Thursday, December 25, 2014

 प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है,
मुलाक़ात जुदाई से जुडी होती है,
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है |



 तू पास भी हो तो दिल बेक़रार अपना है
कि हमको तेरा नहीं इंतज़ार अपना है
मिले कोई भी तेरा ज़िक्र छेड़ देते हैं
कि जैसे सारा जहाँ राज़दार अपना है



 आंख में पानी रखो, होठों पे चिंगारी रखो
जिंदा रहना है तो, तरकीबें बहुत सारी रखो

ले तो आये शायरी बाज़ार में राहत मियां
क्या ज़रूरी है के लहजे को भी बाज़ारी रखो




 पिंजरे के पंछी रे, तेरा दर्द ना जाने कोय
कह ना सके तू अपनी कहानी
तेरी भी पंछी क्या ज़िन्दगानी रे
विधि ने तेरी कथा लिखी आंसू में कलम डुबोय
तेरा दर्द ना जाने कोय, तेरा दर्द ना जाने कोय
[


 लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं

मैं न जुगनू हूँ, दिया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं


No comments:

Post a Comment