन नहीं अब आशिक़-ए-बीमार की
छिद गई हैं बरछियाँ दिल में निगाह-ए-यार की




मैं तो इक अश्के- नदामत के सिवा कुछ भी नहीं
तुम अगर चाहो तो पलकों पे बिठा लो मुझको



 तुझे कोई और भी चाहे,इस बात से दिल थोडा जलता है...!! पर फखर है मुझे इस बात पे कि, हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है...!!



: जो मुंतज़िर न मिला वो तो हम हैं शर्मिंदा
कि हमने देर लगा दी पलट के आने में
लतीफ़ था वो तख़य्युल से, ख़्वाब से नाज़ुक
गँवा दिया उसे हमने ही आज़माने में



 ज़िन्दगी मिलती हे हिमत वालो को,
ख़ुशी मिलती हे तकदीर वालो को,
प्यार मिलता हे दिल वालो को,
और आप जेसा दोस्त मिलता हे नसीब वालो को


हरियाणा में एक दामाद
सर्दियों के दिनों में अपने
ससुराल गया, उसकी पत्नी का नाम
था दामो, और उसकी साली का नाम
था बदामो..... तो उस गांव में
रिवाज़ ये था कि दामाद
अपनी पत्नी से मिलना तो दूर आमने
सामने देख भी नहीं सकता था .
तो दामाद ने इशारे में
दो पंक्तिया कहीं कि
"उड़ता पंछी बोल रिया से
अबकी पाला खूब पड़ेगा
दो जण मिल के सोते रहियों ,
नहीं ते एक जरूर मरेगा "
सास समझ गई कि दामाद
क्या इशारा कर रहा है तो उसने
भी जवाब दिया
"दामो संग बादामो सोवेगी, और तेरे
संग तेरा साला
मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं , के कर
लेगा पाला "😆😆

एक गुंडा शेविंग और
हेयर कटिंग कराने के लिये
सैलून में गया.

नाई से बोला -”अगर मेरी
शेविंग ठीक से से बिना कटे
छंटे की तो मुहमाँगा दाम दूँगा !
अगर कहीं भी कट गया तो
गर्दन उड़ा दूंगा !”
नाई ने डर के मारे मना कर दिया.

गुंडा शहर के दूसरे नाइयों के पास गया और वही बात कही.
लेकिन सभी नाईयो ने डर के
मारे मना कर दिया.

अंत में वो गुंडा एक गाँव के
नाई के पास पहुँचा.
वह काफी कम उम्र का लड़का था.
उसने कहा – “ठीक है,
बैठो मैं बनाता हूँ”.

उस लड़के ने काफी बढ़िया
तरीके से गुंडे की शेविंग
और हेयर कटिंग कर दी.
गुंडे ने खुश होकर लड़के
को दस हजार रूपये दिए.
और पूछा – “तुझे अपनी
जान जाने का डर नहीं था क्या ?”

लड़के ने कहा – “डर ? डर
कैसा...?
पहल तो मेरे हाथ में थी…”.

गुंडे ने कहा – “‘पहल तुम्हारे
हाथ में थी’ .. मैं मतलब नहीँ
समझा ?”

लड़के ने हँसते हुये कहा –:
“भाईसाहब,
उस्तरा तो मेरे
हाथ में था…
अगर आपको खरोंच भी
लगती तो आपकी गर्दन
तुरंत काट देता !!!”

बेचारा गुंडा ! यह जवाब
सुनकर पसीने से लथपथ हो
गया।

Moral : जिन्दगी के हर मोड
पर खतरो से खेलना पडता है
नही खेलोगे तो कुछ नही कर
पाओगे
यानि
डर के आगे ही जीत है...

।खुश हूं।
             
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं
काम में खुश हूं, आराम में खुश हू

आज पनीर नहीं, दाल में ही खुश हूं
आज गाड़ी नहीं, पैदल ही खुश हूं

दोस्तों का साथ नहीं, अकेला ही खुश हूं
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूं

जिस को देख नहीं सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूं
जिसको पा नहीं सकता, उसको सोच कर ही खुश हूं

बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में ही खुश हूं
आने वाले कल का पता नहीं, इंतजार में ही खुश हूं

हंसता हुआ बीत रहा है पल, आज में ही खुश हूं
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं

अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना
वरना बिना जवाब के भी खुश हूं।


पप्पू की पत्नी ने सुबह उठते
ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते
देखा, तो घबराकर पूछा, "यह आप क्या कर रहे हो जी...?".
.
पप्पू ने दुखी स्वर में कहा, "मैं तेरी रोज़-रोज़ की
नए कपड़े दिलाने की फरमाइशों से तंग आ गया हूं,
इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं..."
पत्नी ने दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर
दिया, और बोली, "एक सफेद सूट
तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर
क्या पहनूंगी...?" 😂😂😂


मोका सबको मीलता है,अब
मेरी बारी है.अब तक
जो किया उसका कोई गम नहीं, लेकिन
अब जो करने वाला हुं वो कोइ सुल्तान
मिझाँ से कम नहीं...



"तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है, खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है, फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ दर्दे दिलवालों, यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है"



 दर्द आँखों में झलक जाता है पर होंठों तक नहीं आता;ये मज़बूरी है मेरे इश्क़ की जो मिलता है खो जाता है;उसे भूलने का जज़्बा तो हर रोज़ दिल में आता है;पर कैसे भुला दे दिल, हर जर्रे में उसको पाता है।

: Ungliyan thak gayi patthar tarashte tarashte
Jab surat bani yaar ki toh kharidaar aa gaye..



: 5 lines which described what is friend

आग लगी थी मेरे घर को,
किसी सच्चे दोस्त ने पूछा..!
क्या बचा है ?
मैने कहा मैं बच गया हूँ..!
उसने हँस कर कहा फिर साले जला ही क्या है..👍



 👌👌
Aaj fir mere ghar me kaanch hi kaanch bikhre hai
Khafa the aayine se, tera aks baar baar dikhata tha



 अर्ज किया है कि.......................................
तेरी अदाओ पे में वारी वारी
तेरी अदाओ पे मै वारी वारी
क्या तुम्हारे उधर बारिश आरी?
 हमारे इधर तो आरी जारी आरी जारी ।
 


 संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जब-जब जग किसी पर हँसा है ;
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है

 Unse pyar hai par kahe bhi toh kaise
Ye intezar hum dil ka sahe bhi toh kaise
Pyar ki galiyon mein na haar hai na jeet
Dil ki kashmakash ka kuch aisa hai sangeet..



