Thursday, December 18, 2014

 "कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोतीरही."



 "वक़्त बदलता है हालात बदल जाते हैं,
ये सब देख कर जज़्बात बदल जाते हैंये कुछ नही बस वक़्त का तक़ाज़ा है दोस्तो,
कभी हम तो कभी आप बदल जाते हैं."



 "इन हसीनो से तो कफ़न अच्छा है,
जो मरते दम तक साथ जाता है,
ये तो जिंदा लोगो से मुह मोड़ लेती हैं,
कफ़न तो मुर्दों से भी लिपट जाता है."



 "वो आये हैं महफिल में मगर खुशी से नहीं,
वो बैठे हैं हमारे पास मगर दिल से नहीं,
कौन कहता है वो प्यार नहीं करते,
करते तो हैं मगर हमसे नहीं।"



 "अपने दिल को अगर दुखाना हैं,
बहारों में अगर घर जलाना हैं....,
प्यार करो एक बेवफा से,
अगर मोहब्बत को आजमाना हैं."

No comments:

Post a Comment