Wednesday, December 17, 2014

तीन दोस्त आपस में बातें कर रहे थे.
एक बोला – “मेरी पत्नी ने
‘जुड़वाँ ’ पिक्चर देखी और उसे
जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए !”
दूसरा बोला – “तू सही कह
रहा है. मेरी बीवी ने भी ’3
ईडियट्स’ देखी थी और उसे एक
साथ तीन बच्चे हुए थे !”
इतना सुनते ही तीसरा उठकर
भागा.
दोनों दोस्त चिल्लाये – “अबे
कहां भागा जा रहा है ….
बता कर तो जा !”
तीसरा दोस्त भागते-भागते
ही चिल्लाया – “घर जा रहा हूँ
…. मेरी बीवी भी प्रेग्नेंट है और
टीवी पर ‘अब तक छप्पन ’ देख
रही है … !!! —


No comments:

Post a Comment