 Dhadkan ki awaaz ho tum,
Is dil ke jazbaat ho tum,
Hamare din aur raat ho tum,
Meetha sa ehsaas ho tum,
kya kahein hamare liye kitne khaas ho tum…



 Tum ho to saare mosam ache lagte hai
Pyar mein tumhare gile ache lagte hai
Bahut door tak jana magar lout k aa jana
Muje tmse tumhi tak k fasle ache lgte h…....



 Hasna jamara kisi ko gawara nahi hota,
Har musafir zindagi ka sahara nahi hota,
Milte hain bahot insaan is tanha is zindagi mein,
Par har insaan tumhare jitna pyaara thodi na hota hai…



 Aap jaise log hume kuch khas lagte hai.
man mein har waqt hum ek aas rakte hai,
jaane kab aa jaye sms aapka
is liye cell ko dil ke pass rakte hai…...


I wish I could find the words or even the ways

To show you how I feel inside

All I know is I want you by my side

Before you came along

I was so unhappy and alone

My days were filled with darkness and pain

All I wanted was happiness and love to gain

Then you came along, first as a friend and now my lover

And I promise you there will be no other

You make me so happy and feel so loved

And everyday I thank the lord

For he has sent me an angel from heaven above

I care for you and love you more than you'll ever know

I want to make you happy for the rest of your life

And hope you'll never let me go

I cross my heart and promise you

You'll never find a love so warm and true

As the love I feel and want to share and give to you

I love you from now til the end of time...


. . . . . एक प्यारी सी कविता . . . . .

              " वक़्त नहीं "

हर ख़ुशी है लोंगों के दामन में,
पर एक हंसी के लिये वक़्त नहीं.

दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िन्दगी के लिये ही वक़्त नहीं.

सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं ..

सारे नाम मोबाइल में हैं ,
पर दोस्ती के लिये वक़्त नहीं .

गैरों की क्या बात करें ,
जब अपनों के लिये ही वक़्त नहीं.

आखों में है नींद भरी ,
पर सोने का वक़्त नहीं .

दिल है ग़मो से भरा हुआ ,
पर रोने का भी वक़्त नहीं .

पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े, की
थकने का भी वक़्त नहीं .

पराये एहसानों की क्या कद्र करें ,
जब अपने सपनों के लिये ही वक़्त नहीं

तू ही बता ऐ ज़िन्दगी ,
इस ज़िन्दगी का क्या होगा,
की हर पल मरने वालों को ,
जीने के लिये भी वक़्त नहीं ....

 Drunk and driving🍻🍻

Manoj and Nitin daaru pee k ghar ja rahe the.

Tabhi nitin chillya - manoj Deewar ...Abe samne dekh deewar hai ....deewar... dhadaaaaam!

They hit the wall.

The next day in the hospital nitin asked manoj - You r good for nothing, I've been screaming for you to watch out, why didn't you?
Manoj answered him: - Gaadi tu chala raha tha saale bevde..!!!
😜😝😁😅🙈💥




 If CA start making films, guess what kind of names they can keep:
Om Tally Om
Kabhi Credit Kabhi Debit
Cash Balance Wale Profit Le Jayenge
Main voucher ki diwani Hoon
Hum tax De chuke Sanam
Kaho Na cash Hai
Cheque de India
Ek tha auditor
Happy Financial Year
Maine C.A. kyun kiya
Bhaag Article Bhaag 😂

 Khwabon Mein Aise Saj Gaye Ho Tum,
Yaadon Mein Jaise Simmat Gaye Ho Tum,
So Bhi Jau Agar To Kya Kahu,
Ankhon Mein Is Tarah Bas Gaye Ho Tum…



‬: हमें जिंदगी कि सच्चाई तब पता चली,
जब रास्ते में पड़ें फूलों ने मुझसे कहा,
दूसरों को खुशबु देने वाले अक्सर,
इसी तरह कुचल दिए जातें है.!!!



 Tere Intazaar Ka Ye Alam Hai,
Tadapta Hai Dil Aakhein Bhi Nam Hai,
Teri Aarzoo Mein Jee Rahe Hai,
Warna Jeene Ki Khwahish Kam Hai…



 Suraj se kaho chamkna chod de
sitaro se kaho timtimana chod de
gar tum milne nahi aa sakte ho to
apni yaado se kaho mujhe satana chod de..



Zindagi ka khubsurat lamha kaunsa hota hai?

Jab aapka parivar aapko dost samajne lage,
Aur
Dost aapko apna pariwar!👌

For all the lovely and beautiful friends and family
Have a wonderful weekend with family and friends ..

 Jab Rooh Kisi Bojh Se Thak Jaati HaiAhsaas Ki Lo Aur Bhi Barh Jaati HaiMai Barhta Hun Zindagi Ki Janib LekinZanjeer Si Paon Mai Chanak Jaati Hai..




कभी तूने भी मुझे याद किया होगा,

मैंने उस लम्हे से मोहब्बत की है ।

कि तुझसे मिलना अब ख़्वाब लगता है ,

मैंने मेरे इंतज़ार से मोहब्बत की है ।




तेरे इख़लाक से मोहब्बत की है,

तेरे एहसास से मोहब्बत की है ।

तू मेरे पास नहीं फिर भी,

तेरी यादों से मोहब्बत की है ।



 Dekhte Hain Aaj Hum Us Raah Ki WeeraaniyanYaaron Ke Sang Kaati Jahan Hum Ne ZindaganiyanGuzar Gaya Wo Daur, Bichar Gaye Sab DostSath Reh Gaen To Un Lamhon Ki Kahaniyaan.

 जिंदगी के रंग कितने निराले हैं साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं



: हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर



: वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,धोका मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता



 Rota Hun To Ahbaab Bura Maante HainHansta Hun To Mujrim Mujhe Gardante HainHar Haal Mai Aetiraaz Karne WaaleNadaan Mere Halaat Kahan Jaante Hain…



 Jab Rooh Kisi Bojh Se Thak Jaati HaiAhsaas Ki Lo Aur Bhi Barh Jaati HaiMai Barhta Hun Zindagi Ki Janib LekinZanjeer Si Paon Mai Chanak Jaati Hai..

