"दर्द कैसा भी हो आँख नम न करो,
रात काली सही कोई गम न करो,
इक सितारा बनो जगमगाते रहो,
जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो."
"अगर किसी को कुछ देना है तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्योंकि आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो,
मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते."
"उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवासे बचा रहे थे हम"
"मत रख हमसे वफा की उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।"
"आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये,
इस जनम में तो मुमकिन नहीं,
और जनम लगेंगे आपको भुलाने के लिये।"
रात काली सही कोई गम न करो,
इक सितारा बनो जगमगाते रहो,
जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो."
"अगर किसी को कुछ देना है तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्योंकि आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो,
मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते."
"उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम, उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम, जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी लो को हवासे बचा रहे थे हम"
"मत रख हमसे वफा की उम्मीद,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।"
"आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये,
इस जनम में तो मुमकिन नहीं,
और जनम लगेंगे आपको भुलाने के लिये।"
No comments:
Post a Comment