आज मुझसे मेरे ऑफिस पर किसी क्लाइंट ने पूछा
के सबसे महंगा और अच्छा रंग कौनसा होता हे ,
मैंने कहा कीमत में तो कई रंग हे जो महंगे होते हे :
उनमे से एक रंग हे ....“लाल “
तभी एक अन्य बुजुर्ग साहब जो मेरे ऑफिस आये थे ,
उन्होंने कहा बेटा सबसे महँगा रंग “ पिला “ होता हे ,
मैंने कहा वो कैसे ,
उन्होंने जो जवाब दिया वो बहुत ही लाजवाब था ...!!
उन्होंने मेरे सर पर हाथ रख कर
बड़े ही प्यार से कहा ...!!
बेटा जब अपनी “ प्यारी बिटिया “ के हाथ पिले करोगे तब तुम्हे पता चलेगा के कौनसा रंग सबसे
अच्छा और महँगा होता हे .......!!
मेरे पास कोई जवाब नहीं था .......!!!
के सबसे महंगा और अच्छा रंग कौनसा होता हे ,
मैंने कहा कीमत में तो कई रंग हे जो महंगे होते हे :
उनमे से एक रंग हे ....“लाल “
तभी एक अन्य बुजुर्ग साहब जो मेरे ऑफिस आये थे ,
उन्होंने कहा बेटा सबसे महँगा रंग “ पिला “ होता हे ,
मैंने कहा वो कैसे ,
उन्होंने जो जवाब दिया वो बहुत ही लाजवाब था ...!!
उन्होंने मेरे सर पर हाथ रख कर
बड़े ही प्यार से कहा ...!!
बेटा जब अपनी “ प्यारी बिटिया “ के हाथ पिले करोगे तब तुम्हे पता चलेगा के कौनसा रंग सबसे
अच्छा और महँगा होता हे .......!!
मेरे पास कोई जवाब नहीं था .......!!!
No comments:
Post a Comment