 👌👍
दौलत छोड़ी दुनिया छोड़ी सारा खज़ाना छोड़
दिया;
माँ के प्यार में दीवानों ने राज घराना छोड़ दिया;
.
दरवाज़े पे जब लिखा हमने नाम अपनी माँ का;
मुसीबत ने दरवाज़े पे आना छोड़ दिया।...




 💥हमारे रुतबे का अंदाजा तुम क्या लगा पाओगे,
हम
किसी महफ़िल में कुछ गलत भी कह दे तो लोग
कहते है..
'नि-नि भिया सही है।




 😔
👏हे भगवान
मैं ज़िंदगी की छोटी छोटी
परेशानियों से थक गया हूँ.

तुम्हे अगर मुझे परेशानियाँ देनी ही हैं तो बड़ी बड़ी परेशानियाँ दो,
          ..जैसे :

¤ मैं अरबो रुपये किस बैक में रखुं
¤ शापिंग करने किस देश में जाउं
¤ अपना जेट प्लेन कहाँ पर पार्क करुं
¤ दुनिया के किसी भी देश के सर्वोच्च पद पर किसे समर्थन करुं.
¤ उधार दिये हुए करोड़ो रुपये कैसे वसुल करुं..😜

 बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक करते हुऐ
कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन
रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में
जाना होगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है .
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
. इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
एक कब्र पर लिखा था...
"किस को क्या इलज़ाम दूं दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे..
अच्छी लगे तो आगे जरुर शेयर करन!-------------



लड़का हो तो बधाई हो-------
--------लड़की हो तो दुखदाई हो
लड़का बिगडे तो बचपन है---
--------लड़की बिगडे तो बदचलन है
लड़के का लव अफेयर रहने दो--------लड़के पे
आयी जवानी है
----लड़की का लव अफेयर---शादी कर दो इसकी----
आगे दर्द भरी जिंदगानी है
लड़के की शादी----------खुशियां आयेंगी रोज
-------लड़की की शादी----------चलो कम हुआ बोझ
कुछ तो मार दी जाती है
----पैदा होने से पहले------बाकियो की ये कहानी है
हम सब ने ये ठानी है-----------हर लड़की बचानी है
-----जो ना मिला हर लड़की को आज तक-------
वो आजादी दिलानी है !




 एक अंधी लडकी थी जिसे सबने ठुकराया..
सिवाये उसके दोस्त के,, वो उसे बहोत like करता था।
लडकी रोज कहती थी अगर मै देख सकती तो तुम ही से
शादी करती।
एक दिन किसी ने उस लडकी को आंखे Donate करी,,
जब लडकी ने अपने दोस्त को देखा तो वो अंधा था..
दोस्त ने पूछा क्या तुम मुझसे अब शादी करोगी..??
तो लडकी ने शादी से इंकार कर दिया,,
लडका चुप के मुस्कराया और उसको एक letter दे कर
उसकी life से हमेशा के लिए
चला गया...
लडकी letter पढते ही रोने लगी...
उस letter मे लिखा था,,
.
.
.
"तुम्हे मेरी आंखो से देखने मे कोई परेशानी तो नही हो रही
-------------

 Na thi jisko mere pyaar ki kadar
Ittefaaq se usi ko chah raha tha main
Usi diye ne jalaya mere hathon ko
Jisko hawa se bacha raha tha main…




 Hasna aur Hasana Koshish ha Meri,
Har koi Khush rahe ye Chahat hai Meri,
Bhale hi Koi Mujhe Yad kre ya na kre,
Hr Apne ko Yad krna Aadat he Meri…




Ishq Karne Wale Aankho Se Aankho Ki Baat Padh Lete Hai,
Sapne Me Mil Jaye To Mulakat Samajh Lete Hai,
Rota To Aasma Bhi Hai Apni Jamin Ke Liye,
Per Na Jane Kyo Log Use Barsat Samajh Lete Hai…

Na mita saka uski yadon ko dil se
Isiliye aj khud ko mita raha hu
Pyar karta tha mein kitna usse
Aj usko nahi khudko bata raha hu…

मेवालाल एक ‘बार एंड रेस्टोरेंट’ में घुसा और चिल्लाया, ‘मुझे एक हाफ चिकन तंदूरी दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी मटन खिलाओ,
क्योंकि जब मैं खाता हूं, तो मैं चाहता हूं कि सब खाएं।’ खाना खाने के बाद मेवालाल फिर चीखा,
‘मुझे एक शैंपेन की बोतल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी बीअर पिलाओ,
क्योंकि जब मैं पीता हूं, तो मैं चाहता हूं कि सब पिएं।’ सभी मेवालाल से बहुत खुश हुए और उसकी तारीफ करने लगे।

ड्रिंक्स खत्म करने के बाद वह फिर चिल्लाया, ‘मुझे मेरा बिल दो और यहां बैठे बाकी लोगों को भी उनका बिल दो,
क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब मैं बिल चुकाऊं तो सब अपना-अपना बिल चुकाएं!’
मेवालाल का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है।



 तौहीन ना कर शराब को कड़वा
कह कर,
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी
कड़वे होते है...
।। कहते है
पीनेवाले मर जाते है
जवानी में ।।
।। हमने तो
बुजुर्गों को जवान होते देखा है
मैखाने में ।।🍺

60th High School Reunion
------------------------------------------

He was a widower & she a widow

They had known each other for a number of years being high school classmates & having attended class reunions in past without fail

This 60th anniversary of their class, they had a wonderful evening with their spirits high

Finally, he picked courage to ask her, "Will you marry me?"

After few seconds of careful consideration, she answered, "Yes.... Yes I will!"

Evening ended on a happy note for widower but next morning he was troubled

Did she say “Yes” or did she say “No?”

He couldn't remember. Try as hard he could - he just could not recall. He went over the conversation of the previous evening, but his mind was blank.

He remembered asking the question but could not recall her response

With fear he picked up the phone & called her

First, he explained that he couldn't remember as well as he used to. Then he discussed past evening talk

As he gained a little more courage he then inquired of her. "When I asked if you would marry me, did you say “Yes” or did you say “No?”

