Friday, December 26, 2014

 पप्पू की पत्नी ने सुबह उठते
ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते
देखा, तो घबराकर पूछा, "यह आप क्या कर रहे हो जी...?".
.
पप्पू ने दुखी स्वर में कहा, "मैं तेरी रोज़-रोज़ की
नए कपड़े दिलाने की फरमाइशों से तंग आ गया हूं,
इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं..."
पत्नी ने दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर
दिया, और बोली, "एक सफेद सूट
तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर
क्या पहनूंगी...?" 😂😂😂



: इंन्सानी फितरत ने ईश्क को बदनाम कर दियावरना ईश्क तो आज भीराधा ओर श्याम को ढुढ ता है...!!




उसके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई,
 उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गई,
 एक पल भी ना मिले तो नज़रे बेचैन सी रहती है,
 दोस्ती निभाते निभाते हमें महोब्बत सी हो गई ..



उस रात से हम ने सोना ही छोड़ दिया
'यारो'
जिस रात उस ने कहा के सुबह आंख खुलते ही मुझे भूल जाना ।

No comments:

Post a Comment