Thursday, December 11, 2014

आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!

ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने

की होती है !!

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है ,,,,,

जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,

ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,.,,

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!



बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा थाथोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दोबाप ने धागा तोड़ दिया पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई तब बाप ने बेटे को समझायाबेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है,हमें अक्सर लगता है , की कई चीजे हमें और ऊपर जाने से रोक रही है, जैसे घर, परिवार, अनुशासन, और हम उनसे आजाद होना चाहते है, मगर यही चीज होती है जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है.उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगेमगर बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो पतंग का हुआ.इसलिए जिंदगी में कभी भी अनुशासन का, घर का परिवार का, रिश्ता कभी मत तोड़ना

No comments:

Post a Comment