"Why you silly man, I said ‘Yes. Yes I will’ & I meant it with all my heart."

Widower was delighted & felt his heart skip a beat

Then she continued. "& I am so glad you called because I couldn't remember who asked me !"

😁😁😄😳😳😳😂😂😂

Wednesday, December 24, 2014

धीरे धीरे उम्र कट जाती है
ज़िन्दगी यादों की किताब बन जाती है
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है
- किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते, फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते....

-जी लो इन पलों को हस के जनाब,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते....।😊



आदते अलग है हमारी दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखते है लेकिन लाजवाब रखते है.
क्योंकि, बेशक हमारी गैंग छोटी है,
पर सदस्य उसमे सारे सुलतान मिर्ज़ा जैसे रखते है.




 एक काम करना,थोड़ी सी मिट्टी लेना,
उससे दो प्यारे से दोस्त बनाना।

इक तुझ जैसा....एक मुझ जैसा....
फिर उनको तुम तोड़ देना।

फिर उनसे दोबारा दो दोस्त बनाना,
इक तुझ जैसा...एक मुझ जैसा...

ताकि तुझ में कुछ-कुछ मैं रह जाऊँ
और मुझ में कुछ-कुछ तुम रह जाओ।

कुछ तुम जैसा कुछ मुझ जैसा



 बहुत ही आसान है जमीं पे आलीशान मकानों का बना लेना,...
दिल में जगह बनाने में जिन्दगी गुजर जाया करती है ।


Killerrr Shayari


1.तेरी अदाओं पे मैं वारी - वारी..,
Dial 139 for Railway enquiry...।



2.ना जीने की आरजू ,ना मरने का खौफ..,
The number you are trying is currently switch off..।



3.अपने गमो को बस दिल में दबा लो...,
नया गोदरेज powder Hair dye,
बस काटो, घोलो और लगा लो...।



4.यूं खामोश रहकर तडपेगी कब तक..,
Cameraman Pratik के साथ दीपक चौरसिया AAJ TAK..।



5.महंगाई के इस दौर में करना पढता है अपने खर्चे पर काबू..,
महंगाई के इस दौर में करना पढता है अपने खर्चे पर काबू...

एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू...।



6.मैं हूँ यहाँ तु है वहां..,
मैं हूँ यहाँ तु है वहां...
LIFEBUOY हैं जहां, तंदुरुस्ती है वहां ...।



7.Blood donate करने से पहले हमेशा उसका Group जांचना..,
 Blood donate करने से पहले हमेशा उसका Group जांचना...
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना..।



8.यशोमती मैया से बोले नंदलाला...
यशोमती मैया से बोले नंदलाला...
TATA SKY लगा डाला ,तो Life झींगालाला..।



9.रोमियो ने जूलियट से कहा एक सच..,
रोमियो ने जूलियट से कहा एक सच...
असली मसाले सच-सच,
MDH... MDH... ।



10.नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा..,
नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा..
हम C.I.D.से है,
कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा...।

What Indian advertisements taught me.???

1. Kareena has dandruff problem, Katrina has dry hair problem, Shilpa has hairfall problem and Priyanka has chip-chip.

2. If you've a hot wife, make sure your neighbor doesn't use a deodorant in your absence.

3. Your complexion is more important than your qualifications.

4. If there is no salt in your kitchen you can use Toothpaste.

5. Every second oral care brand is No. 1 and recommended by every dentist in India!!!

6. If your daughter is not Ready to Get married, take her to a jewelry/textile shop.

7. Only reason why men use deodorant is to get girls.

8. Most colas cure all kinds of phobias. You will be close to a superman, if you drink these regularly!!

9. All superstars are so poor that they prefer to risk life for a cool drink than to purchase it for Rs:10

10. The special effects in shampoo ads are greater than special effects in Avatar.

11. Fruit content in shampoo and soap is more than fruit content in 99% of juices.

12. Amul has better satirical cartoonists than people who make better milk products.

13. Most people buy vehicles to travel in bad roads but complain about roads in India.

14. You can't eat Dairy Milk Silk without spreading it all over your face.

15. Nobody uses motorbikes for commuting, its only to pick up girls.

16. All soaps kill 99.9% of germs.

17. People believe that Bacardi makes music CD's and Directors special/Kingfisher make mineral water.

18. The only time mothers and daughters talk to each other, it's usually about hair oil.

19. No matter what kind of expert one is, he'll always wear a white laboratory coat.

And, finally this

20.Mutualfundinvestmentsaresubjecttomarketriskspleasereadtheofferdocumentcarefullybeforeinvesting.
😜
have a blessed day..🌞

Dil Par Na Mere Yun Waar Kijiye, Chodo Yeh Nafrat Thoda Pyar Kijiye, Tadapte Hain Jis Kadar Tere Pyar Mein Hum, PA1 Kabhi Khud Ko Bhi Us Kadar Bekraar Kijiye.



Main Kya Dekhun Is Duniya Ke Najare, Mujhe Tere Chehre Se Fursat Nahi Hai, Sagar Pana Chahta Hai Bas Tujhko, PA1 Mujhe Aur Kisi Ki Jarurat Nahi.



Be Khabar Ho Gaye Hai Kuch Log Humse, Jo Humari Zarurat Ko Mehsoos Nahi Karte, Kabhi Bahot Baatein Kiya Karte The Hum Se Ab Haal Tak Maloom Nahi Karte'....



Jab Bhi Girti Hai Ye Boonde Dharti Per Mere Dil Mai Ek Aas Hoti Hai, Jab Bhi Girti Hai Ye Boonde Patto Per, Mere Dil Ko Tera Ahsas Hota Hai, Dil Me Tufan Sa Mach Jata Hai, Jab Tu Door Ho Or Barsat Hoti Hai



 "हम भी उसी रास्ते से जाते हैं...
जहा दुशमन हमारा इंतजार कर
रहा होता हैं... फरक सिर्फ इतना हि हैं
कि..., शुरुवात वो करतें हैंऔर खत्म हम...!!"



