Thursday, September 10, 2020

 गुरु

गहन और सूक्ष्म ज्ञान से परिपूर्ण करने वाला

रहस्यमय और भ्रमित जीवन को भ्रांतियों से परे सार्थकता सिद्ध करने वाला


आचार्य

आचार विचार शुद्ध और परिष्कृत करने वाला

चर्चा की आवश्यकता ही नहीं, चेहरा देखकर ही शिष्य का भविष्य गढ़ने वाला

रक्षण हेतु लक्षण सिखाने वाला

युवान को परिपक्वता और जीवन दर्शन का बोध कराने वाला


शिक्षक

शिष्टाचार सिखा शिखर पर पहुँचाने का प्रयास करने वाला

क्षेत्र विशेष में रुचि को पहचानकर उसे दिशा देने वाला

कमियों को दूर कर विशेषताओं को निखारने वाला


अध्यापक

अध्ययन को सहज सुलभ और सुगम बनाने वाला

ध्येय को पाने हेतु लगन पैदा करने वाला

योग्यताओं को विस्तृत आकार देने वाला

पाप पुण्य के प्रथम सोपान बताने वाला

कर्ता भाव को जागृत करने वाला


आधुनिक काल में सम्बोधित करने वाले शब्दों को भी क्यों छोड़ा जाए🤭


सर

सोच को मूर्तरूप देने वाला

रूखी बातों से भी ज्ञान का प्रर्दशन करने वाला


मैडम

मानव जाति को इंसान बनाने वाली

डेडलाइन्स देकर छात्रों को सिखाने वाली

मन में महत्वपूर्ण विचारधारा उत्पन्न कर बच्चों को स्वभाविक शिक्षा देकर भविष्य संवारने वाली।


सभी गुरुजनों को नमन 🙏 🙏 🙏


शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏 🙏

No comments:

Post a Comment