Thursday, December 11, 2014

स्पेशल फार्मूला -
अगर पांच सौ लोगों के लिए
 शिकंजी बनानी हो तो
 दो ढक्कन TIDE मिला दें
 क्यूंकि नए TIDE मेँ है
 हज़ारों निम्बूओं की शक्ति...
------------------------
अगर आप घर में अकेले बैठे बोर होते रहते
 है तो घर में jk
 wall putti लगवाए ...
 "दीवारे बोल उठेंगी " .
 .
 .
फिर खूब बतियाना
-------''-''----------
रात भर मुझे इस बात ने सोने
 नहीँ दिया
 कि
 ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
 और
 इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
 का करवा लिया ।
------"-"----------
वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ ..
काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन
 हो जाये !
हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर
 पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे
 भगवान के दर्शन हो जायेंगे
-------"-"-----------
साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
 लड़का:- ठीक है दक्षिणा में
 आपको मैंने दिल्ली दी।
 आज से दिल्ली आपकी हुई।
 साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
 लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने
 खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है। 

No comments:

Post a Comment