 “दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा…
बस याद रहे की मुड़ कर देखने
की आदत इधर
भी नहीँ…

 तुमने शाने पर सिर रखकर, जब देखा फिर से एक बार
जुड़ गया पुरानी वीणा का, जो टूट गया था एक तार



 कैंचियां ढ़ूंढ़ती फिरती हैं बदन खुश्बू का
खारे सेहरा कहीं भूले से महक मत जाना

ऐ चरागों तुम्हें जलना है सहर होने तक
कहीं मुँहजोर हवाओं से चमक मत जाना



 एक भीगा हुआ, छ्ल्का छल्का, वह लफ्ज़ भी है,
जब दर्द छुए तो आँखों में भर आता है
कहने के लिये लब हिलते नहीं,
आँखों से अदा हो जाता है!!




 दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ
बाज़ार से गुज़रा हूँ, ख़रीददार नहीं हूँ
ज़िन्दा हूँ मगर ज़ीस्त की लज़्ज़त नहीं बाक़ी
हर चंद कि हूँ होश में, होशियार नहीं हूँ



 मुहब्बत में परखने जाँचने से फ़ायदा क्या है
कमी थोड़ी-बहुत हर एक के शजरे में रहती है


पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है .
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
. इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..




 Wo Ro-Ro Kar Kehti Rahi
Mujhe Nafrat Hai Tumse..
Magar 1 Sawal Aaj Bhi
Pareshan Kiye Huye Hai..
Ki Agar Nafrat Hi Thi To Wo
Itna Royi Kyun...!




आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
Matalabī laḍakī sē acchī tō mērī sigarēṭa
hē yārō…….. Jō mērē hōṭha sē apanī
jindagī śurū karatī hē ōra mērē kadamō
kē nīcē apanā dama tōḍa dētī hē…



 Life never seems to be the way we want it but we have to live it the best way we can! There is no perfect life, but we can fill it with PERFECT MOMENTS...




 Aansoo Joh Beh Rahe Hein Inhein Behne Do
Yeh Keh Rahe Hein Dil Ki Baat, Kehne Do
Bohat Bewafa Ho Tum, Yeh Humko Hai Maloom
Tum Apni Wafa Ki Baat, Apne Tak Hi Rehne Do…



 Fiza par asar hawaon ka hota hai,
mohabbat par asar adaon ka hota hai,
koi aisa hi kisi ka diwana nahi hota,
kuch kasoor to nigahon ka hota hai…



 Chehre par marne wale hajar mil jayenge,
Kuch log har jarurat puri kar janenge,
Khawahish hai uski jo dil se samjhe hame,
Humto jindgi bhi uske naam kar jayenge….....



 Nazar ko nazar ki khabar na lage,
Koi accha bhi is kadar na lage,
Aapko dekha hai bas us nazar se,
Jis nazar se aapko nazar na lage…!

 Wife:How much do you love me
Husband:l love you so much ,l can't measure.
Wife:No just tell me
Husband:Okay, l am like a cell phone & you are my sim card, l am nothing without you.
Wife:wow! dats so romantic.
Husband:(saying to himself):Thank God she doesn't know l'm a China phone, with FOUR sim cards.........
Hahahahahaha
Don't laugh alone ......pass it



 Urgent Newsss ::Agar kabhi kisike bodypart pe acid gir jaye ya koi acid daal de... Toh us hisse pe doodh (milk) daalte raho ..tab tak daalte raho jab tak doodh fatna bandh na ho.. Us jagah pe acid ka koi effect nhi hoga..or koi daag bhi nhi rhega... IS MSG KO JITNA FAILA SAKO FAILA DO... Kyuki kabhi kabhi khud se galti se ACID gir jata h ..kabhi kabhi koi ACID attack ka shikar ho jata hai.. It will help them nd all of us too. Plzzzzzzz Share

 पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले
यह बुरा है या कि अच्छा, व्यर्थ दिन इस पर बिताना
अब असंभव छोड यह पथ, दूसरे पर पग बढाना
तू इसे अच्छा समझ, यात्रा सरल इससे बनेगी
सोच मत केवल तुझे ही, यह पडा मन में बिठाना
हर सफल पंथी यही, विश्वास ले इस पर बढा है
तू इसी पर आज अपने चित्त का अवधान कर ले
पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले



 क्या है मेरी बारी में!
टूट पडे मधुऋतु मधुवन में
कल ही तो क्या मेरा है
जीवन बीत गया सब मेरा
जीने की तैयारी में
क्या है मेरी बारी में!




 दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !



 Ankhon mein tere dekhate hii
hum apni pehachan bhool gaye
Jane kya nasha hai unmein
ki har maykhane kaa patha bhool gaye….

Teri yaad jab aati hai

Yaad aati hai teri bewafayee

Tune diye jo mujhko aanso

Yaad aata tera woh pyaar

Jo kho gaya kahin dur

Chaha jise jaan se bhi zyada

Yaad aaya na usko koi vada

Woh teri tasveer ko mera niharna

Par ab aankho mein sirf nafrat ubharna

Ab nahin karta hoon main tujhse pyar

Nahin ban na chahta hoon main tera yaar

Par kya iski izazat deta hai mujhe mera pyar?

Karoon mein kya?

Karta hoon mein sirf tumse pyar




Mat roko rone do mujhe,

Aansuon ko pee jane do.....


Woh chali gayi apni yaaden dekar,

Uski yaadon mein he kho jane do.....


Har pal roti hai aankhe meri,

Ke ashkon ko bhi jum jane do.....


Ab to din ke ujale se bhi dar lagta hai,

Mujhe raat ke andhere me hi rahne do.....


Kaise bayaan karoon dil ka dard lafzon me,

Ankho ko he sab keh jane do.....


Ab saha nahi jata usse judaai ka dard,

Ke zahar ko hi mukti samajh kar apnane do.....


Ab koi tamanna nahi meri jeeene ki,

Mujhe mout ke pehlu me so jane do..

 SUNO"

Tum Aksar Sochte Hoge
Hum Tumhe Yaad Nahi Karte,

Tumhe Hum Bhool Jate Hain
Magar Ye Bhool Tumhari Hai,

Asal Mein Baat Kuch Yun Hai
Ke Jab Tum Yaad Aate Ho,

Toh Kuch Bhi Yaad Nahi Rehta
Aur Tumhari Yaad Mein Kho Kar,

Hum Batana Bhool Jate Hain
Ke Tum Kitna Yaad Aate Ho. . !!




