एक बनिया अपनी महंगी बीएमडब्लू कार का गेट खोल ही रहा था कि सामने से एक कार उसके गेट को ठोकर मारती हुये निकल गई, गेट चकनाचूर हो गया।
जब पुलिस आई तो बनिया झल्लाते हुये पुलिस ऑफिसर को अपनी गाडी दिखाने लगा देखो उन्होने मेरी बीएमडब्लू का क्या हाल किया है।
पुलिस वाला मुह बनाते हुये बोला " शर्म आनी चाहिए, आप बनिया लोग बस पैसा-पैसा करते रह्ते हैँ । आपको अपनी स्टुपिड बीएमडब्लू कि चिंता है, आपने नोटिस ही नहीं किया कि आपका बाँया हाथ शरीर से गायब है।"
बनिये को जैसे हि समझ आया कि उसके साथ हुआ क्या है वो चीख पड़ा "है भगवान मेरी रोलेक्स घड़ी भी गई"
😀😀
जब पुलिस आई तो बनिया झल्लाते हुये पुलिस ऑफिसर को अपनी गाडी दिखाने लगा देखो उन्होने मेरी बीएमडब्लू का क्या हाल किया है।
पुलिस वाला मुह बनाते हुये बोला " शर्म आनी चाहिए, आप बनिया लोग बस पैसा-पैसा करते रह्ते हैँ । आपको अपनी स्टुपिड बीएमडब्लू कि चिंता है, आपने नोटिस ही नहीं किया कि आपका बाँया हाथ शरीर से गायब है।"
बनिये को जैसे हि समझ आया कि उसके साथ हुआ क्या है वो चीख पड़ा "है भगवान मेरी रोलेक्स घड़ी भी गई"
😀😀
No comments:
Post a Comment