Monday, December 22, 2014

cute answer by a little girl

दो आदमी बातें कर रहे थे....
पहला व्यक्ति -: कितने बच्चे हैं तुम्हारे...???
दूसरा व्यक्ति -: भगवान की दया से दो लड़कियाँ हैं ,
एक ये है और दूसरी घर पर है.....!!!
पहला व्यक्ति -: शुक्र है कि मेरे घर में किसी लड़की ने
जन्म नही लिया....!!!
और यह कहकर वह मुस्कुराने लगा।
तभी छोटी सी लड़की ने बड़ी मासूमियत से जवाब
दिया -:
"अंकल भगवान बेटी भी उसी को देता है, जिसमें
बेटी पालने की हैसियत हो।"

No comments:

Post a Comment