 Pyase ko to 1 katra pani hi kafi hai .
Ishq me char pal ki zindagi hi kafi hai.
Dubne ko samudar me kyo jaye.
Marne ko to apki palko se tapka 1 aansu hi kafi hai…




 Aankhon Say Behtay Yeh Ashq Nahi, Khoon-E-Dil Ki Nishani Hai,
Kuch Teri Bewafai Ki Aur Kuch Meri Wafai Ki Kahani Hai,
Kaash Aansuo Ke Saath Yaadein Bhi Beh Jati,
...... Kaash Meri Khamoshi Sab Kuch Keh Pati....
Kaash Kismat Khuda Ne Theek Se Likhi Hoti......
..... Toh Meri Kismat Mein Pyar Ki Kami Yun Na Reh Jati…. :"( :"(



 Log Dubte H To Smundr Ko Dosh Dete H,
......jab teerte nahin tho smunder kya kare........
Logo Ko Manzil Na Miley To Mukadr Ko Dosh Dete H,
..... Khud To Smbhal Kr Chlte Nhi...
Aur Jab Lgti H Chot To Pathar Ko Dosh Dete H.


"चाँद और सूरज कभी मिलते नहीं
   नदी के किनारे कभी एक होते नहीं"
"करोडो लोगों की क्या बात करू
मेरे दोनो पाॅव कभी साथ चलते नहीं"
ग्रुप बनाना आसान है पर ग्रुप में सबको साथ लेकर सबके दिल में मैत्री भाव लाना मुश्किल है



मैत्री से परिपूर्ण इस ग्रुप के एडमिन को दिल से शुक्रिया जो इस ग्रुप को इतना सुन्दर रूप दिया



जान जब प्यारी थी, तब दुश्मन हज़ारों थे...
अब मरने का शौक है तो क़ातिल नहीं दिख
रहे॥



 Tera Mujhko Milna Na Milna Mera Naseeb Sahi Lekin
Meri Kismat Mein Likha Hai Tujhko Toot Kar Chahna....




 हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू
रखती है...!




 Zinda Rahy To Har Roz Tumhein Yaad Karty Rahain Gy…!!
Bhool Gaye To Samjhna k Khuda Nay Hamein Yaad Kar Liy

 Zindagi Main Hai Dhoka Is Ke Siwa Kuch Nahi
Tamashaei Hai Yeh Dunya Is Ke Siwa Kuch Nahi






Meri Zindagi Se Pochiye Zindagi Kia Hai
Zindagi Hai Aik Khuwaab Is Ke Siwa Kuch Nahi






Mujh Se Jo Log Bhi Mile Hain Khush Hokar
In k Dilon Main Hai Nafrat Ke Siwa Kuch Nahi






Mai jiske hath me ek fool deke aaya tha ,
Usi ke hath ka patthar meri talash me hai.





Socha tha k khuda k siva mujhe koi barbad nhi kr skta

phir unki mohabbat ne mera sara vehum tod dia....




न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला।।
पेड़ सुखा तो परीन्दो ने ठिकाना बदला.

 वाह रे ज़िन्दगी ! भरोसा तेरा एक पल का नहीं और नखरे तेरे मौत से भी ज्यादा 😔 ।।




 ये हम भी गंवारा करते हैं,
ये तुम भी गंवारा कर लेना।।
रो रो के गुजारी है हमने,
तुम हँस के गुजारा कर लेना।।
बेताबी हद से बढ़ जाऐ,
और नींद आऐ रातों को।।
तो डूब के मेरी यादों में,
दुनियाँ से किनारा कर लेना।।
जिस वक्त जनाजा गुजरेगा,
उस शकस का तेरे कूचे से।।
ज्जबात पे काबू कर लेना,
खिडकी से नज़ारा कर लेना।।
 मेरी मोहब्बत मेरे दिल की गफलत थी मैं बेसबब ही उम्र भर तुझे कोसता रहा..... आखिर ये बेवफाई और वफ़ा क्या है तेरे जाने के बाद देर तक सोचता रहा...... मैं इसे किस्मत कहूँ या बदकिस्मती अपनी तुझे पाने के बाद भी तुझे खोजता रहा.... सुना था वो मेरे दर्द मे ही छुपा है कहीं उसे ढूँढने को मैं अपने ज़ख्म नोचता रहा...




 धोखा दिया था जब तूने मुझे. जिंदगी से मैं नाराज था, सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं. मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था…. ******************* पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं, दिल का दर्द किससे दिखाए, मरहम लगाने वाले ही ज़ख़्म दे जाते हैं.



 जिंदगी ज़ख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो;
हारना तो मौत के सामने है फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।



 इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं;
सब के दिल से उतर गया हूँ मैं;
कैसे अपनी हँसी को ज़ब्त करूँ;
सुन रहा हूँ कि घिर गया हूँ मैं।



 किसी के काम न जो आए वह आदमी क्या है;
जो अपनी ही फिक्र में गुजरे, वह जिन्दगी क्या है।




 साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा;
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा;
जी लो ये पल जब हम साथ हैं;
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।

 aksar jb erado mai jb chot lag jati hai .
uske baad na jane kyu neend nhi ati hai.
ye accha khayal hai jindadi jeene ka,
jindagi jaha se khatam hui nayi suruvaat waha ati hai …



 Unse Kah Do Meri Takdeer Se Jalna Chhod ,
Aree Hum To Ashiq Hai Agar Kafan Ki Dukaan Khole,
To Log Marna Chhod De…….



 Kismat meri iss kadar roothi mujse,
Karib dikhti manzil, tho door ho jaati mujse,
Har raat adhure khwab dikhata mujhe,
Ab tho ye palke bhi nafrat karne lagi unn raaton se.



 Yeh kaajal yuhi rahene do,
Apne naino k talee,
Khubsurat kar deti hai yeh kaajal,
Tumhare naino k liye,
Nazar se bachayegi yeh kaajal,
Tumhari khubsurti k liye,
Rehene do yuhi yeh kaajal,
Apne naino k liya..



