Thursday, December 25, 2014

हरियाणा में एक दामाद
सर्दियों के दिनों में अपने
ससुराल गया, उसकी पत्नी का नाम
था दामो, और उसकी साली का नाम
था बदामो..... तो उस गांव में
रिवाज़ ये था कि दामाद
अपनी पत्नी से मिलना तो दूर आमने
सामने देख भी नहीं सकता था .
तो दामाद ने इशारे में
दो पंक्तिया कहीं कि
"उड़ता पंछी बोल रिया से
अबकी पाला खूब पड़ेगा
दो जण मिल के सोते रहियों ,
नहीं ते एक जरूर मरेगा "
सास समझ गई कि दामाद
क्या इशारा कर रहा है तो उसने
भी जवाब दिया
"दामो संग बादामो सोवेगी, और तेरे
संग तेरा साला
मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं , के कर
लेगा पाला "😆😆

No comments:

Post a Comment