पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले
यह बुरा है या कि अच्छा, व्यर्थ दिन इस पर बिताना
अब असंभव छोड यह पथ, दूसरे पर पग बढाना
तू इसे अच्छा समझ, यात्रा सरल इससे बनेगी
सोच मत केवल तुझे ही, यह पडा मन में बिठाना
हर सफल पंथी यही, विश्वास ले इस पर बढा है
तू इसी पर आज अपने चित्त का अवधान कर ले
पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले
क्या है मेरी बारी में!
टूट पडे मधुऋतु मधुवन में
कल ही तो क्या मेरा है
जीवन बीत गया सब मेरा
जीने की तैयारी में
क्या है मेरी बारी में!
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !
Ankhon mein tere dekhate hii
hum apni pehachan bhool gaye
Jane kya nasha hai unmein
ki har maykhane kaa patha bhool gaye….
यह बुरा है या कि अच्छा, व्यर्थ दिन इस पर बिताना
अब असंभव छोड यह पथ, दूसरे पर पग बढाना
तू इसे अच्छा समझ, यात्रा सरल इससे बनेगी
सोच मत केवल तुझे ही, यह पडा मन में बिठाना
हर सफल पंथी यही, विश्वास ले इस पर बढा है
तू इसी पर आज अपने चित्त का अवधान कर ले
पूर्व चलने के बटोही, बाट की पहचान कर ले
क्या है मेरी बारी में!
टूट पडे मधुऋतु मधुवन में
कल ही तो क्या मेरा है
जीवन बीत गया सब मेरा
जीने की तैयारी में
क्या है मेरी बारी में!
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !
Ankhon mein tere dekhate hii
hum apni pehachan bhool gaye
Jane kya nasha hai unmein
ki har maykhane kaa patha bhool gaye….
No comments:
Post a Comment