 Hum Na Jeet Saken Wo Aishi Shart Lagane Lage,
Pyari Si Ankho ko Hamari Ankho Se Ladane Lage,
Jeet Jaten Par Palak Humne Jhapka li,
Qki Unki Pyari si Ankho se Anshu Ane Lage…



 Hui hum se ye nadani,
Kay teri mehfil mein aa baithe
Ho kay zameen ki khakh
Aasman se dil laga baithe…

भाई नन्द लाल जी और गुरु गोबिंद सिंह
साहिब में बहुत प्रेम था । भाई नन्द लाल
जी जब तक गुरु गोबिंद सिंह साहिब
जी के दर्शन नहीं कर लेते थे, तब तक
अपना दिन नहीं शुरू करते थे ।
एक दिन भाई नन्द लाल जी ने
जल्दी कहीं जाना था, लेकिन गुरु
साहिब सुबह ४ वजे दरबार में आते थे ।
उन्होंने सोचा चलो गुरु साहिब जहाँ
आराम करते हैं, वहीं चलता हूं...
दरवाज़ा खटखटा करके मिल के ही
चलता हूँ ।
सुबह २ वजे गुरु साहिब अपने
ध्यान में बैठे थे, तब नन्द लाल जी ने
दरवाजा खटखटाया.....
गुरु साहिब ने पूछा कौन है बाहर ?
नन्द लाल जी - मैं हूँ !
फिर पूछा - कौन है बाहर ?
नन्द लाल जी ने कहा.... मैं हूँ ..!
गुरु साहिब ने कहा जहाँ .....''मैं -मैं''
होती है वहाँ गुरु का दरवाज़ा नहीं खुलता ।
भाई नन्द लाल जी को महसूस हुआ,
कि..... मैंने ये क्या कह दिया....
फिर दरवाजा खटखटाया ।
तब गुरु साहिब ने फिर पूछा कौन है..?
नन्द लाल जी ने कहा.... ''तूँ ही तूँ '' ।
गुरु साहिब ने कहा इस में तो तेरी चतुराई
दिख रही है... और जहाँ चतुराई होती है
वहाँ भी गुरु का दरवाज़ा नहीं खुलता ।
ये सुन के नन्द लाल जी रोने लग गये
कि इतना ज्ञानी होके भी तुझे इतनी अकल
नहीं आयी......
(नन्द लाल जी बहुत ज्ञानी थे, 6 भाषा
आती थी , उच्च कोटि के शायर थे ,)
उनका रोना सुन कर.....
गुरु गोबिंद सिंह जी ने पूछा बाहर कौन
रो रहा है... ?
अब नन्द लाल रोते हुए बोले.....
क्या कहूं सच्चे पातशाह..... कौन हूँ ..?
‘मैं’.... कहु तो हौमे.....(अहंकार)
आता है.....
‘तूँ’.... कहूं तो चालाकी.... आती है
अब तो आप
ही बता दो के.... मैं कौन हूँ...?
और दरवाज़ा खुल गया, आवाज़ आयी बस
यही नम्रता होनी चाहिए......जहाँ ये
नम्रता है , भोलापन है.... वहाँ गुरु घर के
दरवाज़े हमॆशा खुले हैं.....
और गुरु गोबिंद सिंह ने भाई नन्द लाल
को गले से लगा लिया |
शिक्षा - सतगुरु सेवक के प्रेम - प्यार और
नम्रता को देखते हैं ।
संत कहते हैं '' गुरु नहीं भूखा तेरे धन का,
उन पर धन है भक्ति नाम का '' ।

Tuesday, December 23, 2014

Prize winning message of the year-😄😜😉.

A guy asked a girl in a library, “Do you mind if I sit beside you?”

The girl answered with a loud voice,
"I DO NOT WANT TO SPEND THE NIGHT
WITH YOUUU!!!!!”

All of the students in the library started staring at the guy. He was very embarrassed.......

After a couple of minutes, the girl walked quietly to the guy’s table and told him, “I study psychology and I know what a man is thinking.

Let me guess, you were embarrassed, huh?”

The guy responded with a loud voice,
“200 DOLLARS FOR ONE NIGHT?!?!?!
THAT’S TOO MUCH!!!”

…and all the people in the library looked at the girl in shock......

The guy leaned over and whispered,
"I study Management, and I know how to screw people.........."


Don't Laugh alone .... Share with friendz!
😂😂😂😂😂😝😜😝

One day all the employees reached the office and saw a big advice written on the door.

Yesterday the person who has been stopping your growth in this company passed away. You are invited to join the funeral.

In the beginning, they got sad for the death of one of their colleagues, but after a while they got curious to know who was the man who stopped their growth.

Everyone thought: Well atleast the man who stopped my progress died!

One by one the thrilled employees got closer to the coffin, and when they looked inside they were speechless. They stood shocked in silence, as if someone had touched the deepest part of their soul. There was a mirror inside the coffin and everyone who looked inside could see himself.

There was a sign next to the mirror that read:
There is only one person who is capable to set limits to your growth...It is you. You are the only person who can influence your happiness, success and realization.

Your life does not change when your boss friends or company change.....your life changes when you change...you go beyond your limiting beliefs and you realize you are the only one responsible for your life.
Its the way you face life that makes the difference!

If an egg is broken from outside force....life ends but if it is broken from inside force life begins. Great things always begin from our inside.👍

