Thursday, March 12, 2015

भारतीय स्वदेश प्रेम की चतुरता का एक उम्दा वाकया....👌👌

😎👲👳👮👷💂👶👦👧👨👩👴👵👱👼👸😳😳
एक बार संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को ले कर चर्चा चल रही थी ।

 👳एक भारतीय प्रवक्ता बोलने के लिए खडा हुआ और अपना पक्ष रखने से पहले एक बहुत पुरानी 🙏 कश्यप ऋषि की कहानी सुनाने के लिए कहा ।

🌷🌱🌲🌴🌿🍂"एक बार महर्षि कश्यप घूमते घूमते कश्मीर पहुंचे जिनके नाम पर आज कश्मीर नाम पड़ा है ।
🐝🐝🐢🐢🐍🐍🐣🐣
 वहा उन्होंने एक सुन्दर झील देखी तो उस झील में उनका नहाने का मन किया ।

 उन्होंने अपने कपड़े उतारे और झील में नहाने चले गए ।
😰😪😥
 जब वो नहान कर बाहर निकले तो उनके कपडे वहा मौजूद नहीं थे । उनके कपडे किसी पाकिस्तानी ने चुरा लिये थे ।"

इतने में पाकिस्तानीप्रवक्ता चिख और बोला "क्या बोल रहे हो ? उस समय पाकिस्तान नहीं बना था ।" 😩😫😨😭
😳😳😛😛😝😝😜😜

👳 👳 भारतीय प्रवक्ता मुस्कुराया और बोला " अब सब कुछ साफ़ हो चुका है । अब में अपना भाषण शुरू करना
 चाहता हूँ ।" 😃😃😃
और "ये पाकिस्तानी कहते है की कश्मीर इनका है ।"😀😀😀
😃😃😃😃😃😃😃😀😀
पुरा संयुक्त राष्ट्र सभा में ठहाकों के गूंज से भर गया ।।
😀😀😃😃😄😄😊😊☺

 एक हिन्दुस्तानी होने के नाते ये मुझे बहुत पसंद आया । आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।

No comments:

Post a Comment