तू मेरा दे या ना दे साथ मुझे चलना है
चाहे दिन हो या घोर रात मुझे चलना है

मैं तो सूरज की तरह हर घडी सफ़र में हूँ
छोड़कर तारों की बरात मुझे चलना है

तेरी मर्जी हो तो राहों में फूल रख देना
या मिले काँटों की सौगात मुझे चलना है

ज़िंदा रहना है तो चल,बोलकर गई आगे
कीमती है नदी की बात मुझे चलना है

हार के डर से चाल ना चलूँ मुमकिन ही नहीं
शह मिले या हो मेरी मात मुझे चलना है

कौन कहता है तुझे साथ में चलना होगा
छोड़ दे आज मेरा हाथ मुझे चलना है


झोपडी...........⛺⛺⛺⛺

जिथे नेहमी घरघर चालु असते
       त्याला घर म्हणतात
जिथे नेहमी शांती असते-
       त्याला वास्तू म्हणतात
जिथे नेहमी होम-हवन चालतात
       त्याला Home म्हणतात
जे हौसेने बांधलेले असते
       त्याला House म्हणतात
जो परिश्रमाने बनला
       त्याला बंगला म्हणतात
जी हवेशीर बनलेली असते
       तिला हवेली म्हणतात
जी कोटि रुपये खर्चून बनली
       तिला कोठी म्हणतात
जिथे भगवंताची भक्ति असते
       त्याला गृहमंदीर म्हणतात
जिथे गुरुकृपेचा प्रसाद असतो
       त्याला प्रासाद म्हणतात
जिथे ग्रह प्रवेश करीत नाहीत
       त्याला गृह म्हणतात
जिथे वडीलांचा आशीर्वाद असतो
       त्याला वाड़ा म्हणतात
ज्याच्या भिंतीलाही कान असतात
       त्याला मकान म्हणतात
जिथे सदैव देवाचा वास असतो
       त्याला निवासस्थान म्हणतात
जिथे गरीब स्वभावाचे लोकं राहतात
       त्याला गरीबखाना म्हणतात
जिथे महान व्यक्तीमत्वाचे लोकं राहतात
       त्याला महल म्हणतात
आणि जिथे झोप चांगली येते
       तिला "झोपडी" म्हणतात.!!
⛺⛺⛺⛺⛺⛺⛺⛺

Tiruvalluvar ( a Tamil poet/writer) was written more than 5000 yrs ago. It's one of the ancient science on Human behaviour , which has not changed in-spite of modern education & technology ! ...
SOME GOLDEN THOUGHTS TO PONDER :-

1. If your child lies to you often, it is because you over-react too harshly to their inappropriate behaviour.

2. If your child is not taught to confide in you about their mistakes, you've lost them.

3. If your child had poor self-esteem, it is because you advice them more than you encourage them.

4. If your child does not stand up for themselves, it is because from a young age you have disciplined them regularly in public.

5. If your child takes things that do not belong to them, it is because when you buy them things, you don't let them chose what they want.

6. If your child is cowardly, it is because you help them too quickly.

7. If your child does not respect other people's feelings, it is because instead of speaking to your child, you order and command them.

8. If your child is too quick to anger, it is because you give too much attention to misbehaviour and you give little attention to good behaviour.

9. If your child is excessively jealous, it is because you only congratulate them when they successfully complete something and not when they improve at something even if they don't successfully complete it.

10. If your child intentionally disturbs you, it is because you are not physically affectionate enough.

11. If your child is openly defied, it is because you openly threaten to do something but don't follow through.

12. If your child is secretive, it is because they don't trust that you won't blow things out of proportion.

13. If your child talks back to you, it is because they watch you do it to others and think its normal behaviour.

14. If your child doesn't listen to you but listens to others, it is because you are too quick to make decisions.

15. If your child rebels it is because they know you care more about what others think than what is right
PLEASE FWD THIS TO ALL, IT MAY GUIDE OUR MODERN PARENTS ..

Ayurvedic doha..

१♈️
दही मथें माखन मिले,
केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें,
रंग गुलाबी आय..

२♈️
बहती यदि जो नाक हो,
बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें,
सूंघें डाल रुमाल..

३♈️
अजवाइन को पीसिये ,
गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो,
तन कंचन बन जाय..

४♈️
अजवाइन को पीस लें ,
नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों,
सभी बला टल जाय..

५♈️
अजवाइन-गुड़ खाइए,
तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो,
पायेंगे आराम..

६♈️
ठण्ड लगे जब आपको,
सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में,
अदरक पियें उबाल..

७♈️
अदरक का रस लीजिए.
मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें,
सर्दी जाए भाग..

८♈️
रोटी मक्के की भली,
खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका,
टी० बी० भी हो दूर..

९♈️
गाजर रस संग आँवला,
बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही,
पायें सब आराम..

१०♈️
शहद आंवला जूस हो,
मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में,
यौवन स्थिर काम..

११♈️
चिंतित होता क्यों भला,
देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली,
यौवन स्थिर होय..

१२♈️
लाल टमाटर लीजिए,
खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो,
दूर रहे मधुमेह..

१३♈️
प्रातः संध्या पीजिए,
खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये,
नहीं रहे मधुमेह..

१४♈️
सात पत्र लें नीम के,
खाली पेट चबाय,
दूर करे मधुमेह को,
सब कुछ मन को भाय..

१५♈️
सात फूल ले लीजिए,
सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को,
जीवन में हो प्यार..

१६♈️
तुलसीदल दस लीजिए,
उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी,
तन-मन मालामाल..

१७♈️
थोड़ा सा गुड़ लीजिए,
दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए,
चाहे मोहनभोग.

१८♈️
अजवाइन और हींग लें,
लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें,
दर्द दूर हो जाय..

१९♈️
ऐलोवेरा-आँवला,
करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों,
जीवन में हो सिद्धि..

२०♈️
दस्त अगर आने लगें,
चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर,
लें पानी के साथ..

२१♈️
मुँह में बदबू हो अगर,
दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक,
दूर होय तत्काल..

२२♈️
कंचन काया को कभी,
पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला,
करे उसे भी नष्ट..

२३♈️
बीस मिली रस आँवला,
पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये,
बढ़े ज्योति सब दंग..

२४♈️
बीस मिली रस आँवला,
हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में,
फ़ौरन हो आराम..

२५♈️
नीबू बेसन जल शहद ,
मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने,
बेहतर यही उपाय..

२६.♈️
मधु का सेवन जो करे,
सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में ,
वाणी मधुरिम होय.

२७♈️
पीता थोड़ी छाछ जो,
भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की,
चेहरे पर हो ओज..

२८♈️
ठण्ड अगर लग जाय जो
नहीं बने कुछ काम,
नियमित पी लें गुनगुना,
पानी दे आराम..

२९♈️
कफ से पीड़ित हो अगर,
खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें,
कफ तब बाहर आय..

३०♈️
अजवाइन लें छाछ संग,
मात्रा पाँच गिराम,
कीट पेट के नष्ट हों,
जल्दी हो आराम..

३१♈️
छाछ हींग सेंधा नमक, x
दूर करे सब रोग, जीरा
उसमें डालकर,
पियें सदा यह भोग..।

ज्यादा से ज्यादा शेयर कर